Noni Suraksha Yojana Online Apply Chhattisgarh नोनी सुरक्षा योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

Noni Suraksha Yojana Online Apply Chhattisgarh, नोनी सुरक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, Noni Surksha Yojana Online, Noni Surksha Yojana Benefites, नोनी सुरक्षा योजना के लाभ , नोनी सुरक्षा योजना के लिए आवेदन कैसे करे , नोनी सुरक्षा योजना पात्रता,

YOJANA नोनी सुरक्षा योजना
Location Chhattisgarh
Detail Apply & Benefites
Date 2020-21

Noni Suraksha Yojana Online Apply Chhattisgarh – नोनी सुरक्षा योजना

नोनी सुरक्षा योजना Online Apply Chhattisgarh – राज्य सरकार द्वारा 12वी पास बेटियों को 1 लाख रु की सहायता सीधे बैंक खाते में दी जाती है आपको बता दे 2014 से शुरू की गई नोनी सुरक्षा योजना में 12वी पास 18 वर्ष की बेटी को 1 लाख रु की सहायता डायरेक्ट बैंक खाते में मिलती हैं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा (Noni Surksha Yojana) नोनी योजना का मकसद कन्याओ के प्रति लोगो में अच्छी सोच कन्या भूर्ण हत्या पर रोक व महिलाओ को शश्क्त बनाना लिंगा अनुपात में सुधार को लेकर इस योजना को कई मकसद से लागु किया गया आपको बता दे नोनी योजना महिला एंव महिला बल विकास के सहयोग द्वारा चलाई जा रही योजना है

नोनी सुरक्षा योजना (Noni Surksha Yojana) के लिए ऑनलाइन आवेदन सबमिट करना है

Noni Suraksha Yojana

और नोनी सुरक्षा योजना के कई नियम व शर्ते है छत्तीसगढ़ के निवासी गरीब परिवार इस योजना का लाभ ले सकते है अगर नोनी सुरक्षा योजना (Noni Surksha Yojana) पात्रता को पूरा करते है तो यहां आपको नोनी सुरक्षा योजना के लिए सम्पूर्ण जानकारी आवेदन फॉर्म सहित मिल जायगी

किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन ऐसे करे किसान योजना के लिए आवेदन मोबाइल से

Online Service Senter Kaise Khole लाखो कमाने का मौका ऑनलाइन सर्विस सेंटर

नोनी सुरक्षा योजना के लिए पात्रता – (Noni Surksha Yojana)

noni surksha yojana के तहत बालिका का जन्म 1 अप्रैल 2014 के बाद होना चाहिए-
लड़की के माता पिता छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी होने चाहिए –
लड़की के माता पिता गरीब परिवार श्रेणी में होने चाहिए –
नोनी सुरक्षा योजना का लाभ एक परिवार में सिर्फ दो बेटियों तक दिया जायगा
(Noni Surksha Yojana) राज्य के ग्रामीण विकास विभाग की गरीबी रेखा अपडेट
सर्वेक्षण लिस्ट में लड़की के माता पिता व मुखिया का नाम होना चाहिए

नोनी सुरक्षा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

(Noni Surksha Yojana) के लिए जन्म प्रमाणपत्र – मूलनिवास प्रमाणपत्र – आधार कार्ड – राशन कार्ड – भरा हुआ फॉर्म – योजना का लाभ पाने के लिए बालिका के (Daughther) जन्म के 1 वर्ष के भीतर आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। ऐसे अभिभावक जो बालिका के जन्म की 1 वर्ष के अंदर आवेदन प्रस्तुत नहीं कर पाए, उन्हें यह सुविधा होगी कि आगामी 1 वर्ष की अवधि अर्थात बालिका के जन्म के 2 वर्ष के अंदर संबंधित (Chhattisgarh govt scheme) जिला कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे –

नोनी सुरक्षा योजना – Noni Suraksha Yojana

पात्र पंजीकृत बालिका के नाम पर भारतीय जीवन बीमा निगम को 5 वर्ष तक प्रति वर्ष 5000 रुपए अर्थात कुल 25 हजार विनियोजित किए जाएंगे।

एलआईसी को दी गई राशि का 10 फीसदी अंशदान निधि के रूप में एलआईसी को योजना प्रारंभ से दिया जाएगा। ताकि परिपवक्ता राशि 1 लाख से कम हो तो अनुदान निधि से अंतर की राशि की प्रतिपूर्ति की जा सके अर्थात रुपए के संभावित को ध्यान में रखते हुए परिपक्ता राशि बढ़ा जा सके। – आवेदन प्रस्तुत प्राप्ति से लेकर भुगतान तक समस्त औपचारिकताओं की पूर्ति भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा की जाएगी। इस हेतु भारतीय जीवन बीमा निगम एवं राज्य सरकार के मध्य अनुबंध किया जाएगा। एलआईसी द्वारा बालिका के नाम पर प्रथम किस्त जारी करने के उपरांत ब्रांड प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।

भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा संचालित अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ नियमानुसार परिवार को मिलेगा।

नोनी सुरक्षा योजना के लिए सहायता

अगर आप नोनी सुरक्षा योजना के बारे में कुछ पूछना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी पर लिख सकते हैं – आप नोनी सुरक्षा योजना के बारे में जानने के लिए इस नंबर पर फोन भी कर सकते हैं: निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग 0771- 2234192

सुकन्या समृद्धि योजना अपनी बेटियों का भविष्य आपके हाथ में Suknya Samrdhi Yojana

Noni Surksha Yojana Online apply – नोनी सुरक्षा योजना आवेदन फॉर्म

नोनी सुरक्षा योजना के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना है यहां आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको पंजीकरण पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने एक फॉर्म कहकर आएगा आपको साडी जानकारी सही सही भरकर सबमिट कर देना है और आपका फॉर्म सबमिट हो जायगा ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करे – https://nonisuraksha.cgstate.gov.in इसके अलावा आपको एक ऑफलाइन फॉर्म भरना होता है जिसके लिए यहां देखे पूरी जानकारी – https://www.cgstate.gov.in/documents/65946/7977124/1Noni%20Surksha%20Yojna.pdf

Noni Surksha Yojana

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment