नरेगा मेट कैसे बने नरेगा मेट आवेदन कैसे करे – Narega Met Kaise Bane Apply Form

नरेगा मेट कैसे बने, मेट के लिए आवेदन कैसे करे, Narega Meta Kaise bane, Narega Met Online Apply, Application Form Narega Mat, Mnrega Scheme, Mnrega Yojana, nrega meit kaise bne, nrega met kaise bne, Nrega Yojana, कैसे बने मेट, नरेंगा मेट कैसे बने, नरेगा योजना, मनरेगा में मेट कैसे बने, महात्मा गांधी नरेगा योजना, मेट के क्‍या काम है, मेट क्‍या हैं

नरेगा मेट कैसे बने, Narega Met Kaise banay, नरेगा मेट कैसे बने, मेट के लिए आवेदन केसे करे, नरेगा मेट के क्या काम होते है, नरेगा योजना के लिए आवेदन करे, Narega Met Kaise Bane, नरेगा मेट बनने के लिए आवेदन केसे करे, Narega Met Kaise Bane, नरेगा मेट को कितनी सेलरी मिलती है, Narega Met Kaise Bane Registration, नरेगा योजना, नरेगा मेट बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन केसे करे, नरेगा मेट बनने के लिए पात्रता

Narega Met Kaise Bane

Narega Met – महात्मा गाँधी नरेगा योजना, में नरेगा लेबर के लिए मेट का एक पद होता है और लेबर से ज्यादा मेट कि दिहाड़ी होती है नरेगा मेट को कार्य नहीं करना होता नरेगा मेट सिर्फ नरेगा मजदूरो कि हाजरी लगाता है व कार्य का रिकॉर्ड लिखता है इसके अलावा अन्य लेबर को मेंटेन करने का कार्य मेट का होता है नरेगा मेट की सैलरी नरेगा मजदूरो से ज्यादा होती है जब की मेट को नरेगा में कोई भी कार्य नहीं करना होता है जैसे खदान आदि का कार्य |

नरेगा मेट बनने के लिए आपको कम से कम 10th पास होना चाहिय इसमें महिलाओ को प्राथमिक दी जाती है नरेगा अपनी ग्राम पंचायत के लिए आवेदन कर सकते है नरेगा किसी भी व्यक्ति का जॉब कार्ड जारी नहीं कर सकता है जॉब कार्ड ग्राम सेवक बनाता है Narega Met 40 मजदूरो के समूह को कार्य प्रदान करता है

अपडेट नरेगा मेट 2022

भारत सरकार ने मंरेगा मजदुर कि दिहाड़ी के साथ कुछ पैसे नरेगा मेट कि सैलरी में भी किया है इससे पहले नरेगा मजदूरो को 183 रु के हिसाब से पैसे मिलते थे पर सरकार ने नरेगा मजदूरो को पेमेंट बढाकर 202 रु कर दिया है नरेगा मेट को भी मजदूरो के पेमेंट से ज्यादा वतन मिलता है जो बहुत ज्यादा तो नहीं होता है और पर प्रति दिन के हिसाब से कुछ पैसे ज्यादा मिलते है |

अब नरेगा मेट जॉब कार्ड मजदूरो कि हाजरी फिंगर डिवाइस व फोटो के जरीय लेते है जिसमे सुबह एक बार ड्यूटी टाइम और छुटी टाइम नरेगा मेट को ऑनलाइन डिवाइस के माध्यम से हजारी लेनी होती है

नरेगा मेट कैसे बने नरेगा मेट क्या होता है

ग्रामीण क्षेत्र के लिए शुरू कि गई नरेगा जोबकार्ड योजना इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार मजदूरो को 100 दिन का रोजगार हर एक वर्ष में दिया जाता है इन मजदूरो का कार्य हाजरी व अन्य जानकारी रिकॉर्ड आदि के लिए 40 मजदूरो पर एक सुपरवाईजर होता है जिसे मेट कहते है इस मेट का कार्य होता है नरेगा मजदूरो द्वारा हर रोज किए गए कार्य को ऐड करना मजदूरो कि हाजरी लगाना व अन्य रिकॉर्ड का काम मेट का होता है

इसी लिए नरेगा मेट को मजदूरो से ज्यादा दिहाड़ी दी जाती है आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे नरेगा मेट कैसे बने क्या क्या दस्तावेज कि आवश्यकता होती है व क्या क्या डॉक्यूमेंट कि जरूरत होती है क्या पात्रता आदि सम्पूर्ण जानकारी

Yojana Narega Met (नरेगा मेट कैसे बने)
Location All India
Yojana Type Pm Yojana
Official Website nrega.nic.in
Update 2022-23

narega Met के लिए पात्रता

अगर आप 10th पास है तो आसानी से नरेगा मेट बन सकते है नरेगा मेट के लिए एजुकेशन कि आवश्यकता होती है जिसमे कोई भी जैसे 8th क्लास वाले भी अगर बोर्ड के एग्जाम दिए है तो नरेगा में के लिए अप्लाई कर सकते है

  • मेट के लिए 10th तक एजुकेशन
  • भारत का नागरिक होना चाहिय
  • मेट सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र का नागरिक ही बन सकता है
  • नरेगा मेट के लिए आपको आपकी ग्राम पंचायत में बनाया जायगा
  • मेट बनने के लिए आपके पास 40 नरेगा मजदूरो कि लेबर होनी चाहिय
  • आपका जॉब कार्ड बना होना चाहिय
  • अन्य कोई रोजगार नहीं होना चाहिय
  • इन नियमो के साथ मेट के लिए आवेदन कर सकते है

नरेगा मेट बनने के फायदे

नरेगा मेट बनने के बाद आपको एक अच्छा रोजगार मिल जाता है जिसमे आपको कोई भी एग्जाम या इंटरव्यू कि आवश्यकता नहीं होती है और इस रोजगार के साथ आप कोई अन्य रोजगार कर सकते है जैसे आपको अपने गाँव में नरेगा की हजारी लगाने के बाद अगर कोई अन्य कार्य करना होता है तो आप कर सकते है अपने घर में कोई कार्य होता है वो कर सकते है किसी दुकान आदि का कार्य कर सकते है इसमें आपको आपके गाँव के अलावा कही जाने की आवश्यकता नहीं होती है |

  • बिना किसी एग्जाम के रोजगार मिलना
  • इस रोजगार में यानी मेट को कोई काम नहीं करना होता है
  • इस रोजगार के साथ अन्य भी रोजगार कर सकते है
  • नरेगा के समय मेट व उसके बाद अन्य रोजगार कर सकते है
  • डब्बल इनकम करने के बहुत से तरीके मिल जाते है

नरेगा मेट के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

नरेगा मेट बनाने के लिए आपको क्या क्या दस्तावज चाहिय उनकी लिस्ट आप यहा देख सकते है इन दस्तावेज के साथ आप नरेगा मेट के लिए आवेदन कर सकते है

  • आवेदन कर्ता का आधार कार्ड
  • जॉब कार्ड
  • एजुकेशन सर्टिफिकेट
  • बैंक पास बुक
  • फोटो
  • आवेदन फॉर्म
  • सपथ पत्र स्टाम्प पर
  • आवेदन फॉर्म जो ग्राम सेवक व पंजायत में उपलब्ध होता है

नरेगा मेट नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव

मनरेगा महात्मा गाँधी नरेगा रोजगार योजना में मेट (सुपरवाइजर) चयन प्रक्रिया में इन्हें प्राथमिकता दी जाती है विधवा परित्यक्तता, एकल महिला, विकलांग, एससी-एसटी के सदस्य, ओबीसी सदस्य या सामान्य वर्ग में उपलब्धता के अनुसार कम से कम 50 प्रतिशत महिलाओं का चयन किया जाएगा। इस श्रेणी में महिला उपलब्ध नहीं होने पर अन्य श्रेणी से रखकर 50 प्रतिशत कोटा पूरा किया जाएगा।

नरेगा मेट के लिए अप्लाई कैसे करे

अगर आपको नरेगा सुपरवाईजर बनना है तो आपको बता दे आपको अपनी ग्राम पंचायत में जाना है जहा से आपको ग्रामसेवक या फिर पंचायत समिति से मेट के लिए आवेदन फॉर्म लेना होता है जिसमे आपको सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन फॉर्म को पूरा भरकर अपनी ग्राम पंचायत या पंचायत समिति में जमा करवाना होता है जिसके बाद आपको एक मिस्टोल कि आवश्यकता होती है

जो आपको अपनी लेबर कि एक लिस्ट तैयार करनी होती है यानी आपको 40 जॉब कार्ड चाहिय जिसके बाद उन 40 मजदूरो का मिस्टोल आपको मिल जाता है और आपका रोजगार शुरू हो जाता है इसके लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होता है जो आप अपनी ग्राम पंचायत से कर सकते है

FQA Narega Met Kaise Bane

Q. नरेगा मेट का वेतन कितना होता है

Ans. नरेगा को प्रति दिन के हिसाब से 202 रु दिहाड़ी दी जाती है जो नरेगा मजदुर के बराबर होती है यानी एक वर्ष में 20,200 रु का वेतन मिलता है |

Q. नरेगा मेट का कार्य काल कितना होता है

Ans. मेट जब तक कार्य करना चाहे कर सकता है नरेगा मेट का कोई तय कार्य काल नहीं होता है

Q. मनरेगा मेट बनाने के लिए आवेदन कब करे

Ans. नरेगा मेट के लिए आवेदन करने कि कोई तय समय सीमा नहीं इसके लिए आप जब आपके क्षेत्र में नरेगा कार्य शुरू होने वाला होता है जब आप इसके लिए आवेदन कर सकते है

Q. How to Check Narega Met List

Ans- Narega Met List Check online Narega.nic.in Website rural Official Website first go to narega.nic.in Click on Reports after Opan New Page and Select State And Block or Gram Panchayt after Click Narega Met List and Opan Narega Met List see Name All Narega Met

Q. क्या नरेगा मेट जॉब कार्ड बना सकता है

Ans- narega Met सिर्फ अपने समूह में लगे नरेगा मजदूरो का विवरण ऑनलाइन ऑफलाइन दर्ज कर सकता है जॉब कार्ड बनाने का अधिकार नरेगा मेट के पास नहीं होता है

नरेगा मेट कैसे बने

Q. नरेगा मेट की नियुक्ति कौन करता है

Ans– मनरेगा मेट की नियुक्ति BDO अधिकारी करता है सबसे पहले नरेगा मेट के लिए आवेदन किए जाते है जिसके बाद आवश्कता अनुसार ग्राम विकास अधिकारी BDO नरेगा मेट की नियुक्ति करता है |

Q. किस समय नरेगा मेट के लिए आवेदन कर सकते है

Ans– नरेगा मेट का आवेदन कभी भी किया जा सकता है इसके लिए कोई निर्धारित समय सीमा नहीं है Narega Met Apply offline ग्राम पंचायत आवश्यकता अनुसार अप्प्रूवल होते है |

Q. क्या महिला नरेगा मेट बन सकती है

Ans– narega Yojana में महिलाओ को प्राथमिकता दी जाती है जिसमे महिला नरेगा में मेट बन सकती है इसके लिए महिला 10th तक पढ़ी होनी चाहिय

Q. नरेगा मेट को अन्य किस नाम से जाना जाता है

Ans- आप नरेगा मेट को सुपरवाईजर के नाम से जान सकते है Narega Met व Narega Supervaise एक ही होते है

नरेगा मेट कैसे बने – से समन्धित प्रशन

  1. नरेगा मेट क्या होता है?
    • नरेगा में बहुत से मजदुर कार्य करते है उनकी जो देखरेख करता है और मनरेगा में सबसे बढ़ा पर नरेगा मेट का ही होता है नरेगा का मेट सभी लेबर की हाजरी दर्ज करता है और उनको कार्य समझता है
  2. नरेगा मेट बनाने के लिए कहा आवेदन करे?
    • मेट बनने के लिए आपको ग्राम पंचायत में अपने ग्राम सेवक के पास नरेगा के मेट के लिए आवेदन कर सकता है
  3. नरेगा के मेट कि सेलरी कितनी होती है?
    • नरेगा मेट की सेलरी 202 रूपये होती है
  4. मनरेगा में मजदुर को सैलरी कितने रूपये मिलती है?
    • नरेगा में मजूदरो को 192 रूपये कि तनखा मिलती है?
  5. नरेगा का पेमेंट कैसे देख सकते है?
    • मजूदर https://nrega.nic.in/netnrega/mgnrega_new/Nrega_home.aspx इस लिंक पर जाकर नरेगा का पेमेंट को चेक कर सकते है
  6. नरेगा का हेल्पलाइन नंबर क्या है राजस्थान?
    • 0141-5116614, 2227956
  7. उत्तरप्रदेश नरेगा का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
    • 9454465001
  8. बिहार नरेगा का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
    • 9430059457, 9431818391
  9. पंजाब नरेगा का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
    • 0172-5098161, 9814464009
  10. हरियाणा नरेगा का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
    • 0172-2709098, 9876843638, 9417883303
  11. मध्यप्रदेश नरेगा का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
    • 0755-4094818, 2551045
  12. गुजरात मनरेगा का हेल्पलाइन नंबर क्या?
    • 8128677051, 8128676333
  13. हिमाचल प्रदेश में नरेगा का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
    • 9418175934, 0177-2627919
  14. झारखण्ड का नरेगा का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
    • 8986835553
  15. तमिल नाडू में नरेगा का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
    • 044-24321486

Narega Met Kaise banay

  1. आन्ध्र प्रदेश का नरेगा का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
    • 040-23296790
  2. नरेगा में मजदूर की मजूदरी कितनी है 2021?
    • 192 रूपये मजदूरी है
  3. राजस्थान में नरेगा में कार्य करने वाले मजदूरो की सेलरी कितनी है?
    • मनरेगा के तहत मजदूरी दर 199 रूपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 220 रूपये प्रतिदिन की गई
  4. नरेगा पेमेंट की भुगतान की प्रिकिर्या क्या है?
    • नरेगा का पेंमेंट मजूदर के बैंक खाते में भेजा जाता है
  5. नरेगा का मिस्टोल क्या होता है?
    • नरेगा का मिस्टोल में मेट सभी मजदुर कि हाजरी और कार्य की देखरेख को लिखता है जिसके आधार पर ही सरकार मजूदरो को पेमेंट का भुगतान किया जाता है
  6. राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड की नई लिस्ट कैसे चेक करे?
    • सबसे पहले आवेदक को मनरेगा ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है इसके बाद आपको जाबकार्ड के ओपसन पर क्लिक करके अपने स्टेट,जिले,ब्लॉक् का नाम दर्ज करके आप जोबकार्ड की लिस्ट को चेक कर सकते है
  7. मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट कोनसी है?
    • NREGA Official Website @nrega.nic.in 
  8. एक मेट के तहत में कितने मजदुर कार्य करते है?
    • 30 मजदुर कार्य करते ई
  9. नरेगा के मेट की शिकायत नंबर क्या है?
    • 040-23296790

नरेगा मेट कैसे बने

  1. नरेगा के मेट को कैसे हटाया जा सकता है?
    • नरेगा के मेट को पूरी टीम मिलकर के ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक के पास जाकर रिपोर्ट लिखकर के नरेगा के मेट को हटा सकते है
  2. नरेगा के मिस्टोल में अपना नाम कैसे देखे?
    • मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप नरेगा के मिस्टोल में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते है
  3. मनरेगा के तहत एक मजूदर को कितने दोनों का कार्य मिलता है?
    • एक मजूदर को नरेगा में 100 दिन का कार्य मिलता है
  4. मनरेगा के तहत कार्य करने का समय सीमा क्या है?
    • नरेगा में मजूदर सुबह 9 बजे से 1 तक कार्य करना होता है
  5. नरेगा में मजूदरो को कार्य कोन देता है?
    • नरेगा का मेट मजदूरो को कार्य देता है
  6. नरेगा में मजदूरो की हाजरी को लिखता है?
    • नरेगा में मेट सभी मजदूरो कि हाजरी लिखता है
  7. मनरेगा असम का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
    • 9706403192
  8. छत्तीसगढ़ नरेगा का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
    • 9826180093
  9. महाराष्ट्र में नरेगा का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
    • 9987017231
  10. पश्चिम बगाल में नरेगा का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
    • 8697748391

Narega Met Kaise banay

  1. सिक्किम नरेगा का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
    • 9434445295
  2. मिजोरम का नरेगा का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
    • 0389-2319743
  3. मणिपुर नरेगा का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
    • 0385-2445820
  4. कर्नाटक नरेगा हेल्पलाइन नंबर क्या है?
    • 080-22372738
  5. जम्मू कश्मीर नरेगा हेल्पलाइन नंबर क्या है?
    • 9697004541,9596374541
  6. गोवा नरेगा हेल्पलाइन नंबर क्या है?
    • 0832-2702397
  7. अंडमान निकोबार नरेगा का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
    • 9434270703
  8. मेघालय नरेगा का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
    • 0364-2504167, 2504171
  9. ओड़िसा मनरेगा का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
    • 9777956263
  10. त्रिपुरा नरेगा का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
    • 9436168464
  11. नरेगा में मजदुर क्या कार्य करता है?
    • मनरेगा में मजदुर को रास्ते और सड़क आदि के कार्य करने होते है
  12. नरेगा मेट बनने के लिए शेक्षणिक योग्यता क्या कितनी चाहिए?
    • 8 की कक्षा पास होना चाहिए
  13. नरेगा का पेमेंट केसे मिलता है?
    • मनरेगा का पेमेंट मजदुर के बैंक खाते में भेजा जाता है
  14. अगर मेरे पास जोबकार्ड नही है तो मुझे नरेगा का काम मिलेगा या नही?
    • जोबकार्ड के बिना पर मजदुर को कार्य नही मिलता है
  15. जोबकार्ड बनाने के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए?
    • आवेदक भारत देश का निवासी हो, आवेदक के पास आधार कार्ड और बैंक खाता का होना जरुरी है
  16. नरेगा का जॉबकार्ड बनाने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए?
    • आधार कार्ड,बैंक खाता,पहचान पत्र,पासपोर्ट साईज की फोटो और आवेदक का मोबाइल नंबर

नरेगा मेट कैसे बने – दोस्तों अगर आप को यह जानकारी अच्छी लगी है और आप इसी तरह कि जानकरी को वीडियो के माद्यम से देखना कहते है तो आप हमारे youtube चेनल (सरकारी योजना) पर जाकर देख सकते है अगर दोस्तों वीडियो कि जानकारी आपको अच्छी लगी है तो आप हमारे चेनल को सब्सक्राइब करे और गंटे का निशान पर क्लिक कर देना जिससे आप को हर रोज नई- नई योजनाओ कि जानकारी प्राप्त होती रहे

54 thoughts on “नरेगा मेट कैसे बने नरेगा मेट आवेदन कैसे करे – Narega Met Kaise Bane Apply Form”

  1. सेवा मे
    श्रीमान जी
    मुझे up agra mnrega mets के फॉर्म की आवशयकता है आपका बहुत आभारी हूँगा
    प्राथी : संतोष कुमार

  2. M मुझे मेट का,फारम की जरुरत है मेरी मदद करे महान कृपा होगी

  3. M मुझे मेट का,फारम की जरुरत है मेरी मदद करे महान कृपा होगी

  4. Sir me veerendra bhashkar my
    wife’ nisha my gaw khajurahat
    thana machhli shahar jila jaunpur Uttar Pradesh se hu sir
    kya wife met ka Kam Karna chahati hai unaka ajukesn hi 10; 12 BA Hindi AM sir black par gya tha to bol rahe hia ki pardhan ji ke bahu ka form dal diya hai our aab koe nahi dal sakta sir my wife shakhi samuh me bhi hai black machhli shahar sir aap se nivedan hia ki aap meri vinti jarur se🙏🙏🙏🙏

  5. सर मैं जितेंद्र बघेल मैं मेट बनाना चाहता हूं इसके लिए मुझे एक फॉर्म की जरूरत है aap se request karna chahta hun ki mujhe a mate banaa Diya jaaye

  6. सेवा में
    श्रीमान जी
    मुझे मनरेगा मेट फार्म की अवश्यकता है
    अतः श्री मान जी से निवेदन है कि फार्म भेजने की कृपा करें
    आपका अभारी रहुंगा

  7. Vijaykumar Gram panchayat samra se hun sar kripya mujhe a met banane a key ki kripa Kare please sir

  8. सेवा में श्रीमान जी ,,मै यूपी के बलरामपुर जिले से मनरेगा मेट बनना चाहती हूं मुझे मेट भर्ती वाला फॉर्म उपलब्ध कराने कि कृपा करें धन्यवाद सुमन देवी तुलसीपुर जिला बलरामपुर यूपी

Leave a Comment