नरेगा मेट कैसे बने || नरेगा मेट ऑनलाइन आवेदन कैसे करे || Nrega Met Kaise Bane Apply Form
नरेगा मेट कैसे बने, मेट के लिए आवेदन कैसे करे, Narega Meta Kaise baney, Narega Met Online Apply, Application Form Narega Mat, Mnrega Scheme, Mnrega Yojana, nrega meit kaise bne, nrega met kaise bne, Nrega Yojana, कैसे बने मेट, नरेंगा मेट कैसे बने, नरेगा योजना, मनरेगा में मेट कैसे बने, महात्मा गांधी नरेगा योजना, मेट के क्या काम है, मेट क्या हैं, नरेगा मेट की सैलरी कितनी होती है, नरेगा मेट कैसे कमाते है, नरेगा मेट कितना कमाते है, What is NREGA MAT, how to become NREGA MAT, what is the shortage of NREGA MAT,

Narega Met Kaise Bane - नरेगा मेट क्या होता है?
Narega Met – महात्मा गाँधी नरेगा योजना, में नरेगा लेबर के लिए मेट का एक पद होता है और लेबर से ज्यादा मेट कि दिहाड़ी होती है नरेगा मेट को कार्य नहीं करना होता नरेगा मेट सिर्फ नरेगा मजदूरो कि हाजरी लगाता है व कार्य का रिकॉर्ड लिखता है इसके अलावा अन्य लेबर को मेंटेन करने का कार्य मेट का होता है नरेगा मेट की सैलरी नरेगा मजदूरो से ज्यादा होती है जब की मेट को नरेगा में कोई भी कार्य नहीं करना होता है जैसे खदान आदि का कार्य |
नरेगा मेट बनने के लिए आपको कम से कम 10th पास होना चाहिय इसमें महिलाओ को प्राथमिक दी जाती है नरेगा अपनी ग्राम पंचायत के लिए आवेदन कर सकते है नरेगा किसी भी व्यक्ति का जॉब कार्ड जारी नहीं कर सकता है जॉब कार्ड ग्राम सेवक बनाता है Narega Met 40 मजदूरो के समूह को कार्य प्रदान करता है
नरेगा में सुपरवाईजर होता है नरेगा मेट - Supervisor in NREGA is NREGA Mate
Nrega Met जिस तरह सुपरवाईजर होता है वैसे ही नरेगा में मजदूरो के लिए नरेगा मेट होता है दो नरेगा से जुड़े कार्यो कि जानकारी एकत्रित करता है नरेगा मजदूरो को कार्य वितरण करता है नरेगा मजदूरो की हजारी मिस्ट्रोल में लिखता है फिर ऑनलाइन करता है आदि के लिए नरेगा में मेट का भी पद होता है जिसे कई राज्यों में नरेगा सुपरवाईजर भी कहा जाता है
नरेगा के नए अपडेट 2023-24
नरेगा मेट की जानकारी के साथ आपको यह जानकारी भी बता देते है कि नरेगा योजना कई राज्यों में शहरी क्षेत्र के लिए भी शुरू कर दी गई है जिसमे अब शहरी क्षेत्र के लोगो को नरेगा में जॉब कार्ड बनाकर रोजगार दिया जा रहा है जिसमे ग्रामीण नरेगा की तरह कार्य करवाया जाता है व नरेगा में रोजगार दिया जा रहा है साथ में भारत सरकार ने मंरेगा मजदुर कि दिहाड़ी के साथ कुछ पैसे नरेगा मेट कि सैलरी में भी किया है इससे पहले नरेगा मजदूरो को 183 रु के हिसाब से पैसे मिलते थे पर सरकार ने नरेगा मजदूरो को पेमेंट बढाकर 202 रु कर दिया है नरेगा मेट को भी मजदूरो के पेमेंट से ज्यादा वतन मिलता है जो बहुत ज्यादा तो नहीं होता है पर प्रति दिन के हिसाब से कुछ पैसे ज्यादा मिलते है | अब नरेगा मेट जॉब कार्ड मजदूरो कि हाजरी फिंगर डिवाइस व फोटो के जरीय लेते है जिसमे सुबह एक बार ड्यूटी टाइम और छुटी टाइम नरेगा मेट को ऑनलाइन डिवाइस के माध्यम से हजारी लेनी होती है
overview Nrega Met Kaise Bante h
नाम | नरेगा मेट कैसे बने |
नरेगा मेट क्या होता है | नरेगा में लगे सुपरवाईजर को नरेगा मेट कहते है जो नरेगा में श्रमिको को जानकारी के साथ कार्य व अन्य तरह काम काज को संभलता है |
विभाग | ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार |
फायदा | नरेगा में प्रति वर्ष रोजगार दिया जाता है जिसमे बिना कार्य किए सिर्फ कागजी कार्य कर नरेगा मेट बन सकता है |
नरेगा मेट बनने के लिए पात्रता | नरेगा मेट बनने के लिए कम से कम 10 वी पास होना चाहिय, जिस क्षेत्र के लिए नरेगा मेट में आवेदन कर रहे है उस क्षेत्र का निवासी होना चाहिय, जॉब कार्ड बना होना चाहिय, और बेरोजगार होना चाहिय |
नरेगा मेट बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज | आधार कार्ड, राशन कार्ड, जॉब कार्ड , बैंक खाता पास बुक, पासपोर्ट साइज़ फोटो, सपथ पत्र, मोबाइल नंबर |
नरेगा मेट की कमाई कितनी होती है | नरेगा मेट को भी नरेगा मजदूरो की तरह प्रति दिन के अनुसार पैसे मिलते है जो हर हफ्ते या सप्ता दिया जाता है |
नरेगा मेट के लिए आवेदन कहा करे | नरेगा योजना ग्राम पंचायत स्तर की योजना जिसमे आपको ग्राम विकास अधिकारी के पास नरेगा मेट के लिए आवेदन्रेगिस्त्रतिओन फॉर्म भर सकते है |
आवेदन फीस | 0.00/- |
Official Website | nrega.nic.in |
Helpline Number | 040‑23296790 |
State wise helpline | https://nrega.nic.in/netnrega/mis_incharge_contacts_report.aspx |
नरेगा मेट कैसे बने नरेगा मेट क्या होता है - How to become NREGA MAT What is NREGA MAT
ग्रामीण क्षेत्र के लिए शुरू कि गई नरेगा जोबकार्ड योजना इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार मजदूरो को 100 दिन का रोजगार हर एक वर्ष में दिया जाता है इन मजदूरो का कार्य हाजरी व अन्य जानकारी रिकॉर्ड आदि के लिए 40 मजदूरो पर एक सुपरवाईजर होता है जिसे मेट कहते है इस मेट का कार्य होता है नरेगा मजदूरो द्वारा हर रोज किए गए कार्य को ऐड करना मजदूरो कि हाजरी लगाना व अन्य रिकॉर्ड का काम मेट का होता है इसी लिए नरेगा मेट को मजदूरो से ज्यादा दिहाड़ी दी जाती है आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे नरेगा मेट कैसे बने क्या क्या दस्तावेज कि आवश्यकता होती है व क्या क्या डॉक्यूमेंट कि जरूरत होती है क्या पात्रता आदि सम्पूर्ण जानकारी
narega Met के लिए पात्रता - Eligibility for narega met
अगर आप 10th पास है तो आसानी से नरेगा मेट बन सकते है नरेगा मेट के लिए एजुकेशन कि आवश्यकता होती है जिसमे कोई भी जैसे 8th क्लास वाले भी अगर बोर्ड के एग्जाम दिए है तो नरेगा में के लिए अप्लाई कर सकते है
- मेट के लिए 10th तक एजुकेशन
- भारत का नागरिक होना चाहिय
- मेट सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र का नागरिक ही बन सकता है
- नरेगा मेट के लिए आपको आपकी ग्राम पंचायत में बनाया जायगा
- मेट बनने के लिए आपके पास 40 नरेगा मजदूरो कि लेबर होनी चाहिय
- आपका जॉब कार्ड बना होना चाहिय
- अन्य कोई रोजगार नहीं होना चाहिय
- इन नियमो के साथ मेट के लिए आवेदन कर सकते है
नरेगा मेट बनने के फायदे - Benefits of becoming NREGA Mate
नरेगा मेट बनने के बाद आपको एक अच्छा रोजगार मिल जाता है जिसमे आपको कोई भी एग्जाम या इंटरव्यू कि आवश्यकता नहीं होती है और इस रोजगार के साथ आप कोई अन्य रोजगार कर सकते है जैसे आपको अपने गाँव में नरेगा की हजारी लगाने के बाद अगर कोई अन्य कार्य करना होता है तो आप कर सकते है अपने घर में कोई कार्य होता है वो कर सकते है किसी दुकान आदि का कार्य कर सकते है इसमें आपको आपके गाँव के अलावा कही जाने की आवश्यकता नहीं होती है |
- बिना किसी एग्जाम के रोजगार मिलना
- इस रोजगार में यानी मेट को कोई काम नहीं करना होता है
- इस रोजगार के साथ अन्य भी रोजगार कर सकते है
- नरेगा के समय मेट व उसके बाद अन्य रोजगार कर सकते है
- डब्बल इनकम करने के बहुत से तरीके मिल जाते है
नरेगा में मेट कैसे कमाते है
कहना तो थोड़ा मुशिकल है लेकिन आज के समय में नरेगा में मेट बहुत पैसे कम रहे है इसमें नरेगा मेट नरेगा मजदूरो की फर्जी हाजरी लगाकर उनसे आधे पैसे ले लेते है एसे में नरेगा मेट हर महीने कई हजार रु कमा रहे है यानी एक नरेगा मेट के पास 40 मजदूरो का समूह होता है जिसमे वह 20 फर्जी नरेगा मजदुर जिनसे आधे पैसे में नरेगा जॉब कार्ड लगाकर उनसे पैसे लेते है एसे केस बहुत बार सामने आए है जिससे नरेगा मेट की बहुत सी कमी हो जाती है यह हमने सोशल मीडिया व न्यूज़ के माध्यम से कई बार सुना है
How much do NREGA mates earn? - नरेगा मेट कितना कमाते है
वैसे तो नरेगा मेट को 202 रु प्रति दिन के हिसाब से पैसे मिलते है जिसमे जितने दिन नरेगा मजदुर नरेगा में कार्य करता है उतने पैसे उसके बैंक खाते में आते है नरेगा मजदूरो की तरह जिसमे सालाना नरेगा मेट 30 हजार रु के लाभ लगभग कमा लेते है
नरेगा मेट के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट - Documents required for NREGA MAT
नरेगा मेट बनाने के लिए आपको क्या क्या दस्तावज चाहिय उनकी लिस्ट आप यहा देख सकते है इन दस्तावेज के साथ आप नरेगा मेट के लिए आवेदन कर सकते है
- आवेदन कर्ता का आधार कार्ड
- जॉब कार्ड
- एजुकेशन सर्टिफिकेट
- बैंक पास बुक
- फोटो
- आवेदन फॉर्म
- सपथ पत्र स्टाम्प पर
- आवेदन फॉर्म जो ग्राम सेवक व पंजायत में उपलब्ध होता है
- तहसीलदार और नायब तहसीलदार की सैलरी कितनी होती है
प्रधानमंत्री से शिकायत कैसे करे
नरेगा मेट नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव - Changes in NREGA Mate appointment process
मनरेगा महात्मा गाँधी नरेगा रोजगार योजना में मेट (सुपरवाइजर) चयन प्रक्रिया में इन्हें प्राथमिकता दी जाती है विधवा परित्यक्तता, एकल महिला, विकलांग, एससी-एसटी के सदस्य, ओबीसी सदस्य या सामान्य वर्ग में उपलब्धता के अनुसार कम से कम 50 प्रतिशत महिलाओं का चयन किया जाएगा। इस श्रेणी में महिला उपलब्ध नहीं होने पर अन्य श्रेणी से रखकर 50 प्रतिशत कोटा पूरा किया जाएगा।
नरेगा मेट के लिए अप्लाई कैसे करे - How to apply for NREGA MAT
अगर आपको नरेगा सुपरवाईजर बनना है तो आपको बता दे आपको अपनी ग्राम पंचायत में जाना है जहा से आपको ग्रामसेवक या फिर पंचायत समिति से मेट के लिए आवेदन फॉर्म लेना होता है जिसमे आपको सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन फॉर्म को पूरा भरकर अपनी ग्राम पंचायत या पंचायत समिति में जमा करवाना होता है जिसके बाद आपको एक मिस्टोल कि आवश्यकता होती है जो आपको अपनी लेबर कि एक लिस्ट तैयार करनी होती है यानी आपको 40 जॉब कार्ड चाहिय जिसके बाद उन 40 मजदूरो का मिस्टोल आपको मिल जाता है और आपका रोजगार शुरू हो जाता है इसके लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होता है जो आप अपनी ग्राम पंचायत से कर सकते है
FQA Narega Met Kaise Bane
Q. नरेगा मेट का वेतन कितना होता है?
Ans. नरेगा को प्रति दिन के हिसाब से 202 रु दिहाड़ी दी जाती है जो नरेगा मजदुर के बराबर होती है यानी एक वर्ष में 20,200 रु का वेतन मिलता है |
Q. नरेगा मेट का कार्य काल कितना होता है?
Ans. मेट जब तक कार्य करना चाहे कर सकता है नरेगा मेट का कोई तय कार्य काल नहीं होता है
Q. मनरेगा मेट बनाने के लिए आवेदन कब करे?
Ans. नरेगा मेट के लिए आवेदन करने कि कोई तय समय सीमा नहीं इसके लिए आप जब आपके क्षेत्र में नरेगा कार्य शुरू होने वाला होता है जब आप इसके लिए आवेदन कर सकते है
सरपंच कि सैलरी कितनी होती है सरपंच कैसे कमाते है
Q. How to Check Narega Met List?
Ans- Narega Met List Check online Narega.nic.in Website rural Official Website first go to narega.nic.in Click on Reports after Opan New Page and Select State And Block or Gram Panchayt after Click Narega Met List and Opan Narega Met List see Name All Narega Met
Q. क्या नरेगा मेट जॉब कार्ड बना सकता है?
Ans- narega Met सिर्फ अपने समूह में लगे नरेगा मजदूरो का विवरण ऑनलाइन ऑफलाइन दर्ज कर सकता है जॉब कार्ड बनाने का अधिकार नरेगा मेट के पास नहीं होता है
Q. नरेगा मेट की नियुक्ति कौन करता है?
Ans– मनरेगा मेट की नियुक्ति BDO अधिकारी करता है सबसे पहले नरेगा मेट के लिए आवेदन किए जाते है जिसके बाद आवश्कता अनुसार ग्राम विकास अधिकारी BDO नरेगा मेट की नियुक्ति करता है |
Q. किस समय नरेगा मेट के लिए आवेदन कर सकते है?
Ans– नरेगा मेट का आवेदन कभी भी किया जा सकता है इसके लिए कोई निर्धारित समय सीमा नहीं है Narega Met Apply offline ग्राम पंचायत आवश्यकता अनुसार अप्प्रूवल होते है |
Q. क्या महिला नरेगा मेट बन सकती है?
Ans– narega Yojana में महिलाओ को प्राथमिकता दी जाती है जिसमे महिला नरेगा में मेट बन सकती है इसके लिए महिला 10th तक पढ़ी होनी चाहिय
Q. नरेगा मेट को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
Ans- आप नरेगा मेट को सुपरवाईजर के नाम से जान सकते है Narega Met व Narega Supervaise एक ही होते है
नरेगा जोबकार्ड व नरेगा मेट कैसे बने से समन्धित प्रशन
Q.- नरेगा मेट क्या होता है?
Ans. - नरेगा में बहुत से मजदुर कार्य करते है उनकी जो देखरेख करता है और मनरेगा में सबसे बढ़ा पर नरेगा मेट का ही होता है नरेगा का मेट सभी लेबर की हाजरी दर्ज करता है और उनको कार्य समझता है
Q.- नरेगा मेट बनाने के लिए कहा आवेदन करे?
ANs : - मेट बनने के लिए आपको ग्राम पंचायत में अपने ग्राम सेवक के पास नरेगा के मेट के लिए आवेदन कर सकता है
Q.- नरेगा के मेट कि सेलरी कितनी होती है?
Ans. - नरेगा मेट की सेलरी 202 रूपये होती है
Q.- नरेगा का हेल्पलाइन नंबर क्या है राजस्थान?
Ans. - 0141-5116614, 2227956
Q.- उत्तरप्रदेश नरेगा का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans. - 9454465001
Q. - बिहार नरेगा का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans- 9430059457, 9431818391
Q.- पंजाब नरेगा का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans: - 0172-5098161, 9814464009
Q.- नरेगा में मजदूर की मजूदरी कितनी है 2023?
Ans: - 202 रूपये मजदूरी है
Q.- राजस्थान में नरेगा में कार्य करने वाले मजदूरो की सेलरी कितनी है?
Ans: - मनरेगा के तहत मजदूरी दर 199 रूपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 220 रूपये प्रतिदिन की गई
Q.- नरेगा पेमेंट की भुगतान की प्रिकिर्या क्या है?
Ans: - नरेगा का पेंमेंट मजूदर के बैंक खाते में भेजा जाता है
Q.- नरेगा का मिस्टोल क्या होता है?
Ans: - नरेगा का मिस्टोल में मेट सभी मजदुर कि हाजरी और कार्य की देखरेख को लिखता है जिसके आधार पर ही सरकार मजूदरो को पेमेंट का भुगतान किया जाता है
Q.- राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड की नई लिस्ट कैसे चेक करे?
Ans: - सबसे पहले आवेदक को मनरेगा ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है इसके बाद आपको जाबकार्ड के ओपसन पर क्लिक करके अपने स्टेट,जिले,ब्लॉक् का नाम दर्ज करके आप जोबकार्ड की लिस्ट को चेक कर सकते है
Q.- मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट कोनसी है?
Ans: - NREGA Official Website @nrega.nic.in
Q.- एक मेट के तहत में कितने मजदुर कार्य करते है?
Ans - 40 मजदुर कार्य करते है
Q.- रेगा के मेट की शिकायत नंबर क्या है?
Ans: - 040-23296790
Q.- नरेगा का पेमेंट केसे मिलता है?
Ans: - मनरेगा का पेमेंट मजदुर के बैंक खाते में भेजा जाता है
Q.- अगर मेरे पास जोबकार्ड नही है तो मुझे नरेगा का काम मिलेगा या नही?
Ans: - जोबकार्ड के बिना पर मजदुर को कार्य नही मिलता है
Q.- जोबकार्ड बनाने के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए?
Ans: -आवेदक भारत देश का निवासी हो, आवेदक के पास आधार कार्ड और बैंक खाता का होना जरुरी है
Q.- नरेगा का जॉबकार्ड बनाने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए?
Ans: - आधार कार्ड,बैंक खाता,पहचान पत्र,पासपोर्ट साईज की फोटो और आवेदक का मोबाइल नंबर