नरेगा पर लेबर कि हजारी लगाने वाले नरेगा मेट कैसे बने, मेट के लिए आवेदन कैसे करे, Narega Meta Kaise bane, Narega Met Online Apply, Application Form Narega Mat, Mnrega Scheme, Mnrega Yojana 2020, nrega meit kaise bne, nrega met kaise bne, Nrega Yojana, कैसे बने मेट, नरेंगा मेट कैसे बने, नरेगा योजना, मनरेगा में मेट कैसे बने, महात्मा गांधी नरेगा योजना, मेट के क्या काम है, मेट क्या हैं
महात्मा गाँधी नरेगा योजना, में नरेगा लेबर के लिए मेट का एक पद होता है और लेबर से ज्यादा मेट कि दिहाड़ी होती है नरेगा मेट को कार्य नहीं करना होता नरेगा मेट सिर्फ नरेगा मजदूरो कि हाजरी लगाता है व कार्य का रिकॉर्ड लिखता है इसके अलावा अन्य लेबर को मेंटेन करने का कार्य मेट का होता है

नरेगा मेट कैसे बने नरेगा मेट क्या होता है
ग्रामीण क्षेत्र के लिए शुरू कि गई नरेगा जोबकार्ड योजना इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार मजदूरो को 100 दिन का रोजगार हर एक वर्ष में दिया जाता है इन मजदूरो का कार्य हाजरी व अन्य जानकारी रिकॉर्ड आदि के लिए 40 मजदूरो पर एक सुपरवाईजर होता है जिसे मेट कहते है इस मेट का कार्य होता है नरेगा मजदूरो द्वारा हर रोज किए गए कार्य को ऐड करना मजदूरो कि हाजरी लगाना व अन्य रिकॉर्ड का काम मेट का होता है इसी लिए नरेगा मेट को मजदूरो से ज्यादा दिहाड़ी दी जाती है आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे नरेगा मेट कैसे बने क्या क्या दस्तावेज कि आवश्यकता होती है व क्या क्या डॉक्यूमेंट कि जरूरत होती है क्या पात्रता आदि सम्पूर्ण जानकारी
Yojana | Narega Met |
Location | All India |
Yojana Type | Pm Yojana |
Official Website | nrega.nic.in |
Update | 2020 |
narega Met के लिए पात्रता
अगर आप 10th पास है तो आसानी से नरेगा मेट बन सकते है नरेगा मेट के लिए एजुकेशन कि आवश्यकता होती है जिसमे कोई भी जैसे 8th क्लास वाले भी अगर बोर्ड के एग्जाम दिए है तो नरेगा में के लिए अप्लाई कर सकते है
- मेट के लिए 10th तक एजुकेशन
- भारत का नागरिक होना चाहिय
- मेट सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र का नागरिक ही बन सकता है
- नरेगा मेट के लिए आपको आपकी ग्राम पंचायत में बनाया जायगा
- मेट बनने के लिए आपके पास 40 नरेगा मजदूरो कि लेबर होनी चाहिय
- आपका जॉब कार्ड बना होना चाहिय
- अन्य कोई रोजगार नहीं होना चाहिय
- इन नियमो के साथ मेट के लिए आवेदन कर सकते है
नरेगा मेट बनने के फायदे
नरेगा मेट बनने के बाद आपको एक अच्छा रोजगार मिल जाता है जिसमे आपको कोई भी एग्जाम या इंटरव्यू कि आवश्यकता नहीं होती है और इस रोजगार के साथ आप कोई अन्य रोजगार कर सकते है
- बिना किसी एग्जाम के रोजगार मिलना
- इस रोजगार में यानी मेट को कोई काम नहीं करना होता है
- इस रोजगार के साथ अन्य भी रोजगार कर सकते है
- नरेगा के समय मेट व उसके बाद अन्य रोजगार कर सकते है
- डब्बल इनकम करने के बहुत से तरीके मिल जाते है
नरेगा मेट के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- आवेदन करता का आधार कार्ड
- जॉब कार्ड
- एजुकेशन सर्टिफिकेट
- बैंक पास बुक
- फोटो
- आवेदन फॉर्म
नरेगा मेट नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव
मनरेगा महात्मा गाँधी नरेगा रोजगार योजना में मेट (सुपरवाइजर) चयन प्रक्रिया में इन्हें प्राथमिकता दी जाती है विधवा परित्यक्तता, एकल महिला, विकलांग, एससी-एसटी के सदस्य, ओबीसी सदस्य या सामान्य वर्ग में उपलब्धता के अनुसार कम से कम 50 प्रतिशत महिलाओं का चयन किया जाएगा। इस श्रेणी में महिला उपलब्ध नहीं होने पर अन्य श्रेणी से रखकर 50 प्रतिशत कोटा पूरा किया जाएगा।
नरेगा मेट के लिए अप्लाई कैसे करे
अगर आपको नरेगा सुपरवाईजर बनना है तो आपको बता दे आपको अपनी ग्राम पंचायत में जाना है जहा से आपको ग्रामसेवक या फिर पंचायत समिति से मेट के लिए आवेदन फॉर्म लेना होता है जिसमे आपको सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन फॉर्म को पूरा भरकर अपनी ग्राम पंचायत या पंचायत समिति में जमा करवाना होता है जिसके बाद आपको एक मिस्टोल कि आवश्यकता होती है जो आपको अपनी लेबर कि एक लिस्ट तैयार करनी होती है यानी आपको 40 जॉब कार्ड चाहिय जिसके बाद उन 40 मजदूरो का मिस्टोल आपको मिल जाता है और आपका रोजगार शुरू हो जाता है
इसके लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होता है जो आप अपनी ग्राम पंचायत से कर सकते है
kadamdiha seraikella kharsawan