Rajasthan One Time Registration Fees: राजस्थान वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस - वन टाइम रजिस्ट्रेशन राजस्थान
One Time Registration Fee Rajasthan, वन टाइम रजिस्ट्रेशन, One Time Registration Fees, वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस राजस्थान, All Exam One Time Fee, वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस 400रु , One Time Registration Fees, वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस 600रु राजस्थान में होने वाले लोकसेवा व कर्मचारी चयन बोर्ड की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस देना होगा जिसके बाद किसी भी एग्जाम के लिए कोई फीस नहीं देने होगी जाने कैसे होगा रजिस्ट्रेशन , वन टाइम रजिस्ट्रेशन राजस्थान, Rajasthan One Time Registration Fees,

राजस्थान वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस 2023 Rajasthan One Time Registration Fees 2023
सरकारी नौकरी कि तैयारी करने वाले युवाओ के लिए राजस्थान सरकार ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस योजना शुरू की जिसमे अब राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस देने के बाद कोई शुल्क नहीं देना होगा | यानी प्रतियोगी परीक्षाओ की कि तैयारी कर रहे युवा एक बार रजिस्ट्रेशन करके फीस जमा करवाने के बाद उन्हें दुबारा किसी भी प्रकार की एग्जाम फीस नहीं देनी होगी इसके लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा बजट 2023-24 में घोषणा कर चुके है व राजस्थान के RSMSSB विभाग द्वारा कराए जाने वाले एग्जाम के लिए परीक्षार्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए 600 एवं 400 रुपए देने होंगे |
प्रदेश के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बार-बार आवेदन शुल्क जमा नहीं कराना पड़ेगा। अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस प्रणाली से ही आवेदक सभी परीक्षाओं में बैठ सकेंगे। राज्य सरकार ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए सामान्य वर्ग, राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए 600 रुपए तथा शेष अन्य श्रेणी के लिए 400 रुपए का शुल्क निर्धारित कर दिया है।
इन विभागों के दे सकेंगे वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस से एग्जाम
आपको बता दे वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस के बाद जब परीक्षार्थी एक बार फीस जमा करवा देगा उसके बाद वह किन किन विभागों के एक्साम फ्री में दे सकेगा व कितने एग्जाम फ्री में दे सकेगा इसके लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस स्कीम में लोक सेवा आयोग एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के तहत करवाए जाने वाले सभी एग्जाम एक बार फीस जमा करवाने के बाद दे पायंगे इसके लिए आगे होने वाले इन विभागों द्वारा सभी एग्जाम फ्री होंगे |
Overview Rajasthan One Time Registration Fee Yojana
नाम | वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस |
डिपार्टमेंट | examination department |
लाभ | एक बार फीस जमा करवाने के बाद सभी एग्जाम फ्री दे सकेंगे परीक्षार्थी |
रजिस्ट्रेशन | Online |
पहली बार में कितनी होगी फीस | 600 एवं 400 रुपए शुल्क |
किन विभागों के लिए शुरू है वन टाइम रजिस्ट्रेशन | Public Service Commission and Rajasthan Staff Selection Board |
योजना कब शुरू हुई | बजट 2023-24 |
Official Website | https://rsmssb.rajasthan.gov.in/, https://rpsc.rajasthan.gov.in/ |
वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस | अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए 600 रुपए, शेष अन्य श्रेणी के लिए 400 रुपए का शुल्क निर्धारित किया है |
Totle Department | RSMSSB, RPSC, |
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में इस तरह लगेगी वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस
वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस RSMSSB विभाग में लगने वाली रजिस्ट्रेशन कुछ इस प्रकार होगी जिसमे एक बार एग्जाम फीस जमा करवानी होगी जिसके बाद सभी तरह के एग्जाम बिना एग्जाम फीस के जमा करवा पायंगे |
राजस्थान लोक सेवा आयोग में लगेगी वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस - One time registration fee will be charged in Rajasthan Public Service Commission
Rajasthan Public Service Commission द्वारा कराए जाने वाले एग्जाम के लिए परिक्षार्थियो को निम्न प्रकार वन टाइम फीस जमा करवानी होगी जिसमे अलग अलग श्रेणी के परीक्षार्थी अलग अलग फीस जमा करेंगे और यह एग्जाम फीस एक बार जमा करवानी होगी |
वन टाइम एग्जाम फीस के लिए राज्य सरकार करेगी 200 करोड़ खर्च
राजस्थान वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस में योवाओ को जहा एक बार एग्जाम फीस देनी होगी वही राजस्थान सरकार इन योजनाओ के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस योजना में 200 करोड़ का खर्च उठायगी जिससे राज्य पर 200 करोड़ का वितीय बार आयगा लेकिन बहुत से गरीब परिवार के योवाओ पर एग्जाम फीस का खर्च कम हो जायगा जिन्हें अब सिर्फ एक बार ही एग्जाम फीस जमा करने के बाद दुबारा फीस जमा करवाने की आवश्यकता नहीं होगी |

वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस की पात्रता - Eligibility for One Time Registration Fees
Rajasthan के दो विभाग जिसमे राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) राजस्थान लोक सेवा आयोग (RSMSSB) जो राजस्थान में विभिन्न तरह के एग्जाम करवाते है इन विभागों के माध्यम से होने वाले सभी तरह के एग्जाम अब एक बार फीस लेने के बाद फिर से एग्जाम फीस नहीं लेंगे इसके लिए ही राजस्थान वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस योजना शुरू की गई है जिसमे राजस्थान के योजनाओ को आर्थिक मदद मिलेगी इसमें सभी तरह के लाभार्थी पात्र होंगे इन विभागों के माध्यम से होने वाले एग्जाम वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवाने के बाद आगे सभी एग्जाम फीस फ्री होंगे |
राजस्थान वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस के लिए आवेदन कैसे करे - How to apply for Rajasthan One Time Registration Fees
वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस के लिए आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म भरना होगा जिसके बाद आपको पहली बार one Time Fees करवानी होगी इसके बाद आपक रजिस्ट्रेशन हो जायगा और आपको फिर कभी भी एग्जाम फीस जमा नहीं करवानी होगी इसके लिए आप इस तरह रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
- सभी पहले आपको RPSC , RSMSSB कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद आपको यहा सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना है
- अब आपको One Time Registration Fees के लिंक पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको One Time Registration Fee ऑनलाइन जमा करनी है
- अब आपका प्रमनेट रजिस्ट्रेशन हो जायगा जिसके बाद आगे के एग्जाम के लिए आपको कोई एग्जाम फीस नहीं देनी होगी
- इसी तरह से आप वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
FQA - Rajasthan One Time Registration Fees
Q:- वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस क्या है?
Ans: राजस्थान में लोक सेवा आयोग एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस देने के बाद फिर कभी भी लोक सेवा आयोग एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोई शुल्क नहीं देना जिसके लिए सरकारं ने परिक्षार्थियो के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस योजना शुरू की है |
Q: - राजस्थान वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है?
Ans : - वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस 600 एवं 400 रुपए शुल्क निर्धारित की गई है जिसमे पहली बार रजिस्ट्रेशन पर अलग अलग श्रेणी के अनुसार 600 एवं 400 रुपए शुल्क देना होगा |
Q: - एक बार एग्जाम फीस जमा करवाने के बाद कितने एग्जाम फ्री होंगे?
Ans:- वन टाइम रजिस्ट्रेशन के अंदर एक बार आवेदन करने के बाद सभी एग्जाम फ्री होंगे फिलहाल यह योजना लोक सेवा आयोग एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुरू की गई है |
Q: - वन टाइम रजिस्ट्रेशन में OBC वालो को कितनी फीस जमा करवानी है?
Ans: - राजस्थान वन टाइम रजिस्ट्रेशन में OBC श्रेणी के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग में 250 रुपए फीस one time देनी है और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में 450 रुपए फीस one time देनी है
Q:- What is one time registration in Rajasthan?
Ans:- Through RPSC One Time Registration Login, the candidate will have to provide profile details only once. With this, the candidate will not need to give name, qualification, and other desired information again while applying for different recruitments.
Q:- What is One Time Registration in Rajasthan?
Ans: - The candidate has to provide the profile details only once through RPSC One Time Registration Login. Due to this, the candidate will not need to give name, qualification and other desired information again while applying for various recruitments.