Online Ration Card Specification - ऑनलाइन राशन कार्ड के बारे में कई कोई नहीं जनता राशन कार्ड की खासियत
Online Ration Card Specification - भारत के नागरिको को मिलने वाला राशन कार्ड अब ऑनलाइन राशन कार्ड दिया जाता है लेकिन बहुत से लोग ऑनलाइन राशन कार्ड की खासियत नहीं जानते है कि आखिर ऑनलाइन राशन कार्ड से उन्हें कोनसे फायदे होते है व Ration Card Online होने पर उनको क्या क्या ऑनलाइन सुविधाए मिलती है अगर आपका राशन कार्ड भी ऑनलाइन राशन कार्ड है तो जरुर जाने ऑनलाइन राशन कार्ड की खासियत |

ऑनलाइन राशन कार्ड की खासियत - Features of online ration card
जिस राशन कार्ड से आपको सरकारी राशन मिलता है वह ऑनलाइन राशन कार्ड है लेकिन क्या आप जानते है की ऑनलाइन आपके राशन कार्ड का क्या क्या डाटा ऑनलाइन है आपके राशन कार्ड का कोनसा डाटा कहा सेव होता है और क्या आप स्वय अपने Online Ration Card कि डिटेल्स चेक कर सकते है साथ में एसे भी बहुत से लोग है जिनके पास राशन कार्ड तो है लेकिन उन्हें गेहू चावल दाल आदि राशन नहीं मिलता है जो सरकार द्वारा कई बार फ्री में राशन दिया जाता है वह भी नहीं मिल पाता क्यों की उन्हें लगता है की उनका राशन कार्ड बना हुआ है और ऑनलाइन भी उनका राशन कार्ड दिखाई देता है लेकिन वो सही जानकारी नहीं जानते है इसी लिए उन्हें अपने ऑनलाइन राशन कार्ड का लाभ नहीं मिलता है |
तो दोस्तों हम आपको online ration card की वह सम्पूर्ण खासियत बताने जा रहे है जिससे आपको भविष्य में राशन कार्ड से सम्बन्धित कोई समस्या नहीं आयगी और अगर Online Ration Card से जुड़ी समस्या आयगी तो स्वय इसके लिए समाधान कर लेंगे
क्या है ऑनलाइन राशन कार्ड (What is online ration card)
ऑनलाइन राशन कार्ड तो पब्लिक Information के लिए सरकारी वेबसाइट पर राशन कार्ड का कुछ डाटा शो करवाया जाता है जिससे राशन कार्ड सिस्टम को मेनेज किया जा सके है राशन कार्ड के लाभार्थी या विभाग को बार बार राशन कार्ड डाटा प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन या एक स्थान पर रखे डाटा के साथ छेड़ छाड़ ना करनी पड़े इसी लिए राशन कार्ड की जानकारी पब्लिक की जाती है ताकि कोई भी लाभार्थी अपने राशन कार्ड की जानकारी ऑनलाइन चेक कर सके साथ डिजिटल राशन वितरण सिस्टम को चलाने के लिए ऑनलाइन राशन कार्ड बहुत जरुरी हो जाता है इसी लिए सरकार द्वारा राशन कार्ड डिटेल्स पब्लिक की जाती है पोर्टल के माध्यम से
ऑनलाइन राशन कार्ड कि मुख्य खासियत - Online Ration Card Specification
- राशन कार्ड से अब फ्री में मिल रहा है राशन
- तिन तरह के राशन कार्ड होते है
- APL ration Card जो सामान्य राशन कार्ड की तरह होता है
- BPL राशन कार्ड जो गरीबी रेखा से भी निचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को दिया जाता है
- अब किसी भी राज्य का राशन कार्ड धारी व्यक्ति किसी भी राज्य में सरकारी दूकान से राशन प्राप्त कर सकता है
- राशन कार्ड की डिटेल अब ऑनलाइन चेक कर सकते है
- हर राज्य के राशन कार्ड के लिए बनी है लग अलग वेबसाइट
Ration Card Online Yes/No
बहुत से राशन कार्ड ऑनलाइन होने के बाद भी लाभ नहीं मिलता है इसका मतलब राशन कार्ड की जानकारी तो ऑनलाइन है लेकिन वह राशन कार्ड No पर सेट किया गया है इसी लिए उस राशन कार्ड पर राशन कार्ड सरकार द्वारा राशन नहीं दिया जाता है जिन राशन कार्ड का डाटा ऑनलाइन राशन कार्ड डिटेल्स के साथ YES पर शो होता है उन्ही राशन कार्ड को सरकारी लाभ दिया जाता है और यह अपडेट केंद्र सरकार द्वारा 2013 में किया गया था की जो राशन NFSA में Yes पर सेट होता है उन्ही ही फ्री राशन व सरकारी राशन जैसे गेहू चावल दाल चीनी आदि का लाभ दिया जाता है
Ration Card से मिलने वाले 2 रु किले गेहू चावल दाल आदि Ration Card Online के साथ NFSA Yes होने पर दिया जाता है इसके लिए आप अपने राशन कार्ड की जानकारी जरुर चेक कर ले की क्या आपका राशन अभी भी NFSA Yes है या No अगर आपका राशन कार्ड Yes पर सेट है तो कोई समस्या नहीं है लेकिन अगर आपका राशन कार्ड No पर सेट है तो आपको आगे भी कई तरह के लाभ से वंचित रहना पड़ेगा
राशन कार्ड को आधार कार्ड से केसे करे लिंक
राशन कार्ड धारक अब घर बैठे स्मार्ट राशन कार्ड
Online Ration Card NFSA Yes/No चेक कैसे करे
आप अपने राशन कार्ड कि डिटेल्स ऑनलाइन चेक करे जिसके बाद आपको राशन कार्ड के बारे में पता चल जायगा की आपके राशन कार्ड ऑनलाइन NFSA Yes है या No यहा कुछ स्टेप दिए गए है इनके माध्यम से आप अपने राशन कार्ड कि डिटेल्स व NFSA Status चेक कर सकते है
- सबसे पहले आपको Online Ration Card की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद आपके सामने राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होगी जिसमे आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना है
- अपने राज्य की राशन कार्ड वेबसाइट पर जाकर आपको NFSA List पर क्लिक करना है
- इसके बाद जिला तहसील ,ग्राम पंचायत , नगरपालिका आदि सेलेक्ट करके आपको सर्च करना है
- इसके बाद आपके राशन कार्ड की डिटेल्स आपके सामने आयगी
- इसमें आपको NFSA चेक करना है अगर सूचि में नाम है तो आपकी सम्पूर्ण डिटेल्स आपको मिल जायगी
- अन्यथा आपका ऑनलाइन राशन कार्ड NFSA no है