ऑपरेशन ग्रीन योजना आवेदन फॉर्म || Operation green plan Full Detail

किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा ऑपरेशन ग्रीन योजना शुरू की गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य टॉप प्रोसेसिंग को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत विभिन्न कृषि उत्पादक संगठनों के साथ-साथ कृषि परिषदों, प्रसंस्करण सुविधाओं और पेशेवर प्रबंधन को प्रोत्साहित करने का काम किया जाएगा। इस योजना का लाभ बड़े पैमाने पर किसानों को दिया जाएगा, जिसमें 22 नए कृषि उत्पादों को शामिल करने की भी घोषणा की गई है, हालांकि अभी तक इस योजना में केवल टमाटर, प्याज और आलू ही शामिल थे.

Name Detail
योजना का नाम ऑपरेशन ग्रीन्स मिशन
विभाग FOOD PROCESSING INDUSTRIES
उदेश्य किसानों को मिलने वाले मूल्य में वृद्धि 
योजना कब शरू  केंद्रीय बजट 2018-19
किसने शुरू की Pm Nrendra Modi
योजना का लाभ 1-किसान उत्‍पादक संगठनों की रचना और क्षमता निर्माण
2- गुणवत्‍ता उत्‍पादन
3- खेत स्‍तर पर- फसलोत्‍तर प्रसंस्‍करण सुविधाएं
4- मुख्‍य प्रसंस्‍करण स्‍थल पर- फसलोत्‍तर प्रसंस्‍करण सुविधाएं
5- कृषि लॉजिस्टिक्‍स
6- विपणन/खपत केंद्र
पात्रता देश के सभी किसान
दस्तावेज आधार कार्ड, मोबाइल नंबर , फोटो , बैंक खाता पास बुक , जमाबंदी
आवेदन फीस 0.00/- रु
आवेदन शुरू 2018-19
आवेदन कि लास्ट तारीख लागु नहीं
ऑफलाइन आवेदन उपबल्ध नहीं
ऑनलाइन आवेदन उपलब्ध है
योजना लाभार्थी सूचि उपलब्ध नहीं
आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ Check Now
Notification Check Now
Official Website www.sampada-mofpi.gov.in/
Apply guideline उपलब्ध नहीं
Helpline No. 011-26499177, 011 2640 6557, 2640 6545, 93118 94002
Contact us [email protected]

ऑपरेशन ग्रीन योजना ऑनलाइन आवेदन

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा इस योजना को लांच किया गया है, साथ ही इसका क्रियान्वन भी इसी मंत्रालय द्वारा होगा. अधिकारियों ने बताया है कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की साईट में जाकर आवेदन किया जा सकता है.

  • आवेदक को सबसे पहले खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की ऑफिसियल साईट में जाना होगा.
  • यहाँ आपको ऑपरेशन ग्रीन के तहत सब्सिडी के आवेदन के लिए फॉर्म दिखाई देगा.
  • फॉर्म में आपसे कई तरह की जानकारी पूछी जाएगी, जिसे आप सही-सही भरकर फॉर्म को सबमिट कर दें.
Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment