यूपी में जल्द शुरू होंगे परिवार कल्याण कार्ड के लिए पंजीयन ऑनलाइन कर पायंगे आवेदन

परिवार कल्याण कार्ड, Mukhaymantri Parivar Klyan Card Yojana, Pariwar klyan Card Registration Start, Up pariwar Klyan Card List, परिवार कल्याण कार्ड के लिए पंजीयन

उत्तरप्रदेश में निवास करने वाले परिवारों के लिए परिवार कल्याण कार्ड योजना शुरू की गई है जिसके तहत यूपी के सभी स्थाई निवासी परिवारों को योगी सरकार एक परिवार पहचान कार्ड वितरण करेगी यह कार्ड आधार कार्ड की तरह दिखने वाला कार्ड होगा जिसमे परिवार के सभी सदस्यों के नाम आधार नंबर व परिवार पहचान संख्या लिखी होगी Parivar klyan Card Yojana उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई योजना है

कार्ड एक फायदे अनेक – card one benefits many

बहुत से लोग यह सोच रहे है की आखिर यह कार्ड कैसा होगा व परिवार कल्याण कार्ड से क्या फायदा मिलेगा व इस परिवार कल्याण कार्ड को क्यों शुरू किया जा रहा है up parivar klyan card पुरे परिवार का एक कार्ड होगा जिसमे राशन कार्ड की तरह सभी सदस्यों के नाम सामिल होंगे परिवार कल्याण कार्ड एक 12 अंको की पहचान संख्या के साथ दिया जायगा और प्रदेश के परिवारों व नागरिको कि डिटेल ऑनलाइन डाटा स्टोर होगी इससे कई तरह के लाभ मिलेगी

यह कार्ड बनाने के बाद सरकारी कार्यालय में व सरकारी योजनाओ के लाभ में ज्यादा दस्तावेज की आवश्यकता ख़त्म हो जायगी साथ में राशन कार्ड की अनिवार्य भी धीरे धीरे ख़त्म हो जायगी सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ इसी कार्ड के माध्यम मिलेंगे

योजना के लाभ में मिलेगा फायदा

  • परिवार कल्याण कार्ड एक डिजिटल कार्ड होगा
  • इस कार्ड का सम्पूर्ण डाटा सरकार के पास ऑनलाइन होगा
  • किसी भी सरकारी लाभ अन्य लाभ में परिवार कल्याण कार्ड की अनिवार्यता होगी
  • यह कार्ड लाभार्थी की पात्रता को स्वय दर्शायगा
  • उत्तरप्रदेश के सभी परिवारों को कार्ड बनाना अनिवार्य होगा
  • सरकारी योजनाओ का लाभ परिवार कल्याण कार्ड के माध्यम से ही दिया जायगा

परिवार कल्याण कार्ड से मिलने वाले लाभ

  • स्वास्थ्य सम्बन्धित सभी सुविधाओ का लाभ
  • सरकारी योजनाओ का लाभ
  • परिवार कल्याण कार्ड की अनिवार्यता
  • सरकारी कार्यालयों में कम दस्तावेज आवश्यकता
  • सरकारी राशन प्राप्त करने काम आयगा
  • यह कार्ड डिजिटल होगा
  • इसमें कभी ऑनलाइन सुधार किया जा सकेंगा
  • लाभार्थी अपना डाटा कभी भी अपडेट कर सकेगा
  • आवास योजना पेंशन योजना छात्रव्रत्ति योजना व अन्य एसी योजनाओ में अनिवार्य होगा

कोन बना सकता है परिवार कल्याण कार्ड

परिवार कल्याण कार्ड के लिए उत्तरप्रदेश में निवास कर रहे ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सभी परिवार इस कार्ड को बना सकते है जिसमे आपको सही सही जानकारी व दस्तावेज देने होंगे जिसके बाद आप अपना कार्ड बना पायंगे

Up Parvar Klyan Card Important Documents

इस कार्ड के साथ आप कई तरह दस्तावेह ऐड करवा सकते है इसमें से यह मुख्य दस्तावेज होंगे

  • परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
  • बैंक खता पासबुक अगर है तो
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • अन्य दस्तावेज जो भी हो
  • मुखिया का आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र

परिवार कल्याण कार्ड कैसे बनाए – how to make family welfare card

वैसे तो इस योजना के कोई अभी तक पोर्टल शुरू नहीं किया गया है लेकिन मिली जानकारी के अनुसार आप edistric Portel के माध्यम से Up Parivar Klyan Card Registration कर पायंगे –

  • सबसे पहले आपको edistrict.up.gov.in पर जाना है
  • यहा आपको पंजीकरण करना होगा जिसमे लॉग इन ID Password बनाए
  • इसके बाद आपको लॉग इन करना है
  • लॉग इन करने के बाद आपको परिवार कल्याण कार्ड लिंक पर जाना है
  • जिसके बाद आपको New Registration पर क्लिक करना है
  • अब एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आधार नंबर व अन्य जानकारी दर्ज करे
  • इसके बाद फॉर्म में एनी जानकारी भरनी है
  • सबसे पहले आपको मुखिया की डिटेल दर्ज करनी है
  • फिर परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी दर्ज करनी है
  • इसी तरह से आप अपना परिवार कल्याण कार्ड पंजीयन कर पायंगे
Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment