पशुओ पर लोन कैसे ले, Pashu Kisan Credit Card Yojana, Pashu Kisan Credit Card Online Apply, गाय भैंस के लोन के लिए अप्लाई, bi dairy loan scheme, पशु किसान क्रेडिट कार्ड, गाय भैंस लोन, पशु किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन फॉर्म, gaay par Loan kaise le, पशु किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़, Bhains Par Loan Kaise le, पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए, buffalo loan scheme,

पशु क्रेडिट कार्ड योजना – अगर आप पशु पालक है या फिर कुछ पशु रखते जैसे गाय भैंस बकरी आदि पशु रखने वाले किसानो व पशु पालको के लिए सरकार ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड की घोषणा की जिसमे पशु रखने वाले किसानो को पशुओ पर लोन दिया जायगा जो 1.60 लाख तक होगा अगर आप भी Pashu Kisan Credit Card Yojana का लाभ लेना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल में पशु क्रेडिट कार्ड से जुडी सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी जैसे पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाऐ , कैसे आवेदन करना है क्या क्या लाभ मिलेगा पात्रता आदि सम्पूर्ण जानकारी देखे
पशुओ को पालना लोगो ने कम कर दिया है इससे ऐसा लगत है की आने वाले देनी पशुओ कि संख्या बड़ी तेजी से कम होगी इसका कारण है पशुओ को पालने में ज्यादा खर्च कमाई कम और कई लोग आर्थिक कमजोरी की वजहसे पशुओ कि देख रेख आदि नहीं कर सकते है एसे में सरकार ने पशु पालन को बढ़ावा देने के लिए पशु लोन योजना शुरू कि जिसे हम Pashu Credit Card के नाम से भी जन सकते है पशुओ की इस योजना में लोगो को कम ब्याज पर लोन मिलता है जो आप किसी भी ग्रामीण बैंक से भी ले सकते है
Data Pashu Loan Yojana
योजना का नाम | पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu Loan Yojna) |
स्थान | भारत |
योजना का लाभ | पशुओ पर कम ब्याज पर लोन |
पात्रता | पशु पालक |
योजना टाइप | एनीमल स्कीम |
ऑफिसियल वेब | Cooming Soon |
उद्देश्य – पशु लोन योजना
देखते समय के अनुसार पशुओ की संख्या में दिनों दिन कमी आती जा रही है एसे सरकार ने पशु पालको की संख्या में बढोतरी करने के लिए व पशुओ कि संख्या में बढोतरी करने के उद्देश्य से इस योजना को शुरू किया है साथ में पशु पालको को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए इस कदम को उठाया गया है Pashu Loan Yojana के तहत पशु ए अनुसार लोन मिलता है जिस पर बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन चुकता किया जा सकता है Pashu Kisan Credit Card Yojana से पशु पालको की संख्या बढ़ेगी व पशुओ की संख्या में बढोतरी होगी जो प्रक्रति के बहुत जरुरी है |
Pashu Kisan Credit Card – पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए
पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए अगर आप भी गाय भैंस के लिए लोन लेना चाहते है तो आपको बता दे कि आब सरकार कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत गाय भैंस बकरी आदि पशु पालन के लिए लोन ले सकते है यहा आपको pashu kisan credit card yojana से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी कैसे PMKCC पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया जाता है कैसे कार्ड बनता है क्या क्या पात्रता व दस्तावेज कि आवश्यकता होती है व Pashu Kisan Credit Card योजना में क्या व कितना लाभ मिलता है
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है – What is Animal Farmer Credit Card Scheme
सरकार द्वारा शुरू पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानो कि लोन योजना है जिसमे जो किसान पशु पालन करते है एसे किसान जो पशु रखते है जैसे गाय भैंस बकरी भेड़ आदि लेकिन कई बार किसान आर्थिक तन्गाई के कारन पशुपालक को पशु बेचना पड़ता है उसी को मध्यनजर रखते हुए सरकार ने पशु पालको को एक लोन के माध्यम से कम ब्याज पर आर्थिक मदद कुछ समय के लिए मिल जाती है जिससे किसान को पशु नहीं बेचने पड़ते किसान पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर योजना का लाभ ले सकता है पशु किसान क्रेडिट कार्ड में लाभ कुछ इस प्रकार है
- प्रति पशु वित्तीय पैमाना
- पशु राशि पुनर्भुगतान अवधि
- गाय 40783 एक साल
- भैंस 60249 एक साल
- भेड़-बकरी 4063 एक साल
- सूअर 16337 एक साल
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना
ऐसे समझे ऋण का गणित : यदि किसी पशुपालक के पास एक गाय है तो वह 40783 रुपये का ऋण ले सकता है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड एक गाय के लिए 40783 रुपये के ऋण हेतू बैंक से आधारित वित्तीय पैमाने के आधार पर पशुपालक को ऋण छह बराबर प्रतिमाह किश्तों में दिया जाएगा यानी हर महीने 6797। यदि किसी कारणवश किसी माह यह क्रेडिट प्राप्त नहीं कर पाता है तो, पिछले महीने का क्रेडिट वह अगले महीने भी ले सकता है। इस तरह छह महीने में कुल राशि 40783 रुपये अब उसे एक साल के अंतराल के अंतर्गत चार प्रतिशत सालाना ब्याज के साथ लौटानी होगी। यह राशि उसे एक साल के अंतर्गत चार प्रतिशत सालाना ब्याज के साथ लौटानी होगी।
कार्ड धारक का एक वर्ष राशि लौटाने का समय अंतराल उसी दिन से शुरू होगा, जिस दिन वह पहली किस्त प्राप्त करेगा।
पशुओ के लिए अन्य जरुरी योजना
सरकारी पशु पालको के लिए व पशुओ के लिए कई तरह कि अन्य योजना भू शुरू की है जसमे पशु बिमा योजना सामिल है Pashu Bima Yojana पशुओ के लिए जरुरी है इसके साथ पशु पालको के लिए बहुत ही जरुरी है इससे अगर किसी बीमारी के कारण या किसी भी तरह से पशु की मर्त्यु हो जाती है तो पशु पालक को उस पशु की कीमत मिल जाती है जिससे पशु पालक को ज्यादा नुक्सान नहीं होता है आज के समय में एक भैंस की कीमत 60 से 80 हजार रु है एसे अगर किसी भैंस की कारण वंस मत्यु हो जाती है तो पशु पालक को बड़ा नुक्सान होता है एसे में पशु बिमा योजना भी चलाई गई है जिसका लाभ भी पशु पालक ले सकते है
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता Eligibility for animal farmer credit card
कोई किसान पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर लोन ले सकता है PKCC Yojana आर्थिक रूप से कमजोर किसान योजना का लाभ ले पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में सभी श्रेणी के किसान सामिल होते है कम आय वाले किसान योजना के लिए अप्लाई कर सकते है इसके साथ किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसान भी किसान क्रेडिट कार्ड के जरीय पशु लोन ले सकते है किसान के पास पशु पालन के लिए स्वय कि जमीन होना जरुरी है जिसमे किसान पशु चारागाह के तोर पर यूज़ कर सकता हो इनकम टेक्स्ट के दायरे में नहीं आते
किसान पशु लोन वापस भरने में सक्षम हो
- पशु पालक व मत्स्य पालन इस योजना का लाभ ले सकते है
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास पशु होना जरुरी है
- इस योजना में आपके पास जमीन भी होना जरुरी है
- अगर आप मत्स्य पालन योजना के लिए अप्लाई करते है तो आपको मत्स्य पालन शुरू करना होगा
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
किसान पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए किन किन दस्तावेज के साथ अप्लाई कर सकता है
- किसान का आधार कार्ड अनिवार्य है
- बैंक पास बुक
- किसान की फोटो
- आयप्रमाणपत्र
- जमीन की नक़ल
- मुलनिवास प्रमाणपत्र
- जाती प्रमाणपत्र
- आवेदन फॉर्म जो किसान को बैंक में उपलब्ध होगा
- अन्य दस्तावेज आवेदन के समय मान्य होंगे
पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए के लिए किसान आवेदन कैसे कर सकता है पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए
Pashu kisan credit card के लिए किसान कैसे आवेदन कर लाभ ले सकता है सबसे पहले किसान जो इन पत्र्ताओ को पूरा करता है अपने नजदीकी बैंक में जाए और वहा से पशु लोन के लिए आवेदन पत्र ले जिसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज लगाकर उस आवेदन फॉर्म को भरकर उस बैंक में जमा करवाए जिसके बाद बैंक अपनी प्रोसेस कर किसान को पशु पालन लोन देगा आवेदन संबंधित ज्यादा जानकारी आपको उसी बैंक में मिलेगी जिस बैंक से आप पशु लोन लेना चाहते है बैंक अपने नियमो के आधार लोन देता है
FQA – Pshu Credit Card Yojna
Q. पशु लोन योजना क्या है ?
Ans – यह योजना अगर कोई पशु खरीदने के लिए लोन लेना चाहता है तो इस योजना के तहत लोन ले सकता है जिसमे बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है जिसमे एक गाय एक भैंस या अधिक पशुओ पर लोन ले सकता है इस योजना में पशुओ के अनुसार लोन मिलता है
Q. एक गाय पर कितना लोन मिलता है ?
Ans – अगर आप पशु लोन योजना के तहत एक गाय पर लोन लेते है तो आपको 40,000 रु का लोन मिलता है अगर आप 2 गाय के लिए लोन लेते हो तो आपको 80 हजार रु का लोन मिलता है
Q. एक भैंस पर कितना लोन मिलता है ?
Ans- एक भैंस पर 60 हजार रु लोन मिलता है और अगर आप 2 भैंस के लिए लोन लेते है तो आपको 1 लाख 60 हजार रु तक लोन मिलता है
Q. किन किन पशुओ पर लोन मिलता है ?
Ans- आप किसी भी पशु के लिए लोन ले सकते है जैसे गाय भैंस बकरी ऊंट, आदि सभी प्रकार के पशुओ पर लोन मिलता है आप भेड़ के लिए भी लोन ले सकते है सूअर पालन के लिए लोन ले सकते है मछली पालन के लिए लोन ले सकते है