pension yojana ke baare me,pension yojana,atal
pension yojana in hindi,atal pension yojana
application,atal pension yojana age limit,s b i atal
pension yojana,पेंशन योजना,पेंशन योजना कि जानकारी हिंदी में


पेंशन योजना क्या है:-
मोदी सरकार कि इस योजना का लाभ उन लोगो को मिलेगा जो असंगठित क्षेत्रों में काम
करते है इस पेंशन योजना का नाम atal pension yojana है इस योजना का
सुभारम्भ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी किया sarkar कि इस योजना का उदेश्य है
कि इस असंगठित क्षेत्रो में काम करने वाले लोगो को वृदाव्यस्था में एम निश्चित पेंशन
मिलती है ये लोग जिवन भर काम करते है
अपना पेट पालने के लिए मगर जब वृदाव्य्स्था कि और का समय आता है तो उसके pariwaar वाले उसे खुद पर मुसीबत समझते है ऐसे में उन लोगो के पास Life जीने का option नही होता है ऐसे में केंद्र सरकार कि इस योजना के जरिये उन लोगो को वृदाव्यस्था में सालाना 60 हजार रूपये कि पेंशन मिलेगी सरकार ने इन लोगो को इस पेंशन योजना के लिए 7 रूपये रोजाना के निवेश करने का आग्रह किया है इस योजना में रोजाना 7 रूपये के निवेश से आपको हर महीने 5 हजार रूपये कि pension मिलनी शुरु हो जायेगी
कम से कम कितनी आयु इस पेंशन योजना के लिए होनी चाहिए:-
आप यदि atal pension yojana के लिए ragistration करवाना चाहते है तो इसके
लिए आपकी आयु कम से कम 18 साल तथा उपर में 40 साल ताकि हि होनी चाहिए
यदि कोई 40 वर्ष कि आयु के बाद इस योजना में आवेदन करना चाहता है तो उसका
ragistration नही हो पायेगा ragistration हो जाने के बाद आपको 60 साल कि
आयु के बाद हि सालाना 60 हजार रूपये यानी प्रति महिना 5 हजार रूपये कि पेंशन
मिलनी शुरु हो जायेगी
निवेश राशि कितनी है:-
अटल पेंशन योजना का अगर आप लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको ये जानना
होगा कि इसमें आपको किस आयु में कितना निवेश यानी प्रीमियम भरना होगा atal
pension yojana के registration के बाद आपको 18 साल कि आयु में 210 रूपये
का प्रीमियम हर महीने भरना होगा ये
210 रूपये अगर रोज के हिसाब से देखे तो 7
रूपये प्रतिदिन का होता है ये primiym raashi आपको 40 साल तक हि भरनी है
इसके बाद आपको कोई निवेश नही करना है और जब आप 60 साल कि आयु के हो
जाते है तो sarkar कि इस पेंशन योजना के तहत आपको 5 हजार रूपये प्रति महिना
मिलनी शुरु हो जायेगी
पेंशन योजना में बीच में कोई निवेश करना चाहे तो:-
atal pension yojana में सरकार कि और से ये भी सुविधा दी गई है कि अगर कोई
25 साल कि उम्र में इस पेंशन योजना से जुड़ना चाहे तो ये भी प्रावधान है क्योंकि कुछ
लोगो को इस योजना के बारे में अब भी पता नही है और उनकी आयु 18 से उपर हो गई
है ऐसे में वो सोच रहे है कि अब उनको इस yojana का laabh नही मिल सकता है तो
ऐसे बिलकुल नही है
sarkar के तय नियम के अनुसार उस व्यक्ति को 25 साल कि
उम्र में थोडा ज्यादा प्रीमियम भरना होगा लाभ लेने वाले व्यक्ति को 25 साल कि आयु
में 376 रूपये हर महीने निवेश करना होगा ये 376 रूपये उसे 25 से लेकर 40 साल
तक भरना है और उसके बादमे उसे भी पेंशन योजना के तहत 5000 रूपये pension
हर महीने मिलनी शुरु हो जायेगी
pension yojana का खाता कहा खुलेगा:-
अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने किसी नजदीकी bank या फिर
post office में जाना होगा atal pension yojana के खाते के लिए आपको कोई
चार्ज नही देना होगा ये सरकार कि और से बिलकुल free है
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान:(PMGDISHA) ऑनलाइन आवेदन फॉर्म