pfms.nic.in Portel – स्कालरशिप योजना व अन्य किसान योजना, जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, के लिए शुरू किया नया पोर्टल देख सकते है लाभ DBT पोर्टल के माध्यम से पैसे ट्रांसफर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड pfms पोर्टल पर देखे जा सकते है इर अरिकल में हम जानेगे PFMS PORTEL क्या है इससे क्या फायदा होता है आदि सम्पूर्ण जानकारी

Table of Contents
पी-एफ-एम-एस Portel
पी-एफ-एम-एस-कोर बैंकिंग सॉल्यूशन इंटरफ़ेस लाभार्थियों के ऑनलाइन सत्यापन, और एजेंसियों के बैंक खाते के विवरण की सुविधा प्रदान करता है। इलेक्ट्रॉनिक भुगतान फ़ाइलें PFMS के माध्यम से भुगतान के तीन तरीकों के लिए उत्पन्न होती हैं, अर्थात। प्रिंट भुगतान सलाह (PPA), डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (DSC) और कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग (CINB)। वर्तमान में, PFMS -CBS इंटरफ़ेस सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और निजी क्षेत्र के बैंकों के साथ काम कर रहा है।
About SCHEME | PFMS PORTEL |
Location | All India |
Type | DBT Transection |
Official Website | pfms.nic.in Portel |
Update | july 2020 |
PFMS का इंडिया पोस्ट और RBI के साथ भी इंटरफ़ेस है।
पी-एफ-एम-एस पोर्टल के लाभ
- भारत सरकार द्वारा शुरू PFMS Portel के माध्यम से DBT से होने वाले ट्रांसफर कि जानकारी देखि जा सकती है
- हाल में किसान योजना के लिए जारी किस्ते , जन धन खातो में आने वाले पैसे, व उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले लाभ लाभार्थी
- PFMS Portel के माध्यम से देख सकते है
DBT Payment
DBT यानी लोगों को सीधे उनके बैंक / डाकघर खाते के माध्यम से सब्सिडी हस्तांतरित करना प्रत्यक्ष लाभ अंतरण है।
इसका उद्देश्य सरकारी तंत्र में दक्षता, प्रभावशीलता, पारदर्शिता और जवाबदेही लाकर नागरिक को समय पर लाभ पहुंचाना है। डीबीटी सरकार के माध्यम से लाभ के इलेक्ट्रॉनिक हस्तांतरण को प्राप्त करने, भुगतान में देरी को कम करने और सबसे महत्वपूर्ण, लाभार्थियों के सटीक लक्ष्यीकरण को प्राप्त करने का इरादा है, जिससे रिसाव और दोहराव पर अंकुश लगता है।
लाभार्थी PFMS से लाभ कैसे चेक करे
- योजनाओ के तहत मिलने वाले लाभ को लाभार्थी कैसे चेक चेक कर सकते है उज्ज्वला योजना जनधन योजना आदि
- सबसे पहले लाभार्थी यहा क्लिक करे – https://pfms.nic.in
- यहा जाने के बाद लाभार्थी के सामने इस तरह का पेज ऑपन होगा




- यहा आने के बाद लाभार्थी Know Your Payments पर क्लिक करे
- इसके बाद एक न्य पेज खुलेगा जो इस तरह का होगा




- यहा लाभार्थी सबसे पहले अपने बैंक का नाम भरे
- जैसे ही आप नाम लिखते है निचे बैंक कि लिस्ट दिखा देगा आपको अपने बैंक को सेलेक्ट करना है
- इसके बाद आपको अपने बैंक संख्या भरने है और फिर से बैंक संख्या भरने है
- इसके बाद निचे Verification में आपको इमेज में दी गए कैप्चा भरने है और साच करना है
- जिसके बाद लाभार्थी कि जानकारी यहा दिखा दी जायगी
- इस तरह PFMS पोर्टल के माध्यम से लाभार्थी लाभ चेक कर सकते है
यह भी देखे – पीएम all योजना / Pm All Yojana
पी-एफ-एम-एस पोर्टल कि अन्य जानकारी
सेंट्रल DBT सेंटर के तोर पर जाना जाता है इस पोर्टल के माध्यम से सरकार के सभी कल्याणकारी योजनाओ के लेंन देंन के ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड किए जाते है pfms पोर्टल के माध्यम से अनेक प्रकार कि योजनाओ के पैसे लाभार्थियों के खातो में डाले जाते है आप इस पोर्टल के माध्यम से बैंक खाया संख्या डालकर चेक कर सकते है कि आपको कोण कोण से पेमेंट मिले है या नहीं मिले है आदि जानकारी यहा आपको मिल जाती है
pfms पोर्टल केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है जिसमे Direct Benefit Transfer (DBT) सुपोंसर स्कीम , Central Sector (CS) Scheme व अन्य पेमेंट सेवाओ के लिए इसे तयार किया गया है नई तकनिकी के साथ इस पोर्टल पर अन्य कई सेवाओ को भी शुरू किया जायगा जिसके बाद देश के करोड़ो नागरिको को लाभ मिलेगा और इन सेवाओ का लाभ ले पायंगे