Know your Payment, pfms पोर्टल पर अकाउंट कैसे बनाए, Payment by Account Number, Track NSP Payments, Scholarship Schemes, PFMS Register Login, pfms.nic.in, PFMS पोर्टल क्या है, Pfms Portel के कार्य, pfms.nic.in Register, PFMS Login, PFMS Create Account, Apply Form Online pfms.nic.in , ऑनलाइन पंजीयन पीएफएमएस पोर्टल,

PFMS Portel क्या है
Public Financial Management System (PFMS) शुरुआत में योजना आयोग के सीपीएसएमएस नामक योजना के रूप में 2008-09 में चार फ्लैगशिप योजनाओं के लिए मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब और मिजोरम के चार राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था। MGNREGS, NRHM, SSA और PMGSY। मंत्रालयों / विभागों में एक नेटवर्क स्थापित करने के लिए प्रारंभिक चरण के बाद, केंद्र, राज्य सरकारों और राज्य सरकारों की एजेंसियों के वित्तीय नेटवर्क को जोड़ने के लिए CPSMS (PFMS) का राष्ट्रीय रोलआउट करने का निर्णय लिया गया है। अगर सरल भाषा में बताए तो PFMS एक सरकारी डिपार्टमेंट है जो केंद्र व राज्यों के(DBT Payment) नेटवर्क जोड़ता है
PFMS Portel- भारत सरकार द्वारा दीया जाने वाला DBT के माध्यम से भुगतान लाभार्थी कैसे चेक कर सकते है pfms.nic.in माध्यम से सरकार अब ऑनलाइन DBT के माध्यम से योजनाओ का लाभार्थियों तक पहुचाती है और DBT ऑनलाइन पेमेंट का सही तरीका है जिससे सही लाभार्थी तक पूरा का पूरा पैसा पहुच जाता है और इसमें किसी भी प्रकार कि कोई धांधली नहीं होती इसी लिए सरकार अब सभी योजनाओ व अन्य सहायता लाभ लाभार्थियों को DBT के माध्यम से प्रधान करती है
Know your Payment PFMS Nic.in
अगर आप अपना भुगतान चेक करना चाहते है जैसे NSP द्वारा दिए जाना वाला लाभ आदि अन्य DBT लाभ को ऑनलाइन कैसे चेक किया जाता है यहा देखे स्टेप by स्टेप pfms.nic.in portel इसके जरीय लाभार्थी अपना भुगतान चेक कर सकता है कैसे यहा जाने
- सबसे पहले लाभार्थी इस लिंक पर क्लिक कर पोर्टल पर जाए – PFMS pfms.nic.in
- इसके बाद लाभार्थी के सामने होम पेज ओपन होता है जो इस तरह का होगा जो यहा देख सकते है

- यहा आपको Know your Payments पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक न्य पेज ओपन हो जायगा जो इस तरह का होगा

- यहा आने के बाद लाभार्थी अपना पेमेंट चेक करने के लिए
- सबसे पहले अपने बैंक का नाम डाले
- जिसके बाद लाभार्थी अपने बैंक संख्या
- और फिर एक बार और बैंक संख्या
- जिसके बाद लाभार्थी इमेज में दी गए कैप्च कोड डाले
- और लास्ट में Seach पर क्लिक कर दे लाभार्थी का डाटा आ जायगा
- इस तरह लाभार्थी अपना पेमेंट चेक कर सकता है PFMS Nic.in पोर्टल से
User Pfms Portel Register
pfms.nic.in पोर्टल को रजिस्टर कर अकाउंट कैसे बनाए इसके लिए आप यहा दिए गए सभी स्टेप को फॉलो कर इस पोर्टल पर रजिस्टर कर लॉग इन कर सकते है इसके अलावा अन्य जानकारी भी देख सकते है
- सबसे पहले आपको रजिस्टर करने के लिए ऑफिसियल पोर्टल पर जाना है
- यहा आपके सामने होंम पेज ओपन होगा आपको इसमें login का आप्शन दिखाई देगा इस तरह का

- यहा इस पेज पर लॉग इन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा

- यहा इस पेज पर आने के बाद आपको New User Registion Form पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ऑपन होगा आपको उसे डाउनलोड करना है जो इस तरह का होगा
- यह फॉर्म केवल कैपिटल लेटर्स में भरा जाना चाहिए।
- यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि तारांकन चिह्न (*) के साथ चिह्नित सभी अनिवार्य क्षेत्रों को नहीं छोड़ा गया है
रिक्त और विधिवत भरे हुए हैं। - नया खाता अनुरोध अधिकृत सरकार से स्वीकार किया जाएगा। केवल अधिकारी।
- एक्टिवेशन लिंक पाने के लिए फॉर्म में भरा हुआ ई-मेल और मोबाइल नंबर सही होना चाहिए और
पीएफएमएस द्वारा भेजा गया ओटीपी। - नया उपयोगकर्ता पंजीकरण केवल ईमेल डोमेन [email protected] और [email protected] के लिए स्वीकार किया जाएगा।
- नई लॉगिन आईडी निर्माण के लिए हर अनुरोध को दो-तरफा प्रमाणीकरण द्वारा सत्यापित किया जाएगा।
- मौजूदा प्रतिबंध के अनुसार ई-मेल और मोबाइल नंबर का उपयोग अधिकतम सृजन के लिए किया जा सकता है
नए यूजर आईडी क्रिएशन के लिए तीन यूजर आईडी कई सारे चार्ज को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं
क्षेत्र कार्यालयों में उपयोगकर्ता। - उपयोगकर्ता को आवेदक के ईमेल पर PFMS द्वारा भेजे गए सक्रियण लिंक पर कार्रवाई करनी चाहिए
निर्धारित समय सीमा समाप्त होने से पहले उसकी प्रोफाइल का संपादन / सत्यापन। - अनुमोदित उपयोगकर्ता आईडी इसके अनुमोदन के 24 घंटे बाद सक्रिय हो जाएगी।
- यदि आवश्यक हो, तो इस अक्षम उपयोगकर्ता आईडी की सक्षम करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी
प्रथम स्तर के अनुमोदन प्राधिकारी और इसकी स्वीकृति को द्वितीय स्तर के अनुमोदन प्राधिकारी द्वारा किया जाना है। - कृपया एनआईसी-वीपीएन प्रमाणपत्र प्राप्त करें। PFMS ऑपरेशन जल्द ही NICNET / Intra-CGA VPN / NIC-VPN तक ही सीमित रहेगा।
- अपनी लॉगिन साख को साझा न करें।
- यदि कोई हो, तो अपना डिजिटल प्रमाणपत्र साझा न करें।
- आपको अपने स्थानांतरण / सेवानिवृत्ति पर PFMS में अपना लॉगिन क्रेडेंशियल अक्षम करने की सलाह दी जाती है
आदि। - कृपया PFMS से भेजे जा रहे अपने सभी ई-मेल / एसएमएस की जाँच करें और यदि संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करें
कोई। - किसी भी सहायता आदि के लिए PFMS पर उपलब्ध नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है
http://cga.nic.in/Page/Contact-Us-.aspx लिंक cga.nic.in पर
- PM Kisan Tractor Yojana : खुशखबरी ट्रैक्टर खरीदने पर सरकार दे रही है 50 फीसदी सब्सिडी,जाने केसे मिलेगा लाभ
- PM Awas Yojana : खुशखबरी पीएम योजना के तहत पहले की तुलना में 3 गुना ज्यादा पैसा,जाने क्या है सरकार का नया प्लान
- PM Kusum Yojana : किसान योजना के तहत बिजली पैदा करके कमा सकते हैं लाखों रुपये,ऐसे करे आवेदन
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना : PM Kaushal Vikas Yojana,ऑनलाइन आवेदन ,फॉर्म ,पात्रता
- PM Kisan Yojana : किसानो के लिए खुशखबरी 12 वी का ऐलान,इस तारीख को मिलेगे किसानो को पीएम किसान योजना के 2 हजार रूपये
Register MIS Reports Users pfms Portel
- MIS Reports Users register करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर
- इसके बाद आपको login पर क्लिक करना है
- जिसके बाद आपके सामने इस तरह का आप्शन होगा |
- यहा आपको इस पेज पर Register MIS Report Users पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जो इस तरह का होगा

- इस फॉर्म में निम्न जानकारी भरे उपयोगकर्ता का प्रकार यूजर का नाम ईमेल मोबाइल नंबर लॉग इन करने के लिए ID दर्ज करे और पासवर्ड सेट करे |
- जिसके बाद लास्ट में आपको कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट कर देना है इसके बाद आपका रजिस्टर सबमिट हो जायगा अब आप लॉग इन कर सकते है इसके लिए आपको फिर से लॉग इन पर क्लिक कर जो ID पासवर्ड बनाए है वो दर्ज करे और लॉग इन करे
Pfms pfms.nic.in Helpline Number
अगर आपको रजिस्टर करने में कोई समस्या आ रही है या आपको कोई अन्य जानकारी चाहिय तो इस पोर्टल के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है व इसके अलावा आप हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर जानकारी व सिकायत कर सकते है इसके लिए आप pfms.nic.in हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करे – Toll Free No. 1800 118 111 Phone/Fax: (011) 23343860 Email: [email protected]
- Pathan Full Movie Download FilmyZilla 480p 720p 1080p HD .
- Gandhi Godse Ek Yudh Movie Download in Hindi Filmyzilla 480p, 720p, 1080p 26th January 2023
- Pathan Full Movie Torrent Download | Shah Rukh Khan | Deepika Padukone | John Abraham | Siddharth Anand
- Google Pay Se Paise Kaise Kamaye : गूगल ऐप से रोजाना 500 से 1000 रुपये कमाने के आसान तरीका 
- ई श्रम कार्ड का पैसा मोबाइल से केसे चेक करे : खुशखबरी सभी श्रमिको के खाते में आ गये है श्रम कार्ड के 1000 रूपये ,ऐसे करे चेक