राजस्थान सिंचाई पाइप सब्सिडी योजना आवेदन फॉर्म Pipe Line Subsidy Yojna Rajasthan

सिंचाई पाइप सब्सिडी योजना, Rajasthan Pipe Line Subsidy Yojana, Pipe Line Subsidy Yojna Rajasthan, सिचाई सब्सिडी योजना राजस्थान, सिंचाई पाइप सब्सिडी योजना, fountain Subsidy Scheme, सिंचाई पाइप सब्सिडी राजस्थान, राजस्थान सिंचाई पाइप सब्सिडी योजना का आवेदन कैसे करे, सिंचाई पाइप सब्सिडी योजना सब्सिडी राशी, फवारा सब्सिडी योजना राजस्थान,

राजस्थान सिंचाई पाइप सब्सिडी योजना

राजस्थान सिंचाई पाइप सब्सिडी योजना

राजस्थान सरकार ने प्रदेश के किसानो के लिए राजस्थान सिंचाई पाइप सब्सिडी योजना को शुरू किया गया है जिसमे किसानो को अपने खेत में सिंचाई करने के लिए पाइप लाइन पर सब्सिडी दी जाती है इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी किसानो को दिया जायेगा इस योजना में किसानो को सिंचाई पाइप फुआरा खरीदने पर राजस्थान सरकार द्वारा 50% सब्सिडी दी जाती है

जिससे किसान आसानी से अपने खेतो में पाइप लाइन से सिंचाई कर सकते है इस योजना का लाभ एक बार लेने के बाद किसान को 10 वर्ष के बाद ही दोबारा लाभ दिया जायेगा  इस योजना उदेश्य समस्‍त जिलों में सिंचाई जल की कुशलता एवं उपयोगिता को बढाने के लिए शुरू किया गया है आपको इस आर्टिकल में हम राजस्थान सिंचाई पाइप सब्सिडी योजना से समन्धित जूसी सभी जानकारी को देगे जिससे आप इस योजना का आवेदन करके लाभ ले सकते है

सिंचाई पाइप लाइन योजना राजस्थान

राजस्थान सरकार द्वार राजस्थान सिंचाई पाइप सब्सिडी योजना (Rajasthan
Pipe Line Subsidy Yojana) को शुरू करने का उदेश्य पानी को बचाने
और सिंचाई पानी कि समस्या को कम करने के लिए शुरू किए गया है इस
योजना को शुरू करने से किसानो को सिंचाई करने में आसानी होगी साथ में
कम पानी में फसल को तेयार किया जा सके. पाइप लाइन से फुआरा लगाकर
पानी को बचाया जा सकेगा अभी भी धोरों के माध्यम से किसान सिंचाई करते
है जिसके लिय सरकार ने इस योजना को शुरू किया है

Rajasthan Pipe Line Subsidy Yojana

राजस्थान सरकार द्वारा किसानो को सिंचाई पाईपलाइन पर स्त्रोत से खेत तक
पानी ले जाने के लिए निर्धारित साईज के पी.वी.सी./एच.डी.पी.ई. पाईप के क्रय
पर समस्त श्रेणी के किसानो को लागत राशी का 50 प्रतिशत या अधिकतम
राशि रू. 50/- प्रति मीटर एचडीपीई पाईप पर या राशि रू. 35/- प्रति मीटर
पीवीसी पाईप पर या राशि रू. 20/- प्रति मीटर एचडीपीई लेमिनेटेड ले-फलेट टयूब पाईप पर इकाई लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम राशि रूपये 15000/- जो भी आनुपातीक रुप से कम हो अनुदान दिया जाता है

राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन योजना कि पात्रता

  • पाइप लाइन सब्सिडी योजना का लाभ राजस्थान के स्थाई निवासी सभी वर्ग के किसान ले सकते है
  • इस योजना का लाभ लेने वाले किसान 10 वर्ष तक दोबारा इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन नही कर सकते है.
  • योजना का लाभ उन्ही किसानो को दिया जायेगा जिनके नाम पर भूमि का स्वामित्व है तथा कुंए पर विद्युत/डीजल/टैक्टर चलित पम्प सैट है वे अनुदान के पात्र होगें.
  • सामलाती कुंए पर अलग-2 पम्प सैट होने पर या पम्प सैट सामलाती होने पर भी यदि सभी हिस्सेदार अलग-2 पाईप लाइन पर अनुदान की मांग करते है तो अलग-अलग अनुदान देय होगा परन्तु भूमि का स्वामित्व अलग-अलग होना आवश्‍यक है।
  • सामलाती जल स्त्रोत होने की स्थिति में सभी साझेदार कृषकों को स्त्रोत से एक ही पाईपलाइन दूर तक ले जाने में सभी कृषकों को अलग-2 अनुदान देय होगा
  • इस योजना का आवेदन करने वाले किसानो का आधार कार्ड और भामाशाह कार्ड का होना जरुरी है
  • इसके बिना पर किसान को इस योजना का अनुदान नही दिया जायेगा.
  • योजना का लाभ लेने के लिए किसान को पाइप खरीदने के बाद 30 दिन के अंदर अंदर योजना का आवेदन करना होगा

सिंचाई पाइप लाइन योजना के कागजात

  • किसान का आधार कार्ड
  • आवेदन किसना का भामाशाह कार्ड
  • किसान का निवास प्रमाण पत्र
  • किसान कि जमीन के कागजात (जमीन कि जमाबन्दी)
  • आवेदक किसान का मोबाइल नंबर
  • किसान का पहचान पत्र
  • पाइप खरीदने कि रसीद
  • किसान का बैंक खाता

राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन योजना का आवेदन कैसे करे? Rajasthan Pipe Line Yojana Online Apply Form

  • किसानो को Rajasthan Pipe Line Subsidy Yojana का आवेदन करने के लिए अपने क्षेत्र के नजदीकी नागरिक सेवा केन्द्र/ई-मित्र केन्द्र पर जाकर आवेदन करा सकेगा
  • हस्ताक्षरयुक्त मूल आवेदन को भरकर मय दस्तावेज कियोस्क पर जमा कराये जाने के साथ रसीद प्राप्‍त करेगा.
  • आवेदक मूल आवेदन पत्र को ऑन-लाईन ई-प्रपत्र (e-Form) में भरेगा एवं आवश्यक दस्तावेज को स्केन कर अपलोड (Scan & Upload) करवायेगा.

राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन योजना हेल्पलाइन नंबर

किसान राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन योजना (Rajasthan Pipe Line Subsidy Yojana) से समन्धित जानकारी के लिए निचे दिए गये एड्रेस पर सम्पर्क करके जानकारी को प्राप्त कर सकते है

  • ग्राम पंचायत स्तर पर :- कृषि पर्यवेक्षक
  • पंचायत समिति स्तर पर :- सहायक कृषि अधिकारी
  • उप जिला स्तर पर :- सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) / उद्यान कृषि अधिकारी।
  • जिला स्तर पर – उप निदेशक कृषि (विस्तार) / उपनिदेशक उद्यान।

Rajasthan Pipe Line Subsidy Yojana – दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है और आप इस तरह कि जानकारी को वीडियो के माद्यम से देखना चाहते है तो हमारे youtube चेनल (सरकारी योजना) पर देख सकते है हमारे चॅनल पर आप को देश कि सभी नई नई सरकारी योजनाओ की जानकारी को हिंदी में दिया जाता है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो इस पोस्ट को भी अपने दोस्तों के साथ शेयर करे धन्यवाद|

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment