
PM Apprenticeship Mela
प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से पीएम अप्रेंटिसशिप मेला (PM Apprenticeship Mela) से जुड़ी जानकारी आपको प्रदान करगे केंद्र सरकार दुवारा देश के छात्र -छात्राओ को आर्थिक सहायता प्रदान करने एवं रोजगार प्रदान करने के उदेश्य से अनेक प्रकार की योजनाओ का संचालन किया जाता रहता है ऐसी की एक योजना सरकार दुवारा आईटीआई से छात्र -छात्राओ को रोजगार प्रदान करने की लिए शुरू की है जिसका नाम है PM Apprenticeship Mela दोस्तों PM Apprenticeship मेला जोकि 12 सितम्बर को लगने वाला है, आपको ITI Base पर Job दिलाने कि मुहीम PMNAM के द्वारा चलाई जा रही है, जोकि आपने नजदीकी शहर में मेला लगने वाला है,पीएम अप्रेंटिसशिप मेला 12 सितंबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान घोघरडीहा परिसर में आयोजित किया गया है
अगर आपकी ITI हो चुकी है चाहे किसी भी Trade से हो तो आपको सुनहरा मौका है Iti base पर Job पाने का, Apprenticeship के दौरान आपको Training दीं जाएगी ओर उसी दौरान आपको Salary भी दीं जाएगी औद्योगिक संस्थान के प्राचार्य प्रभाकर कुमार प्रभात ने बताया कि आईटीआई में विभिन्न ट्रेडों से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्र और छात्राओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए आईटीआई में पीएम अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया है
कहा कि सभी छात्र-छात्राएं उक्त तिथि को संस्थान में पहुंचकर अप्रेंटिसशिप मेले में भाग लें और रोजगार का अवसर प्राप्त करें उन्होंने बताया कि मेले में एमएसडीई, भारत सरकार और आरडीएसडीई, बिहार सरकार के द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों के द्वारा उम्मीदवारों का पंजीयन कर नियोजन किया जाएगा। कहा कि अप्रेंटिस मेले में पहुंचकर आईटीआई संस्थान से जुड़े छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं
जॉब पाने के लिए छात्र -छात्राओ को करना होगा रजिस्ट्रेशन
देश के इच्छुक छात्र -छात्रा इस योजना का लाभ लेने की सोच रहे है तो आपको सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इधर -उधर कार्यालयों के चक्कर काटने की जरूरत नही है आप अपने घर बेठे आसानी से अपने मोबाइल एवं कंप्यूटर के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है
इन राज्यों में अभी नहीं लगेगा मेला
- West Bangal
- बिहार
- केरल(Kerela is not conducting mela this time due to onam festival
कुछ राज्यों में लगने वाले मेले की नई तारीख क्या है
West Bengal-19th September 2022 Bihar-19th September 2022 Kerela-this the time due to “onam” festival |
Highlights Of PM Apprenticeship Mela
आर्टिकल | PM Apprenticeship Mela |
कम्पनी | 1000+ |
Sectors | 36 |
Trades | 500 |
किन को मिलेगा रोजगार | भारत के अभी छात्र -छात्राओ को |
तारीख | 12/09/2022 |
पात्रता | 5 to 12th Pass, Skill certificate, ITI Diploma, Graduate |
Registration | Click Here |
Locations | 200+ |
पीएम अप्रेंटिसशिप मेला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन केसे करे ?
- सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- अब आपके सामने इस योजना का होम पेज खुल जायेगा
- इस होम पर पर आपको अपरेंटिस के पंजीकरण के लिए, पंजीकरण मेनू पर जाएं और ‘उम्मीदवार’ पर क्लिक करें
- उम्मीदवार पंजीकरण’ पर क्लिक करने पर, एक नया पेज खुल जायेगा
- जहां विशेष प्रशिक्षु पंजीकरण करने की जरूरत है
- उम्मीदवार को पूरा करने के लिए फॉर्म में सभी विवरण भरने होंगे
- सफल पंजीकरण पर, उम्मीदवार की ई-मेल आईडी पर एक स्वचालित ई-मेल भेजा जाता है
गरीबों को भी मिलेगा अब मिनटों में व्यवसाय सुरु करने के लिए लोन , केंद्र सरकार इस योजनाs से दे रही है सस्ता लोन PM Mudra Loan Yojana