प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पंजीयन फॉर्म, PM Fasal Bima Yojana Application Form, पीएम फसल बीमा योजना, फसल बीमा योजना, pm fasal bima yojana Application Form, पीएम फसल बीमा योजना क्या है, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन अप्लाई, PM Fasal Bima Yojana Application Form,
PM Fasal Bima Yojana
PM फसल बीमा योजना (PM fasal bima yojana) के तहत किसानो फसल का बीमा किया जाता है प्रतेक साल प्राकर्तिक आपदा आ जाने से किसानो की फसल नष्ट हो जाती है फसल के नष्ट होने से किसान की आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है किसानो की इसी संकट से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम फसल बीमा योजना(PMFBY) को शुरू किया है 13 जनवरी 2016 को इस योजना को शुरू किया गया था
इस आर्टिकल मे हम आपको बताएँगे की पीएम फसल बीमा योजना (PM fasal bima yojana) क्या है पीएम फसल बीमा योजना (PM fasal bima yojana) मे ऑनलाइन आवेदन केसे करे पीएम फसल बीमा योजना (PM fasal bima yojana) के लाभ क्या है पीएम फसल बीमा योजना (PM fasal bima yojana) किनके लिए है आप बने रहिए हमारे साथ
PM फसल बीमा योजना (PMFBY) क्या है
यह केंद्र सरकार की योजना है इस योजना की शूरुवात 13 जनवरी 2016 को हुई थी जेसा की हम जानते है की हर साल प्राकर्तिक आपदा जेसे बाढ़ ,सूखा ,आँधी आदि के कारण देश के किसानो की फसल खराब हो जाती है इसका नतीजा यह होता है की किसान जो की पहले से ही आर्थिक रूप से कमजोर है यह सारा नुकसान उसके कंधे पर आ जाता है और किसान आर्थिक रूप से और कमजोर हो जाता है इस टाइम मे किसान आत्महत्या करने की सोचता है जो की इसका सही उपचार नहीं है इसलिए सरकार ने किसानो की इस समस्या को देखते हुये इस योजना की शुरुवात की थी
योजना के तहत किसानो की फसल मे होने वाले नुकसान का बीमा सरकार द्वारा दिया जाएगा योजना के तहत किसानो को खरीफ की फसल के लिए 2% प्रीमियम और रबी की फसल के लिए 1.5% प्रीमियम का भुगतान करना होता है पीएम फसल बीमा योजना की बागडोर भारतीय कृषि बीमा कंपनी (LIC) के हाथ मे है
PM fasal bima yojana highlights
योजना का नाम | पीएम फसल बीमा योजना |
लाभार्थी | किसान |
उद्देश्य | आर्थिक मदद देने हेतु |
योजना का प्रकार | पीएम योजना |
ओफ़्फ़िसियल वैबसाइट | https://pmfby.gov.in/ |
योजना के तहत
योजना के तहत बर्बाद हुई फसल का बीमा किसानो के बैंक अकाउंट मे सीधे पहुंचा दिया जाता है इस योजना का बजट केंद्र सरकार ने 8800 करोड़ रुपए का तेयार किया है सरकार ने प्राकर्तिक आपदा से हुये फसल के नुकसान के लिए बीमा प्रीमियम को बहुत कम रखा है ताकि देश का हर किसान इस योजना का लाभ ले सके सरकार की पीएम फसल बीमा योजना बागवानी और वाणीज्यिक फसलों के लिए भी बीमा सुरक्षा प्रदान करती है इस फसल के लिए किसानो को 5% प्रीमियम का भुगतान करना होता है
PMFBY योजना का मुख्य उद्देश्य
- प्राकर्तिक आपदा से हुये फसल के नुकसान से किसानो को बचाना किसानो की स्थिति को सुधारना उनकी आर्थिक रूप से मदद करके उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारना
- अगर सरकार किसानो की किसी योजना के माध्यम से मदद करती है तो इससे किसानो की रुचि खेती की और बढ़ती है और किसान खेतो की और आकर्षित रहेगा
- किसानो को आधुनिक कृषि यंत्रो के लिए प्रेरित करना
- किसानो को कृषि क्षेत्र मे ऋण उपलब्धता को सुनिश्चित करना
PMFBY मे आवेदन करने के लिए फॉर्म कहा से ले
पीएम फसल बीमा योजना मे आप ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन दोनों प्रकार से कर सकते है
अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप किसी भी बैंक मे जाकर इसका आवेदन फॉर्म ले सकते है
ऑनलाइन आवेदन प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
और अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप पीएम फसल बीमा योजना की आधिकारिक वैबसाइट https://pmfby.gov.in/ पर जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है
इस वैबसाइट पर जाकर आपको अपना अकाउंट बनाना होता है इसके आपको रेजिस्ट्रेसन पर क्लिक करना होता है मांगी गयी जानकारी आपको सही सही देनी होती है जानकारी एड़ करने के बाद आप सबमिट पर क्लिक कर देवे और आपका अकाउंट बन जाता है अपने अकाउंट से लॉगिन कीजिये जिसके जेसे ही आप लॉगिन करते है
आपके सामने पीएम फसल बीमा योजना का फॉर्म खुल जाता है जो की आपको भरना होता है फॉर्म मे जानकारी देने के बाद आप इस फॉर्म को सबमिट कर देवे और आपके सामने फॉर्म सक्सेसफूल का एक मैसेज आ जाता है
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स
- आवेदक की फोटो
- आईडी कार्ड (ड्राइविंग लाइसेन्स ,वोटर आईडी कार्ड ,पेन कार्ड ,आधार कार्ड ,पासपोर्ट)
- एड्रैस प्रूफ (वोटर आईडी ,पासपोर्ट ,आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेन्स)
- आवेदक के खेत मे बुवाई हुई है आवेदक को इसका प्रूफ देना होता है
- आपका पाना खेत होने पर इसका खाता नंबर और खसरा नंबर
- खेत की बुवाई का सबूत देने के लिए किसान भाई सरपंच ,प्रधान या पटवारी से एक पत्र लिखवा सकता है
- अगर आपने खेत की बुवाई खेत को किराए पर लेकर की है तो उस खेत के मालिक के
साथ करार की कॉपी की फोटोकोपी
- क्रषि लोन अप्लाई ऑनलाइन
- डेयरी लोन सब्सिडी योजना आवेदन फॉर्म
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ऑनलाइन पंजीयन
- नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखे
कुछ जरूरी बातों का रखे ध्यान – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
- अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको फसल की बुवाई के 10 दिन के
अंदर पीएम फसल बीमा योजना के लिए फॉर्म भरना होता है - इस योजना का लाभ आपको तभी मिलेगा जब आपको फसल किसी प्राकर्तिक आपदा के कारण खराब हुई है
- अगर आप फसल की कटाई कर रहे है और उस टाइम किसी भी प्राकर्तिक आपदा
के कारण आपकी फसल खराब हो जाती है तो उस सिच्वेसन मे भी आप इस योजना का
लाभ ले सकते है - साथ मे आपको यह भी जानकारी देते है पिछले वर्ष कपास की फसल के बीमा का
प्रीमियम 62 रुपए प्रति एकड़ था जबकि बाजरा के लिए 222.58 रुपए ,मक्का के
लिए 202.34 रुपए और धन की फसल के लिए 505.86 रुपए प्रति एकड़ था
फसल बीमा app – Fasal Bima Yojana
भारत सरकार ने किसानो को बेहतर सुविधा देने के लिए आंड्रोइड आधारित फसल बीमा एप लॉन्च
किया है इस एप को आप कृषि सहयोग ,फसल बीमा और किसान कल्याण विभाग की वैबसाइट
से डाउनलोड कर सकते है हल ही मे भारत सरकार ने विभिन अजेंसियों के बीच सही ताल मेल
और जानकारी के प्रचार प्रसार के लिए एक बीमा पोर्टल शुरू किया है
Fasal Bima Yojana Helpline number
You can send queries at – [email protected] आप इस ईमेल पर सम्पर्क कर फसल बिमा योजना कि जानकारी व सिकायत दर्ज कर सकते है इसके अलावा आप किसान कॉल सेण्टर नुम्बेर्पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते है Kisan Toll Free Helpline Number – 1800 180 1551
नोट – दोस्तो हम इस वैबसाइट पर आपके लिए सरकारी योजना और पीएम योजना के बारे मे जरूरी सूचना लाते रहते है इसलिए आप बने रहिए हमारे साथ और नोटिफ़िकेशन को अलो करे और हमारा टेलीग्राम चेनल subscribe जरूर करे ताकि हमारे प्रतेक अपडेट आप तक पहुँचते रहे
- PM Kisan Tractor Yojana : खुशखबरी ट्रैक्टर खरीदने पर सरकार दे रही है 50 फीसदी सब्सिडी,जाने केसे मिलेगा लाभ
- PM Awas Yojana : खुशखबरी पीएम योजना के तहत पहले की तुलना में 3 गुना ज्यादा पैसा,जाने क्या है सरकार का नया प्लान
- PM Kusum Yojana : किसान योजना के तहत बिजली पैदा करके कमा सकते हैं लाखों रुपये,ऐसे करे आवेदन
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना : PM Kaushal Vikas Yojana,ऑनलाइन आवेदन ,फॉर्म ,पात्रता
- PM Kisan Yojana : किसानो के लिए खुशखबरी 12 वी का ऐलान,इस तारीख को मिलेगे किसानो को पीएम किसान योजना के 2 हजार रूपये