इस आर्टिकल मे हम आप को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के बारे मे बताएँगे की यह योजना क्या है यह योजना किस प्रकार कार्य करती है इसमे हम किस प्रकार से आवेदन कर सकते है देश के बहुत से लोगो गरीब है इन लोगो के लिए मोदी सरकार ने इस योजना को चालू किया है सरकार लोगो के लिए और देश के गरीब मजदूरो के लिए टाइम टाइम पर अनेक प्रकार की योजनाए ला रही है इनमे से एक है पीएम गरीब कल्याण योजना है इसके बारे मे आपको सारी जानकारी इस आर्टिवल मे मिलेगी आप इस आर्टिकल को पूरा पड़े (PM Garib Klyan Yojana)

पीएम गरीब कल्याण योजना के बारे मे || PM Garib Klyan Yojana
इस आर्टिकल मे हम आपको पीएम गरीब कल्याण योजना के बारे मे बताएँगे की यह योजना क्या है जेसा की आप जानते है की देश मे कोरोना संकट छाया हुआ है इस कोरोना के काल मे मोदी सरकार ने अनेक प्रकार की योजना चला राखी है इस कोरोना के कारण देश मे लोकडाउन लगा हुआ है इसमे देश के सबसे ज्यादा गरीब किसान प्रभावित्त हुये है इन लोगो को आर्थिक मदद देने के लिए सरकार ने इस योजना को चालू किया है जिसका नाम है पीएम गरीब कल्याण योजना है
जेसा की आप जानते है की देश मे लोकडाउन लगा हुआ था जिसके कारण वे लोगो जो मजदूरी करते है उनकी मजदूरी चली गयी इन लोगो को आर्थिक मदद देने के लिए सरकार ने इस योजना को चालू किया है इस योजना के तहत अनेक प्रकार की सुविधाए गरीबो को दी जाएगी
इस योजना के तहत गरीबो को तीन माह तक फ्री मे गैस की सुविधा दी गयी है और उस पर सबसिडी भी दी गयी है पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत लोगो को तीन महीने तक प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज दिया जा रहा है प्रति परिवार 1 किलो दाल दी जा रही है पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत किसानो के जन धन खातो मे 500-500 रुपए की किस्त डाली गयी है (PM Garib Klyan Yojana)
यह भी पड़े : PM Fasal Bima Yojana 2020
Yojana | PM Garib Klyan Yojana |
Location | india |
Yojana Type | PM Scheme |
Official Website | — |
update | 2021 |
PM Garib Klyan Yojana:-
जेसा की आप जानते है की देश मे कोरोना के कारण प्रवाशी मजदूरो को अपने घर पर जाना पड़ा जिस से उनके रोजगार चले गए ये लोग पहले से गरीब थे इस कोरोना के कारण और ज्यादा गरीब हो गए है इन लोगो के रोजगार देने के लिए सरकार ने पीएम गरीब कल्याण योजना को चालू किया है एसे प्रवासी मजदूर जो दूसरे राज्यो मे कमाने के लिए गए थे या फिर इस राज्य मे आए थे एसे लोगो को इस योजना के तहत रोजगार दिया जाएगा गरीब लोगो को इस योजना के तहत अनेक प्रकार के लाभ मिलेंगे जो की आगे आपको बताएँगे
पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत सरकार ग्रामीण क्षेत्रो मे नरेगा का कार्य स्टार्ट करेगी जिससे जो गरीब भाई गावों मे रहेते है उनको इस से लाभ मिलेगा साथ मे सड़क निर्माण का कार्य चालू किया जाएगा इसके अलावा भवन निर्माण का कार्य किया जाएगा जिससे लोगो को मजदूरी मिल सके सरकार इस योजना के तहत पोधा रोपण का कार्य भी करेगी नीचे एक लिस्ट दी गयी है जो की सरकार पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत लोगो को रोजगार देगी –
- पंचायती भवन निर्माण
- सड़क निर्माण
- पोधा रोपण
- नरेगा कार्य
- जल सरक्ष्ण का कार्य
महत्वपूर्ण जानकारी || Important information || PM Garib Klyan Yojana
इस योजना के तहत देश के लगभग 80 करोड़ लोगो को प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज और 1 किलो दाल दी जाएगी पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत सरकारी कर्मचारी अपने PF मेसे 75% राशि निकल व सकते है इस योजना के तहत सरकारी कर्मचारी अपने तीन महीने के पीएफ़ मेसे 75% राशि निकलवा सकते है एसे मजदूर जो लेबर का कम करते है उनके लिए वेल्फेयर फंड जारी किया गया है
जिसके तहत निर्माण कार्य मे लगे मजदूरो को पेसे दिये जाएंगे योजना के तहत तीन महीने तक EPF सरकार भरेगी जिससे देश के अनेक लोगो को इस लाभ होगा सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत तीन महीने तक फ्री मे गैस दी जाएगी उज्ज्वला योजना से देश के करीब 8 करोड़ किसानो को इस इसका लाभ होगा और महिलाओ के जन धन खातो मे तीन महीने तक सरकार 500-500 रुपए डालेगी —-PM Garib Klyan Yojana
योजना से जुड़े हुये कुछ सवाल :-
1. पीएम गरीब कल्याण योजना क्या है ?
Ans. जेसा की आप जानते है की देश मे कोरोना संकट छाया हुआ है जिसके कारण देश मे लोकडाउन लगा हुआ है इस लोकडाउन के कारण देश के काफी मजदूर भाइयो की मजदूर चली गयी एसे लोग जो किसी और राज्य मे कम के लिए गए थे या फिर इस राज्य मे कम के लिए आए है इस प्रकार के लोगो को सरकार रोजगार देने के लिए पीएम गरीब कल्याण योजना को चालू किया है इस योजना के तहत सरकार लोगो को रोजगार देगी जिससे लोगो को अनेक प्रकार के फायदे मिलेगे
2. पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत किन किन कार्यो को किया जाएगा ?
Ans. इस योजना के तहत अनेक प्रकार के कार्य सरकार की और से किए जाएंगे जेसे की पोधा रोपण ,पंचायती भवन निर्माण ,सड़क निर्माण ,नरेगा को स्टार्ट किया जाएगा जिससे एसे लोग जो ग्रामीण क्षेत्रो मे है और उनके पास किसी भी प्रकार का रोजगार नहीं है एसे लोगो को सरकार की और से इन कार्यो को चालू करके रोजगार मुहैया करवाए जाएंगे