All Govt Yojana

प्रधानमंत्री जन धन योजना फॉर्म – PM Jan Dhan Yojana Detail

January 29, 2022
सरकारी योजना

प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना के फायदे, प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ, प्रधानमंत्री जन धन योजना बैंक खाता कैसे खुलवाए, Jan Dhan account check, जन धन योजना फॉर्म, PM Jan Dhan Yojana Registration,

प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना के फायदे, प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ, प्रधानमंत्री जन धन योजना बैंक खाता कैसे खुलवाए, Jan Dhan account check,  जन धन योजना फॉर्म, PM Jan Dhan Yojana Registration,

PM Jan Dhan Yojana – (जन धन योजना)

हमारे देश के गावों मे अब भी एसे बहुत लोग है जो की बैंकिंग सेवा का लाभ नहीं ले पाये है देश के गावों के गरीब लोगो को बेंकों से जोड़ने के लिए पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुवात की है 28 अगस्त 2014 को इस योजना को शुरू किया गया था इस योजना की खास बात यह है की इस योजना से भ्र्स्टाचार कम होगा क्यूकी इसके तहत मिलने वाली राशि लाभार्थी के खाते मे सीधे ट्रान्सफर की जाती है यह खाता ज़ीरो बेलेन्स का होता है योजना के तहत लोगो को खाता खोलने पर 1 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा दिया जाता है

इस आर्टिकल मे हम जानेगे की पीएम जन धन योजना (PM Jan Dhan Yojana) क्या है प्रधानमंत्री जन धन योजना (PM Jan Dhan Yojana) का लाभ केसे ले पीएम जन धन योजना (PM Jan Dhan Yojana) के फायदे क्या है पीएम जन धन योजना (PM Jan Dhan Yojana) मे आवेदन केसे करे आदि

पीएम जन धन योजना (PM Jan Dhan Yojana) क्या है

यह केंद्र सरकार की योजना है देश के ग्रामीण इलाको मे बहुत एसे गरीब परिवार अब भी है जो की आज तक बैंक मे नहीं गए है और न ही बैंक का किसी भी प्रकार से लाभ लिया है एसे लोगो को बेंकों तक ले जाना उन्हे बैंक के लाभ समझना इनके बारे मे जानकारी देने के उद्देस्य से इस योजना को चालू किया गया है प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुवात 28 अगस्त 2014 को की गयी थी यह योजना गावों के गरीब लोगो को बेंकों से जोड़ने का काम करती है

इस योजना की खास बात यह है की इससे भ्रष्टाचार कम होगा क्यूकी इस योजना के द्वारा दी जाने वाली आर्थिक मदद लाभार्थी के सीधे बैंक खाते मे जाएगी योजना के तहत लोगो का बेंक मे ज़ीरो बेलेन्स का खाता खुलता है और इस 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर भी दिया जाता है योजना की खास बात यह है की अगर किसी कारण वश धारक की मोत हो जाती है तो उसके नॉमिनी को 30,000 रुपए का जीवन बीमा पॉलिसी दिया जाता है

PM Jan Dhan Yojana highlights

योजना का नामPM Jan Dhan Yojana
उद्देश्यगरीब परिवार को बेंकिंग सेवा देना
योजना का प्रकारपीएम योजना
ओफ़्फ़िसियल वैबसाइटhttps://www.pmjdy.gov.in/

पीएम जन धन योजना मे कोन खोल सकता है खाता

इस योजना की खास बात यह है की देश का कोई भी नागरिक इस योजना मे खाता खोल सकता है अगर कोई 10 साल से छोटा बचा है वो भी खाता खोल सकता है जिस नागरिक के पास सरकारी अधिकारी के द्वारा स्त्यापित आईडी प्रूफ है वो इस योजना मे खाता खोल सकता है

योजना से मिलने वाले लाभ

इस योजना का सबसे बड़ा लाभ तो यह है की वह गरीब व्यक्ति जिसने आज तक बैंक मे जाकर नहीं देखा आज तक किसी भी प्रकार की बैंक की सेवा नहीं ली अब वह भी बैंक की सेवा ले सकेगा बेंकों के बारे मे जान पाएगा इसके अलावा अन्य लाभ भी है जो नीचे दिये गए है :-

  • एक लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है
  • योजना के तहत जमा राशि पर ब्याज दिया जाता है
  • खाता ज़ीरो बेलेन्स का होता है इसलिए न्यूनतम शेष राशि जरूरी नहीं है
  • लाभार्थी को मोत होने पर 30 हजार रुपए का जीवन बीमा उसके नॉमिनी को दिया जाता है
  • पीएम जान धन योजना से भ्रष्टाचार कम होगा क्यूकी कोई भी सरकारी लाभ मिलने पर वो सीधा लाभार्थी के खाते मे आएगा
  • परिवार के स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते मे 5 हजार रुपए तक के ओवर ड्राफ्ट की सुविधा भी दी जाएगी
  • 6 माह तक खाते मे परिचालन के बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी
  • आपको यह भी बता देते है की इन जान धन खातो मे पेसा जमा करना ,पेसा निकालना ,फंड ट्रान्सफर करना ,मोबाइल बेंकिंग आदि की सुविधा बिलकुल फ्री है

PM Jan Dhan Yojana के उद्देश्य

पीएम जान धन योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगो को बेंकों तक ले जाना है उन्हे बेंकिंग सुविधा देना है इसलिए योजना के तहत गरीब लोगो को ज़ीरो बेलेन्स पर खाता खोला जाता है योजना से गरीब लोग अब सरकार की प्र्तेक योजना का लाभ ले सकते है सरकार का इस योजना से उद्देश्य है की 2022 तक देश को केसलेश बना देना है जिससे अनेक प्रकार के क्राइम जेसे चोरी ,डकेती मे कमी आएगी

आवश्यक डॉक्युमेंट्स

  • ड्राइविंग लाइसेन्स
  • मतदाता पहचाना पत्र
  • पेन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • नरेगा कार्ड
  • आपको यह भी बता देते है कई अगर आपके पास आधार कार्ड है जो ऊपर दिये गए डॉक्युमेंट्स देने की जरूरी नहीं होती है
  • अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपको इन डॉक्युमेंट्स की जरूरी होती है

पीएम जन धन योजना मे जन धन खाता केसे खोले

अगर आप पीएम जन धन योजना मे अपना खाता खोलना चाहते है तो आप सबसे पहले इसके
अधिकृत बैंक मे जाए और वह पर आप बैंक मित्र से मिल सकते है उसके बाद बैंक मे आपको
खाता खोलने का फॉर्म मिलता है जो की आपको सही सही भरना होता है इस फॉर्म मे मांगे गए
सारे डॉक्युमेंट्स आपको देने होते है और अपने आईडी प्रूफ के साथ इस फॉर्म को जमा करवादेवे

अगर आप इस फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है तो आपा इस पर Click करे

पीएम जन धन योजना का लाभ लेने के लिए और इसके बारे मे अधिक से अधिक जानकारी लेने के लिए आप इसकी आधिकारीक वैबसाइट https://www.pmjdy.gov.in/ पर जाकर देख सकते है

प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना के फायदे, प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ, प्रधानमंत्री जन धन योजना बैंक खाता कैसे खुलवाए, Jan Dhan account check,  जन धन योजना फॉर्म, PM Jan Dhan Yojana Registration,

योजना से जुड़े हुये सवाल

Q. पीएम जन धज योजना क्या है ?

Ans. देश के ग्रामीण लोग जोनहोने अब तक बैंक की किसी भी प्रकार की सेवा का मोका नहीं लिया है उनको योजना के तहत बैंक मे खाता खोला जाता है और वो भी ज़ीरो बेलेन्स पर अब कोई भी सरकारी योजना का लाभ लाभार्थी को सीधे बैंक खाते मे ट्रान्सफर होगा

Q. PM Jan Dhan Yojana की शुरुवात कब की गयी ?

Ans. 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की थी

Q. योजना के तहत मिलने वाला दुर्घटना बीमा कवर कितने का है ?

Ans. 1 लाख रुपए का

Updated: January 29, 2022 — 7:40 AM
  • ANDMAN NIKOBAR SARKARI YOJANA
  • ARUNACHAL PRADESH SARKARI YOJANA
  • ASSAM SARKARI YOJANA
  • Bihar Sarkari Yojana
  • Chhattisgarh Sarkari Yojana
  • DILHI SARKARI YOJANA
  • e SHRAM Card
  • GUJARAT SARKARI YOJANA
  • HARYANA SARKARI YOJANA
  • Helpline Number
  • HIMACHAL PRADESH SARKARI YOJANA
  • JAMMU KSHAMIR SARKARI YOJANA
  • JHARKHAND SARKARI YOJANA
  • Loan Apply
  • MADHYPRADESH SARKARI YOJANA
  • MAHARASHTRA SARKARI YOJANA
  • ODISHA SARKARI YOJANA
  • PANJAB SARKARI YOJANA
  • PM SARKARI YOJANA
  • RAJASTHAN SARKARI YOJANA
  • SIKKIM SARKARI YOJANA
  • TAMIL NADU SARKARI YOJANA
  • Tech Tips
  • Telangana SARKARI YOJANA
  • UTTARAKHAND SARKARI YOJANA
  • UTTARPRADESH SARKARI YOJANA
  • Yojana News
  • पश्चिम बंगाल
  • वेतन-Salary
  • सरकारी योजना
  • 11 क़िस्त पाने के लिए किसानो को करना होगा ये काम Pm Kisan Yojana 11th Installment
  • घर व कमरे का नाप कैसे निकाले – How to find the size of the house and room
  • गाय भैंस लोन योजना पंजीयन Gaay Bhais Loan Scheme 2022
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिला है तो एसे ले सकते है
  • नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल National Scholarship Portal For Registration Form,
All Govt Yojana © 2022