किसान योजना 10वी क़िस्त – केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना कि 9 क़िस्त जारी कि चुकी है अभी किसान योजना कि 10 वी क़िस्त आने वाले है.

जैसे कि आप सभी जानते है कि प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना कि अभी तक 9 किस्तों को जारी किया गया है जिसमे किसान योजना कि 9 वी क़िस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 9 अगस्त को 9 वी क़िस्त को जारी किया गया है जिसका लाभ देश के 9.75 करोड़ किसानो को दिया गया है इसके बाद अभी किसान समान निधि योजना कि 10 वी क़िस्त का लाभ किसानो को मिलना है.
पीएम किसान समान निधि योजना:-
प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना के तहत देश के सभी किसानो को सलाना 6000 रूपये कि आर्थिक सहायता प्रदान कि जाती है जिसमे किसानो को यह राशी 3 किस्तों के आधार पर 4-4 महीने से 2000-2000 रूपये के हिसाब से दिए जाते है योजना के तहत क़िस्त में दी जाने वाली 2000 रूपये कि राशी को लाभार्थी किसान के बैंक खाते में भेजा जाता है जिसके लिए किसान का बैंक खाता आधार कार्ड से लीं खोना जरुरी है.
कब आयेगी किसान योजना कि 10 वी क़िस्त:-
PM Kisan Yojana 10th installment- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अभी 9 अगस्त को पीएम किसान समान निधि योजना कि 9 वी क़िस्त को देश के 9.75 करोड़ किसानो के बैंक खाते में 2000 रूपये राशी को बैंक खाते में भेजा गया है इसके बाद अभी किसान योजना कि 10 वी किस्त को जारी किया जायेगा दशवी क़िस्त को दिसंबर माह तक किसानो के बैंक खाते में भेजा जायेगा.
अब तक जारी कि गई किस्तों के महत्वपूर्ण तारीख:-
किसान योजना की 9 क़िस्त | क़िस्त जारी करने की महत्वपूर्ण तारीख |
पहली किस्त | फरवरी 2019 में जारी की गई थी |
दूसरी किस्त | 2 अप्रैल 2019 को जारी की गई थी |
तीसरी किस्त | अगस्त में जारी की गई थी |
चौथी किस्त | जनवरी 2020 में जारी की गई |
पांचवीं किस्त | 1 अप्रैल, 2020 में जारी की गई |
छठी किस्त | 1 अगस्त, 2020 में जारी की गई |
सातवीं किस्त | दिसंबर, 2020 में जारी की गई |
आठवी क़िस्त | 14 मई 2021 को जारी कि गई |
नवी क़िस्त | 9 अगस्त 2021 को जारी कि गई |
इन्ही किसानो को मिलेगा 10 वी क़िस्त का लाभ:-
- जिन किसानो के पास कृषि योग्य भूमि है. उन्हें किसान योजना का लाभ दिया जाता है.
- किसान का बैंक खाता होना जरुरी है साथ में बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
- किसान का आधार कार्ड और बैंक खाते में नाम एक होना चाहिए.
पीएम किसान योजना 10 वी क़िस्त हेल्पलाइन नंबर:-
अगर आप किसान समान निधि योजना से समन्धित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो किसान इन PM-Kisan Helpline No. 155261 / 011-24300606, 011-23381092 हेल्पलाइन नंबर से सम्पर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते है.
#PMKisanYojana10thinstallment, #10thinstallment, #PMKisanYojanaNextinstallment, #Nextinstallment, #KisanYojanaUpdate, #PmKisanYojanainstallment, # किसान योजना 10वी क़िस्त #KisanScheme10thinstallment, #10thinstallmentFinelDate, #10thinstallmentDate, #10thinstallmentPmkisanYojana, #10thinstallmentLetastUpdate, #Next10thinstallment,
Sachin rathore