Pm Kisan Samman Yojana 7th Installment ||कब मिलेगी 7वी क़िस्त |किसानो के खातो में कब आयगी अगली क़िस्त | किसान योजना नई लिस्ट | appliccation स्टेटस चेक ऑनलाइन | किसान सम्मान योजना सातवीं क़िस्त
नमस्कार किसान भाइयो आज हम इस पोस्ट में जानेगे कि किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कि अगली क़िस्त यानी 7वि क़िस्त कब तक मिलेगी इसके अलावा किसान योजना से जुडी अन्य जानकारी जैसे आवेदन करने के लिए लास्ट तारीख आवेदन कैसे करे किसान योजना के लिए अब योग्य किसान कोनसे है पीएम किसान योजना के लिए पंजीयन कैसे करे आदि सम्पूर्ण जानकारी
Table of Contents
किसान सम्मान योजना सातवीं क़िस्त
अपडेट – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानो कि सबसे बड़ी योजना है इसमें किसानो को अब तक 6 किस्ते मिल चुकी है यानी सरकार द्वारा अब तक 6 किस्ते जारी कि थी लेकिन आपको बता दे अब किसानो के बैंक खातो में 7th क़िस्त आना शुरू हो चुकी है pradhanmantri kisan Samman nidhi Yojana से जुड़े सभी किसानो के बैंक खातो में 2000रु कि सातवी क़िस्त जमा होना शुरू हो चुकी है जो देश के सभी किसानो के बैंक खातो में धीरे धीरे आ जायगी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में
किसानो के लिए बुवाई व बिज सहायता के लिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा 2018 में इस योजना कि घोषणा कि गई जिसके बाद 24 फ़रवरी 2019 को इस योजना कि पहली क़िस्त जारी कि गई Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana में किसानो को एक वर्ष में 6 हजार रु तिन किस्तों में मिलते है तिन किस्तों में पहली क़िस्त फ़रवरी व दूसरी क़िस्त अगस्त व तीसरी क़िस्त दिसम्बर में दी जाती है ये 6 हजार रु प्रति वर्ष योग्य लाभार्थी किसानो के खातो में भेज दिए जाते है PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJANA में अब तक 6 किस्ते जारी हो चुकी है अब अगली 7वी क़िस्त कब जारी होगी यहा जानते है
योजना का नाम | किसान सम्मान निधि योजना |
लोकेशन | इंडिया |
योजना टाइप | प्रधानमंत्री योजना |
योजना का लाभ | 6 हजार रु सालाना |
इस पोस्ट में | योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी |
ऑफिसियल वेबसाइट | pmkisan.gov.in |
post update | 2021 |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य
किसानो को बिज व बुवाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना व किसानो कि आय में बढ़ोतरी करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है बहुत से किसान आर्थिक स्थिति के करण खेती करने में पीछे रह जाते है कई एसे किसान जो समय पर बिज बुवाई नहीं खरीद सकते है इसी लिए सरकार ने इन किसानो को कुछ सहायता दी जाती है ताकि किसान समय पर अपना खेत जोत सके | किसान योजना में मिलने वाली तिन किस्ते एसे समय पर जारी कि जाती है जब फसलो कि बुवाई होने वाली होती है ताकि किसान इस पैसे को काम में ले सके
अब तक मिली किसानो को Pm Kisan Yojana क़िस्त
1- किसान योजना पहली क़िस्त – किसानो के लिए pm किसान योजना कि पहली क़िस्त फ़रवरी 2019 में जारी कि गई थी
2- Pm किसान योजना दूसरी क़िस्त – pm किसान योजना कि दूसरी क़िस्त अप्रैल 2 अप्रैल 2019 को जारी कि गई थी
3- किसान योजना तीसरी क़िस्त – किसानो के लिए Pm Kisan yojana कि तीसरी क़िस्त अगस्त में जरी कि गई थी
4 – पीएम किसान योजना चोथी क़िस्त – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कि चोथी क़िस्त जनवरी 2020 में जारी कि गई
5- प्रधानमंत्री किसान योजना 5वी क़िस्त किसानो के खातो में 1 अप्रैल से दी गई
6- किसान योजना कि 6th क़िस्त 1 अगस्त 2020 को जारी कि गई
कब तक मिलेगी किसान योजना कि 7वी क़िस्त
Pradhan Mnatri Kisan Samman NIdhi Yojana कि 7वी क़िस्त किसानो के खातो में दिसम्बर तक आयगी जैसा कि आपने देख हर बार कि तरह किसान योजना कि लास्ट क़िस्त दिसम्बर में दी जाती है तो किसानो के लिए दिसम्बर व जनवरी में 7 वी क़िस्त जारी कर दी जय्गियो
परिवार में सामिल ये लोग भी ले सकते है किसान योजना का लाभ
अगर किसान के परिवार में किसान का एसा पुत्र जिसके आयु 18वर्ष से अधिक है और जमीन नाम है तो उसे भी किसान योजना का लाभ दिया जायगा इसके लिय किसान ऑनलाइन अप्लाई कर योजना का लाभ ले सकते है इसके लिए किसान कल्याण मंत्रालय ने ये सपष्ट किया है की अगर एक ही जमीन में अगर दो किसानो के नाम है तो दोनों किसानो को लाभ मिलेगा अगर तिन के नाम है तो तीनो को लाभ मिलेगा यानी जमीन में जितने लोगो के नाम है
सब Pm Kisan Yojana का लाभ ले सकते है (Pm kisan samman nidhi yojana)
LDMS श्रमिक (मजदुर कार्ड) लिस्ट नाम से पता करे श्रमिक कार्ड नंबर
इन किसानो को नहीं मिलेगा लाभ PM किसान सम्मान निधि योजना
किसान योजना का लाभ एसे किसानो को नहीं मिलेगा Not Eligibility PM Kisan Yojana Farmer
- किसान मंत्रालय की ओर से जारी नियमो के अनुसार ऐसे किसान जो भूतपूर्व या वर्तमान में संवैधानिक पद पर हैं
- वर्तमान या पूर्व मंत्री हैं, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष हैं, विधायक, एमएलसी, लोकसभा और राज्यसभा सांसद हैं तो वे इस स्कीम से बाहर माने जाएंगे. भले ही वो किसानी भी करते हों.
- राज्य व केंद्र सरकार में अधकारी जिनको 10 हजार से ज्यादा पेंशन मिलती है योजना के पात्र नहीं है
- डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, वकील, आर्किटेक्ट, जो कहीं खेती भी करता हो उसे लाभ नहीं मिलेगा
- पिछले वित्तीय वर्ष में इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले किसान इस लाभ से वंचित होंगे.(5) केंद्र और राज्य सरकार के मल्टी टास्किंग स्टाफ/चतुर्थ श्रेणी/समूह डी कर्मचारियों लाभ मिलेगा
pradhanmantri kisan yojana eligibility- पात्रता
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए किसान को निम्न पात्रता पूर्ण करनी होती है
- किसान के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिय
- किसान इनकम टेक्स के दायरे से बहार होना चाहिय
- आवेदक किसान के नाम जमीन होनी चाहिय
- इस योजना में देश के सभी किसानो को सामिल किया गया जिसमे कोई ज्यादा शर्ते नहीं राखी गई है अत सभी किसान इस योजना का लाभ ले सकते है
किसान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज PM किसान सम्मान निधि योजना
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Document) में किसान निम्न दस्तावेज के साथ पंजीयन कर सकते है
- किसान का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक पास बुक
- जमीन कि नक़ल
- सिर्फ इतने दस्तावेज के साथ आप किसान योजना के लिए आवेदन कर सकते है
हिंदी में पढ़े किसान योजना जानकारी
kisan samman yojana apply- प्रधानमंत्री किसान योजना के लिए पंजीयन कैसे करे
किसान सम्मान निधि योजना के लिए किसान पंजीयन के लिए निम्न स्टेप को फॉलो कर आसानी से आवेदन कर सकते है
- सबसे पहले किसान योजना पोर्टल पर जाए – https://pmkisan.gov.in
- यहा आपको New Registretion पर क्लिक करना है
- इसके बाद नया पेज ऑपन होगा इसमें आपको अपने आधार नंबर व कैप्चा कोड डालने है
- जिसके बाद search पर क्लिक करना है फिर आपको ok पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जायगा
- इस आवेदन फॉर्म में आपको मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी भरनी है
- सबसे पहले अपन राज्य सेलेक्ट करना है फिर डिस्ट्रिक ब्लाक ग्राम आदि
- इसके बाद आपको किसान का नाम बैंक संख्या फिर मोबाइल संख्या और एड्रेस आदि
- लास्ट में आपको अपनी जमीन कि जानकारी ऐड करनी होगी |
- लास्ट में आपको सबमिट करना होता है आपका आवेदन सबमिट हो जायगा
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट कैसे चेक करे
- किसान सबसे पहले किसान योजना ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए – https://pmkisan.gov.in/Rpt_BeneficiaryStatus_pub.aspx
- यहा जाने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा |
- इसमें आपको सबसे पहले अपना राज्य सेलेक्ट करना है
- फिर डिस्ट्रिक सेलेक्ट करे फिर ब्लाक फिर ग्राम सेलेक्ट करे
- लास्ट में आपको Get report पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने किसान सम्मान निधि योजना कि लिस्ट आ जायगी
किसान योजना आवेदन स्टेटस कैसे चेक करे – किसान सम्मान योजना सातवीं क़िस्त
- सबसे पहले यहा क्लिक करे – https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus.aspx
- यहा क्लिक करने के बाद आपके सामने किसान योजना ऑफिसियल वेबसाइट ऑपन हो जायगी
- जिसमे आपको तिन आप्शन मिलेंगे पहला आधार नंबर बैंक संख्या व मोबाइल नंबर
- आपको आधार कार्ड से स्टेटस चेक करना है तो आधार सेलेक्ट करे अगर मोबाइल से स्टेटस चेक करना है तो मोबाइल नंबर सेलेक्ट करे
- इसके बाद आप आधार संख्या या मोबाइल संख्या डाले और Get Data पर क्लिक करे
- अब आपके सामने आपके आवेदन कि सम्पूर्ण जानकारी आ जायगी आपके आवेदन का क्या स्टेटस आप चेक कर सकते है
- आपको लाभ मिला या नहीं आदि जानकारी आप जान सकते है
प्रधानमंत्री किसान योजना मोबाइल अप्प कैसे डाउनलोड करे
किसान सम्मान योजना के लिए मोबाइल अप्प भी जारी किया गया है जिसके जरीय आप आवेदन कर सकते है लिस्ट देख सकते हैस्तातुस चेक कर सकते है आस्वेदन में सुधर कर सकते हैआदी कार्य कर सकते है किसान योजना मोबाइल अप्प डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले यहा क्लिक करना है जिसके बाद आपको अप्प डाउनलोड व इनस्टॉल करना है
इन किसानो को मिला अभी लाभ – किसान सम्मान योजना सातवीं क़िस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ अभी तक देश के 6.43 करोड़ किसानो को तीनो किस्ते मिली है वैसे तो 9 करोड़ किसानो तक योजना का लाभ पंहुचा है योजना कि शुरू आत दिसम्बर दिसम्बर 2018 हुई अभी लेकिन ओपचारिक रूप से योजना कि शुरू आत 24 फ़रवरी 2019 से मानी जाती है हाल में 24 फ़रवरी 2020 को PM Kisan Yojana की पहली वर्षगांठ मनाई गई अभी तक किसान योजना की 4 किस्ते जरी हो चुकी है और अप्रैल तक 5 पांचवी क़िस्त आने की संभावना है
लाभ नहीं मिला तो किसान यहा करे संपर्क
किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ऑनलाइन ले सकते है इसके लिए सरकार ने हाल में किसान योजना अप्प भी जारी किया है जिसमे किसान भुगतान स्थिति आवेदन लिस्ट , एडिट आदि का लाभ ले सकते है इसके अलावा किसान हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है – Helpline number
6thi kist Mila nahi 7bi kab diya jayega
Muge 3 ra kudata ta ka nahi mala hai tu m lo satave kosta ki bata kara te ho sharaam nahi ati
Aahar no. 63642470543 6th kist Aaya nahi 7th ka Intzar he.
Hame abhi tak ek bhi instalment nahi mili aur app satvi kist ki bat kar rahe hai
Sir Mug he el bhi kisat nah I mili hai.december 2019 KO apply kiss tha
Aadhar no. 855624585936 ki 4th kist nhi aayi kab tak aayegie
3rd kist ka Baad rft Bata Raha hai 4’5’6koi nahi kist mela
6 bee kisat abhi tak account me pesa Nahi Aaya kheti ki bubai Ka kharcha aa gaya
cialis 20mg cheap cialis canada cialis without prescription