प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, Pm Kisan Samman Yojana 8th Installment, इस तारीख तक आ सकती है किसान सम्मान निधि योजना कि क़िस्त, पीएम किसान सम्मान निधि योजना बेनिफिशियरी लिस्ट, पीएम किसान योजना लिस्ट, pm kisan registration, PM Kisan registration, pm kisan list, PM Kisan Samman Nidhi Yojana online apply Kisan Registration, किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन, PM Kisan App,

Table of Contents
किसान सम्मान योजना कि 8वी क़िस्त
पम किसान सम्मान निधि योजना में किसानो को अब जल्द ही किसान सम्मान निधि योजना कि 8 क़िस्त किसानो के खातो में दी जायगी मिली जानकारी के अनुसार होली के मोके पर किसानो के बैंक खातो में किसान सम्मान निधि योजना कि आने वाले 8 क़िस्त आ सकती है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिन किसानो ने अभी तक आवेदन नहीं किया है एसे किसान अब अगर 31 मार्च तक आवेदन करते है तो इन किसानो को 2 किस्ते एक साथ दी जायगी जिसमे पहले जो मिल चुकी 7 वी क़िस्त व आने वाली 8वी किसान योजना क़िस्त सामिल होगी लेकिन एसे किसान जिन्होंने आवेदन कर रखा है और उन किसानो को ये 2 क़िस्त एक साथ नहीं दी जायगी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अभी आज तक 11 करोड़ से अधिक किसान जुड़ चुके है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का आंकड़ा 14 करोड़ के लगभग किसानो को लाभ देने का है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आज के दिन तक के आंकड़े इस प्रकार है
किसान सम्मान योजना कि 8वी क़िस्त hilight]
- किसान सम्मान योजना कि 8वी क़िस्त?
- PM Kisan Samman Nidhi yojana 2021 how to get 8th installment step by step process check your name in list?
- किसान योजना लाभार्थी सूचि कैसे देखे?
- किसान आवेदन स्थिति चेक कैसे करे?
- pm kisan yojana helpline number?
अब तक जुड़े किसान | 11.73 Crore Beneficiaries |
DEC-MAR 2020-21 | 9,70,78,763 |
AUG-NOV 2020-21 : | 10,21,38,101 |
APR-JUL 2020-21 : | 10,48,94,950 |
DEC-MAR 2019-20 : | 8,95,10,970 |
AUG-NOV 2019-20 : | 8,75,79,380 |
APR-JUL 2019-20 : | 6,63,17,083 |
DEC-MAR 2018-19 : | 3,16,05,102 |
किसान सम्मान योजना कि 8वी क़िस्त 8th installment step by step process check your name in list
देश के करोड़ों किसानों को केंद्र सरकार से होली का तोहफा मिलने वाला है। प्रधानमंत्री किसान निधि योजना (पीएम किसान सम्मान निधि योजना) के तहत, आठवीं किस्त (पीएम किसान सम्मान निधि 8 वीं किस्त) का भुगतान होली से पहले करने की योजना बनाई जा रही है। मोदी सरकार त्योहार से पहले पीएम किसान लाभार्थियों के बैंक खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त के रूप में 2000 रुपये भेज सकती है।
एक केंद्रीय योजना है। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 100 प्रतिशत फंडिंग की जाती है। इस योजना के तहत, किसानों को रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। एक साल में तीन बराबर किस्तों में 6000। राज्य सरकार उन किसान परिवारों की पहचान करती है जो इस योजना के तहत वित्तीय सहायता के पात्र हैं। फंड सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं।
यह भी पढ़े – किसानो को मिलेंगे 4000रु होली से पहले जाने
किसान योजना लाभार्थी सूचि कैसे देखे pm Kisan Yojana List Check
किसान सम्मान योजना कि 8वी क़िस्त – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सूचि में नाम कैसे चेक कर सकते है इसके लिए यहा दिए गए सभी स्टेप को फोलो करे
- सबसे पहले आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए pmkisan.gov.in पर यहा जाने के बाद आपके सामने किसान सम्मान निधि योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा
- इसमें आपको फार्मर कार्नर पर जाना है जिसके बाद आपको beneficiary list वाले आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने इस तरह का ओपन ओपन होगा जो यहा देख सकते है

- यहा आने के बाद आपको सबसे पहले अपन राज्य सेलेक्ट करना है
- इसके बाद आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है फिर आपको अपना ब्लाक सेलेक्ट करना है और फिर अपना गाँव सेलेक्ट करे
- लास्ट में आपको Get Report पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके सामने किसान योजना कि सूचि आ जायगी इस तरह कि

- इस तरह आप किसान सम्मान निधि योजना कि सूचि ऑनलाइन देख सकते है इस सूचि में आपको आपके गाँव के सभी पंजीकर्त किसानो के नाम होंगे जिसमे आप अपन नाम देख सकते है
यह भी पढ़े – पीएम किसान योजना इन किसानों को नहीं मिलता है लाभ जानिए क्या हैं इससे जुड़े नियम
किसान आवेदन स्थिति चेक कैसे करे
अगर आपने किसान योजना के लिए आवेदन किया है और आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक करना चाहते है तो कैसे कर सकते है इसके लिए यहा दिए गए स्टेप को फॉलो करे
- सबसे पहले आपको किसान योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है इसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन
- इस होम पर पर आपको एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करना है

- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जो यहा देख सकते है इस पेज में आप आधार कार्ड मोबाइल नंबर या बैंक खाता संख्या से आवेदन आवेदन का स्टेटस चेक कर पायंगे
- सबसे पहले अपने आधार संख्या दर्ज करे
- इसके बाद आपको सर्च पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन का स्टेटस आ जायगा जिसमे आप देख सकते हसी आपको कितनी क़िस्त मिली आदि जानकारी
यह भी पढ़े – किसान फर्टिलाइजर सब्सिडी योजना
pm kisan yojana helpline number (किसान सम्मान योजना कि 8वी क़िस्त)
प्रधानमंत्री किसान योजना में किसी भी समस्या के लिए किसान सहायता प्राप्त कर सके इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जसरी किए गए है आप इन हेल्पलाइन नंबर पर संर्पक कर सहायता प्राप्त कर सकते है किसान योजना हेल्पलाइन नंबर आपको किसान योजना कि वेबसाइट पर भी मिल जय्गने या फिर आप यहा भी देख सकते है किसान योजना हेल्पलाइन नंबर – PM-Kisan Helpline No.011-24300606