कन्या योजना, बालिका योजना , बेटियों के लिए योजना , बेटियों की योजना का लाभ , बेटियों की योजना लिस्ट , यहां देखे बेटियों की इन योजना में मिलता है कितना लाभ
Table of Contents
बालिका योजना – बेटियों के लिए योजना की लिस्ट
घटते लिंगा अनुपात को देखते हुए मोदी सरकार आए दिन कोई ना कोई योजना लती आपको बता बेटियों के जन्म में वर्द्धि के लिए देश के सभी राज्यों में बेटियों के लिए योजना लागु है बुटियो की सुरक्षा पालन पोषण व बेटियों को अच्छी शिक्षा मिले सरकार आज इस कदर प्रयास रत है की बेटिया अच्छी शिक्षा के साथ स्वरोजगार की तरफ जाए इसके लिए भी सरकार काफी मदद कर रही है सरकार बेटियों को सरकारी स्कूलो में फ्री शिक्षा के साथ अन्य सुविधा उपलब्ध करा रही है बेटियों की शादी 18 वर्ष से पहले ना हो इसके लिए भी सरकार कई योजनाए चला रही है ऐसे में सरकार की कई ऐसी योजान है जिसमे बेटियों के लिए फाफी फायदा दिया जाता है
बेटी बचाओ अभियान के तहत कई योजना शुरू की गई है जिसमे बेटी के जन्म पर बेटी की शिक्षा पर बेटी की शादी पर सरकार की और से सहायता प्रदान की जाती है यहां हम बेटियों की कुछ योजनाओ के बारे में जाने गे और उन योजनाओ में मिलने वाले लाभ के बारे में
भाग्यलक्ष्मी योजना – Bhagya Lakshmi Yojana
भाग्यलक्ष्मी योजना उत्तरप्रदेश सरकार की बेटियों के लिए अहम् योजना जिसमे बेटी के जन्म पर 50 हजार का बॉन्ड व 5100 रु नगद बेटी के माँ के खाते में इसके अलावा बेटी के 21 साल की होने पर 2 लाख की सहायता भी दी जाती है भाग्यलक्ष्मी योजन में बेटी कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 3000 रूपए कक्षा 8 में प्रवेश लेने पर 5000 रु व कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर 7000 रु व 12th में प्रवेश लेने पर 8000 रु की सहायता दी जाती है अधिक जानकारी के लिए यहां देखे Rade More …
लाडली लक्ष्मी योजना – Ladli Lakshmi Yojana
यह योजना मध्यप्रदेश में 1 जून 2015 को लागू की गई थी। यह योजना उन पर लागू होती है जो बालिकाएं 1 जनवरी 2006 के बाद जन्मी हों। जिसके अंतर्गत समय-समय पर ई-पेमेंट के द्वारा भुगतान किया जाता है। इसमें कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 2 हजार, 9वीं में 4 हजार और 11वीं और 12 वीं के दौरान 200 रुपए का हर माह भुगतान किया जाता है। बालिका के 21 वर्ष होने पर और कक्षा 12वीं की परीक्षा में समिम्लित होने पर शेष राशि का भुगतान किया जाता है बशर्ते बेटी का व्याह 18 वर्ष के बाद हुआ हो।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना- Mukhymantri Rajshri Yojana राजस्थान
राजश्री योजना 2016 में लागु की गई बेटियों के लिए वरदान है मुख्यमंत्री राजश्री योजना में बेटियों के जन्म पर 51000 रु मिलते है मुख्यमंत्री राजश्री योजना का मुख्य उद्श्य बेटियों की सही प्रवरिस ,स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए प्रोहत्सान करना बेटियों के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना राजस्थान सरकार इस योजना का लाभ बहुत ही आसानी से बिना किसी परेशानी लाभ अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे – Rade More …
भाग्यश्री योजना – bhagyshri Yojana
यह योजना महाराष्ट्र सरकार के द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तर्ज पर काम करती है जिसका लक्ष्य था गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों को मुख्य धारा से जोड़ना। इसयोजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवार में जन्मी बेटी के खाते में सरकार 21,200 रुपए जमा करवाती है। बेटी के 18 वर्ष पूरे होने पर उसे 1 लाख रुपए दिए
जाते हैं इसका प्रारंभ 8 मार्च 2015 हुआ।
सुकन्या समृद्धि योजना – Suknya Samrdhi Yojana
इस योजना में 1हजार से डेढ़ लाख तक रुपए सलाना जमा कराई जा सकती है। हर साल आपकी ओर से तय अमाउंट 14 साल तक जमा करना होता है बेटी के 18 साल के होने पर खाते में से आधा पैसा निकाला जा सकता है। तो वहीं 21 साल होने के बाद खाता बंद कर दिया जाता है। यह योजना पीएम मोदी ने लांच की थी।
धनलक्ष्मी योजना – dhan Lakshmi Yojana
यह केंद्र सरकार की योजना है जो कि 2008 में लांच हुई थी इस योजना के तहत बेटी का जन्म पंजीकरण, टीकाकरण, शिक्षा और 18 वर्ष की आयु के बाद ही विवाह किए जाने पर 1 लाख रुपए की बीमा राशि दिए जाने का प्रवधान है। यह योजना छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर विकासखंड और बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम विकासखंड में लागू किया गया है।
Mohdimran71010@gmail.com
Rohitkumar8006168@gmail.com