PM Shram Yogi Mandhan Yojana Application Form, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना पंजीयन फॉर्म, Pradhanmantri Mandhan Yojana List, PM Shram Yogi Mandhan Yojana
देश में असंगठित क्षेत्र में काम कराने वाले लोगो के लिए शुरू कि गई श्रम योगी मानधन योजना में लाभार्थी को 3000 रु महिना पेंशन दी जाती है 18 से 40 वर्ष तक इस योजना का लाभ लिया जा सकता है अगर आप भी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े PM Shram Yogi Mandhan Yojana Application Form

PM श्रम योगी मानधन योजना(PM Shram Yogi Mandhan Yojana):-
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे है कि PM श्रम योगी मानधन योजना क्या है और इसका लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किस प्रकार किया जाता है PM श्रम योगी मानधन योजना का लाभ उन लोगो को मिलेगा जो किसी असंगठित क्षेत्र में काम करते हो यह योजना केंद्र सरकार कि और से शुरु कि गई योजना है PM मोदी ने इस योजना के तहत जो असंगठित क्षेत्र में काम करते है उनको इस योजना से जोड़कर वृधावस्था में एक निश्चित पेंशन का हकदार बनाया जाए ताकि बुढ़ापे में उनको अपना जिअव यापन करने में कोई कठनाई न हो
क्योंकि ये लोग जब तक काम कमाते है तब तक तो कोई दिक्कत नही होती मगर जैसे हि बुढापे कि और अगर्सर होते है तो यही लोग अपने परिवार पर बोझ बन जाते है इसलिए मोदी sarkar ने ये फैसला लिया है कि इस लोगो को वृद्धावस्था में पैसे के लिए दिक्कत न हो इसके लिए इन लोगो को अपने वृधावस्था जीवन से पहले के जीवन में एक छोटी सि प्रीमियम राशि भरनी होती है और उसके 60 साल बाद इन लोगो को हर महीने 3000 रूपये पेंशन के रूप में मिलने शुरु हो जायेगे
वोटर लिस्ट में नाम कैसे देखे
योजना का नाम | प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना |
लोकेशन | इंडिया |
योजना टाइप | प्रधानमंत्री योजना |
उद्देश्य | असंगठित क्षेत्र में काम कराने वाले मजदूरो को 60 वर्ष बाद आर्थिक मदद |
लाभ | हर महीने 3000रु पेंशन |
इस पोस्ट में | आवेदन फॉर्म , पात्रता , लिस्ट , दस्तावेज, ऑनलाइन पंजीयन , हेल्पलाइन नंबर आदि |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://pmkmy.gov.in/ |
असंगठित क्षेत्र में कोन कोन आते है(PM Shram Yogi Mandhan Yojana):-
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि pm shram yogi mandhan yojana में जिन असंगठित क्षेत्र के लोगो को सामिल क्या गया है उनमे से ये लोग सामिल है आपको ये भी बता दे कि देश में लगभग 42 करोड़ लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते है और अब तक 64.5 लाख लोगो ने हि इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है
- मजदूर
- दर्जी
- रिक्शा चालक
- धोबी
- सरकार कि और से मेट आदि
pm shram yogi mandhan yojana के लिए आयु सीमा(PM Shram Yogi Mandhan Yojana):-
अगर कोई व्यक्ति PM श्रम योगी मानधन योजना में 3000 रूपये कि पेंशन के लिए आवेदन करना चाहता है तो इसके लिए उसकी आयु कम से कम 18 साल से लेकर 40 साल तक होनी चाहिए 40 साल के बाद आपको इसमें निवेश नही करना होगा और 60 साल कि उम्र के बाद आपको हर महीने 3000 रूपये पेंशन राशि मिलनी शुरु हो जायेगी यानी 36000 रूपये सालाना
- PMFS Portel BDT Payment Check pfms-nic-in-portel 2021
- Pfms.nic.in Portel 2021 पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम Online Account Check
PM श्रम योगी मानधन योजना कि विशेषताएं(PM Shram Yogi Mandhan Yojana):-
- PM श्रम योगी मानधन योजना के तहत निवेश करने वाले व्यक्ति को हर महीने 3000 रूपये कि पेंशन मिलती है
- यदि पेंशन धारक कि मृत्यु हो जाती है तो उसके बाद उसकी पत्नी को पेंशन मिलनी शुरु हो जाएगी लेकिन इसको उस पेंशन का 50 फीसदी हिस्सा दिया जाएगा
- और यदि दोनों कि मोत हो जाती है तो उसके बाद उनके बच्चों को ये पेंशन राशि मिलनी शुरु हो जायेगी
- pm shram yogi mandhan yojana के तहत अब असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो को वृधावस्था में पैसे के लिए परेशान नही होना होगा
लाभ लेने के लिए दस्तावेज और निवेश कितना करना होगा(PM Shram Yogi Mandhan Yojana):-
pm shram yogi mandhan yojana में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज कुछ इस प्रकार है और कुछ शर्तें भी है
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक पास बुक(ifsc code सहित)
- पास पोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नम्बर
- उम्र कम से कम 18 साल से लेकर 40 साल तक
- महीने कि आमदनी 15000 रूपये से ऊपर नही होनी चाहिए
- केवल संगठित क्षेत्र में काम करने वाला हि आवेदन कर सकता है
- अगर कोई दूसरी पेंशन योजना का लाभ ले रहा है तो उसको इस PM श्रम योगी मानधन योजना का पात्र नही माना जाएगा
- अगर आप 18 साल कि उम्र में निवेश करना चाहते है तो आपको हर महीने 55 रूपये का निवेश करना होगा
- और 29 साल वालों को 100 रूपये महीने का निवेश करना होगा
- जितनी राशि आप अपनी तरफ से निवेश करते है उतनी हि राशि केंद्र सरकार कि और से आपके लिए निवेश कि जाती है
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म
PM Shrm yogi mandhan yojana online apply – अगर आप इस योजना के इन्छुक है और आवेदान करना है तो आपको यहा बताई गए सभी स्टेप को फॉलो करे
- सबसे पहले आवेदक ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए Official website
- यहा जाने के बाद आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा जो यहा आप देख सकते है
- यहा आपके सामने इस तरह का पेज होगा जिसमे आपको ऊपर Scheme पर क्लिक करना है
- जिसमे तिन स्कीम के नाम होंगे आपको PM Shrm Yogi Mandhan Yojana पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने मानधन योजना का फॉर्म ओपन हो जायगा आपको इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी सही सही भरे
- जिसमे बाद आपको अपने दस्तावेज आदि अपलोड करने होते है – PM Shrm Yogi Mandhan Yojana
- लास्ट में आपको सबमिट पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका फॉर्म अप्लाई हो जायगा
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ऑफलाइन आवेदन फॉर्म
अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते है और योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा इसके लिए आपको अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाना है जहा से आपको आवेदन फॉर्म लेकर आवेदन करना होगा आप बैंक के माध्यम से भी प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना के लिए आवेदन कर सकते है
Shram Yogi Mandhan Yojana helpline number
Ministry of Agriculture & Farmers Welfare
Government of India
Helpline: 1800-3000-3468
E-Mail: support@csc.gov.in
Sir apy holder kar va sakta ha kay
Pingback: किसान स्मार्ट फ़ोन योजना Kisan Mobile Phone Yojana 2021
Pingback: गरीब कल्याण रोजगार योजना पंजीयन फॉर्म PM Garib Kalyan Rojgar Yojana 2021
Pingback: जय भीम योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म Jay Bhim Yojana Application 2021,