pm swamitva yojana registration,pm स्वामित्व योजना क्या है,pm swamitva yojana in hindi,pm स्वामित्व योजना ऑनलाइन पंजीयन,pm स्वामित्व योजना से होने वाले लाभ,pm swamitva yojana official website,pm स्वामित्व योजना कि जानकारी,pm स्वामित्व योजना के बारे में

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि अब केंद्र सरकार ने PM Swamitva Yojana कि सुरुआत कर दी है इसकी मदद से देश के हर ग्रामीण क्षेत्र कि प्रोपर्टी कि मेपिंग कि जायेगी ये काफी आसान तरीका है तो आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से

PM Swamitva Yojana क्या है:-
PM द्वारा राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना (PM Swamitva Yojana) की घोषणा की है ये Yojana ग्रामीण क्षेत्र के लिय है इस Yojana मे ग्रामीण क्षेत्र मे प्रॉपर्टी मैपिंग का कार्य किया जायगा जिसमे एक एक प्रॉपर्टी को ड्रोन के जरीय मैप किया जायगा
ओर हर प्रॉपर्टी मालिक के Aadhaar Card के साथ जोड़ा जायगा जिसके बाद प्रॉपर्टी मालिक को एक एक सर्टिफिकेट भी दिया जायगा जिससे उस प्रॉपर्टी पर Loan आदि की सुविधा प्रॉपर्टी मालिक ले पाएगा
Yojana | PM Swamitva Yojana |
Location | All India |
Yojana Type | Grimeen Yojana |
Official Website | https;//PMSY.gov.in/ |
स्वामित्व योजना:-
PM मोदी द्वारा शुरू की गई स्वामित्व योजना के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम समाज के काम ऑनलाइन हो जाएंगे Online होने की वजह से भूमाफिया और फर्जीवाड़ा और भूमि की लूट सभी कुछ पूर्ण रूप से बंद हो जाने की उम्मीद है और ग्रामीण लोग अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा Online देख सकेंगे। गांव की सभी संपत्ति की Meping होने का प्रावधान भी रखा गया है।
और उसकी जमीन से संबंधित E-Portal उन्हें इसका सर्टिफिकेट भी देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी घोषणा की कि आने वाले वर्षों में स्वामित्व योजना 2020 के आधार पर ही पंचायती राज दिवस मनाया जाएगा और उसमें पुरस्कार देने की घोषणा भी की जाएगी। यह Portal ग्राम पंचायत के विकास के लिए और विकसित करने के लिए केंद्र Sarkar की काफी मदद करेगा।
PM Swamitva Yojana का उद्देश्य:-
PM नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस Covid-19 संकट के बीच में भी देश में फैली हजारों ग्राम पंचायतों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संबोधित किया और इस Yojana की शुरुआत भी की वैसे तो 24 अप्रैल का दिन पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है
लेकिन कोरोनावायरस के संकट को देखते हुए PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा ही किसानों को संबोधित किया इस Yojana का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण किसानों की जमीनो की Online देखरेख मुहैया कराना जमीनों की मैपिंग और उनके सही मालिकों को उनका हक दिलाना जमीनी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना ग्रामीणों के हक में इस Yojana के तहत काम किया जाएगा।
PM Swamitva Yojana से होने वाले लाभ:-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा कि करीब 5 साल पहले देश की 100 ग्राम पंचायतें ब्रॉडबैंड से जोड़ी गई थी लेकिन आज के दौर में 125000 से भी अधिक ग्राम पंचायत Internet का लाभ उठा रही हैं। इस Yojana की मदद से सरकारी योजनाओं की जानकारी गांव तक आसानी से पहुँचती है और सहायता पहुंचने में तेजी आएगी
अब गांव के लोग भी शहर के लोगों के तरह अपने मकानों पर होम लोन और खेतों पर भी लोन ले सकते हैं गांवों में जमीनों की मैपिंग ड्रोन के द्वारा की जाएगी देश के लगभग 6 राज्यों में इसकी शुरुआत हो चुकी है और सन 2024 तक इसको देश के हर गांव तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। और इसके अलावा
उज्ज्वला योजना: सूचि में नाम कैसे देखे (Pm ujjwala Yojana List 2021)
- प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत संबंध संपत्ति नामांकन के प्रोसेस को सरल बनाना है।
- इस Yojana के अंतर्गत ड्रोन के द्वारा गांव, खेत भूमि का मैपिंग किया जाएगा।
- भूमि के सत्यापन प्रक्रिया मैं तेजी और भूमि भ्रष्टाचार को रोकने में सहायता मिलेगी।
- ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले किसानों को लोन लेने की सुविधा का भी प्रावधान रखा गया है।
PM Swamitva Yojana ऑनलाइन आवेदन इस प्रकार करे:-
PM Swamitva Yojana 2020 में आवेदन के लिए आपको निम्न लिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा
- सके लिए आवेदक को सबसे पहले PM स्वामित्व योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद फिर से इस वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको न्यू
Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है। - New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Form खुलकर आएगा।
- इसमें आपसे मुताबिक जो भी जानकारी मांगी गई है उसे ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- पूरा Form ध्यानपूर्वक भरने के बाद Submit का बटन दबाना होगा।
- अब आपका Form सफलतापूर्वक भर गया है आपके Registration से संबंधित कोई भी
जानकारी आपके Mobile Number पर s.m.s. द्वारा या ईमेल आईडी द्वारा मिल जाएगी।