प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना, pradhan mantri rojgar protsahan yojana customer care number | प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन~ | pradhan mantri rojgar protsahan yojana online registration
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना को देश के उन शिक्षित युवाओं के लिए शुरु कि गई है जो किसी अन्य लोगों के निचे काम करते है या फिर वो जिस कार्य को करते है उससे खुश नही है उनको इस योजना का लाभ दिया जा रहा है यानी अगर आप किसी नोकरी से खुश नही है और अपनी आय के लिए खुद का कोई रोजगार शुरु करना चाहते है तो आपको केंद्र सरकार कि इस योजना से फायदा मिलेगा आपको सरकार कि और से खुद के रोजगार के लिए पूरी मदद मिलेगी तो आइये जानते है इस योजना का लाभ कैसे लिए जा सकता है इसके बारे में विस्तार से

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana):-
Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana को केंद्र सरकार कि और से संचालित किया जा रहा है इस योजना के तहत अगर आप किसी नोकरी के अधिक खुश नही है और आप अपना खुद का कार्य खोलना चाहते है तो आपके कार्य में जो श्रमिक,मजदूर कार्य करेंगे उनको EPF और EPS केंद्र सरकार कि और से दिया जाएगा इस EPF और EPS में से सरकार कि और से तीन साल तक 12% योगदान दिया जाएगा इस योजना को वैसे तो 2017 में शुरु किया गया था
मगर फिर मोदी सरकार कि और से इस योजना में फिर से कुछ संसोधन करके इसे 2018 में फिर से सुचारू रूप से शुरु कर दिया गया इस योजना में लगभग 31 लाख लाभार्थी जुड़ चुके है और केंद्र सरकार कि और से उन्हें अब तक 500 करोड़ का लाभ दिया जा चूका है
अगर आप अपने काम में लगे किसी नये इम्प्लोई का बैंक खाता खुलवाते है तो सरकार कि और से उसकी वतन 8.33% योगदान दिया जाता है देश में बहुत से ऐसे लोग है जो अपनी नोकरी से ज्यादा खुश नही है और वो लोग अपना खुद का काम शुरु करना चाहते है मगर उनके पास ज्यादा पैसा न होने के कारण खुद का कार्य शुरु नही कर पाते है मगर मोदी सरकार कि इस प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना से अब कोई भी इन्छुक व्यक्ति अपना स्वयं का कारोबार शुरु कर सकता है और उसके पास जितने भी लोग कार्य करते है उनका EPF और EPS केंद्र सरकार कि और से 12% के हिसाब से 3 साल तक भरा जाएगा
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना
सरकार कि और से EPF और EPS कि राशि केंद्र सरकार कि तरफ से सहायता राशि के रूप में दी जाती है ताकि आप अपना करोबार आसानी से बढा सके भारत में पूर्व वित् मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली ने 2016-17 के बजट पेशन के दोरान कहा था कि देश में रोजगार के लिए जॉब से असवर बढाये जायेगे और जो SME क्षेत्र में काम करने वाले नये इम्प्लोई है उनकी सरकार कि और से हर मुमकिन कोशिस कि जायेगी जो नये इम्प्लो है उनको PF का लाभ भी सरकार कि तरफ से दिया जाएगा अगर आप भी इस योजना का लाभ लेने के इन्छुक है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े ताकि आपको इसकी सही जानकारी मिल सके
Yojana | Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana |
Location | All India |
Yojana Type | All People |
Official Website | https://shramsuvidha.gov.in/ |
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना का मुख्य उदेश्य क्या है?
केंद्र सरकार कि इस प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना का मूल उदेश्य है कि देश में ऐसे युवा जो अपनी नोकरी से ज्यादा खुश नही है और वो लोग अपना खुदा का कारोबार शुरु करने का सोच रहे है लेकिन उनको इस बात का भी दर है कि कारोबार में काम करने वाले लोगों का EPF और EPS कैसे भरा जाएगा
तो आपको बता दे कि मोदी सरकार कि इस योजना के तहत अगले 3 साल तक मजदूरों का EPS और EPF सरकार कि तरफ से 12% भरा जाएगा केंद्र सरकार कि इस योजना से अब तक लगभग 31 लाख लोग जुड़ चुके है और उनको लगभग 500 करोड़ का योगदान सरकार ई और से दिया जा चूका है पहले क्या था कि सिर्फ सरकारी सेक्टर में हि इस EPS और EPF का 12% योगदान दिया जाता था मगर बाद में इसे निजी सेक्टर में भी लागू कर दिया गया
सरकारी योजना – Sarkari Yojana List 2021
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता:-
केंद्र सरकार कि इस प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना का अगर आप भी लाभ लेना चाहते है तो आपको निम्न प्रकार कि पात्र्ताओं का ध्यान में रखना होगा
- नये इम्प्लोई के पास खुद का बैंक खाता होना चाहिए
- EPFO के साथ जितने भी उध्मिये है उनको इस योजना का पात्र माना जाएगा
- अगर आप जो भी कारोबार शुरु कर रहे है तो आपको सरकार कि और से उस कारोबार का आइडेंटीफिकेशन करवाना होगा
- ये भी बात ध्यान में रखे कि अन्य इम्प्लोई कि सैलरी 15 हजार से उपर नही होनी चाहिए
- आपको EPF योगदान के रूप में नये इम्प्लोई के वेतन के लगभग 3.67% हर महीने जमा करवाना होगा
- राजस्थान किसान कर्ज माफी लिस्ट 2021: Kisan Karj Mafi List ,जिलेवार सूचि
- मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म – Ladli Lakshmi Yojana Online Application Form
- बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना 2021 Bihar Aanganbadi Yojana online apply
- सरकारी योजना 2021 : Sarkari Yojana List , प्रधानमंत्री योजना
- लाड़ली योजना आवेदन फॉर्म – ladli yojana apply online 2021
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए:-
अगर आप इस योजना के बारे में इस योजना से जुडी कोई अन्य जानकरी प्राप्त करना चाहते है या फिर आप आवेदन करना चाहते है तो आप सरकार कि और से जारी कि गई इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के आसानी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है या फिर आप इस योजना से जुडी कोई और भी जानकारी प्राप्त कर सकते है https://shramsuvidha.gov.in/