प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना ऑनलाइन पंजीयन ~ Online Application Form

pradhan mantri garib kalyan yojana scheme, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना ऑनलाइन पंजीयन, pradhan mantri garib kalyan rojgar yojana 2020-21 on-line apply, pradhan mantri garib kalyan yojana ministry, pradhan mantri garib kalyan yojana kind,

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना – आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि केंद्र सरकार कि और से शुरु कि गई इस प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत उन लोगों को लाभ दिया जाएगा जो इस कोरोना वायरस Covid-19 कि वजह से अपना रोजगार खो चुके है देश में बहुत से ऐसे मजदूर है जिनके रोज का घर का खर्चा रोजाना कि मेहनत मजदूरी से चलता था मगर इस माहामारी कि वजह से इन लोगों के पास कोई रोजगार नही है ऐसे लोगों के लिए इस योजना को शुरु किया है इसके योजना केलिए मजदूरों को आवेदन करना होगा तो आइये जानते है इस योजना के ऑनलाइन पंजीयन और दस्तावेजों के बारे में विस्तार से

pradhan mantri garib kalyan yojana scheme | प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना ऑनलाइन पंजीयन | pradhan mantri garib kalyan rojgar yojana 2020-21 online apply | pradhan mantri garib kalyan yojana ministry | pradhan mantri garib kalyan yojana form

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना (Pradhanmantri Garib Kalyan Scheme):-

केंद्र सरकार कि और से शुरु कि गई इस प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत देश में 6 राज्यों का चयन किया गया है इन राज्य के लगभग 116 जिलों के मजदूरों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा ताकि इस कोरोना वायरस के समय वो अपना जीवन यापन आसानी से कर सके केंद्र सरकार कि और से उन्हें मजदूरी करने का मोका दिया जा रहा है इस योजना में 6 राज्यों के मजदूरों को 125 दिन तक काम करने का मोका दिया जाएगा जैसा कि आपको बटे कि केंद्र सरकार कि और से शुरु कि गई मजदूरों के हित के लिए 25 योजनाओं को लाभ देश के मजदूरों को इन 125 दिनों में दिया जाएगा

उन्हें इन योजना के तहत काम करने का समय मिलेगा केंद्र सरकार कि और से इस प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के लिए 50 हजार करोड़ रूपये का बजट तय किया गया है ताकि अब हर मजदूर को इस कोरोना माहामारी Covid-19 के समय राहत मिल सके जैसा कि आप सभी को मालुम है आज देश एक कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बिमारी से लड़ रहा है सरकार कि और से लगाये गये लोकडाउन को तो हटा दिया गया है मगर अब भी देश में लोकडाउन जैसे हालात हि बने हुए है

ग्रामीण भंडारण योजना ऑनलाइन पंजीयन

Yojana Pradhanmantri Garib Kalyan yojana
Location All India
Yojana Type Majdoor Yojana
Official Website https://www.india.gov.in/
Update 2020-21

इस महामारी से सबसे ज्यादा परेशान मजदूर हो रहा है क्योंकि जब से लोकडाउन लगाया गया है मजदूरों को कोई काम पर नही रख रहा है जिसके कारण उनकी आर्थिक स्तिथि और अधिक कमजोर होती जा रही है उन्हें खाने कि राशन सामग्री के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है ऐसे में केंद्र सरकार कि और से इस योजना को शुरु किया गया है ताकि इन मजदूरों को इस योजना के जरिये 125 दिन तक काम दिया जाए इस महामारी में ताकि ये भी अपने घर का खर्चा चला सके और देश के मजदूरों कि कमजोर आर्थिक स्तिथि को सुधारा जा सके

इस योजना के लिए किन किन राज्यों का चयन किया गया है?

केंद्र सरकार कि इन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत देश के जिन जिन राज्यं का चयन किया गया है उसमे 6 राज्य शामिल है और इन राज्यों में 116 जिलों को शामिल किया गया है 

  1. झारखण्ड
  2. राजस्थान
  3. उत्तरप्रदेश
  4. उड़ीसा
  5. बिहार
  6. मध्यप्रदेश

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना का मुख्य उदेश्य:-

मोदी सरकार कि इस प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना का मूल उदेश्य है कि देश में ऐसे राज्य जहां के मजदूर जो काम करने के लिए किसी दुसरे राज्य में गये हुए थे या फिर अपने हि राज्य में काम पर लगे हुए थे मगर इस माहामारी Covid-19 कि वजह से इनका रोजगार चला गया है ऐसे लोगों को अब घर का खर्चा चलाने में बहुत दिक्कत हो रही है ऐसे में सरकार कि और से इस योजना को शुरु किया गया है

ताकि इन्हें इस वायरस के समय किसी भी समस्या से परेशान न होना पड़े सरकार कि इस योजना में 6 राज्य के 116 जिलों के मजदूरों को शामिल किया गया है इन लोगों को 125 दिन काम अपने हि राज्य में दिया जाएगा ताकि इस महामारी में थोड़ी राहत मिले सरकार कि इस योजना से इन लोगों को अपना भरन पोषण करने में आसानी हो जायेगी 

कोन कोनसी 25 योजनाओं को शामिल किया जाएगा?

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत 125 दिन के काम के लिए जिन 25 योजनाओं को शामिल किया जाएगा वो निम्न प्रकार है आइये जानते है योजनाओं के बारे में

  1. PM गंगा ऊर्जा प्रोजेक्ट
  2. रेलवे
  3. PM कुसुम योजना
  4. रुर्बन
  5. जिला खनिज फाउन्डेशन
  6. लाइवलीहुड के तहत प्रशिक्षण
  7. CAMPA वृक्षारोपण
  8. सामुदाइक स्वस्छता केंद्र का निर्माण
  9. ग्राम पंचायत भवन निर्माण योजना
  10. जल सरक्षण और कटाई योजना
  11. 14 वे FC फंड योजना
  12. बागवानी 
  13. आगनबाडी योजना
  14. ग्रामीण आवास योजना निर्माण
  15. रास्ट्रीय राज मार्ग निर्माण योजना
  16. कुँओं का निर्माण योजना
  17. वृक्षारोपण योजना
  18. खेत तालाब योजना
  19. पशु सेड निर्माण योजना
  20. पोल्ट्री सेड निर्माण योजना
  21. ग्राम कनेक्टिविटी योजना
  22. तरल अपशिस्ट योजना
  23. बकरी सेड निर्माण योजना
  24. वर्मी कम्पोस्ट योजना
  25. भारत नेट योजना 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत होने वाले फायदे:-

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना से देश के मजदूरों को होने वाले फायदे निम्न प्रकार है आइये जानते है होने वाले फायदों के बारे में

  1. देश के मजदूरों कि कमजोर आर्थिक स्तिथि में सुधार आयेगा 
  2. इस योजना का लाभ देश के जिन 6 राज्यों का चयन किया गया है वहा के मजदूर हि ले सकेगे
  3. देश के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा
  4. इस योजना में देश के 12 मंत्रालय एक साथ मिलकर काम करने वाले है 
  5. देश के इन राज्यों में बेरोजगारी जैसी समस्या को दूर किया जा सकेगा 
  6. जो मजदूर जिस कार्य में रूचि रखता है उसे उसके हिसाब से 125 दिन तक कार्य दिया जाएगा
  7. इस योजना से मजदूरों आत्मनिर्भर बनेगे तथा और भी बहुत से लाभ इस योजना के जरिये मजदूरों को होने वाले है 

कोन कोनसे 12 मंत्रालय शामिल होंगे?

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना में एक साथ मिलकर जो 12 मंत्रालय काम करेंगे वो निम्न प्रकार है

  1. कृषि मंत्रालय
  2. खान मंत्रालय
  3. रेलवे मंत्रालय
  4. परीयावर्णमंत्रालय
  5. ग्रामीण विकास मंत्रालय
  6. सड़क परिवाहन और राजमार्ग मंत्रालय
  7. सीमा सड़क विभाग
  8. दूरसंचार विभाग
  9. पंचायती राज विभाग
  10. नविनिकर्ण ऊर्जा मंत्रालय
  11. पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय
  12. पेंट्रोलीयम और प्राक्रतिक गैस मंत्रालय

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के पंजीयन के लिए दस्तावेज:-

अगर आप भी केंद्र सरकार कि इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन करना चाहते है तो आपको पंजीयन के लिए निम्न प्रकार के दस्तावेजों कि जरूरत पड़ेगी

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र (वोटर आईडी)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता संख्या 
  • राशन कार्ड 
  • मोबाइल नंबर
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मूल निवास 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के लिए ऑनलाइन पंजीयन विधि:-

अगर आप इस प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के लाभ के लिए ऑनलाइन पंजीयन करना चाहते है तो आपको कुछ समय का इन्तजार करना पड़ेगा क्योंकि अभी इस योजना कि घोषणा कि गई इसके ऑनलाइन पंजीयन शुरु नई किये गये है जैसे हि इसके ऑनलाइन पंजीयन शुरु कर दिए जायेगे सबसे पहले हम आप तक इसके ऑनलाइन पंजियन कि जानकारी पहुचा देंगे

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

1 thought on “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना ऑनलाइन पंजीयन ~ Online Application Form”

  1. Ye sab yojna ke bare me humlogon ko jankari jarur de kyunki me 1parvasi majdur hun aur locdown ke baad humlogon ki aarthik istithi bahut lharab hote ja raha hai

Leave a Comment