President salary in india | president salary after office | राष्ट्रपति कि सैलरी | president salary after office | राष्ट्रपति कि सैलरी के बारे में जानकारी
राष्ट्रपति-जैसा कि आप सभी जानते भारत देश आजाद 15 अगस्त 1945 को हुआ था जिसके बाद भारत एक राष्ट्रमण्डल अधिराज्य के रूप में जाना जाने लगा 26 जनवरी 1930 से भारतीय कोंग्रेस कि और से भारत को सम्पूर्ण आजाद करनेकी मांग कि गई थी जिसके बाद भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद बन गये थे और इस समय भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद है आज हम आपको इस पोस्ट में बतायेगे कि कि देश के राष्ट्रपति कि सैलरी क्या है क्योंकि बहुत से लोग उत्सुक होते है इस बात को जानने के लिए कि राष्ट्रपति जी कि तनख्वा क्या होती है इसके लिए लोग ऑनलाइन नेट कि मदद से सैलरी के बारे में जानकारी प्राप्त करने कि कोशिश करते है मगर उनको इसके बारे में सही जानकारी नही मिल पाती है मगर इसमें हम आपको सैलरी के बारे में सही सही जानकारी देने वाले है

Table of Contents
President Salary In India (राष्ट्रपति कि सैलरी):-
राष्ट्रपति के हाथों में देश बागडोर होती है राष्ट्रपति के बाद उपराष्ट्रपति तथा मुख्य न्यायधिष आते है मगर बहुत से लोगों के मन में ये सवाल है कि राष्ट्रपति कि सैलरी कितनी होती है उन लोगों को हम इस आर्टिकल में बतायेगे कि भारत सरकार कि और से राष्ट्रपति कि सैलरी जो तय कि गई है उसके बारे में राष्ट्रपति कि सैलरी कि बात करे तो उन्हें हर महीने 5 लाख रूपये दी जाती है इसके अलावा उन्हें और भी कई प्रकार कि सेवाओं का लाभ दिया जाता है पहले राष्ट्रपति कि सैलरी 3.50 लाख रूपये होती थी
सभी अधिकारियों किए सैलरी जानने के लिए क्लिक करे:-
मगर जनवरी 2016 में इसे बढाकर 5 लाख रूपये कर दिया है यानी 2016 में भारत सरकार कि और से 1.50 लाख रूपये कि बढ़ोतरी राष्ट्रपति कि सैलरी में कर दी गई है इसके अलावा राष्ट्रपति को राष्ट्रपति भवन जाता है वह भारत का सबसे बड़ा भवन होता है इस भवन के रखरखाव के लिए भी भारत सरकार कि और से अलग से बजट तय किया जाता है इस भवन का हर साल का भजट बनाया जाता है हर साल के बजट कि बात करे तो राष्ट्रपति भवन का हर साल का बजट 30 करोड़ रूपये होता है जो इस भवन के रखरखाव के लिए खर्च किये जाते है
जानकारी | राष्ट्रपति सैलरी |
टाइप | कार्यकाल आदि |
लोकेशन | भारतीय |
उपडेट | 2020-21 |
ये भवन 5 एकड़ में फैला हुआ होता है और बात करे दिल्ली भवन कि तो ये भवन 330 एकड़ में फैला हुआ है जिसमे बहुत से बगीचे हर भरे मैदान शामिल है राष्ट्रपति भारत मुखिया होता है जिसके अधिक सभी कार्य किये जाते है राष्ट्रपति के बाद भी नेता आते है उनकी सैलरी काफी कम होती है राष्ट्रपति कि तुलना में क्योंकि जब किसी निर्णय में भारत सरकार नाकाम हो जाती है तो उसके बाद राष्ट्रपति को निर्णय लेना होता है हम आपको इस आर्टिकल में राष्ट्रपति के कार्यकाल और उनके पास कितनी गाड़ियाँ होती है बारे में भी बतायेगे इसके लिए आप इस पोस्ट को लगातार पढ़ते रहे
राष्ट्रपति का कार्यकाल:-
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हमने आपको राष्ट्रपति कि सैलरी के बारे में तो पोस्ट में उपर बता दीया है मगर हम आपको ये भी बतायेगे कि राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्षों का होता है इसके बाद फिर से चुनाव होते है जिसमे राष्ट्रपति का चयन किया जाता है यदि किसी कारणवंस राष्ट्रपति का चयन 5 वर्ष के पूर्ण होने के बाद नही किया जाता है तो देश का शाशन मुख्य न्यायधिस कि और से चलाया जाता है न्यायधिस को राष्ट्रपति कि तरह फैसला लेना होता है
आपकी ये भी बता दे कि वैसे तो राष्ट्रपति हि मुख्य प्रधान होता है देश का जो अपनी सैलरी स्वय तय कर सकता है मगर मगर भारत का सविधान राष्ट्रपति को इस बात कि इजाजत नही देता है कि वह अपना वेतन स्वय तय कर सके
प्रधानमंत्री का वेतन कितना होता है – How Such is the Prime Sinister’s Salary
राष्ट्रपति के पास गाड़ियों कि संख्या:-
भारत के राष्ट्रपति के पास गाड़ियों कि बात करे तो रामनाथ कोविंद के पास इस समय 25 गाड़ियाँ है जो उनके साथ उनके काफिले में चलती है इन 25 गाड़ियों के काफिले के बीच में राष्ट्रपति जी कि गाडी चलती है सभी गाड़ियाँ उनके राष्ट्रपति भवन में खड़ी रहती है जब भी राष्ट्रपति को किसी सभा या कार्यक्रम में जाना होता है तो सभी गाड़ियाँ उनके काफिले में उनके साथ चलती है




राष्ट्रपति के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
President बनने जिन योग्यताओं का होना जरूरी है उनके बारे में हम आपको बताने वाले है
- राष्ट्रपति के लिए व्यक्ति कि आयु कम से कम 35 वर्ष होनी चाहिए
- व्यक्ति के पास लोकसभा सदस्य होने का प्रमाण होना चाहिए
- व्यक्ति को किसी बैंक कि और से दिवालिया घोषित नही किया हुआ होना चाहिए
- डोक्टर कि और से पागल नही करार दिया हुआ होना चाहिए
- किसी कोर्ट से मुकदमा नही चल रहा हो
- व्यक्ति को भारत का नागरिक होना जरूरी है
- राष्ट्रपति को बहुत से अहम फैसले लेने होते है
- व्यक्ति किसी सरकारी नोकरी के पड़ पर नही हो या फिर किसी सेवा का लाभ न ले रहा हो
आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे Check Bank Balence Aadhar
you have written an amazing article.very valuable information given by you Jan Suchan Portal