Punjab ration card online apply | punjab ration card helpline number | punjab ration card application form | पंजाब राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन | पंजाब राशन कार्ड
पंजाब राशन कार्ड – राशन कार्ड लोगो के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है देश के सभी लोगो के पास राशन कार्ड होता है अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप पंजाब सरकार के द्वारा वितरण किया जाने वाला राशन बहुत ही कम दर पर प्राप्त कर सकते है जिन लोगो ने पंजाब राशन कार्ड नहीं बनवाया है वो पहले राशन कार्ड बनवा लेवे पंजाब सरकार ने अब अपने राशन कार्ड को वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत जोड़ दिया है जिससे अब पूरे देश का एक राशन कार्ड होगा इस आर्टिकल मे हम जानेगे की आप किस प्रकार से पंजाब राशन कार्ड 2020 बना सकते है तो जानते है राशन कार्ड के ऑनलाइन दस्तावेज,पात्रता इससे होने वाले के बारे जानकारी

पंजाब का राशन कार्ड (Punjab Ration Card) :-
देश का चाहे अमीर व्यक्ति हो या फिर गरीब हो राशन कार्ड सभी के पास होता है अगर आपके
पास राशन कार्ड नहीं है तो आप कई प्रकार की सरकारी योजनाओ से वंचित रह सकते है राशन
कार्ड होने पर आप कई प्रकार की सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है इसलिए जिनहोने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है वो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है
पंजाब सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
Yojana | Punjab Ration Card Apply |
Location | Punjab |
Yojana Type | All People |
Update | 2020-21 |
Official Website |
राशन कार्ड से ही हमे सरकारी राशन जैसे तेल ,चावल ,गेहु आदि बहुत ही कम दर पर प्राप्त होता है Punjab Ration Card के इन सरकारी योजनाओ के अलावा और भी बहुत जगह पर काम मे लिया जाता है वे तो राशन कार्ड सभी के पास होता है लेकिन राशन कार्ड का सबसे अधिक लाभ उन लोगो को है जो गरीब है जिनकी आय बहुत कम है या फिर जिनकी कोई वार्षिक आय नहीं है
पंजाब राशन कार्ड के प्रकार :-
पंजाब राशन कार्ड सब लोगो की आर्थिक स्थिति एक समान नहीं होती है और न ही सब लोगो की आय एक समान होती हैकुछ लोग अमित होते है तो ज़्यादातर लोग वे है जो की समानय जीवन जीते है । लोगो की आय के आधार पर पंजाब सरकार ने राशन कार्ड को तीन भागो मे बांटा है जो की आपको नीचे दिये गए है
BPL Ration Card
वे लोग जो की गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करते है उनको सरकार बीपीएल राशन कार्ड देती है इस राशन कार्ड वाले परिवार की वार्षिक आय 10 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए इस
राशन कार्ड वाला धारक राशन की दुकान से रियायति दरो पर 25 किलो राशन प्राप्त कर सकता है
APL Ration Card
पंजाब के वे लोग जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन व्यापन करते है उनको सरकार एपीएल राशन
कार्ड देती है इस राशन कार्ड के तहत कार्ड धारक प्रतिमाह 15 किलो अनाज सरकारी राशन
की दुकान से प्राप्त कर सकता है
AAY Ration Card
वे लोग जो बहुत गरीब है जिनकी कोई वार्षिक आय नहीं है जो गरीबी रेखा से बहुत नीचे जीवन
व्यापन करते है उनको सरकार एएवाई राशन कार्ड देती है इस राशन कार्ड वाले लाभार्थी को सरकार
की और से 35 किलो अनाज प्रतिमाह बहुत ही कम दर पर दिया जाता है
मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बिमा योजना आवेदन फॉर्म~Online Apply Form
पंजाब राशन कार्ड के लाभ :-
Punjab Ration Card से होने वाले अलाभ निम्न प्रकार है आइये जाने इससे होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से
- बिना राशन कार्ड के हम सरकार के द्वारा दिया जाने वाला राशन प्राप्त नहीं कर सकते है अगर
हमारे पर राशन कार्ड है तो ही हम राशन प्राप्त कर सकते है - अगर आपने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो आप पहले राशन कार्ड बनवालेवे जिससे
आप सरकार के द्वारा जारी होने वाली प्र्तेक सरकारी योजना का लाभ ले सकते है - राशन कार्ड हमारे लिए हमारी पहचान का काम करता है इसका उपयोग हम हमारी पहचान के रूप मे कर सकते है
- जो परिवार पंजाब बीपीएल राशन कार्ड या फिर पंजाब एएवाई राशन कार्ड की श्रेणी मे आते है उनको सरकारी नौकरी मे आरक्षण भी मिलता है
- अनेक प्रकार के दस्तावेज जैसे पेन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेन्स , पासपोर्ट आदि बनाने के लिए आप राशन कार्ड का उपयोग कर सकते है
- किसी भी सरकारी संस्थान मे दाखिला लेने से पहले राशन कार्ड की मांग होती है
- पंजाब सरकार ने राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए अब ऑनलाइन पोर्टल जारी किया जिस पर आप जाकर के अब अपने घर पर बैठे भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है
Punjab Ration Card आँकड़े :-
Availed cards | 1,075 |
Total shops | 17,272 |
Probability cards | 0 |
Active shops | 129 |
Bi – Annual Transactions | 1,083 |
Bi- Annual Transactions % | 0.03 |
Today’s Transactions | 1,072 |
Cashless Transactions | 0 |
Total cards | 35,54,529 |
पंजाब राशन कार्ड के आवेदन के लिए पात्रता :-
- आवेदक पंजाब राज्य का स्थायी निवाशी होना चाहिए
- आवेदन करता किसी भी सरकारी पद पर नहो
- वे लोग जो गरीबी रेखा से नीचे आते है उनको प्राथमिकता दी जाती है
पंजाब राशन कार्ड के आवेदन के लिए दस्तावेज :-
Punjab Ration Card के आवेदन में काम आने वाले मुख्य दस्तावेज निम्न प्रकार है
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- परिवार के सभी लोगो का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
- बैंक खाता
- ग्रुप मे फोटो
- बिजली बिल
- ड्राइविंग लाइसेन्स
पंजाब राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
अगर पंजाब राशन कार्ड 2020 के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आपको आवेदन करने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे जो की नीचे आपको दिये गए है
इसके लिए सबसे पहले आपको पंजाब खाद्द एव नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वैबसाइट के होम पेज पर आ जाते है वैबसाइट पर आपको ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे और आपके सामने एक फॉर्म आएगा जो की Punjab Ration Card रजिस्ट्रेशन फॉर्म है इस फॉर्म को पूरा भरे और इसके साथ दस्तावेज अटेच करे और लास्ट मे सबमिट बटन पर क्लिक कर देवे और इस प्रकार से आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाता है
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म~Online Application Form
पंजाब स्मार्ट राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे ?
अगर आप पंजाब स्मार्ट राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले epds पंजाब विभाग की आधिकारिक कार्यालय मे जाना होगा इस कार्यालय से आप ration card punjab application form प्राप्त करे और इसे सही सही भरे
इस फॉर्म मे मांगे गए सारे दस्तावेजों को अटेच करे और इसे खाद्द विभाग के कार्यालय मे जमा कराये और वहा से आपको एक रशीद प्राप्त होती है वो प्राप्त कर लेवे ताकि आप अपने आवेदन की स्थिति को देख सकते है विभाग आपके फॉर्म का सत्यापन कर्ता है उसके बाद अगर आप इसके लिए पात्र होते है तो आप राशन कार्ड दे दिया जाता है
Punjab Ration Card हेल्पलाइन नंबर :-
- 180030061313