Rajasthan Anganwadi bharti Form 2023 || राजस्थान आँगनवाड़ी भर्त्ती फॉर्म शुरू जिले वाइज आवेदन करे
Rajasthan Anganwadi bharti, राजस्थान आँगनवाड़ी भर्त्ती फॉर्म, जिले वाइज आवेदन फॉर्म, Rajasthan Anganwadi aawedan Form, RSMSSB Anganwadi Bharti 2023 Mahila Supervisor, राजस्थान आँगनवाड़ी नौकरी के आवेदन शुरू, राजस्थान में आगनबाड़ी भर्त्ती के लिए आवेदन प्राप्त किए जा रहे है इन्छुक महिला उमीदवार rajasthan anganwadi bhartti 2023 के लिए अपना आवेदन सबमिट कर सकते है Rajasthan सरकार द्वारा जिले वाइज आगनबाड़ी भर्ती notification wcd.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जारी किए जा रहे है आवेदन करने के लिए 10th पास महिलाए आगनबाड़ी भर्त्ती के लिए आवेदन कर सकती है साथ में महिला की आयु 21 से 40 वर्ष की होनी चाहिए |

राजस्थान आँगनवाड़ी भर्त्ती फॉर्म शुरू जिले वाइज
Rajasthan Anganwadi bharti Form 2023 - आँगनबाड़ी भर्त्ती में आवेदन करने के इन्छुक उमीदवार अब अपने जिले में आँगनबाड़ी भर्त्ती के लिए आवेदन कर सकते है राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में महिलाओ के लिए आँगन बाड़ी नौकरी के खाली पड़े पदों को भरने के लिए भर्त्ती शुरू कर दी है जिसमे विभाग द्वारा जिले वाइज notification जारी हुए है राजस्थान ग्राम पंचायत वाइज जारी इन notification के आधार पर राजस्थान की महिलाए जिन्होंने 10th पास की है और जिनके पास RSCIT का डिप्लोमा है वह महिलाए राजस्थान आँगनबाड़ी भर्त्ती के लिए आवेदन कर सकती है Rajasthan Anganwadi Bhartti 2023 के लिए जारी Notifcation आलग अलग जिले में अलग - अलग तारीख को जारी हो रहे है व प्रदेश के सभी जिलो में आवेदन करने की अंतिम तिथि अलग अलग होगी
anganwadi Bhartti Rajasthan के सभी जिलो में नए आँगनबाड़ी केन्द्रों की भी घोषणा सरकार ने की थी जिसके बाद राजस्थान में अब आगनबाड़ी सहायक, आगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि खाली पदों के लिए Notifcation जारी हो रहे है
District Wise Anganwadi Recruitment Notification
आँगनबाड़ी भर्त्ती के लिए जैसे हमने आपको बताया की अलग अलग जिले में अलग अलग notification जारी की जा रहे है इसके लिए आप अपने जिले द्वारा जारी Notification व आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके rajasthan anganwadi bhartti के लिए आवेदन कर सकते है हमने यहा जिले वाइज आगनबाड़ी भर्त्ती notification wcd.rajasthan.gov.in website पर जारी किए गए है
राजस्थान आँगनबाड़ी भर्त्ती आवेदन फॉर्म भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश
- राजस्थान आंगनबाडी 2023 में आवेदन करने के लिए महिला आवेदक का विवाहित होना अनिवार्य है।
- ग्रामीण क्षेत्रों में विवाहित महिला आवेदक को जिस आंगनबाड़ी केन्द्र के लिये चयन किया जा रहा है, राजस्व ग्राम की अथवा नगरीय क्षेत्र के सम्बन्धित आंगनबाड़ी केन्द्र के वार्ड की स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है।
- एक विधवा/तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला को ससुराल और सास दोनों जगहों के लिए स्थानीय निवासी माना जा सकता है।
- आवेदक महिला का संबंधित ग्राम पंचायत का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है तथा उसे अपने उपयोग के संबंध में घोषणा पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
- पार्टनर के लिए न्यूनतम 10वीं पास होना अनिवार्य है।
- कार्यालय द्वारा विज्ञप्ति जारी करने की तिथि को आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष, अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति के लिए 21 से 40 वर्ष, विधवा/तलाकशुदा/परित्यक्ता के लिए 21 से 45 वर्ष होना अनिवार्य है।
- आवेदक को अपने आवेदन के साथ शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, विधवा/तलाकशुदा/परित्यक्त दस्तावेज, आरएससीआईटी प्रमाण पत्र, कार्य अनुभव प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड और अन्य जमा करना होगा। मांगे गए दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी संलग्न करें।
- (Www.wcd से प्राप्त किया जा सकता है।
- आवेदक अपना पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र दो प्रतियों में/डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
- एक बार आवेदन जमा / जमा करने के बाद, इसे संशोधित करने या संलग्नक जोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- आवेदन पत्र की रसीद अवश्य प्राप्त करें।
- इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
जिले वाइज आंगनबाड़ी भर्त्ती आवेदन फॉर्म - District Wise Anganwadi Recruitment Application Form
क्रमांक | जिले के नाम |
1. | जयपुर आँगनवाड़ी भर्त्ती |
2. | अलवर आँगनवाड़ी भर्त्ती |
3. | कोटा आँगनवाड़ी भर्त्ती |
4. | दोसा आँगनवाड़ी भर्त्ती |
5. | जोधपुर आँगनवाड़ी भर्त्ती |
6. | सीकर आँगनवाड़ी भर्त्ती |
7. | पाली आँगनवाड़ी भर्त्ती |
8. | बाड़मेर आँगनवाड़ी भर्त्ती |
9. | झुंझुनू आँगनवाड़ी भर्त्ती |
10 | करौली आँगनवाड़ी भर्त्ती |
11. | अजमेर आँगनवाड़ी भर्त्ती |
12. | जैसलमेर आँगनवाड़ी भर्त्ती |
13. | भीलवाड़ा आँगनवाड़ी भर्त्ती |
14. | बीकानेर आँगनवाड़ी भर्त्ती |
15. | बारा आँगनवाड़ी भर्त्ती |
16. | बूंदी आँगनवाड़ी भर्त्ती |
17. | भीलवाड़ा आँगनवाड़ी भर्त्ती |
18. | नागौर आँगनवाड़ी भर्त्ती |
19. | झालावाड़ आँगनवाड़ी भर्त्ती |
20. | गंगानगर आँगनवाड़ी भर्त्ती |
21. | सिरोही आँगनवाड़ी भर्त्ती |
22. | सवाई माधोपुर आँगनवाड़ी भर्त्ती |
23. | चूरू आँगनवाड़ी भर्त्ती |
24. | उदयपुर आँगनवाड़ी भर्त्ती |
25. | बांसवाड़ा आँगनवाड़ी भर्त्ती |
26. | जालौर आँगनवाड़ी भर्त्ती |
27. | प्रतापगढ़ आँगनवाड़ी भर्त्ती |
28. | डूंगरपुर आँगनवाड़ी भर्त्ती |
29. | चित्तौड़गढ़ आँगनवाड़ी भर्त्ती |
30. | राजसमंद आँगनवाड़ी भर्त्ती |
31. | हनुमानगढ़ आँगनवाड़ी भर्त्ती |
32. | धौलपुर आँगनवाड़ी भर्त्ती |
33. | भरतपुर आँगनवाड़ी भर्त्ती |
Rajasthan Anganwadi Bharti Eligibility
- Education मार्कशीट
- माध्यमिक अंक पत्र / प्रमाण पत्र। आवश्यक है
- निवास प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र/राशन कार्ड/आधार कार्ड सभी आवश्यक दस्तावेजों में से कोई एक
- कार्य अनुभव प्रमाण पत्र (सहायिका/आशा सहयोगिनी/साथिन के रूप में 1 वर्ष का कार्य अनुभव)/ज्योति योजना लाभार्थी प्रमाण पत्र।
- विधवा / परित्यक्त / तलाकशुदा प्रमाण पत्र यदि कोई हो।
- RSCIT का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र।
- अनुसूचित जाति / पिछड़ा वर्ग / अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र।
- बीपीएल कार्ड (केंद्र सरकार की सूची में शामिल) और आवश्यक दस्तावेजों की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी।
- राजस्थान आंगनवाड़ी भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
- अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष, विधवा, तलाकशुदा, परिपक्वता एवं विशेष रूप से सक्षम के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष रखी गई है।
- आयु की गणना विज्ञापन जारी होने की तिथि के अनुसार की जायेगी।
राजस्थान आँगनवाड़ी भर्त्ती जिले वाइज फॉर्म डाउनलोड
जिले वाइज फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले wcd.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाना है जिसके बाद आपको Tender List में All update पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सभी जिले ओपन हो जायगी इस तरह से इसमें आपको अपने जिले की पीडीऍफ़ को ओपन कर लेना है जिसमे आपको rajasthan anganwadi bhartti के लिए गाइडलाइन व आवेदन फॉर्म आदि मिलेंगे जिसे प्रिंट कर आप राजस्थान आंगनवाड़ी भर्त्ती के लिए आवेदन कर सकते है

Rajasthan Anganwadi bharti Registration Form
राजस्थान आंगनवाड़ी भर्त्ती के लिए आप अपनी तहसील स्तर पर आवेदन फॉर्म जमा करवाकर अपने जिले में आगनवाड़ी भर्त्ती के लिए आवेदन कर सकते है जिस स्तर में के रूप में होने वाले राजस्थान आंगनवाड़ी भर्त्ती में आपको सबसे पहले Rajasthan anganwadi bhartti Form download करना है इसके बाद आपको जिले द्वारा जारी देशा निर्देशों के अनुसार फॉर्म जमा करवाना होगा जिसके बाद चयनित होने पर आँगनवाड़ी केन्द्रों के पर नौकरी दी जायगी
FQAs - Rajasthan Anganwadi Recruitment
Q: - आंगनवाड़ी भर्त्ती के लिए आवेदन कैसे करे?
Ans:- सबसे पहले आपको wcd.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाना है जिसके बाद आपको यहा से anganwadi bhartti Form Download करना है और उसे भरकर जिला स्तर व तहसील स्तर कार्यालय में जमा फॉर्म जमा करवाना होगा जिसके बाद चयनित प्रकिरिया के बाद आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पोस्टिंग की जायगी |
Q:- राजस्थान आंगनवाड़ी भर्त्ती आवेदन कब शुरू होंगे?
Ans:- राजस्थान में अब जिले वाइज आंगनवाड़ी भर्त्ती के लिए आवेदन प्राप्त किए जा रहे है इन्छुक 10वीं पास महिलाए Rajasthan Anganwadi Recruitment के लिए आवेदन कर सकती है इसके लिए अलग अलग जिले में अलग अलग लास्ट तारीख तक आवेदन कर सकती है
Q: राजस्थान आंगनवाड़ी रिक्ति 2023 अधिसूचना के माध्यम से कितनी रिक्तियों को भरा जाना है?
Ans: अपेक्षित 15000+ आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक, कार्यकर्ता और सहायिका पद।
Q: डब्ल्यूसीडी राजस्थान बेल्लीवाड़ी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र कहां से प्राप्त करें?
Ans: मौजूदा आवेदन पत्र आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है और आवेदन पत्र जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
फ्री मोबाइल फ़ोन योजना राजस्थान लिस्ट
Q: बेलीवाड़ी महिला पर्यवेक्षक के पद के लिए वेतन क्या है?
Ans: रु.5200 - रु.20200/- ग्रेड पे रु.2400/- के साथ
Q: राजस्थान आंगनवाड़ी की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans: डब्ल्यूसीडी राजस्थान आंगनवाड़ी की आधिकारिक वेबसाइट है https://wcd.rajasthan.gov.in डायरेक्ट लिंक ऊपर पहले से ही अपडेट है।
Q: बेलीबारी भर्ती 2023 के लिए आवेदन पत्र कहां से प्राप्त करें?
Ans: आप अधिसूचना के माध्यम से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं अन्यथा आप डब्ल्यूसीडी राजस्थान बेलीवाड़ी भर्ती 2023 जिलेवार ई-मित्र कियोस्क / जन सुविधा केंद्र (सीएससी) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।