Construction Workers Life and Future Safety Plan, Shrmik Yojana, Labour Card Benefites, निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना, Rajasthan Construction Workers’ Life and Future Safety Plan, निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना, राजस्थान लेबर कार्ड निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना, निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना क्या है, निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना लाभ, Rajasthan Construction Workers’ Life and Future Security Scheme Apply Online, श्रमिक कार्ड चेक राजस्थान,

निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना क्या है
राजस्थान सरकार द्वारा लेबर कार्ड योजना शुरू की गई जिसके बारे में आप जानते ही होंगे तो उसी लेबर कार्ड से जुड़ी योजना निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना यह एक बिमा योजना जो कोई भी नागरिक अपनी बिमा करवा सकता है जिसमे प्रीमियम जमा करवाना होता है लेकिन अगर लेबर कार्ड बना है तो Construction Workers’ Life and Future Safety Scheme का लाभ फ्री में मिलता है
यानी मजदूरो को फ्री Construction Workers’ Life and Future
Safety Scheme का लाभ देने के लिए जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना लेबर
कार्ड योजना के साथ जोड़ा गया है जिससे गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ न
पड़े ajasthan Construction Workers’ Life and Future Safety Plan में
राजस्थान लेबर विभाग LDMS द्वारा प्रीमियम का पुन भुगतान किया जाता है |
अगर आपका लेबर कार्ड जिसे हम श्रमिक कार्ड या मजदुर कार्ड भी कहते है
बना है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है ऑनलाइन अप्लाई करके तो
इस पोस्ट में हम जानेगे राजस्थान Construction Workers’ Life and
Future Safety Scheme के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करना होगा
इसके लिए क्या क्या पात्रता है व क्या क्या दस्तावेज की आश्यकता होगी
Construction Workers’ Life and Future Safety Scheme के लाभ
भारत सरकार द्वारा देश के गरीब नागरिको के लिए एक जीवन भविष्य बिमा योजना शुरू की गई है जिससे जुड़ने के लिए लाभार्थी को हर साल कुछ प्रीमियम जमा करवाना होता है जिसके बाद लाभार्थी योजना का लाभ ले सकता है इस योजना का लाभ लाभार्थी को प्रीमियम के अनुसार दिया जाता है यानी जितना बड़ा प्रीमियम जमा करवाते है लाभ उतना ज्यादा मिलता है लेकिन लाभार कार्ड धारक को इस योजना का लाभ फ्री में दिया जाता है
- लेबर कार्ड धारक फ्री में इस योजना का लाभ ले सकता है
- जीवन भविष्य योजना में जमा लाभार्थी की सम्पूर्ण राशी विभाग द्वारा दी जाती है
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना का लाभ ले सकता है
- इसके लिए लाभार्थी स्वय ऑनलाइन आवेदन कर लाभ ले सकता है
rajasthan Shrmik Card Yojana का लाभ ले
राजस्थान लेबर कार्ड यानी श्रमिक कार्ड कि सभी सरकारी योजना कि जानकारी आपको यहा मिल जायगी और इन सभी योजना का लाभ जिनके पास लेबर कार्ड बना है वो लाभार्थी ले सकते है |
- राजस्थान निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना
- राजस्थान श्रमिक कार्ड के फायदे व श्रमिक कार्ड
- राजस्थान लेबर कार्ड नवीनीकरण फॉर्म
- सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना
- राजस्थान लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखे
- राजस्थान लेबर कार्ड आवेदन फॉर्म
- निर्माण श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना
- प्रसूति सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
- राजस्थान शुभशक्ति योजना आवेदन फॉर्म
- राजस्थान दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना
- (आवेदन) श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना
- राजस्थान निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना
- श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना 2022 पंजीयन फॉर्म
Construction Workers’ Life and Future Safety Scheme Eligibility पात्रता
निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी निम्न पात्रता को पूर्ण करने वाला लाभार्थी इस योजना का लाभ ले सकता है
- 1 मण्डल में हिताधिकारी के रूप में पंजीकृत निर्माण श्रमिक हो। – (लेबर कार्ड बना होना चाहिय )
- 2 हिताधिकारी के नाम में बैंक में बचत खाता हो। – (बैंक में खाता होना चाहिय)
- 3 हिताधिकारी के पास आधार कार्ड तथा जन आधार कार्ड हो। (वैकल्पिक) –
- 4 हिताधिकारी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना की सदस्यता हेतु पात्रता धारक हो तथा उसके द्वारा स्वयं के बचत बैंक खाते से इन योजनाओं या इनमें से किन्हीं योजना के अंशदान/प्रीमियम राशि की कटौति किये जाने की सहमति सम्बन्धित बैंक को दी गई हो। -5
- हिताधिकारी द्वारा स्वयं के बचत बैंक खाते के माध्यम से इन योजनाओं के वार्षिक अंशदान/प्रीमियम राशि की कटौति कराई गई हो।
आवेदन के लिए आश्यक दस्तावेज
राजस्थान Construction Workers’ Life and Future Safety Scheme का पंजीयन करने के लिए लाभार्थी को निम्न दस्तावेज (Document) की आवश्यकता होती है जिनकी लिस्ट आप यहा देख सकते है |
- परिवार का जन आधार कार्ड
- लाभार्थिक यानी आवेदन करता का आधार कार्ड
- बैंक पास बुक कि कॉपी
- लेबर कार्ड (Labour Card)
- भरा हुआ फॉर्म जो आगे बताया गया है कैसे डाउनलोड करना है
निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ]
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको SSO Portel पर जाना है
- जिसके बाद आपको सबसे पहले SSO पोर्टल लॉग इन करना है अगर आपके पास SSO ID नहीं है तो आप रजिस्टर करे और ID Password बनाए और लॉग इन करे
- जिसके बाद आपके सामने इस तरह का SSo पोर्टल ओपन होता है जो राजस्थान सरकार द्वारा बनाया गया है

- SSO पर आने के बाद आपको सबसे पहले LDMS सर्च करना है और इमेज के अनुसार LDMS के लोगो पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके लेबर डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जायगी जिससे आप आवेदन करोगे |
- अब आपके सामने इस तरह की लेबर कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जायगी |
- यहा आपको BOCW Walfare Board पर क्लिक करना है जिसके बाद अन्य ऑप्शन ओपन होंगे आपको Apply for Scheme पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने इस तरह के ऑप्शन ओपन होंगे
- यहा आपको सबसे पहले आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है इसके लिए आपको Download Form में पहले लिंक पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को पूरा भरना है जो अनिवार्य है वही कोल्लम भरे और सभी दस्तावेज आवेदन के साथ अटेच कर दे
- इसके बाद आपको इसी पेज पर आना है और निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना के नाम पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने इस तरह का एक नया ऑनलाइन फॉर्म ओपन होगा जिसे आपको भरना है

निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना
- इस फॉर्म में आपको सबसे आपको लेबर कार्ड नंबर दर्ज करना है जिसके बाद आपको जन आधार संख्या दर्ज करना है फिर आप सदस्य का नाम सेलेक्ट करे जो आवेदन कर रहा है
- इसके बाद आपको एनी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर आधार संख्या आदि दर्ज करे
- फिर आपको आगे अन्य जानकारी भी दर्ज करनी है और लास्ट में आपको बैंक खाते की जानकारी दर्ज करनी सही सही IFSC कोड सहित
- और लास्ट में आपको दस्तावेज भी उप्लोअदं करने होंगे जिसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है
- अब आपका आवेदन सबमिट हो जायगा और आप LDMS dashboard पर आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है
- तो इसी तरह आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके अलावा आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है
Rajasthan Construction Workers’ Life and Future Safety Scheme Offline application form
निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना के लिए आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है जो आपको ऊपर ऑनलाइन तरीके में बताया गया है कैसे फॉर्म डाउनलोड करना है फॉर्म डाउनलोड करने के बाद फॉर्म को पूरा भर ले और सभी हस्ताक्षर कर ले जिसके बाद आपको सरकारी कर्मचारी से अटेस्टेड करवा ले और आपको Emitra पर जाना है जहा उस फॉर्म को जमा करवा देना है इसके बाद आप इस योजना का लाभ ले सकते है
Construction Workers’ Life and Future Safety Scheme आवेदन करने पहले जरुरी बाते
- आवेदन करने से पहले आपको इस योजना में आवेदन करना है होता है यानी जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना का प्रीमियम जमा करवाना होता है अपने बैंक से
- इसके लिए आप अपने बैंक में जाए और जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना के लिए अप्लाई करे जिसके लिए कुछ प्रीमियम आपके बैंक खाते से काटा जाता है
- जिसके बाद आपको काटा गया प्रीमियम अपने बैंक पास बुक में एंट्री करवानी है और उसके बाद आपको आवेदन करना है
- जिससे आपको लाभ मिल पायेगा
हेल्पलाइन नंबर Construction Workers’ Life and Future Safety Scheme
इस योजना की अन्य किसी समस्या है जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करे – Nodal Officer: Sh. G. P. Kukreti (Additional Labour Commissioner (IR)) Phone: 0141-2450793 Email: [email protected] इसके अलावा आप जो कोई जानकारी चाहिय तो आप कमेंट भी कर सकते है हम आपको आपके कमेंट का जबाब देने की पूरी कोशिश करेंगे
इस आर्टिकल में श्रमिक जीवन भविष्य सुरक्षा योजना के बारे में बताया गया है की किस प्रकार से आप बिमा योजना का लाभ ले सकते है और वो भी बिना किसी प्रीमियम शुल्क के आशा है बताई गई जानकारी आपको ठीक लगी हो यदि जानकारी सही और ठीक लगी हो तो इसे आगे भी शेयर करे
- राजस्थान चिरंजीवी ऑनलाइन प्रतियोगिता : चिरंजीवी ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में जीत सकेंगे 11 हजार तक के इनाम
- राजस्थान मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2022 : Rajasthan Divyang Scooty Yojana के लिए आवेदन शुरू,सरकार देगी 5000 दिव्यांगो को फ्री में स्कूटी ऐसे करे आवेदन
- राजस्थान आपकी बेटी योजना 2022 : बेटियो को मिलेगे 2100 रूपये से 2500 रु ,ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
- राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे बनाए – Rajasthan Shrmik Card Registration Form
- Jan Aadhaar Card Download – जन आधार कार्ड डाउनलोड व लाभार्थी सूचि