राजस्थान इंदिरा रसोई योजना, rajasthan indira rasoi ghar yojna avedan form, राजस्थान इंदिरा रसोई घर योजना फॉर्म, राजस्थान रसोई भोजन योजना लाभ , इंदिरा रसोई घर योजना लिस्ट 2021
राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने प्रदेश के बेरोजगार परिवार जो दिन में काम करके इतना पैसा नही कमा सकते है की वे स्याम को अच्छा व् सस्ता भोजन को खाने को तैयार बना सके राजस्थान सरकार ने प्रदेश में इंदिरा रसोई घर योजना को शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत राज्य के लोगो को सस्ता भोजन प्रदान किया जाएगा राज्य सरकार ने गरीबो को भर पेट भोजन देने के लिय 100 करोड़ रुपया का बजट हर साल तैयार किया जाएगा
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस इंदिरा रसोई घर योजना के दस्तावेज , पात्रता , उधेशय , गुणवता के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे इसलिय आप से अनुरोध है की आप इस अर्तिकालो को लास्ट तक जरुर पढ़े और इस योजना का लाभ उठाए

राजस्थान इंदिरा रसोई योजना 2021 – rasoi ghar scheme
सरकार की इस योजना को चलाने के लिये प्रतिवर्ष 100 करोड़ का खर्च होगा हमारे मुख्यमंत्री राजस्थान के अशोक गहलोत ने आपनी बैठक में बताया की यह योजना पूर्व मुख्यमंत्री श्री इंदिरा गांधी नाम पर राखी है कहा की वो अपनी जिन्दगी में जन सेवा में सर्पित की है सरकार द्वारा जनभागीदारी का वादा किया है ताकि इस योजना को सरकार द्वारा पूरी कोशिस रहेगी राज्य के सभी जनताओ को फायदा मिले राजस्थान सरकार ने इस योजना को लागु करके पूरी राज्ये की जनता को हर नगरीक को फायेदा मिले और ये एक मिसाल बने ताकि प्रदेश के हर नागरिक को राजस्थान के खाद्य सुरक्षा विभाग ने इस योजना राजस्थान इंदिरा रसोई घर योजना में 100करोड़ रुपए का खर्च करने का फेसला लिया इसमे जो खाने के लिये पलेट मिले गी उसकी रेट 8 रूपये होगी
राजस्थान अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना
आर्टिकल किसके बारे में है | राजस्थान इंदिरा रसोई घर योजना |
उधेश्य | राजस्थान के गरीब लोगो को भर पेट भोजन की उपलधि करवाना |
लाभार्थी | राजस्थान के सभी भूखे नागरिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन /ऑफलाइन |
कुल बजट | 100 करोड़ रुपया हर साल |
कितने रूपये में मिलेगी | 8 रुपया से 12 रुपया तक |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://indirarasoi.rajasthan.gov.in/ |
राजस्थान इंदिरा रसोई योजना का मुख्य उधेश्य क्या है
इस योजना का लाभ ज्यादा तर बस स्टेंड और रेलवे स्टेशन पर इस की दुकान खुले गी वहा पर ज्यादा तर भीड़ एव गरीब जो टाइम पर खाना ना खा पाते और महंगा खाना ना खा सके उनके लिये खास ये योजना लाभ दायक है तो दोस्तों आप सभी से निवेदन है की जो व्यक्ति टाइम पर महंगा एव पैसे न होने पर खाना न खा पाए उस व्यक्ति की मदद करे ताकि उस व्यक्ति को इस राजस्थान इंदिरा रसोई घर योजना का भाव पूर्वक लाभ मिले और इसमे खाने के लिये दी गयी सामग्री 100ग्राम दाल ,100ग्राम सब्जी ,250ग्राम रोटिया और साथ में आचार हर एक प्लेट में ये खाने के लिया बनाया जायेगा
राजस्थान इंदिरा रसोई योजना क्या है
राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत जी ने प्रदेश में सड़क के किनारे बेठे गरीब नागरिक जिनके पास खाने के लिय आर्थिक धन राशी का अभाव है उनके लिय राज्य सरकार ने इस रसोई घर योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा जिससे प्रदेश का कोई भी युवा या बूढ़े नागरिक भोजन खाकर ही रात को विश्राम करेंगे चयन की नींद लेंगे खाद्य सुरक्षा विभाग के सीनियर अधिकारी भवानी सीह द्वारा मोनिट्रीग की जाएगी
इस योजना का लाभ उठाने के लिये हर व्यक्ति को कूपन लेना होगा रसोई की निगरानी रखने के लिये c.c.t.v द्वारा राखी जाएगी प्रदेश के हर नागरिक को कूपन लेने के बाद ओं के मोबाईल पर sms आये गा इस योजना के लिय राज्य सरकार ने गरीबो के लिय हर साल 100 करोड़ का बजट तैयार कैगी जिससे राज्य के गरीबो को अच्छी क्वालिटी का भोजन प्रदान किया जाएगा
rajasthan indira rasoi ghar yojana से प्रदेश में क्या लाभ मिलेगा
इंदिरा रसोई एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से राज्य केगरीब व् जो निर्धन परिवार से है जिनके पास खाने के लिय पासे की सुविधा नही है उनको राज्य सरकार रसोई घर योजना के अंतर्गत भर पेट भोजन की सुविधा प्रदान करेगी इस रसोई घर का लाभ लेने के लिय 8 रुपया का टोकन लेना होगा उसके बाद पक्ति में खड़े सभी लोगो को भोजन दिया जाएगा लोगों को महज 5-10 रूपए में ही दो वक्त का खाना मुहैया कराया जाएगा। लेकिन यह अन्नपूर्ण रसोई योजना से काफी हद तक अलग होगी। इस स्कीम में वैन या वाहनों के माध्यम से खाना नहीं दिया जाएगा, बल्कि अब यह योजना स्थाई रसोई से चलाई जाएगी। यंहा लोगों के बैठने की भी व्यवस्था की जाएगी। राजस्थान की इस इंदिरा रसोई घर योजना का लाभ प्रदेश के सभी नागरिको के लिय वरदान बनकर साबित होगी
राजस्थान इंदिरा रसोई घर योजना की आवश्यक कुछ बाते इस प्रकार है
- इंदिरा रसोई घर योजना इस अन्न पूर्णा योजना की तरह ही इंदिरा रसोई के संचालन की ज़िम्मेदारी किसी एक संस्था को नहीं दि जाएगी, बल्कि इस योजना को स्वंय सेंवियों के माध्यम से संचालित किया जाएगा। इस योजना के लिय राज्य सरकार ने 100 करोड़ रुपया का लाभ प्रदान किया जाएगा
- योजना में किसी तरह की कोई धांधली ना हो इसके लिए सबसे पहले जिला स्तर पर योजना की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर की होगी, इसके आगे नोडल प्रभारी होंगे।
- प्रति व्यक्ति के भोजन बनाने में 20 रूपए का खर्च आएगा, जिसमे से 12 रूपए का भार राज्य सरकार पर होगा। जबकि बचा हुआ 8 रूपए भोजन करने वाले व्यक्ति से वसूला जाएगा।
- इस योजना को विभिन्न एनजीओ कोहर जिले और निकायवार से जोड़ा जाएगा।
- वैन की जगह स्थाई रसोई में ही भोजन परोसने की व्यवस्था की जाएगी। ताकि लोग वही आराम से बैठकर खा सकें।
- योजना के लिए जिले वार किया जाएगा बजट आवंटित है इसकी राशी 100 करोड़ रुपया सब को लाभ प्रदान किया जाएगा
राजस्थान इंदिरा रसोई योजना की विशेषताएं
- लाभार्थी को 8 रूपये में शुद्ध, ताजा एवं पोष्टिक भोजन
- सम्मानपूर्वक एक स्थान पर बैठाकर भोजन व्यवस्था
- राज्य सरकार द्वारा 12 रूपये प्रति थाली अनुदान
- योजना हेतु प्रतिवर्ष 100 करोड रूपये का प्रावधान
- प्रतिदिन 1.34 लाख व्यक्ति एवं प्रतिवर्ष 4.87 करोड़ लोगां को लाभान्वित करने का लक्ष्य। आवश्यकता के अनुरूप इसे और बढ़ाया जा सकता है।
- सामान्यतः दोपहर का भोजन प्रातः 8:30 बजे से मध्यान्ह 1:00 बजे तक एवं रात्रिकालीन भोजन सांयकाल 5:00 बजे से 8:00 बजे तक उपलब्ध कराया जायेगा।
- भोजन मेन्यू में मुख्य रूप से प्रति थाली 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती एवं आचार सम्मिलित है।
इंदिरा रसोई योजना आदेश/दिशानिर्देश/परिपत्र
राजस्थान इंदिरा रसोई योजना के सभी आवेदन परिपत्र डाउनलोड कैसे कर सकते है अगर आपको इस योजना से जुड़ा कोई भी आवेदन पत्र डाउनलोड करना है तो कैसे कर सकते है इसके लिए यहा आपको स्टो By स्टेप बताया गया आप आसानी से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है
- सबसे पहले आपको इंदिरा रसोई योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
- यहा आपके सामने इस तरह का होम पेज ऑपन होगा जो यहा देख सकते है

- इस पेज पर आने के बाद आपको आदेश दिशानिर्देश/ परिपत्र वाले आप्शन पर क्लिक करना है
- जिसके बाद आपके सामने इस तरह का एक और पेज ऑपन होगा जो यहा देख सकते है

- इस पेज पर आने के बाद आपके सामने इस योजना से जुड़े सभी आवेदन पत्र आपके सामने आ जायंगे
- जिसके बाद आप किसी भी आवेदन फॉर्म परिपत्र को डाउनलोड कर सकते है और यूज़ कर सकते है इस योजना की अन्य जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है या फिर आपको कोई अन्य सिकायत दर्ज करनी है तो आप यहा देखे इंदिरा रसोई योजना हेल्पलाइन नंबर के लिए आगे पढ़े –
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान
राजस्थान रसोई योजना हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको इस योजना से जुडी कोई सिकायत दर्ज करनी है या आपको कोई समस्या है जानकारी आदि के लिए आप यहा दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते है टोल फ्री नंबर :1800-1806-127 स्वायत्त शासन भवन, जी-3, राजमहल रेजिडेंशियल एरिया, सिविल लाइन्स रेलवे क्रासिंग के पास, जयपुर
क्र.सं. | नाम | ई-मेल | फ़ोन / मोबाइल |
---|---|---|---|
1 | श्री नरेश कुमार गोयल, स्टेट नोडल ऑफिसर | indirarasoi.lsg@rajasthan.gov.in | 0141-2226712/11 |
2 | अशोक कुमार मीणा | ashokmeena88.doit@rajasthan.gov.in | 0141-226712 |
राजस्थान रसोई योजना से जुड़े प्रशन उत्तर
असल में योजना क्या है – राजस्थान सरकार ने इस योजना को भूको को खाना देने के लिए शुरू किया है ताकि कोई भूका न रहे इस योजना के आम आदमी इंद्रा रशोई योजना कि गाड़ी पर जाकर 8 रु में खाना खा सकता है इसके लिए कोई आवेदन नहीं करना होता है