खेत में सोलर पम्प लगाने के लिए सरकार दे रही एक लाख किसानो को मिलेगा सोलर के लिए किराया

agriculture Solar Pump news, Application Form, govt. Scheme, govt. Scheme for farmers, kisan sahayta, krishi news, latest news, Modern Farming, rajasthan krishi news, solar pump subsidy for farmers, आधुनिक कृषि, किसान अनुदान, किसान पंजीयन, किसान समाचार, किसान सहायता, किसानों के लिए योजनाएं, खेत में सोलर पम्प लगाने के लिए

खेत में सोलर पम्प लगाने के लिए (Solar Pump Yojana)

किसानो के लिए शुरू की जा रही सोलर पंप योजना अब पुरे देश के किसानो
के लिए बहुत ही कामयाब साबित होगी इस योजना के तहत किसानो को
डब्बल फायदा होने जा रहा है देश में अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए
कुसुम योजना चलाई जा रही है, किसानों को योजना का लाभ देने के लिए इस
योजना में तीन कारकों को शामिल किया गया है। पहले तत्व में उत्पादक अपनी
जमीन पर सोलर शॉप लगाकर सरकार की बिजली बेच सकते हैं,

जबकि वैकल्पिक तत्व में उत्पादक अपने खेतों में सोलर पंप लगाकर अपनी
फसल धो सकते हैं। तीसरे तत्व में उत्पादक अपनी जमीन पर सोलर पंप
लगाकर सरकार को बिजली बेच सकते हैं, साथ ही फसलों को फ्लश भी कर
सकते हैं, इसके अलावा सरकार जमीन पर लगे सोलर पंपों का किराया भी
सरकार को देगी। राजस्थान में राज्य के उत्पादकों को तीनों कारकों का लाभ
दिया जा रहा है

हाल ही में राज्य की मुख्य सचिव श्रीमती. उषा शर्मा ने सौर कृषि आजीविका योजना (आकाश) के तहत 1 लाख सौर पंप स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। शर्मा बुधवार को सचिवालय कक्ष में प्रधानमंत्री कुसुम-कंपोनेंट सी (फीडर लेवल सोलराइजेशन) के तहत आकाश योजना पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट केसे देखे

1 lakh solar pumps installed

हाल ही में हुए जारी दिशा निर्देशों के अनुसार सोलर आई जेशन योजना के तहत एक लाख सोलर पंप स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है अधिकारियों ने योजना के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए केवी जीएसएस को प्रस्तावित संख्या को 80 से और अधिक बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं इसके साथ ही प्रदेश में अब एक लाख से अधिक सोलर पंप की स्थापना करने की घोषणा के साथ आदेश भी जारी कर दिया गया है

सोलर पंप योजना के सफल क्रियान्वयन के साथ एक पोर्टल शीघ्र शुरू किया जाएगा जिसमें किसानों का पंजीकरण जमीन की जीएसएस स्थापित करने के लिए 25 साल के लिए किसानों को अपनी जमीन लीज पर देने के साथ सभी कागज कार्रवाई व अन्य पात्रता आदि निर्धारित कर इस पोर्टल पर किसानों का पंजीकरण शुरू होगा जो किसान सोलर पंप के साथ-साथ सोलर सेटअप लगाकर बिजली बेचकर सरकार से किराया लेना चाहते हैं यानी अपनी जमीन को किराए पर देना चाहते हैं वह किसान 25 साल के लिए अपनी जमीन को लीज पर दे सकें और उस से किराया हासिल कर सकेंगे इसके लिए कई पात्रता होगी जो यहां पर आप देख सकते हैं

सोलर से मिलने वाले लाभ

  • जो भी किसान इस योजना के तहत लाभ लेना चाहता है उसी आवेदन करना होगा
  • किसान को जमीन के लिए आकर्षक लीज मनी दी जाएगी
  • सभी किसानों को 800000 की जमीन डीएलसी रेट के अनुसार ₹80000 प्लीज किराया मिलेगा
  • 20 लाख से अधिक जमीन पर ₹160000 किराया किसानों को दिया जाएगा
  • हर 2 साल में किसानों के किराए में 5% तक की बढ़ोतरी की जाएगी
Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment