Rajasthan kusum yojana List, राजस्थान कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन, राजस्थान कुसुम योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म शुरू , राजस्थान कुसुम योजना सूचि, Rajasthan kusum yojana List, कुसुम योजना का लाभ कैसे मिलेगा , rajasthan kusum yojna,

कुसुम योजना फ्री सॉलर के लिए करे
राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के किसानो को सिंचाई तथा उर्जा को प्राप्ति के लिय राज्य में राजस्थान कुसुम योजना को शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के उन किसानो को solar pump सिंचाई के तकनिकी यंत्रो की प्राप्ति करवाई जाएगी जो आज किसान अपने खेतो की फसल की सिंचाई कुए से डीजल पम्प या electric लाइट के द्वारा करते है उनको अब kusum योजना के तहत solar pump की सुविधा दी जाएगी केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार ने देश के करीब 3 करोड़ किसानो को इस kusum yojana के तहत जोड़ने की घोषणा की है
इस योजना की शुरुआत की पहले चरण में राज्य सरकार ने 17.5 लाख किसानो को अब तक kusum योजना के अंतर्गत शामिल कर उनके खेतो में solar pump लगाना शुरू कर दिया है जिससे किसानो की आर्थिक स्थति एवं फसल उपज और आर्थिक धन राशी का भी बचाव किया जाएगा दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको rajasthan kusum yojana के दस्तावेज , पात्रता , उधेश्य , लाभ , विशेषताए और गुणवता के बारे में चर्चा करने जा रहे है इसलिय आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े और योजना का लाभ उठाए
Rajasthan kusum yojana List – राजस्थान कुसुम योजना
राजस्थान सरकार ने प्रदेश के किसानो की खेती के नए तौर तरीको से करने पर जोर दिया है इसके लिय राज्य सरकार ने 50,000 करोड़ रुपया का बजट तैयार किया है जिसका लाभ राजस्थान के करीब 20 लाख किसानो को solar pump लगवाए जाएँगे भारत सरकार ने भी देश के सभी राज्यों के किसानो को डीजल पम्पो से छुटकारा दिलानेके लिय राज्य के सभी इलाको में kusum योजना को शुरू किया है वर्ष में राजस्थान सरकार ने प्रदेश के हर किसान भाई को solar pump लाइट लेने के लिय आवेदन शुरू करने जा रही है
जिसका लाभ पाने के लिय किसान भाइयो को ऑनलाइन राजस्थान पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करवाना होगा उसके बाद राजस्थान सरकार प्रदेश के चुनिदा किसान भाइयो की लिस्ट सूचि तैयार करेगी जिसमे नामकरण के आधार पर kusum योजना की solar pump सुविधा प्रदान की जाएगी
Data Rajasthan kusum yojana List
yojna ka nam | राजस्थान कुसुम योजना |
शुरू की गई | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा |
उधेश्य | प्रदेश के किसानो को solar pump की प्राप्ति करवाना है |
लाभार्थी | राज्य के सभी किसान |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | http://rreclmis.energy.rajasthan.gov.in |
rajasthan kusum yojana क्या है
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई कुसुम योजना का लाभ प्रदेश के उन किसान भाइयो को दिया जाएगा जो सूखे से प्रभावित क्षेत्र हिया जैसे बीकानेर , जैसलमेर , बाड़मेर जैसे जिलो के लिय कुसुम योजना के तहत जो solar pump लाइट की सुविधा दी जा रही है उनका लाभ इन किसानो के लिय लाभदायक होगा आज प्रदेश के किसानो की स्थति इतनी ख़राब सी है की उनको परिवार के लिय जो जरुरी सामान है उनकी पूर्ति कर पाना मुश्किल सा हो गया है राजस्थान सरकार ने प्रदेश के किसानो को सौर उर्जा पम्प लगाने के वास्ते अलग से 50,000 करोड़ रुपया का बजट तैयार किया है
जिसका लाभ राज्य के सभी जिले जिसमे डीजल पम्प का प्रयोग किया जा रहा है राजस्थान सरकार ने दावा किया है की प्रदेश के 3 करोड़ किसानो को डीजल पम्प से मुक्त कर सबको फ्री वाली बिजली के सौर उर्जा पम्प लगाने की घोषणा की है जिससे किसानो को फसल की पैदावार लेने में खर्चा भी कम आएगा
राजस्थान कुसुम योजना का मुख्य उधेश्य क्या है
राज्य सरकार का मुख्य उधेश्य है की प्रदेश के किसानो को नई तकनिकी के सौर उर्जा चालित पम्पो की सेवा देना जिससे राज्य के किसान जो आज के समय में अपनी फसल की सिंचाई डीजल इंजन के माध्यम से या फिर इलेक्ट्रिक लाइट के माध्यम से कर रहे है उनको डीजल पम्प से मुक्ति करवाना और राज्य में ज्यादा से ज्यादा solar light की पैदावार को बढ़ना है जिससे किसान भाइयो को भी फसल की सिंचाई करने में खर्चा भी कम होगा जिससे किसानो की उपज तथा पैदावार दोनों में वृद्धि देखने को मिलेगी |
जिससे राजस्थान राज्य की अर्थव्यवस्था को भी निरंतर वृद्धि की और ले जाने में सरलता महसूस होगी राजस्थान सरकार ने घोषणा की है की प्रदेश में तक प्रदेश के लग भग 3 करोड़ किसान भाइयो को सौर उर्जा चालित पम्प की प्राप्ति की जाएगी जिससे उनको खर्चा भी कम किया जा सकेगा
राजस्थान कुसुम योजना के तहत सरकार ने कितना बजट तैयार किया है
राजस्थान तथा केंद्र सरकार की सयुक्त योजना है कुसुम योजना इस योजना के अंतर्गत देश के सभी राज्यों के किसानो को सबसिडी पर solar pump की सुविधा देने की घोषणा राज्य सरकार ने की है राजस्थान सरकार ने प्रदेश की जनता को सौर उर्जा चालित पम्प के लिय के बजट में 50,000 करोड़ रुपया का बजट तैयार किया है जिसके माध्यम से प्रदेश के जो किसान भाई डीजल इंजन के माध्यम से अपनी फसलो की सिंचाई करते है उनको solar पम्प की सुविधा प्रदान की जाएगी
कुसुम योजना का लाभ प्रदेश के किन किसानो के लिय लाभ दायक है
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ प्रदेश के उन किसानो के लिय लाभदायक होगी जो किसान सूखे से प्रभावित है जहा पर पानी की समस्या सबसे बड़ी समस्या है उन क्षेत्रो के किसानो के लिय लाभ दायक होगी और इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने प्रदेश में 3 करोड़ किसानो को solar pump योजना के तहत शामिल करने की घोषणा की है जिसका लाभ जल्द ही राजस्थान के किसानो को दिया जाएगा
कुसुम योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज कोन कोन से है
- किसान भाई का आधार कार्ड
- मुलनिवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- भूमि के कागजात जैसे ज्म्माबंदी , खसरा नंबर , रजिस्ट्री
- बैंक अकाउंट
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
राजस्थान कुसुम योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
राजस्थान राज्य का कोई भी किसान भाई इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो हमारे द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ही फॉर्म को ऑनलाइन apply करे
- सबसे पहले लाभार्थी को कुसुम योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
- इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपकी स्क्रीन पर इस योजना का home page ओपन होगा
- जो इस तरह का होगा

- इस home page पर आपको सबसे पहले रजिस्टर करना होगा इसके लिए आप New Registration पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ऑपन होगा जो इस तरह का होगा
- सबसे पहले इस फॉर्म सही सही भरे Company: में आपको कुछ नहीं भरना है
- Designation: में आपको beneficiary select करना है
- फिर आपको अपना नाम भरना है ईमेल ID मोबाइल नंबर आदि भरे
- फॉर्म को पूरा भरने के बाद आपको निचे Register पर क्लिक कर देना है
- ध्यान रहे आपको ईमेल ID सही दर्ज करनी है जो आपके पास हो और यूजर नाम याद रखना है
- ईमेल ID पर आपके पासवर्ड जायंगे जो इस पोर्टल को लॉग इन करने में व फॉर्म भरने में काम आयंगे
- इसके बाद sucsessfully होने के बाद आपके ईमेल पर एक पासवर्ड जाते है और यूजर नाम आपने जो बाया है वही रहेगा
- इसके बाद आपको फिर से होम पेज पर आ जाना है और लॉग इन करना है
- इसके बाद आप जैसे ही लॉग इन करते हो आपके सामने इस योजना के फॉर्म लिंक मिल जायगा
- जहा से आप राजस्थान कुसुम योजना फॉर्म ऑनलाइन सबमिट कर पायंगे
कुसुम योजना आवेदन
अगर आप कोई समस्या आ रही है तो आप इस विडियो को देख कर कुसुम योजना के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है इस विडियो में बताया गया है कि आपको किस तरह कुसुम योजना के लिए आवेदन करना है कैसे रजिस्टर करना है और क्या क्या जानकारी सबमिट करनी है लाइव विडियो के माध्यम से आप आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते है
कुसुम योजना लाभार्थी लिस्ट देखे
अगर आप राजस्थान कुसुम योजना लाभार्थी सूचि में नाम खोजना चाहते है तो ऑनलाइन किस तरह देख सकते है इसके लिए यहा दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करे जिसके बाद आप आसानी से कुसुम योजना लाभाथी सूचि देख पायंगे –
- सबसे पहले आप सूचि के लिए ऑफिसियल वेबसाइट लिस्ट पर जाए यहा आपके सामने एक नया पेज ऑपन होगा जो इस तरह का होगा
- यहा आने के बाद आपको सबसे पहले अपने क्षेत्र के विधुत विभाग के लिंक पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने राजस्थान कुसुम योजना के लाभार्थियों कि सूचि ऑपन हो जायगी
- इस सूचि में आप अपना नाम खोज सकते है कुसुम योजना कि ये सूचि PDF file में उपलब्ध है जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है