राजस्थान कुसुम योजना 2022 – सोलर पम्प लाभार्थी सूचि: Rajasthan Kusum Yojana List

राजस्थान कुसुम योजना लिस्ट और सोलर पम्प सूचि क्या है आज हम को विस्तार से बतायेगे:-

राजस्थान कुसुम योजना लिस्ट, सोलर पम्प लाभार्थी सूचि: Rajasthan Kusum Yojana List 2021,

राजस्थान कुसुम योजना क्या है:-

Rajasthan Kusum Yojana का मुख्य उदेश्य है कि हमारे राज्य के किसान चाहे वो लघु हो या फिर सीमांत किसान हो इस योजना के जरिये किसानो को खेती में आने वाली समस्या को दूर किया जाएगा क्योंकि आजकल या तो सुखा पड़ जाता है या फिर अधिक बरसांत होने कि वजह से किसानो को फसल का काफी नुक्सान हो जाता है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बहुत हि कमजोर होती जा रही है इसलिए किसानो कि इस समस्या को देखते हुए राजस्थान राज्य में राजस्थान कुसुम योजना कि सुरुआत कि गई है इस योजना से हमारे किसान जो खेती करते है और वो सिंचाई करने के लिए या तो डीजल
के उपकरण काम में लेते है या फिर पेंट्रोल के उपकरण काम में लेते है जिसके कारण उनको क्रषि में लागत बहुत अधिक आती है

इस कारण उनके इन उपकरणों को अब सोलर पम्प के रूप में बदल दिया जाएगा कुछ
किसान बिजली से भी खेती कि सिंचाई करते है और कुछ किसानो के पास बिजली कि
व्यवस्था नही होने के कारण वो अपनी खेती में सिंचाई नही कर पाते है या फिर उनकी
जमीन बंजर है इसलिए सरकार कि इस योजना से उनकी इस बंजर जमीन में अगर
सोलर पम्प लग जाए तो उनकी जमीन उपजाऊ हो जायेगी इससे सोलर पम्प योजना
को बढ़ावा मिलेगा और किसानो कि आय भी बड जायेगी और तो और इससे जिस
जगहों पर बिजली कि कमी है वहां बिजली की भी आपूर्ति हो जाएगी 

RAJASTHAN SARKARI YOJANA

राजस्थान कुसुम योजना—-

हम आपको बता दे कि इस योजना कि सुरुआत 2018-2019 में अरुण जेठ्ली द्वारा कि
गई थी इस योजना का मुख्य कारण यही है कि हमारे किसान सिंचाई करने के लिए जी
पेट्रोल और डीजल के उपकरणों को कम किया जाए और विदेशों से जो तेल आयात कि
जाता है उसको कम किया जा सके ताकि किसानो पर सिंचाई का खर्चा कम पड़े सरकार
के अनुसार अगर कोई भी किसान को सोलर पम्प लगाना है

तो उसको 20 फीसदी खर्चा
हि करना पड़ेगा इस योजना में सरकार को लगभग 1.15 लाख करोड़ का खर्चा आयेगा
इस योजना के अंतर्गत जो भी राज्य अपने किसानो को यदि राजस्थान कुसुम योजना
के तहत सोलर पम्प देता है तो केंद्र सरकार उस राज्य को 48.5 हजार करोड़ देगी और
बाकी उस राज्य कि सरकार स्वयं खर्च किये

राजस्थान कुसुम योजना लिस्ट 2022 कि सूचि इस प्रकार चेक करे:-

आज हम आपको सबसे पहले Rajasthan Kusum Yojana List 2020 कि लिस्ट
चेक करने कि एक साईट के बारे में बताते है जी इस प्रकार है http://rreclmis.energy.rajasthan.gov.in/kusum.aspx

  • सबसे पहले आपको Rajasthan Kusum Yojana ki साईट को ओपन करणी है उसके बाद आपके सामने इस साईट का होम पेज खुल जाएगा
  • जैसे हि मुख्य पेज खुलेगा उसमे ये List of Registerd Applications for Kusum
    yojana ओपसन आयेगा उसके ठीक निचे जयपुर,जोधपुर,और अजमेर आयेगा
  • इसके बाद सबसे पहले तो आपको अपना शहर चुनना है और उसके बाद List of
    Registerd Applications for Kusum yojana पर क्लिक करना है
  • ओके करने के बाद आपके सामने सभी लोगो कि लिस्ट ओपन हो जायेगी जिसमे से आपको अपना नाम खोजना है
  • अगर आपका नाम इस लिस्ट में मिल जाता है तो आपका पंजिकरण हो गया है और अगर
    नाम नही है तो फिर पंजीकरण नही हुआ है

महत्वपूर्ण बातें:-

राजस्थान कुसुम योजना लिस्ट (Rajasthan Kusum Yojana List 2020) कि कुछ मत्वपूर्ण बातें हम आपको बतायेगे

Rajasthan Kusum Yojana राज्य सरकार ने अभी कुछ दिन पहले हि राजस्थान कुसुम योजना के लाभार्थियों कि
एक ऑनलाइन लिस्ट जारी कि है जिसे आप अपने मोबाइल से भी चेक कर सकते है
इस योजना के प्रथम चरण में 37000 किसानो कि सूचि तेयार कि गई है इसलिए आप
इसमें चेक कर सकते है आपका नाम है या नही Rajasthan Kusum Yojana List
2020 के जरिये राज्य के किसानो को इस का अधिक से अधिक लाभ मिल सके ताकि
जो किसान आर्थिक तंगी से झुझ रहे है और इस प्रकार कि क्रषि करके अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सके

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment