राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति फॉर्म कैसे भरें | Rajasthan Labor Scholarship Scheme Form PDF
राजस्थान श्रमिक छात्रव्रत्ति योजना फॉर्म, Rajasthan Shrmik Chhatrwratti Yojana 2023, राजस्थान श्रमिक छात्रव्रत्ति योजना फॉर्म, श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति फॉर्म, Rajasthan Shrmik Chhatrwrati Yojana form, Rajasthan LDMS Department Scholarship Scheme, Shrmik Chhatrwrati Yojana Application Form, श्रमिक छात्रव्रत्ति योजना राजस्थान,
Rajasthan Shrmik Chhatrwratti Yojana 2023:- राजस्थान में श्रमिक कार्ड के अंतर्गत मजदुर को श्रम विभाग कि अनेक प्रकार की योजनाओं की लाभ प्रदान किया जाता है जिसमे श्रमिक के बच्चों की पढाई और उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए आर्थिक सहायता देने के उदेश्य से राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है जिससे छात्रों को श्रमिक कार्ड से 8,000 रुपए से लेकर के 25,000 रुपए तक की छात्रवृत्ति दी जाती है. आपको इस लेख में राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति फॉर्म, श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति फॉर्म PDF, श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति फॉर्म कैसे भरें और श्रमिक कार्ड की छात्रवृत्ति कैसे चेक करें से जुडी जानकारी को दिया गया है.

राजस्थान श्रमिक छात्रव्रत्ति योजना फॉर्म - Rajasthan Labor Scholarship Scheme Form
Shrmik Card Chhatrwarti Yojana 2023 - राजस्थान LDMS डिपार्टमेंट द्वारा श्रमिक कार्ड धारकों के बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाने के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना को शुरू किया गया है जिसमे ऐसे मजदुर जिनके पास श्रमिक कार्ड बना हुआ है.
वो मजदुर अपने श्रमिक कार्ड से श्रम विभाग में राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करके अपने बच्चो की पढाई के लिए 8,000 रुपए से 25,000 रुपए तक की छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते है. श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति राशी बच्चों की क्लास के आधार पर दी जाती है.
श्रमिक छात्रव्रत्ति योजना फॉर्म PDF | Shramik Card Scholarship Form PDF
राजस्थान के असंगठित क्षेत्र की श्रेणी में आने वाले मजदूरों को श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाने पर 5 वर्ष की वैधता में श्रमिक कार्ड जारी किया जाता है. जिससे मजदूरों को लेबर डिपार्टमेंट की विभिन्न प्रकार की योजनाओ का लाभ प्रदान किया जाता है. जिसमे से मजदूरो के बच्चो कि पढाई लिखाई के लिए Rajasthan Labor Scholarship Scheme लांच की गई है.
जिसमे मजदुर के बच्चो को कक्षा 6 से पोस्ट ग्रेजुएशन (प्रोफेशनल) छात्र तक कि पढाई करने के लिए श्रम विभाग द्वारा Rajasthan Labor Scholarship Scheme के तहत छात्रवृत्तिके रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति राशी को लाभार्थी छात्रों के बैंक खातो मे डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया जाता है.
राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना के बारे मे
योजना का नाम | राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति फॉर्म कैसे भरें |
इनके द्वारा शुरू | श्रम विभाग द्वारा |
उदेश्य | श्रमिकों के बच्चों की पढाई के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करना |
लाभार्थी | श्रमिक कार्ड धारक के बच्चें |
लाभ | बच्चो को पढाई के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी |
समन्धित विभाग | श्रम विभाग, राजस्थान सरकार |
कब तक मिलेगी | कक्षा 6 से पोस्ट ग्रेजुएशन (प्रोफेशनल) छात्र तक |
छात्रवृत्ति अमाउंट | 8,000 रुपए से 25,000 रुपए तक की छात्रवृत्ति |
हेल्पलाइन नंबर | 0141-2222961/0141-2222861/0141-2220334 |
आवेदन प्रिकिर्या | ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों |
श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति फॉर्म PDF | Shrmik Chhatrwrati Yojana form |
Update | 2023 |
श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति फॉर्म PDF का उदेश्य | Shrmik Chhatrwrati Yojana form
श्रम विभाग द्वारा मजदूरों के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के उदेश्य से श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना राजस्थान कि शुरुआत की गई है. क्योंकि बहुत सारे श्रमिक अपने परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते अपने बच्चों को पढाई लिखाई का खर्चा नही उठा पाते है.
जिससे उनके बच्चों को माता-पिता की तरह मजदूरी करके अपना जीवन यापन करना पड़ता है.लेकिन अब ऐसे श्रमिक जिनका लेबर कार्ड बना हुआ है वो अपने राजस्थान लेबर कार्ड से श्रम विभाग में आवेदन करके अपने बच्चो की पढाई लिखाई के लिए हर साल कक्षा के हिसाब से 8,000 रुपए से 35,000 रुपए की छात्रव्रत्ति प्राप्त कर सकते है.
राजस्थान जन्म प्रमाणपत्र रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन
राजस्थान श्रमिक कार्ड से कितनी छात्रवृत्ति मिलती है ? | Labor Scholarship Scheme Form
Rajasthan Labor Scholarship Scheme Form:- श्रमिक विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा मजदूरों को श्रमिक कार्ड से अपने बच्चो की पढाई लिखाई के लिए क्लास के हिसाब से हर साल 8,000 रुपए से 35,000 रुपए की स्कोलरशिप दी जाती है. आपको श्रमिक कार्ड से कितनी और कैसे छात्रवृत्ति मिलती है निचे टेबल में कक्षावार और अमाउंट की जानकारी को दिया गया है.
कक्षा | सभी के लिए | छात्राओं और विशेष श्रेणी के लिए |
क्लास 6 से 8वीं तक | 8000 रुपए | 9,000 रुपए |
क्लास 9 से 12वीं तक | 9000 रुपए | 10,000 रुपए |
आईटीआई के छात्र | 9000 रुपए | 10,000 रुपए |
डिप्लोमा छात्र | 10,000 रुपए | 11,000 रुपए |
स्नातक (जनरल) छात्र | 13,000 रुपए | 15,000 रुपए |
स्नातक (व्यावसायिक) छात्र | 18,000 रुपए | 20,000 रुपए |
पोस्ट ग्रेजुएशन (जनरल) छात्र | 15,000 रुपए | 17,000 रुपए |
पोस्ट ग्रेजुएशन (प्रोफेशनल) छात्र | 23,000 रुपए | 25,000 रुपए |
श्रमिक कार्ड से छात्रवृत्ति कैसे मिलती है ? | Rajasthan Labor Scholarship Scheme Form
राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना:- राजस्थान श्रमिक विभाग द्वारा लेबर कार्ड धारक मजदूरो के बच्चों को क्लास में अच्छे अंको के साथ पास होने पर पुरुस्कार राशी प्रदान कि जाती है. जिसमे आपको कक्षावार और श्रेणी वार छात्रों को श्रमिक कार्ड से मिलने वाली पुरुस्कार राशी की जानकारी निचे टेबल में दी गई है जो इस प्रकार से है:-
क्लास | मिलने वाली पुरुस्कार राशी |
क्लास 8 से 10वीं तक | 4,000 रुपए |
क्लास 11 से 12वीं तक | 6,000 रुपए |
डिप्लोमा प्राप्त छात्रों को | 10,000 रुपए |
स्नातक छात्रों | 8,000 रुपए |
पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र | 12,000 रुपए |
स्नातक (व्यावसायिक) छात्र | 25,000 रुपए |
पोस्ट ग्रेजुएशन (प्रोफेशनल) छात्र | 35,000 रुपए |
श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति फॉर्म भरने के लिए पात्रता की शर्ते
Rajasthan Labor Scholarship Scheme Form:- राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने के लिए श्रम विभाग द्वारा लागु की गई सभी पात्रता की शर्तो को पूरा करना होता है जो इस प्रकार से है:-
- आवेदनकर्ता श्रमिक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए.
- मजदुर के पास श्रमिक कार्ड बना हुआ हना चाहिए.
- योजना के लिए मजदुर का श्रमिक कार्ड कम से कम 6 माह पुराना होना अनिवार्य है.
- श्रमिक की पत्नी, बेटी और बेटा योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र होंगे.
- हर साल निर्धारित कक्षा में उतीर्ण होने के बाद ही छात्रवृत्ति राशी दी जाएगी.
- अगर श्रमिक की पत्नी छात्रवृत्ति प्राप्त करना चाहती है तो पत्नी की आयु 25 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए.
- एक संस्थान में नियमित अध्यनरत होने पर ही छात्रवृत्ति राशी दी जाएगी.
- योजना के अंतर्गत श्रमिक, दो बच्चे और एक पत्नी ही लाभ उठाने के लिए पात्र होंगे.
- आवेदक के केवल दो बच्चे या एक बच्चा और पत्नी छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे, लेकिन यदि दोनों पति-पत्नी पंजीकृत लाभार्थी हैं, तो पति-पत्नी के अधिकतम दो बच्चे छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे। लेकिन मेधावी छात्रों को नकद पुरस्कार की कोई सीमा नहीं होगी.
- कक्षा 6 से स्नातकोत्तर स्तर तक सरकार या केंद्र / राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक निजी स्कूल या कॉलेज में नियमित रूप से अध्ययन, या राज्य में संचालित सरकारी या मान्यता प्राप्त निजी आईटीआई और पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों में नियमित रूप से अध्ययनरत होने चाहिए.
- मेधावी छात्र को नकद पुरस्कार प्राप्त करने के लिए कक्षा 8 से 12 वीं की परीक्षा में 70% अंकों या समकक्ष कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए. डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षा (चिकित्सा, इंजीनियरिंग या अन्य व्यावसायिक परीक्षा सहित) में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त / उत्तीर्ण किया होना चाहिए.
- छात्रवृत्ति तभी योग्य होगी जब छात्र गर्मी की छुट्टी के बाद आगामी कक्षा में प्रवेश लेगा. लेकिन 12 वीं कक्षा, डिप्लोमा, स्नातक या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की अंतिम परीक्षा पास करने की स्थिति में, अगली कक्षा में प्रवेश करना आवश्यक नहीं होगा.
- योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति राशी को सीधे लाभार्थी के बैंक खातो में भेजी जाती है जिसके लिए श्रमिक का बैंक खाता होना अनिवार्य है.
- मजदुर Rajasthan Labor Scholarship Scheme का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकता है.
Rajasthan Labor Scholarship Scheme के लिए डॉक्यूमेंट
श्रमिक कार्ड से छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए श्रमिक के पास सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट का होना आवश्यक है. आपको Rajasthan Labor Scholarship Scheme के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट निचे दी गई है. जो इस प्रकार से है.-
- श्रमिक का आधार कार्ड
- श्रमिक कार्ड
- बैंक खाता की पासबुक
- मोबाईल नंबर
- ईमेल आयडी
- पहचान पत्र
- जन आधार कार्ड
- पिछली कक्षा की मार्कशीट
- श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति फॉर्म PDF आदि डॉक्यूमेंट लगेंगे.
राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति फॉर्म कैसे भरें | Shramik Card Chhatrwrati Form Kaise Bharen
श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने के लिए राजस्थान के SSO Portal के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरके जमा करा सकते है आपको निचे राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना का फॉर्म कैसे भरें के लिए स्टेप्स दिए गए है इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति फॉर्म भर सकते है.
- श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति फॉर्म कैसे भरें के लिए सबसे पहले राजस्थान SSO Portal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज में अपने यूजर नेम और पासवर्ड को दर्ज करके निचे दिए गए कैप्चा कॉड डालकर के login के बटन पर क्लिक करें.
- अब आपको पोर्टल के डैशबोर्ड में LDMS के लिंक पर क्लिक करें.
- आगे के न्यू पेज में आपको साइड में दिए गए BOCW Walfare Board के लिंक पर क्लिक करें.
- आगे चार ओपसन में से तीन नंबर पर दिए गए Apply For Scheme के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आगे के न्यू पेज में आपको " श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना " के नाम पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा. इसमें मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
- जैसे श्रमिक का नाम, श्रमिक कार्ड नंबर, आधार सख्या, लाभार्थी का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आयडी आदि आवश्यक विवरण भरें.
- लास्ट में आपको आवश्यक डॉक्यूमेंट कि पीडीऍफ़ फाइल बनाकर के अपलोड करनी है.
- लास्ट में आपको फॉर्म की जाँच करने के बाद ऑनलाइन जमा करने के लिए Submit के बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर आगे का नया पेज खुलेगा, जिसमे आपको एप्लीकेशन नंबर मिलेगा.
- आपको इस एप्लीकेशन नंबर का स्क्रीनशॉट लेकर के सुरक्षित रखना है.
- ताकि आप इस नंबर से अपने भविष्य में आवेदन फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते है.
- इस प्रकार से आप राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है.
Labour Card Scholarship Status: राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति कैसे चेक करें
अगर अपने पहले से राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भर दिया है और अब आप श्रमिक कार्ड की छात्रवृत्ति कैसे चेक करें राजस्थान के बारे में सर्च कर रहें है तो ऐसे में राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति चेक करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-
- श्रमिक कार्ड की छात्रवृत्ति कैसे चेक करें राजस्थान के लिए सबसे पहले लेबर डिपार्टमेंट की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज में ” Verify Registration No../ License No./Application Status का ओपसन दिखाई देगा.
- आपको यहाँ पर क्लिक करके अपना एप्लीकेशन नंबर डालकर के Submit के बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति स्टेटस आ जाएगा. यहाँ से अपने आवेदन का स्टेटस चेक करें.
- इस प्रकार से आप राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति स्टेटस चेक कर सकते है.
FAQs- Rajasthan Labour Card Scholarship Scheme Form PDF Download
Q:- श्रमिक कार्ड की छात्रवृत्ति कैसे चेक करें Rajasthan ?
Ans:- सबसे पहले लेबर डिपार्टमेंट की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. और होम पेज में दिए गए ” Verify Registration No../ License No./Application Status पर क्लिक करके अपना एप्लीकेशन नंबर डालकर के Submit के बटन पर क्लिक करना है. अब आपके सामने श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति स्टेटस आ जाएगा. यहाँ से अपने आवेदन का स्टेटस चेक करें.
Q:- क्या श्रमिक कार्ड से छात्रवृत्ति मिलती है ?
Ans:- जी हाँ, राजस्थान श्रम विभाग द्वारा मजदूरो के बच्चो को श्रमिक कार्ड से 8,000 रुपए से लेकर के 25,000 रुपए तक की छात्रवृत्ति दी जाती है.
Q:- श्रमिक कार्ड से कौनसी कक्षा तक छात्रवृत्ति मिलती है ?
Ans:- श्रमिक विभाग द्वारा लेबर कार्ड से कक्षा 6 से कक्षा 6 से पोस्ट ग्रेजुएशन (प्रोफेशनल) छात्र तककी पढाई के लिए 35,000 रुपए तक की छात्रवृत्ति दी जाती है.
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना
राजस्थान मजदूर कार्ड आवेदन फॉर्म
राजस्थान चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म
राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे
राजस्थान छात्रवृति योजना - Rajasthan Scholarship Yojana
आपको इस आर्टिकल में Shramik Card Scholarship Form,
श्रमिक कार्ड से छात्रवृत्ति का फॉर्म कैसे भरें, Shramik Card Scholarship
Form Kaise Bhare, श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति कैसे चेक करें, Shramik Card
Scholarship Form PDF, राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना, श्रमिक
कार्ड से छात्रवृत्ति फॉर्म 2023 Last Date, श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति
फॉर्म, Rajasthan Shramik Scholarship Form PDF, श्रमिक कार्ड स्कॉलरशिप
फॉर्म, श्रमिक कार्ड की छात्रवृत्ति कब आएगी, Labour Card Scholarship से जुडी जानकारी को दिया गया हैं.