educationa Portel All Govt Yojana

राजस्थान महंगाई राहत कैंप आवेदन फॉर्म डाउनलोड - Rajasthan Mahangai Rahat Camp Form List 2023

राहत योजना कैंप आवेदन फॉर्म डाउनलोड, Rajasthan Mahangai Rahat Yojana Camp, महंगाई राहत योजना कैंप में फॉर्म कैसे भरे, महगाई राहत कैंप योजना लाभार्थी सूचि, महंगाई राहत योजना फॉर्म pdf, महगाई राहत कैंप कब से शुरू होंगे, महगाई राहत कैंप कितने दिन चलेंगे, Rajasthan Camp Status, Rajasthan Mahangai Yojana Camp List, क्या है महंगाई राहत कैंप, कब से लगेंगे महंगाई राहत कैंप, कोनसी योजनाओ का मिलेगा लाभ कैंप में, Mahangai rahat Camp me honge registration, महंगाई राहत कैंप लिस्ट कैसे देखे, 


राजस्थान महंगाई राहत योजना कैंप आवेदन फॉर्म डाउनलोड - Rajasthan Mahangai Rahat Yojana Camp Form List 2023

Rajasthan Mahangai Rahat Camp Registration Form 2023

Mahangai Rahat Yojana Camp - राजस्थान में अब नई घोषणा के अनुसार 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप लगने शुरू होंगे यह कैंप ग्रामीण क्षेत्रो व शहरी क्षेत्रो में लगाए जायंगे जिसमे ग्रामीण क्षेत्रो में ग्राम पंचायतो में कैंप लगाए जायंगे और शहरी क्षेत्रो में नगरपालिका के अनुसार कैंप लगाए जायंगे जिसमे राजस्थान के मुख्मंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई घोषणा के अनुसार कैंपो में योजनाओ के फॉर्म भरे जायंगे जिनका लाभ राजस्थान के नागरिक आवेदन फॉर्म भरकर प्राप्त कर सकेंगे |  Rajasthan Mahangai Raahat Camp Yojana Form Download करने से लेकर किन ग्राम पंचायतो में camp लंगेंगे इसकी जानकारी आप ऑनलाइन कैसे चेक कर पाते है इसके लिए यहा आपको सम्पूर्ण जानकारी मिलेंगी |

जनकल्याण और मंहगाई से राहत की योजनाओं को लेकर राज्य सरकार शहरी वार्डों से लेकर गांवों तक कैंप लगाएगी. प्रदेश में 24 अप्रैल से 30 जून तक प्रशासन गांवों/शहरों के साथ अभियान चलाकर महंगाई राहत शिविरों का आयोजन करेगा. इनमें आम जनता एवं वंचित वर्ग को जनोपयोगी घोषणाओं की जानकारी देकर उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओं से जोड़ा जायेगा। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 'गांवों के साथ प्रशासन अभियान' और 'नगरों के साथ प्रशासन अभियान' आयोजित किए जाएंगे।


राजस्थान में 11283 ग्राम पंचायतों व 7500 शहरी वार्डों में लगेंगे महंगाई राहत कैंप

Rajasthan Mahanagai Rahat Camp - ग्रामीण क्षेत्रों की 11283 ग्राम पंचायतों में प्रशासन गांवों के संग अभियान और शहरी 7500 वार्डों में प्रशासन शहरों के संग अभियान के 2 दिवसीय शिविरों का आयोजन होगा। इन शिविरों में महंगाई राहत कैंप के विशेष काउंटर भी लगाए जाएंगे। यानी हर ग्राम पंचायत में कैंप दो दिन तक चलेगा जिसमे जिन लाभार्थियों ने आवेदन किया उनको योजनाओ का फायदा होगा इसी लिए कैंप लगने से पहले आपको करना होगा जनआधार से बैंक खाते को लिंक इसके लिए आप किसी भी emitra के माध्यम से जनआधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करवा सकते है साथ में आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर जुड़े होने चाहिय

Overview Rajasthan Mahangai Rahat Camp


NameRajasthan Mahangai Rahat Camp 2023
विभाग राजस्थान सरकार व समस्त विभाग द्वारा 
महंगाई राहत कैंप के फायदे महंगाई राहत कैंप के माध्यम से आप अनेक प्रकार की योजनाओ के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकेंगे जिसमे मुख्य योजना होगी उज्ज्वला रसोई गैस योजना, पेंशन योजना, फ्री बिजली योजना, किसान फ्री बिजली योजना, चिरंजीवी योजना, लम्पी एक्स ग्रेशिया आदि अन्य 
कैंप कब शुरू होंगे 24 अप्रैल 2023 से शुरू होंगे 
कैंप कब तक लगेंगे 30 जून तक कैंप लगाए जायंगे 
एक ग्राम पंचायत में कितने दिन कैंप लगेगा एक ग्राम पंचायत में 2 दिन तक कैंप लगेगा 
राजस्थान में कुल कितने ग्राम पंचायतो में कैंप लगेंगे 11283 ग्राम पंचायतों में महंगाई राहत कैंप लगेंगे 
किस ग्राम पंचायत में कैंप कब लगेगा इसकी जानकारी कैसे पता करे राजस्थान जनकल्याण पोर्टल से अपने जिले के पोर्टल के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे 
कैंप में कोनसे विभाग के अधिकारी सामिल होंगे महंगाई राहत कैंप में 30 के लगभग विभागों के अधिकारी सामिल होंगे 
कैंप का मुख्य अधिकारी कोन होगा इसमें ग्राम क्षेत्र में जिला कलेक्टर या तहसील BDO अधिकारी मुख्य अधिकारी होंगे 
महंगाई राहत कैंप के फायदे 500 रु गैस सिलेंडर, 100यूनिट घरेलु बिजली बिल माफ़, किसानो को 2000 हजार यूनिट फ्री बिजली, पेंशन योजना में 1000 रु का लाभ, स्वास्थ्य योजनाओ का लाभ जिसमे चिरंजीवी योजना भी सामिल है, खदाय सुरक्षा लाभार्थियों को राशन पेकेट, आदि अन्य योजना का लाभ दिया जायगा जिनके लिए आवेदन कर सकते है 
कैंप में आवेदन के लिए दस्तावेज जन आधार कार्ड अनिवार्य होगा, जन आधार कार्ड के साथ बैंक खाते को लिंक होना चाहिय, जन आधार में मोबाइल नंबर जरुर जुड़वाँ ले, 
Official Websitehttps://mrc.rajasthan.gov.in/
Helpline number(181) Rajasthan State Helpline Number
Download App Download App

विभिन्न स्थानों पर 2700 महंगाई राहत कैंप - 2700 dearness relief camps at various places

प्रदेश में 2000 स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे। ये कैंप राजकीय अस्पतालों, गैस एजेंसी, बस स्टैंड, प्रमुख बाजारों, शॉपिंग मॉल्स, हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय, पंचायत समिति, नगरपालिका सहित अन्य राजकीय कार्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर लगेंगे। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ एक-एक महंगाई राहत कैंप लगेगा। शहरी क्षेत्र में प्रत्येक नगरपालिका स्तर पर एक, नगरपरिषद स्तर पर 2 एवं नगर निगम स्तर पर 4 महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे।

शिविरों में मिलेगी राहत व विभिन्न योजनाओ का लाभ - Relief and benefits of various schemes will be available in the camps

राजस्थान महंगाई राहत (कैंप) शिविरों में मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना (Chief Minister Free Electricity Scheme), मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा भोजन पैकेट योजना, महात्मा गांधी नरेगा, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही आम लोगों को योजनाओं का लाभ मौके पर ही मिलेगा। शिविरों में जनाधार कार्ड में शामिल किसी भी परिवार का वयस्क सदस्य भी पात्रता के अनुसार पंजीयन करा सकता है।


Unable to display PDF file. Download instead.

महंगाई राहत कैंप के लिए मुख्य सचिव ने दिए तैयारियों के निर्देश

मुख्य सचिव श्रीमती। उषा शर्मा ने शनिवार को शासन सचिवालय में महंगाई राहत शिविर के आयोजन को लेकर बैठक ली. उन्होंने वीसी के माध्यम से संबंधित विभागीय अधिकारियों, सभी संभागायुक्तों और जिला कलेक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने बजट 2023-24 में आम आदमी व वंचित वर्ग को मंहगाई से राहत देने व उनकी दैनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई जन कल्याणकारी घोषणाएं की हैं. महंगाई राहत शिविरों के आयोजन से इन घोषणाओं को जन-जन तक पहुँचाने और मिशन मोड में प्रभावी और समयबद्ध कार्यान्वयन में मदद मिलेगी।

महंगाई राहत कैंप रजिस्ट्रेशन विडियो 

महंगाई राहत कैंप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू एसे करे पंजीयन

जिले वाइज कैंप की जानकारी jankanlyan Portel List Distric wise

राजस्थान के सभी जिलो महंगाई राहत कैंप की जानकारी अगर जनकल्याण पोर्टल पर जारी की जाती है तो जिले वाइज पोर्टल के माध्यम से आप अपने जिले के जनकल्याण पोर्टल के माध्यम से या फिर राजस्थान जनकल्याण पोर्टल के माध्यम से कैंपो की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे इसके लिए आपको अपने जिले के जन्कल्य्ना पोर्टल पर जाना है यहा आपको राजस्थान के सभी जिलो के जनकल्याण पोर्टल लिंक दिए गए है साथ राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया जन कल्याण पोर्टल का लिंक भी दिया गया है 

क्रमांकजिले के नाम
https://jaipur.rajasthan.gov.in/जयपुर
https://alwar.rajasthan.gov.in/अलवर
https://kota.rajasthan.gov.in/कोटा
https://dausa.rajasthan.gov.in/दोसा
https://jodhpur.rajasthan.gov.in/जोधपुर
https://sikar.rajasthan.gov.in/सीकर
https://pali.rajasthan.gov.in/पाली
https://barmer.rajasthan.gov.in/बाड़मेर
https://jhunjhunu.rajasthan.gov.in/झुंझुनू
https://karauli.rajasthan.gov.in/करौली
https://ajmer.rajasthan.gov.in/अजमेर
https://jaisalmer.rajasthan.gov.in/जैसलमेर
https://bhilwara.rajasthan.gov.in/भीलवाड़ा
https://bikaner.rajasthan.gov.in/बीकानेर
https://baran.rajasthan.gov.in/बारा
https://bundi.rajasthan.gov.in/बूंदी
https://bhilwara.rajasthan.gov.in/भीलवाड़ा
https://nagaur.rajasthan.gov.in/नागौर
https://jhalawar.rajasthan.gov.in/झालावाड़
https://sriganganagar.rajasthan.gov.in/गंगानगर
https://sirohi.rajasthan.gov.in/सिरोही
https://sawaimadhopur.rajasthan.gov.in/सवाई माधोपुर
https://churu.rajasthan.gov.in/चूरू
https://udaipur.rajasthan.gov.in/उदयपुर
https://banswara.rajasthan.gov.in/बांसवाड़ा
https://jalore.rajasthan.gov.in/जालौर
https://pratapgarh.rajasthan.gov.in/प्रतापगढ़
https://dungapur.rajasthan.gov.in/डूंगरपुर
https://chittorgarh.rajasthan.gov.in/चित्तौड़गढ़
https://rajsamand.rajasthan.gov.in/राजसमंद
https://hanumangarh.rajasthan.gov.in/नुमानगढ़
https://dholpur.rajasthan.gov.in/धौलपुर
https://bharatpur.rajasthan.gov.in/भरतपुर

राजस्थान महंगाई राहत कैंप के लिए फॉर्म डाउनलोड कैसे करे 

महंगाई राहत कैंप में योजनाओ के फॉर्म डाउनलोड कैसे कर पायंगे इसके लिए आपको बता दे राजस्थान में फॉर्म डाउनलोड करने के कई तरीके है जिसमे आप ऑनलाइन किसी भी योजना के लिए फॉर्म डाउनलोड कर सकते है राजस्थान के सेंकडो फॉर्म लिस्ट यहा दी गई है इसके अलावा नई योजनाओ के लिए फॉर्म आपको कैंप में भी दिए जायंगे या फिर आप e mitra के माध्यम से भी प्राप्त कर पायंगे इसके अलावा आप राजस्थान के फॉर्म डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो कर सकते है 

  1. सबसे पहले आपको राजस्थान jankalyan Portel पर जाना है https://jankalyan.rajasthan.gov.in/
  2. यहा आपको मेनू बार में परिपत्र पर क्लिक करना है 
  3. इसके बाद आपके सामने सभी फॉर्म लिस्ट ओपन होगी 
  4. यहा आपको सरकारी द्वारा जारी दिशा निर्देश व पीडीऍफ़ लिस्ट मिलेगी 
  5. यहा से आप कोई भी पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है आपको जिस योजना के लिए फॉर्म व दिशा निर्देश डाउनलोड करने है वह डाउनलोड कर सकते है 
  6. इसके अलावा आप emitra पोर्टल के माध्यम से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते है 

महंगाई राहत पोर्टल रजिस्ट्रेशन - Mahangai Rahat Portel Registration 

mahangai rahat camp portel registration के लिए आपको बता दे सरकार ने ऑफिसियल पोर्टल जारी कर दिया है mehngaairahatcamp.rajasthan.gov.in पोर्टल जो राजस्थान महंगाई राहत कैंप के लिए शुरू किया गया जिसके माध्यम से लाभार्थी सूचि ऑनलाइन चेक की जा सकती है महंगाई राहत कैंप की जानकारी भी आपको mehngaairahatcamp rajasthan gov.in पोर्टल पर जरी की जायगी इस पोर्टल पर सभी तरह की जानकारी मिलेगी जिसमे महंगाई राहत कैंप में योजनाओ के लिए किए जाने वाले आवेदन फॉर्म ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आदि के लिए आप mehngaairahatcamp rajasthan.gov.in पोर्टल का उपयोग कर पायंगे |

  1. सबसे पहले आप mehngaairahatcamp.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जाए 
  2. इसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन होगा 
  3. इसमें आपको कैंप डिटेल पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है 
  4. अब आपके सामने तहसील लिस्ट ओपन होगी जिसमे आपको अपनी ग्राम पंचायत पर क्लिक करना है 
  5. आपके सामने महंगाई राहत लिस्ट ओपन हो जायगी 
  6. इसी तरह आप महंगाई कैंप लिस्ट चेक कर पायंगे 

महंगाई राहत पोर्टल रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए आप निम्न प्रोसेस को फॉलो करे mehngaairahatcamp rajasthan.gov.in यह पोर्टल 22 अप्रैल से शुरू हो जायगा जिसके बाद आप महंगाई पोर्टल का उपयोग कर पायंगे इसमें आपको महंगाई राहत कैंप से जुडी कई तरह की जनकारी रजिस्ट्रेशन , लिस्ट , पात्रता , फॉर्म डाउनलोड आदि मिलेगी आप mehngaairahatcamp rajasthan.gov.in पोर्टल का उपयोग अपने मोबाइल के जरिए कर पायंगे इसके लिए आपको अपने मोबाइल में सर्च करना है mehngaairahatcamp.rajasthan.gov.in इसके बाद आपको इसके ऑफिसियल लिंक पर क्लिक कर इस पोर्टल पर जाना है जहा आपको सभी ऑनलाइन सर्विस ऑनलाइन दिखाई देगी |

  • राजस्थान फ्री बिजली योजना 2023 - Rajasthan Free Bijli Yojana Registration Form,
  • राजस्थान फ्री मोबाइल फ़ोन योजना आवेदन कैसे करे - Rajasthan Free Mobile Phone Yojana Registration Kaise Kare
  • महगाई राहत कैंप राजस्थान 2023 - राजस्थान महगाई राहत कैंप लिस्ट कैसे देखे (ग्राम पंचायत महगाई राहत कैंप लिस्ट)
  • Rajasthan Mahangai Rahat Camp List 2023 - How to see inflation relief camp list and scheme list
  • राजस्थान महंगाई राहत कैंप आवेदन फॉर्म डाउनलोड - Rajasthan Mahangai Rahat Camp Form List 2023
  • राजस्थान महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप के माध्यम से कर सकेंगे आवेदन जाने सम्पूर्ण जानकारी
  • राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023 - Rajasthan Marriage Certificate Registration Download PDF
  • पहचान पोर्टल रजिस्ट्रेशन 2023 - pehchan.raj.nic.in, Rajasthan Pahachan Portel Registration
  • राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट नाम कैसे देखे - How to see Rajasthan Ration Card List Name
  • राजस्थान सहकारी ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना 2023 - Rajasthan Sahkari Grameen Parivar Aajeevika Rinn Yojana Registration Form
  • महंगाई राहत camp पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे - Rajasthan hamangai rahat camp portel 

    1. सबसे पहले आपको mahangai rahat camp portel पर जाना है mehngaairahatcamp.rajasthan.gov.in
    2. इसके बाद आपको पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन देखी देगा आपको इस पर क्लिक कर देना है अब आपके सामने एक नया फॉर्म मिलेगा जिस पर क्लिक करना है 
    3. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको जानकारी भरनी है 
    4. इसमें आपको नाम मोबाइल नंबर जन आधार कार्ड आदि मांगी गई जानकारी भरकर Submit करना है 
    5. अब आपका महंगाई राहत कैंप पोर्टल रजिस्ट्रेशन हो जायगा |

    महंगाई राहत कैंप में होगा उज्जवला रसोई गैस अनुदान योजना का आवेदन 

    Rajasthan Gas Silender 500 रु में देने की घोषणा की है इस योजना के लिए राजस्थान में 24 अप्रैल से लगने वाले महंगाई राहत कैंप में आवेदन प्राप्त किए जायंगे इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको आधार कार्ड , जन आधार कार्ड, बैंक खाता पास बुक व मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी, आईएनएस दस्तावेज के साथ जब आपकी ग्राम पंचायत में कैंप लगे उस दिन कैंप में जाकर आवेदन कर सकते है इसके लिए उज्जवला योजना में मिलगे गैस कनेक्शन व BPL परिवार इस योजना के लिए आवेदन कर पायंगे, 

    100 यूनिट फ्री घरेलु बिजली योजना के लिए भी होंगे महंगाई राहत योजना के लिए आवेदन 

    Rajasthan Free Bijli Yojana के तहत राजस्थान में घरेलु बिजली कनेक्शन पर प्रति माह 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले लाभार्थियों को 0  रु बिजली बिल आयगा इससे अधिक बिजली खर्च करने वाले परिवारों को 2 से 3 रु प्रति यूनिट देना होगा इस योजना का लाभ लेने के लिए भी महंगाई राहत कैंप में आवेदन कर सकेंगे |

    फ्री सिलाई मशीन के लिए फॉर्म

    मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए भी महंगाई राहत कैंप में होगा आवेदन 

    राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में खदाय सुरक्षा में सामिल परिवारों को अब राशन पैकेट मिलेगा जिसमे कई तरह के खदाय सामग्री सामिल होगी यह पैकेट Chief Minister Free Annapurna Food Packet Scheme के तहत दिए जायंगे इसके लिए आप अपना पंजीयन कैंपो के माध्यम से करवा सकेंगे |

    महंगाई राहत कैंप में महात्मा गाँधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए होंगे आवेदन जिसमे 25 अतिरिक्त दिवस तथा कथौड़ी, सहरिया व विशेष योग्यजन को 400 अतिरिक्त दिवस – रजिस्ट्रेशन व जॉब कार्ड वितरण किया जायगा |

    (शहरी नरेगा योजना) - इन्दिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के होंगे आवेदन 

    Rajasthan Mahangai Rahat Camp में राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई शहरी नरेगा योजना के लिए भी आवेदन होंगे जिसमे सरकार नरेगा मजदूरो को 25 दिवस – रजिस्ट्रेशन व जॉब कार्ड वितरण - सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना – न्यूनतम 000 रूपये पेंशन प्रतिमाह

    पालनहार योजना के लिए भी होंगे महंगाई राहत कैंप में आवेदन 

    आपको बता दे राजस्थान में पहले से शुरू पालन हार योजना के लिए भी 24 अप्रैल से लगाने वाले कैंप में आवेदन प्राप्त किए जायंगे जिसमे योजना में बढाया गया लाभ दिया जायगा प्रतिमाह राशि 750 रूपये एवं 4500 रूपये प्रतिमाह (रजिस्ट्रेशन व संशोधित भुगतान आदेश वितरण |

    Rajasthan मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का मिलेगा 25 लाख रु तक का फ्री इलाज 

    कैंप के माध्यम से Rajasthan मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन प्राप्त किए जायंगे सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अब लाभ को बढाकर 25 लाख रु कर दिया है इसके लिए भी लाभार्थी कैंप के माध्यम से भी आवेदन कर पायंगे 

    मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का भी कर सकेंगे महंगाई राहत कैंप में आवेदन 

    राजस्थान में Mahangai Rahat Camp में मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के लिए आवेदन प्राप्त किए जायंगे इसके लिए लाभार्थी अपने जन आधार कार्ड के साथ आवेदन कर पायंगे इसमें सरकार ने राशी को बढाकर 10 लाख रु कर दिया गया है |

    राजस्थान महंगाई राहत कैंप लिस्ट कैसे देखे - Rajasthan Mahangai Rahat Camp List Check Online

    महंगाई राहत कैंप रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल शुरू किया गया है जिसमे आपको कैंप की जानकारी ऑनलाइन दी जाती है जिसमे आप राजस्थान में लगने वाले कैंप की लिस्ट भी देख सकते है इसके लिए आप निम्न स्टेप के माध्यम से कैंप लिस्ट चेक करे |

    1. सर्वप्रथम आपको महंगाई राहत पोर्टल पर जाना है 
    2. इसके बाद आपको यहा Camp Details पर क्लिक करना है 
    3. अब आपको अपना क्षेत्र जैसे जिला तहसील ग्राम पंचायत सेलेक्ट करना है 
    4. इसके बाद आपको एरिया सेलेक्ट कर सर्च करना है 
    5. अब आपके समाने कैंप लिस्ट आ जायगी 
    6. जिसमे आप देख सकते है कैंप कहा कब लगेंगे 


    कैंप में वितरण होंगे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड 

    राजस्थान के नागरिको राज्य सरकार द्वारा अब एक मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी वितान किया जायगा जिसमे कई तरह के लाभ सामिल होंगे यह कार्ड महंगाई राहत कैंप में आने वाले लाभार्थियों को दिया जायगा साथ में जो लाभार्थी योजनाओ के लिए आवेदन करेंगे उन्हें यह कार्ड मिलेगा साथ में इस कार्ड को बाद में ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकेगा |

    कैंप में वितरण होंगे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड - Chief Minister's Guarantee Card will be distributed in the camp

    Details of the dates of commencement of benefits after applying for schemes in Inflation Relief Camp

    क्रम सख्यायोजना का नामविभाग का नामयोजना शुरू होने की तारीखलाभ शुरू होने की तारीख
    1.चिरंजीवी (स्वास्थ्य बीमा योजना एव दुर्घटना बीमा योजना)चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग24 अप्रैल, 202324 अप्रैल, 2023
    2.लपी एक्स ग्रेशियापशुपालन विभाग10 अप्रैल, 202310 अप्रैल, 2023
    3.एल.पी.जी सब्सिडीखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग1 अप्रैल, 202324 अप्रैल, 2023
    4.लोक कलाकार स्कीमपर्यटन विभाग1 अप्रैल 202314 अप्रैल 2023
    5.श्रमिक सम्बल (लेबर रिहेब)श्रम एवं रोजगार विभाग1 मई 20231 मई 2023
    6.खाद्य पैकटखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग25 मई 202325 मई 2023
    7.पेंशन में वृद्धिसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग1 मई 20231 जून 2023
    8.मुफ्त बिजली (घरेलू)ऊर्जा विभाग1 मई 20231 जून 2023
    9.मुफ्त बिजली (कृषि)ऊर्जा विभाग1 मई 20231 जून 2023
    10विश्वकर्मा कामगारश्रम एवं कौशल विकास विभाग1 जून 20231 जून 2023
    11मिड मिल योजना में दूध वितरणप्राथमिक शिक्षा विभागजून 2023 (अवकाश उपरान्त विद्यालय खुलने की तिथि के अनुसार)जून 2023 (अवकाश उपरान्त विद्यालय खुलने की तिथि के अनुसार)
    12डिजिटल योजना (फोन स्कीम)सूचना प्रौद्यौगिकी एवं संचार विभाग30 अगस्त 2023 (रक्षाबंधन)30 अगस्त 2023

    Rajasthan Mahangai Rahat Camp Registration - महंगाई राहत कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे 

    आपको बता दे Rajasthan Mahangai Rahat Camp के लिए आवेदन कैसे होगा तो जानकारी के लिए बता इसके लिए कोई आवेदन नहीं करना होगा आपको योजनाओ के लिए आवेदन करने क लिए यह कैंप लगाए जायंगे आप इन कैंप में जाकर योजनाओ के लिए आवेदन कर पायंगे इन कैंप में सभी विभागों के अधिकारी सामिल होंगे जिससे आपको किसी शहर या अधिकारी ऑफिसियल के चाकर नहीं लगाने होगे आपकी ग्राम पंचायत व वार्ड में जब भी कैंप लगे आपको कैंप में जाना है उसके बाद आपको वहा सभी योजनाओ के लिए ऑफलाइन फॉर्म मिलेंगे आप जिस योजना के लिए आवेदन करना उस काउटर पर जाकर डॉक्यूमेंट देने होंगे जिसके बाद आपका आवेदन अधिकारी भरेंगे और पंजीयन कर रजिस्ट्रेशन कर दिए जायंगे |

    राजस्थान का नया मैप डाउनलोड कैरे 50 जिलो के नाम के साथ

    ग्राम पंचायत में शुरू की गई सरकारी योजना कोनसी है

    राशन कार्ड को आधार कार्ड से केसे करे लिंक

    बेटियों के लिए सरकारी योजना लिस्ट

    Mahangai Rahat Camp की विशेषता 

    1. कैंप में सामिल होंगे सभी 30 से अधिक विभागों के अधिकारी 
    2. कई सरकारी योजनाओ के लिए आवेदन कर पायंगे अपनी ग्राम पंचायत में 
    3. दो दिन तक लगेगा ग्राम पंचायत में महंगाई राहत कैंप 
    4. कैंप में मिलेगी कई तरह की सुविधा फोटो कॉपी आदि के लिए मिल सकेंगी सुविधा 
    5. Emitra कियोस्क भी सामिल होंगे कैंपो में 
    6. उक्त शिविरों एवं अभियानों के अतिरिक्त सभी जिलों में लगभग 2000 स्थायी मंहगाई
    7. इस दौरान राहत शिविर भी आयोजित किए जाने हैं। इन स्थायी शिविरों के लिए सरकार
    8. अस्पताल, गैस एजेंसी, बस स्टैंड, प्रमुख बाजार, शॉपिंग मॉल, हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन,
    9. जिला समाहरणालय, पंचायत समिति, नगर पालिका एवं अन्य शासकीय कार्यालय/सार्वजनिक स्थल
    10. जिला कलेक्टर आदि का चयन कर सकते हैं। इन शिविरों के आयोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी
    11. योजनाओं से संबंधित दिशा-निर्देश एवं अन्य सूचनाएं भी विभागों द्वारा अपने-अपने स्तर पर जारी की जाती हैं।
    12. करना। विभागवार संक्षिप्त उत्तरदायित्व यहाँ भी संलग्न किया जा रहा है (परिशिष्ट-क)। साथ ही
    13. विभिन्न विभागों द्वारा आवश्यक तैयारी एवं उनकी समय सीमा भी संलग्न है (परिशिष्ट-ख) 

    महंगाई राहत कैंप में लेकर जाए यह जरुरी दस्तावेज 

    आपके क्षेत्र में जब महंगाई राहत कैंप लगे तक आपको कैंप में निम्न दस्तावेज लेकर जाना है वैसे तो आपको योजना के अनुसार दतावेज की आवश्यकता हो सकती है लेकिन यहा कुछ मुख्य दस्तावेज लिस्ट दी गई है जिनके साथ आप कई योजनाओ के लिए पंजीयन कर सकेंगे |

    1. आधार कार्ड आवश्यक ले कर जाए 
    2. जनआधार कार्ड जो राजस्थान का मुख्य दस्तावेज है 
    3. आय प्रमाण पत्र अगर है तो 
    4. बैंक खाता पास बुक 
    5. मोबाइल नंबर 
    6. राशन कार्ड 
    7. पासपोर्ट साइज़ फोटो 
    8. गैस डायरी 

    राजस्थान फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड 2023-24

    FQA - Rajasthan Mahagai Rahat Camp - नागरिको द्वारा पूछे जाने वाले सवाल व जवाब 

    Q: - महंगाई राहत कैंप क्या है?

    Ans : - राजस्थान सरकार ने हाल में कई बड़ी योजनाओ की घोषणा की है उन योजनाओ के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सरकार ने ग्राम पंचायतो व शहरी क्षेत्र में वार्डो में कैंप लगाए जायंगे जो महंगाई राहत के लिए होंगे इसी लिए इन कैंप का नाम महंगाई राहत कैंप दिया गया है |

    Q: - किस किस को मिलेगी महंगाई से राहत?

    Ans - राजस्थान के लगभग सभी परिवारों को महंगाई से राहत दी जायगी जिसमे गैस सिलेंडर पर राहत मिलेगी, बिजली पर राहत दी जायगी, स्वास्थ्य संबधित योजनाओ में 25 लाख तक फ्री इलाज की सुविधा दी जायगी |

    Q. महंगाई राहत कैंप कब शुरू होंगे? 

    Ans: - राजस्थान में 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप लगना शुरू हो जायगे जो 30 जून तक लगेंगे यह एक ग्राम पंचायत में दो दिन कैंप लंगेगा जिसमे सभी तरह के लाभार्थियों के आवेदन प्राप्त कर अगली ग्राम पंचायत में कैंप को लगा दिया जायगा |

    Q. किस ग्राम पंचायत में कब महंगाई राहत कैंप लगेगा?\

    Ans - महंगाई राहत कैंप कोनसी ग्राम पंचायत में कब लगेगा यह पता करने के लिए आपको राज्य सरकार द्वारा शुरू पोर्टल या अपने जिले के जनकल्याण पोर्टल के माध्यम से पता करना होगा अगर आपके जिले इसकी जानकारी अपलोड की है लिस्ट जारी की है उस लिस्ट से पता कर पायंगे की किस ग्राम पंचायत में कब महंगाई राहत कैंप लगेगा |

    Q: महंगाई राहत कैंप राजस्थान में कितने दिनों तक चलेगा?

    Ans: राजस्थान में छाई महंगाई राहत कैंप 68 दिनों तक चलने वाला है।

    Q: महंगाई राहत कैंप किस राज्य द्वारा शुरू किए गए हैं?

    Ans: राजस्थान

    Q: महंगाई राहत कैंप कब शुरू होंगे?

    Ans: 24 अप्रैल 2023 के दिन से।

    Q: महंगाई राहत कैंप की आखिरी तिथि क्या है?

    Ans: 30 जून 2023.

    Q – महंगाई राहत कैंप क्या है ?

    Ans – राजस्थान के नागरिकों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपने वित्तीय बजट 2023-24 के अंतर्गत लोगो महंगाई से राहत देने के लिए की गई 10 बड़ी घोषणा का लाभ प्रदान करने के लिए गाँव गाँव और शहर के वार्डो में कैंप लगाकर के पंजीकरण करवाना है.

    Q. - महगाई राहत कैंप में किन् योजना के लिए आवेदन होगा?

    Ans. - राजस्थान में शुरू होने वाले महगाई राहत कैंप में 500रु गैस सिलेंडर के लिए आवेदन होगा, फ्री बिहली योजना के लिए आवेदन होगा, किसानो को बिजली राहत के लिए आवेदन होगा, स्वास्थ्य योजना के लिए व अन्य कई तरह के लिए आवेदन होंगे |

    Q. महगाई राहत कैंप की जानकारी कैसे देखे?

    Ans. - महगाई राहत कैंप किस ग्राम पंचायत में कब लगेगा यह जानकारी देखने के लिए आप राजस्थान के jankalyan.rajasthan.gov.in पोर्टल के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर पायंगे या Emitra के माध्यम से भी कैंप की जानकारी देख सकेंगे |

    Q. हमारे गाँव में महगाई राहत कैंप कब लगेगा?

    Ans. - अपने गाँव में लगने वाले महगाई राहत कैंप के बारे में जानने के लिए आप Emitra से पता कर सकते है व राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया jankalyan.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जानकारी अपलोड की जा सकती है जहा से कैंपो की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे |

    Q – मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड कैसे बनाएं ?

    Ans – राजस्थान के नागरिकों को अपने गाँव और शहरी क्षेत्र के अलग अलग वार्डो में लगने वाले 24 अप्रैल से 30 जून तक कैंप में जाकर के पंजीकरण करवाना होगा. इसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड मिलेगा. जिससे बजट में की गई योजनाओं का लाभ मिलेगा.

    Q – 500 रुपए में सिलेंडर के लिए आवेदन कैसे करें ?

    Ans – राजस्थान के नागरिक अपने गाँव में लगने वाले 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंप में जाकर के 500 रुपए में गैंस सिलेंडर लेने के लिए आवेदन कर सकते है.

    Q – महंगाई राहत कैंप कब लगेंगे ?

    Ans – राजस्थान में 24 अप्रैल से 30 जून तक प्रदेश के सभी गाँवों शहरों के वार्डो में ‘महंगाई राहत कैंप’ लगाए जाएंगे.

    Telegram Icon
    Join Our Telegram Group
    Telegram Icon
    Join Our Telegram Group