राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021 |Rajasthan nrega job card list 2021, राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट, Rajasthan nrega job card online apply, नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनाए , Job Card Kaise Banay, राजस्थान नरेगा जोबकार्ड लिस्ट जिले वाइज देखे,
राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट – केंद्र सरकार ने देश के ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को रोजगार उपलब्ध करने के लिए मनरेगा योजना को चलाया है और इस योजना के तहत जो आपको कार्ड दिया जाता है उसको नरेगा जॉब कार्ड कहते है । सरकार नरेगा योजना के तहत 1 साल मे 100 दिन रोजगार गारंटी के साथ देती है । यह योजना ग्रामीण इलाको के लिए है । गावों मे रहने वाले जो लो जिनके पास रोजगार नहीं है वो इस योजना के लिए पात्र है । अगर आपने इस योजना के लिए आवेदन किया है तो आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान 2021 मे अपना नाम देख सकते है किस प्रकार से देख सकते है आइये जानते है इस आर्टिकल मे ।

Table of Contents
राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड के बारे में
नरेगा योजना के तहत सरकार उन लोगो को रोजगार देती है जिनके पास रोजगार नहीं है । सरकार 1 साल मे 100 दिनो के रोजगार की गारंटी देती है । इस योजना के तहत जो कार्ड बनाया जाता है उसे नरेगा जॉब कार्ड 2021 राजस्थान कहते है । जिन लोगो ने नरेगा के लिए आवेदन किया था वे अब नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021 राजस्थान मे अपना नाम देख सकते है । यह योजना सरकार ने उन ग्रामीण लोगो के लिए चलाई है जिनके पास रोजगार नहीं है जो गरीब है उनको रोजगार देने के लिए सरकार ने इस योजना को चलाया है ।
ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाए भी इस योजना के तहत रोजगार पा रही है । और अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार रही है ।राजस्थान सरकार ने अब ऑनलाइन पोर्टल पर राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021 को जारी कर दिया है । अब आप अपने घर पर बैठे ही अपने मोबाइल से राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देख सकते है । अगर आपका इस लिस्ट मे नाम आ जाता है तो आप इस योजना के लिए रोजगार पा सकते है ।
Update 2021 – 200 दिन मिलेगा रोजगार
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बजट 2021 पैसे करते हुए राज्य के मनरेगा मजदूरो को बड़ी राहत प्रदान की है | अब राज्य के मनरेगा मजदूरो को 200 दिन का रोजगार गांरटी के साथ दिया जायेगा |जैसा की दोस्तों आप जानते है की मनरेगा के तहत लोगो को 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी जाती है लेकिन अब यह रोजगार की अवधि 200 दिन कर दी गई है |
योजना का नाम | राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट |
टाइप | आवेदन लिस्ट राजस्थान |
योजना का लाभ | 100-200 दिन का रोजगार प्रति वर्ष 202 रु प्रति दिन दिहाड़ी |
योजना का आवेदन | ऑफलाइन |
सूचि | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.nrega.nic.in/ |
राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड के लाभ
नरेगा जोबकार्ड योजना केंद्र सरकार कि योजना है इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार मजदूरो को 100दिन का रोजगार दिया जाता है जो 2021 में 200 का कर देने कि घोषणा की है ग्रामीण क्षेत्र के मजदुर जिनके पास रोजगार नहीं है वो अपना जॉब कार्ड बना कर इस योजना के निम्न लाभ प्राप्त कर सकते है नरेगा जोबकार्ड
- नरेगा जोबकार्ड योजना में प्रतिवर्ष 100-200 दिन का रोजगार दिया जाता है
- जॉब कार्ड योजना में प्रति दिन 182 रु दिहाड़ी को बढाकर 202 रु कर दिया गया है
- नरेगा जॉब कार्ड योजना में स्वास्थ्य योजना का लाभ दिया जाता है
- बरेगा मजदूरो को सोचालय योजना का लाभ दिया जाता है
- इस सूचि में नाम वालो को उज्ज्वल योजना का लाभ दिया जाता है
नरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए आश्यक दस्तावेज
अगर आप अपना जॉब कार्ड बनवाना चाहते है तो कैसे बना सकते है इसके लिए यहा दिए गए सभी स्टेप को फोलो करे जिससे आपको जॉब कार्ड बनाने में सरलता होगी जॉब कार्ड बनाने के लिए आपको निम्न दस्तावेज कि आश्यकता होती जिनकी सूचि या देख सकते है
- आवेदक का आधार कार्ड पति पत्नी दोनों का
- परिवार का राशन कार्ड
- बैंक खाता पास बुक पति पत्नी दोनों कि
- सपथ पत्र जो 10 रु स्टाम्प होना चाहिय
- पति पत्नी दोनों की पास पोर्ट साइज़ फोटो दोनों की
- पहले जॉब कार्ड में पति पत्नी कि सामिल फोटो कि आश्यकता होती थी अब पास पोर्ट साइज़ फोटो से जॉब कार्ड बन जाता है
राजस्थान जॉब कार्ड कैसे बनाए
जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन किया जा सकता है तो आपको बता दे नहीं आप ऑनलाइन नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में पाना नाम चेक कर सकते है जॉब कार्ड बनाने के लिए यहा दिए गए स्टेप को फोलो करे जिससे आप अपन जॉब कार्ड आसानी से ऑफलाइन आवेदन कर बना सकते है निम्न स्टेप देखे
- जॉब कार्ड ग्रामपंचायत का ग्राम सेवक जारी करता है इसके लिए आपको अपनी ग्राम पंचायत में जाना होगा
- अपने साथ सभी आश्यक दस्तावेज की कॉपी ले जाए
- जिसके बाद आपको ग्राम सेवक से या फिर आप इसके लिए सरपंच से जॉब कार्ड बना सकते है
- ग्राम सेवक के पास अपने दस्तावेज ले जाए वहा आपको अपना रिकॉर्ड ऑनलाइन करवाना है
- ग्राम सेवक आपसे सभी आश्यक दस्तावेज लेगा और सपथ पत्र लेगा और आपका रिकॉर्ड ऑनलाइन दर्ज कर देगा
- जिसके बाद आपको एक जॉब कार्ड में इंट्री कर आपका कार्ड आपको दे देगा
- इसी प्रक्रिया से जॉब कार्ड ऑफलाइन बनता है इसके लिए आप जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है जो यहा दिए गए है आर्टिकल में आपको मिल जायंगे
राजस्थान अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना
राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021 ऑनलाइन कैसे देखे
नरेगा जॉब कार्ड सूचि राजस्थान में ऑनलाइन नाम कैसे चेक करे कई करना होते है राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम दिखने का अगर आपको नहीं पता कि आपके जॉब कार्ड नंबर क्या है या फिर आप देखना चाहते है कि आपका जॉब कार्ड ऑनलाइन हुआ या नहीं तो ये जानकारी नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन सूचि में पता चल जाती है इसी लिय सूचि देखनी चाहिय यहा आपको नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान से जुडी सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी सूचि कैसे देखि जाती है Step By Step फोलो करे –
- राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड सूचि के लिए सबसे पहले राजस्थान मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर जाने के बाद आपके सामने इस तरह का होम पेज ऑपन होगा जो यहा देख सकते है

- वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Reports के सेक्शन में Job Cards का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |जिसके बाद आपके सामने इस तरह का ऑपन होगा जो यहा देख सकते है

- यहा आपको देश के सभी राज्यों के नाम कि सूचि दिखाई देगी
- इस लिस्ट में आपको rajasthan का चयन करना है | इसके बाद आपके सामने के और नया पेज ऑपन होगा जो यहा देख सकते है

- इस पेज पर आने के बाद यहा सबसे पहले आपको जिस वर्ष कि सूचि देखनी है सेल्क्ट करना है
- जिसके बाद आपको अपन जिला सेलेक्ट करना है फिर ब्लाक सेलेक्ट करे और इसके बाद पंचायत सेलेक्ट करे
- इसके बाद आपको Procesd पर क्लिक करना है अगर जानकारी गलत भरी गई है तो रिसेट कर दुबारा दर्ज कर सकते है
- इसके बाद आपके सामने इस तरह कि लिस्ट ऑपन होगी जो यहा देख सकते है

- यहा आपको कर्मांक संख्या जिसके बाद जॉब कार्ड संख्या और लाभार्थी नाम दिखाई देगा आपको अजीस जॉब कार्ड का रिकॉर्ड चेक करना है उसके नाम से पहले लिखे जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करना है
- जैसे आप जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करते है आपके समे जॉब कार्ड कि सम्पूर्ण जानकारी आ जायगी इस तरह जो यहा देख सकते है

- इस पर आने के बाद आपके सामने जॉब कार्ड सूचि राजस्थान में आपके जॉब कार्डकी सम्पूर्ण जानकारी होगी जैसे
- नाम जॉब कार्ड पति पत्नी का नाम कितना कार्य किया कहा कहा कार्य किया आदि जानकारी देख सकते है आपको इस पेज में निचे स्क्रोल करना है जिसके बाद कार्य कि लिस्ट दिखाई देगी जिस पर क्लिक कर आप देख सकते है कहा क्या कार्य किया है नरेगा में
- तो इस तरह आप राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देख सकते है
राजस्थान नरेगा जोबकार्ड लिस्ट जिले वाइज देखे
NREGA Job Card List 2021
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के तहत सरकार इस योजना मे हर साल लोगो को जोड़ती है और कुछ त्रुटिया आने पर नाम हटा भी देती है । इस योजना के तहत सरकार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो के उन लोगो को रोजगार देती है जिनके पास रोजगार नहीं है । वे से तो नरेगा योजना शहरो मे भी चलाई जाती है लेकिन इसका सबसे बड़ा लाभ ग्रामीण लोगो के लिए है । गावों मे बहुत से एसे परिवार होते है जिनकी आर्थिक स्थिति खराब होती है वे इस योजना से रोजगार पाकर के अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते है ।
मनरेगा जोब कार्ड लिस्ट मुख्य पॉइंट
- नरेगा जॉब कार्ड योजना सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र के लिए शुरू की गई योजना है जिसमे सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को रोजगार दिया जाता है
- नरेगा योजना पति पत्नी दोनों का सामिल बनाया जाता है जिसमे 50 -50 दिन कार्य कर सकते है
- आप जिस भी राज्य के है आप अपने राज्य की मनरेगा की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर के जॉब कार्ड लिस्ट देख सकते है और download कर सकते है ।
- 2021 में नरेगा जॉब कार्ड के लिए नया बजट पेस किया गया है जिसमे 182 रु से नरेगा मजदूरी को 202 रु कर दिया गया है
नरेगा योजना के तहत किए जाने वाले कार्य
- आवासीय निर्माण का कार्य
- चकबंध का कार्य
- सिंचाई का कार्य
- वृक्षा रोपण का कार्य
- गौशाला निर्माण का कार्य
- मार्ग निर्माण का कार्य
नरेगा जॉब कार्ड मोबाइल App download कैसे करे
राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट आवेदन आदि के लिए मोबाइल अप्प डाउनलोड कर सकते है इसके लिए यहा हमने आपको प्ले स्टोर लिंक व अन्य जनकारी भी दी है जिसे आप नरेगा जॉब कार्ड मोबाइल अप्प डाउनलोड कर सकते है
- अगर आप Narega Job Card app download करना चाहते है तो आप सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर मे जाए और सर्च करे Janmanrega
- जिसके बाद आपके सामने इस तरह के कई मोबाइल आप आ जायंगे आप कैसे पता कर सकते है कि कोनसा आप सरकारी अप्प है तो इसके लिए आपको डायरेक्ट लिंक दिया गया है जो NIC eGov Mobile Apps द्वारा जारी किया गया है

- यहा आपको सरकार द्वारा जारी सभी मोबाइल अप्प कि लिस्ट मिलेगी जिसमे आपको Janmanrega पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने इस तरह का अप्प ऑपन होगा जो यहा देख सकते है

- आपको ये अप्प इंस्टाल कर लेना है जिसके बाद ऑपन करना है जिसके बाद आप इस आप में लिस्ट आदि चेक कर सकते है
नरेगा जॉब कार्ड डिस्ट्रिक्ट वाइज नरेगा हेल्पलाइन नंबर
- अगर आप अपने जिले के नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हेल्पलाइन नंबर देखना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले rajasthan मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- यहा आपके सामने इस तरह का पेज ऑपन होगा

- इस पेज पर आने के बाद आपको Contect Us पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने नया पेज ऑपन होगा

- यहा आपको कैप्चा कोड दर्ज करना है जिसके बाद Ok पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने इस तरह का पेज ऑपन होगा जो यहा देख सकते है

- यहा आपको डिस्ट्रिक वाइज ब्लाक वाइज ग्राम पंचायत वाइज सम्पर्क कर सकते है
- इस तरह आप नरेगा जॉब कार्ड डिस्ट्रिक्ट वाइज नरेगा हेल्पलाइन नंबर प्राप्त कर सकते है
राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हेल्पलाइन नंबर
- अगर आपको नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने में किसी भी प्रकार की की दिक्कत आ रही या तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है :-
- Toll Free Number : 1800111555 / 1800-180-6127
योजना से जुड़े हुये सवाल
मनरेगा मजदूरो को रोजाना कितने रुपए मिलते है ?
योजना के तहत पहले मनरेगा मजदूरो को 182 रुपए प्रतिदिन मिलते थे लेकिन अब देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने न्यू घोसणा करते हुये इसे 182 रुपए से बढ़ाकर के 202 रुपए कर दिया है ।राजस्थान मनरेगा की आधिकारिक वैबसाइट का लिंक क्या है ?
नरेगा जॉब कार्ड सिंगल व्यक्ति का बनाया जा सकता है क्या
हां अगर कोई किसी व्यक्ति कि शादी नहीं हुई है तो आप एकल व्यक्ति का भी जॉब कार्ड बनाया जा सकता है इसके लिए कुछ नियम शर्ते लागु होती है जो आपको आपका ग्राम सेवक बता सकता है लेकिन आप एकल जॉब कार्ड बनाया जा सकता है