राजस्थान पुलिस मित्र पंजीयन फॉर्म, Rajasthan Police MItr Online Apply, Police Mitra Kaise Bane, पुलिस मित्र कैसे बनाने , पुलिस मित्र के लिए आवश्यक दस्तावेज , पात्रता , लाभ ,

Police Mitra Rajasthan
Rajasthanपुलिस सेवा के साथ सामाजिक कार्यो में अपना योगदान देने के लिए आप पुलिस मित्र बन सकते है Rajasthan Police Mitr राजस्थान पुलिस निरंतर इस प्रयास में लगी रहती है कि पुलिस व्यवस्था w पुलिस कि कार्य प्रणाली प्रजातंत्र के अनुसार हो इसके साथ पुलिस जनहित कि अवधारणा से प्रेरित होकर कार्य करे समाज में एसे स्वप्रेरित बहुत से लोग है जो सामाजिक व धार्मिक सेवा करना चाहते है पुलिस (मित्र राजस्थान) एसे लोगो से कंधे से कन्धा मिलाकर सामाजिक व जनहित के कार्यो में पुलिस मित्र को जोड़ा जाता है
राजस्थान पुलिस मित्र क्या है – About Rajasthan Police Mitra
Rajasthan Police अपनी कार्य प्रणाली प्रजातंत्र के अनुसार गुणात्मक परिवर्तन हो व जनहित कि अवधारण से प्रेरित होकर कार्य करे समाज में सामाजिक कार्य में अपनी रूचि दिखाने वाले बहुत से लोग है जो जनहित सामाजिक सेवा में स्वप्रेरित है एसे लोगो को राजस्थान पुलिस विभाग पुलिस मित्र के लिए आमंत्रित करता है जिससे आवश्यकता अनुसार सामाजिक कार्य व जनहित कार्यो में सेवा का मोका देता है यानी राजस्थान पुलिस एसे लोगो को पुलिस मित्र बनने का मोका देती है जो सार्वजनीक कार्य जो जनहित में हो जैसे त्योहारों व मेलो में आदि में अपना योगदान देना चाहते है एसे व्यक्ति Rajasthan Police Mitra के लिए अप्लाई कर पुलिस सेवा में सामिल हो सकते है
About | Police MItra |
Location | Rajasthan |
Apply Type | Online Apply |
Start Date | 27/06/2019 |
Last Date | Nat Applicable |
in This Post | Online Application Form, How To Apply, Benefies, Document, Eligibility etc, |
Official website | police.rajasthan.gov.in |
Rajasthan Police Mitra का उद्देश्य
राजस्थान पुलिस मित्र का उद्देश्य राजस्थान के एसे नागरिक जो पुलिस में अपनी सेवा देना चाहते है सामाजिक कर्यो में अपना योगदान देना चाहते है उन लोगो को सामिल कर सेवा का मोका देना साथ में राजस्थान पुलिस सिस्टम को प्रजातान्त्रिक कि गुणवता के अनुसार काम करना | इससे पुलिस व आम जनता के बिच एक सामजस्य w समन्वय कि स्थापना होती है जिससे भय मुक्त समाज कि स्थापना होती है पुलिस का हमारे देश कि पुलिस का एक ही मन्त्र है
आम जनता में विश्वास व अपराधियों में डर कई बार एसा होता है ग्रामीण क्षेत्रो या शहरी क्षेत्रो में त्योहारों के समय या बड़े मिलो में अधिक पुलिस कि आवश्यकता होती है उस समय जो पुलिस मित्र होते है जो सामाजिक कार्य करने में स्वप्रेरित होते है उन्हें वहा सेवा का मोका दिया जाता है |
पुलिस मित्र के कार्य क्या क्या होते है
Rajasthan Police Mitra को पुलिस में सामिल होने के बाद कई कार्यो में सेवा का मोका दिया जाता है आप जिस क्षेत्र के पुलिस मित्र बनते है उस क्षेत्र में जब भी कोई पुलिस को जानकारी कि आवश्यकता होती है तो पुलिस आपसे परामर्श लेती है यानी जानकारी लेती है पुलिस मित्र को इन निम्न कार्यो में योगदान देना होता है
- सार्वजनिक कार्यो में योगदान देना
- अपने क्षेत्र कि जानकारी पुलिस को देना
- त्योहारों व मेलो में जनहित के लिए कार्य करना
- अपराध के रोकथाम के लिए कार्य करना
- जागरूकता अभियान में कार्य करना
- पुलिस जनता खेल कार्यक्रमों में योगदान
- अपने क्षेत्र में रात्रि गस्त
- सूचना प्रधोगियिक क्षेत्र में कार्य करना
- समाज में वंचित और कमजोर वर्गो के लिए अभियान
- महिला अधिकार जागरूकता अभियान चलाना
- अपराधिक सूचना प्रदान करना
- प्रयावर्ण श्रक्षण कार्यकर्म चलाना
- यातायात सहायता व जागरूकता
- चिकित्सा क्षेत्र में सहायता देना
- पीड़ित सहायता कार्यक्रम चलाना आदि जैसे और भी कार्य में पुलिस मित्र को सेवा देना का मोका मिलता है
राजस्थान पुलिस मित्र कि विशेषता
Rajasthan Police mitra में सामिल होने के लिए पुलिस मित्र कि कुछ विशेषता होती है जो यहा पढ़ सकते है इन निम्न विशेषता का आपको ध्यान रखना होता है
- समुदाय कि सेवा के लिए सदेव तयार रहना|
- सुरक्षा और यातायात नियमो का पालन करना |
- ईमानदारी और समयबद्धता और समर्पण सिदांतो का पलक होना चाहीय
- आप्रधो को रोकने के लिए पुलिस कि सहायता के लिए संकल्पित होना चाहिय
- कानून व्यवस्ता व यातायात नियमो कि पलना में पुलिस का सहभागी होना चाहिय
- स्थानीय समस्याओ के लिए विचारशील होना चाहिय
- राजकीय सम्पति हेतु चिंता सिल होना चाहिय
- जरूरतमंदों कि सहायता करने वाला कटीबद्ध होना चाहिय
- अपने अधिकारी कर्तव्यो के प्रति सजग होना चाहिय
- मानव सेवा के लिए सदेव तयार रहना
- पुलिस मित्र के रूप में उत्क्रष्ट सेवाए प्रदान करने हेतु समर्पित रहना
राजस्थान पुलिस मित्र पात्रता क्या हिया – कोन बन सकता है राजस्थान पुलिस मित्र
Rajasthan Police mitra Eligibility – राजस्थान पुलिस बनाने के लिए कोई खास पात्रता नहीं है लेकिन जो सही में समाज कि सेवा करना चाहते है अपराध को कम करना चाहते है वही लोग इसके लिए आवेदन करे अगर ये निम्न पात्रता पूरी करते है तो इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है
- भारत का नागरिक जो राजस्थान का निवासी हो
- अपराधिक, अवांछनीय , असामाजिक गतिविधि में लिप्त न हो
- राजनीती में सक्रीय नहीं हो
- 18 वर्ष से अधिक आयु होनी चाहिय
- व पुलिस मित्र के सभी नियमो को मानने वाला हो
- इन नियमो के साथ आप राजस्थान पुलिस मित्र का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
Rajasthan Police Mitra Document- पुलिस मित्र अप्लाई दस्तावेज
अगर आप राजस्थान पुलिस मित्र बनने के इन्छुक है और आपको आवेदन करना है तो आपको बता दे कि आप निम्न दस्तावेज अपने पास रखकर आवेदन कर सकते है इसके लिए आपको दस्तावेज अपलोड नहीं करने होते है लेकिन जानकारी अपने दस्तावेज के अनुसार भरे आवेदक के पास आधार कार्ड होना जरुरी है आवेदक कि एक पासपोर्ट साइज़ फोटो इन दो दस्तावेज के साथ आप राजस्थान पुलिस का आवेदन कर सकते है
राजस्थान पुलिस मित्र बनने कि प्रकिया व ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
राजस्थान पुलिस मित्र बनने के लिए सबसे पहले आवेदन करना होता जो यहा आपको स्टेप to स्टेप बताया गया है जब आप राजस्थान पुलिस मित्र के लिए आवेदन कर देते है है उसके बाद आपका आवेदन आपके नजदीकी SP या DSP के पास जाता है वो आपके बारे में जानकारी करते है अगर आप अपने कर्तव्य के प्रति अच्छे व्यक्ति होते है तो आपको पुलिस स्टेशन बुलाया जाता है
जिसके बाद पास आपको पुलिस मित्र में सामिल कर लिया जाता है सिंपल प्रोसेस के जरीय आप पुलिस मित्र बन सकते है तो चलिय जानते है इसके लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरते है
- PM Kisan Tractor Yojana : खुशखबरी ट्रैक्टर खरीदने पर सरकार दे रही है 50 फीसदी सब्सिडी,जाने केसे मिलेगा लाभ
- PM Awas Yojana : खुशखबरी पीएम योजना के तहत पहले की तुलना में 3 गुना ज्यादा पैसा,जाने क्या है सरकार का नया प्लान
- PM Kusum Yojana : किसान योजना के तहत बिजली पैदा करके कमा सकते हैं लाखों रुपये,ऐसे करे आवेदन
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना : PM Kaushal Vikas Yojana,ऑनलाइन आवेदन ,फॉर्म ,पात्रता
- PM Kisan Yojana : किसानो के लिए खुशखबरी 12 वी का ऐलान,इस तारीख को मिलेगे किसानो को पीएम किसान योजना के 2 हजार रूपये
Rajasthan Police Mitra Online Application Form Submit – एसे करे आवेदन
अगर आप राजस्थान के निवासी है और पुलिस मित्र बनना चाहते है तो आप इस तरह ऑनलाइन आवेदन कर Police Mitra बन सकते है इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे
- सबसे पहले राजस्थान पुलिस को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए – www.police.rajasthan.gov.in
- यहा जाने के बाद आपके सामने पुलिस वेबसाइट का होम पेज ओपना होगा यहा आपको पुलिस मित्र आवेदन का लिंक दिखाई देगा इस तरह का

- यहा आपको Police Mitra (पुलिस मित्र) पर क्लीक करना है
- इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे आपको आवेदन फॉर्म दिखाई देगा जो इस तरह का होगा

- इस फॉर्म में आपको निम्न जानकारी भरनी है
- पुलिस मित्र का नाम
- पिता/ पति का नाम
- लिंग
- जन्म दिनांक :
- वर्तमान पता :
- स्थाई पता :
- . शैक्षणिक योग्यता :
- मोबाइल नं *
- व्यवसाय
- कार्यालय का पता:
- किस थाना क्षेत्र में सेवा देना चाहते हैं|
- क्या आवेदक को कभी किसी आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया गया है, या आपराधिक मुकदमा चलाया गया है? *
- क्या किसी राजनीतिक दल/ संगठन का सदस्य है ?
- जनता की सेवा व पुलिस सहायतार्थ निम्न विषयों में अपनी सेवाएँ दे सकते हैं : (तीन से ज्यादा नहीं) |
- ये जानकारी भरने के बाद आपको लास्ट में दिशा निर्द्शो का पालन एग्री बॉक्स को टिक कर देना है
- इसके बाद आवेदक कि फोटो अपलोड करनी है
- फोटो अपलोड के बाद आपको दिए गए कैप्चा कोड़े दर्ज करने है
- और लास्ट में आपको Save पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपका पुलिस मित्र ऑनलाइन आवेदन सबमिट हो जायगा
- अब आपको जिस पुलिस थाने के लिए आवेदन किया उसथाने में बुलाकर इसकी जानकारी दी जायगी
Police Mitra Selection Process
पुलिस मित्र राजस्थान का आवेदन करने के बाद किस तरह सिलेक्शन किया जाता है तो आपको बता दे इसके लिए सम्बन्धित पुलिस अधीक्षक तय करता करता है किसे पुलिस मित्र के लिए सेलेस्ट करना है और किसे नहीं इसके लिए कोई एग्जाम नहीं होते है ये सीधी भर्ती प्रक्रिया है जिसमे अगर आप अच्छे नागरिक है तो इस राजस्थान पुलिस मित्र में सामिल हो सकते है इसमें आपको ऑनलाइन आवेदन करने के कुछ समय बाद पुलिस अधीक्षक सम्पर्क कर इसकी जानकारी देते है
नोट – राजस्थान पुलिस मित्र के अधिक नियम जानने के लिए आप इस पीडीऍफ़ को पढ़े अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसे लिखे करे व फेसबुक पर इसे शेयर करे इससे हमें ख़ुशी होती है और हम आपके लिए और बेहतर जानकारी लेकर आते है
Q. राजस्थान पुलिस मित्र को कितनी सैलरी मिलती है
Ans. Rajasthan Police Mitra को सैलरी नहीं मिलती है यह सिर्फ उन लोगो को लिए है जो समाज सेवा करना चाहते है और पुलिस के साथ जुड़कर अपनी सेवा देना चाहते है
Q. राजस्थान पुलिस मित्र बनाने के लिए क्या करे
Ans. राजस्थान पुलिस मित्र बनाने के लिए आपको सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करना होता है जो आप बताए गए तरीके से आवेदन कर पुलिस मित्र बना सकते है
- राजस्थान चिरंजीवी ऑनलाइन प्रतियोगिता : चिरंजीवी ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में जीत सकेंगे 11 हजार तक के इनाम
- राजस्थान मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2022 : Rajasthan Divyang Scooty Yojana के लिए आवेदन शुरू,सरकार देगी 5000 दिव्यांगो को फ्री में स्कूटी ऐसे करे आवेदन
- राजस्थान आपकी बेटी योजना 2022 : बेटियो को मिलेगे 2100 रूपये से 2500 रु ,ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
- राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे बनाए – Rajasthan Shrmik Card Registration Form
- Jan Aadhaar Card Download – जन आधार कार्ड डाउनलोड व लाभार्थी सूचि
Shravan Singh
Mera police मित्र application form ka abhi tk koi jawab nhi mila h
Shravan Singh
Mera police मित्र application form ka abhi tk koi jawab nhi mila h
Mera card abhi tak nhi aaya mene rajasthan police mitar ke liye aavedan kiya tha