Pm Awas Yojana List Rajasthan, प्रधानमंत्री आवास योजना सूचि राजस्थान, प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट, Pradhan Mantri Awas Yojana suchi, online Check Pm Awas Yojana list rajasthan, Awas Yojana List 2021,

राजस्थान प्रधानमंत्री आवास योजना सूचि कैसे देख सकते है, आवास योजना के लिए पंजीयन फॉर्म कैसे कर सकते है|आवास योजना ग्रामीण लिस्ट और आवेदन फॉर्म पात्रता दस्तावेज अदि कि जानकारी व आवास योजना न्यू अपडेट जानेगे इस आर्टिकल में लाभार्थी कैसे सूचि में ऑनलाइन नाम देख सकता है कैसे लाभार्थी application फॉर्म भर सकता है आदि सम्पूर्ण जानकारी प्रधानमंत्री आवास योजना सूचि 2021
प्रधानमंत्री आवास योजना सूचि राजस्थान – ग्रामीण व शहरी
प्रधानमंत्री आवास योजना PMAY-U (Rajasthan Pradhanmantri Awas Yojana) शहरी आवास योजना व PMAY-G ग्रामीण आवास योजना राजस्थान प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण दोनों अलग अलग है प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सूचि राजस्थान में सरकार की और से सोढा लाभ दिया जाता है और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में घर खरीदने लिए लोन उपलबध कराया जाता है ओर उस लोन पर कम ब्याज व बेहतर सब्सिडी दी जाती है जो मिनिमम 2.5लाख है प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की सूचि व प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी सूचि में काफी फर्क होता है
आपको बता दे की इन दोनों सूचि में नाम तो 2011 की सर्वे के अनुसार जोड़े जाते है पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की सूचि एक बार जारी की गई व प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की सूचि हर साल जारी की जाती है राजस्थान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में घर बनाने के लिए 1.20 लाख की सहायता सीधी बैंक खाते में दी जाती है आपको बता की प्रधानमंत्री आवास योजना की सूचि में नाम होने पर आप ये लाभ ले सकते है
Highlight Rajasthan Awas Yojana
योजना | राजस्थान आवास योजना |
क्षेत्र | राजस्थान |
योजना टाइप | प्रधानमंत्री योजना |
योजना लाभ | 1.20लाख फ्री घर |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://rhreporting.nic.in |
राजस्थान प्रधानमंत्री आवास योजना सूचि में नाम कैसे देखे
प्रधानमंत्री आवास योजना की सूचि में नाम देखने के लिए आपको बता की आवास योजना सूचि राजस्थान ग्रामीण की अलग सूचि है और आवास योजना शहरी की अलग सूचि है दोनों के बारे में बता देते है और साथ में आपको बता देते है की अगर प्रधानमंत्री आवास योजना की सूचि में नाम न हो तो क्या करे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की सूचि secc 2011 सर्वे के आधार पर जारी की गई अगर आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूचि में नहीं होता तो आप प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की सूचि में नाम जुड़वाँ सकते है इसके लिए सिर्फ और सिर्फ एक रास्ता है
आपको आवास योजना सूचि राजस्थान टोल फ्री नंबर पर संपर्क करना जो निचे दिय हुए है और अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की सूचि देखते है ओर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास सूचि में नाम नहीं होता तो आपको क्या करना होता है आवास योजना ग्रामीण के लिए आवेदन करना होता है जो हर साल आपकी ग्राम पंचायत आवेदन लेती है इसके लिए आप सरपंच या ग्राम सेवक से संपर्क कर सकते है आवेदन पत्र व अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करे – आवास योजान आवेदन इसके अलावा आप सूचि में नाम कैसे देख सकते है आदि सम्पूर्ण जानकारी देखे
राजस्थान प्रधानमंत्री आवास योजना सूचि में नाम देखे pmay suchi
प्रधानमंत्री आवास योजना सूचि शहरी कि पहले बात करते है की आप प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी सूचि में नाम कैसे देख प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी सूचि देखने के लिए आपको
- सबसे पहले आवास योजना की Official Website पर जाना है pmaymis.gov.in/
- यहां क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
- जहा आपको Search Beneficiary ऑप्शन पर क्लिक करना है
- जिसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा आपको उसमे अपने आधार नंबर डालकर सर्च करना है
- अगर नाम होगा तो शो कर देगा नहीं तो डाटा नॉट फाउंड दिखाई देगा
- नाम नहीं होने पर यहां संपर्क करे –
- श्री राज कुमार गौतम
- निदेशक (एचएफए-V),
- आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय,
- कमरा सं. 118, जी विंग, एन.बी.ओ. बिल्डिंग,
- निर्माण भवन,
- नई दिल्ली-110011
- दूरभाष -011-23060484, 011-23063285
- ई-मेल: [email protected], [email protected]
- NHB और HUDCO के टोल फ्री नंबर
- NHB:1800-11-3377, 1800-11-3388
- HUDCO: 1800-11-6163
राजस्थान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूचि में नाम कैसे देखे PMAY-G
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सूचि में नाम देखने के लिए
- सबसे पहले आपको ग्रामीण आवास योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए – rhreporting-nic-in
- यहां जाने के बाद नया पेज ओपन होगा
- जिसके बाद आपको अपनी जानकारी भरनी है
- सबसे जिले का नाम व उसके बाद आपको ब्लॉक या तहसील सेलेक्ट करनी है
- उसके बाद ग्राम पंचायत फिर वर्ष जिस वर्ष की आवास योजना लिस्ट देखना चाहते है
- और लास्ट में योजना का नाम PRADHANMANTRI AWAS YOJANA सेलेक्ट करना है
- इसके बाद कैप्चा कोड डाले
- और निचे Submit पर क्लिक कर देना है आपके सामने इस तरह से सूचि आ जायगी
- इस सूचि में आप नाम चेक कर सकते है
राजस्थान प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करे
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पंजीयन कर सूचि में नाम जुडवाने के लिए आपको अपनी ग्राम पंचायत या फिर आपको पंचायत समिति से आवेदन पात्र प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेज लगाकर अप्लाई करना होता है जिसके बाद आपका नाम आवास योजना सूचि में जोड़ दिया जाता है और आपको घर बनाने के लिए सरकार की और से सहायता आपके बैंक खाते में मिल जाती है
राजस्थान प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- परिचय पत्र
- 2011 BPL सर्वे सूचि
- आय प्रमाण पत्र
- पटवारी रिपोर्ट
- वाहन न होने का प्रमाण पत्र
- और आवेदन फॉर्म
- एनी दस्तावेज आवेदन के समय मान्य होते है
Rajasthan प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े सवाल
1 – राजस्थान आवास योजना के लिए आवेदन कब किया जाता है
आवास योजना के लिए लाभार्थी कभी भी आवेदन कर सकता है इसके लिए आपको आवेदन इसके लिए कोई तय तारीख घोषित नहीं की गई है ग्राम पंचायत स्तर या पंचायत समिति के माध्यम से आवेदन कर सकते है
Lalit kumar jat
[email protected]
Jalampura Dahimatha Mandal Bhilwara
प्रधानमंत्री आवास योजना गा्मिण ओन लाइन फार्म भरना है सर्वे लिस्ट 2019से2020के अन्दर घर का फोटो खिच के गया था उसके बाद न तो वो वापस आया और नहीं कुछ बताया आप कृपा करके मुझे लिस्ट मे मेरा नाम शामिल करें मेरा नाम पता हडमानी देवी पति सही राम गांव जयसला पंचायत जैसला समिती बाप जिला जोधपुर राजस्थान
Makhan