Rajasthan Shrmik Card List – राजस्थान श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखे

श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखे, Shrmik Card List Rajasthan Online Check, राजस्थान श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखे, ई श्रमिक कार्ड लिस्ट नाम से देखे, how check online shrmik card list, नाम से श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखे, Rajasthan LDMS Labour List, श्रमिक विभाग में पंजीयन श्रमिको के नाम कैसे देखे ,

राजस्थान श्रमिक कार्ड लिस्ट – Rajasthan Shrmik Card List

Shrmik Card List Rajasthan – राजस्थान LDMS department में पंजीकर्त श्रमिको की सूचि (लिस्ट) अब ऑनलाइन देख सकते है अगर आप श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करना है चाहते है या नाम से श्रमिक कार्ड लिस्ट देखना चाहते है तो इसके लिए राजस्थान श्रम विभाग द्वारा jansoochana portel पर लिस्ट जारी की गई Rajasthan Shrmik Card अधिनियम 1996 के अनुसार प्रदेश के श्रमिको को सुरक्षा प्रदान करने के लिए व मजदूरो की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए LDMS Derpatment शुरू किया गया है इसमें राजथान के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक पंजीयन कर सकते है |

राजस्थान श्रमिक कार्ड के साथ अब केंद्र सरकार द्वारा ई श्रम कार्ड योजना भी शुरू हो चुकी है जिसका लाभ भी राजस्थान के मजदुर ले सकते है वैसे आपको बता दे श्रमिक कार्ड की श्रमिक कार्ड मजदुर कार्ड व लेबर कार्ड के नाम से भी जाना जाता है

Rajasthan Shrmik Card & e shram Card Update

श्रमिक कार्ड जो भवन निर्माण सड़क निर्माण जैसे कार्य करने वाले जिन श्रमिको ने एक वर्ष में कम से कम 100 दिन का कार्य किया है उन श्रमिको को विभाग में पंजीयन के लिए आमंत्रित किया जाता है और ई श्रम कार्ड में इसे श्रमिक जिनके पास कोई रोजगार नहीं है या अस्थाई नौकरी करते है जिनकी मासिक आय 15000 रु या इससे कम है उनका ऑनलाइन पंजीयन किया जा सकता है

(Shrmik Card) श्रमिक कार्ड राजस्थान के फायदे

  • श्रमिक कार्ड राज्य सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली योजना है
  • इसमें राजस्थान के निवासी श्रमिक आवेदन कर सकते है
  • प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिको को जिनकी आयु 18 – 59 वर्ष है को श्रमिक कार्ड प्रदान पार्टी है
  • आवेदन के करने के लिए आधार कार्ड राशन कार्ड मोबाइल नंबर बैंक खाता पास बुक पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • श्रमिक कार्ड योजना में लाभ शुभ शक्ति योजना का लाभ, शुलभ आवास योजना का लाभ, टूलकिट सहायता योजना का लाभ, जीवन ज्योति बिमा योजना का लाभ, कोशल विकाश योजना का लाभ, आदि अन्य

राजस्थान ई श्रम कार्ड के फायदे

  • e shram Card 16 -59 वर्ष के लाभार्थी बनवा सकते है
  • ई श्रम कार्ड बनाने के लिए भारत का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है
  • जिन श्रमिको की आय महिना 15000 रु तक है इसके लाभ ले सकते है
  • ई श्रम कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाता पास बुक दस्तावेज के साथ ई श्रम कार्ड बनवा सकते है
  • इसमें श्रमिक पेंशन योजना का लाभ मिलता है , ग्रामीण आवास योजना का लाभ , श्रमिक फ्री 5 लाख तक इलाज का लाभ अन्य बिमा योजना , खाद्य सुरक्षा योजना, नरेगा में रोजगार आदि का लाभ मिलता है

राजस्थान श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम इसे देखे – How to Check Shrmik Card List Rajasthan

  • सबसे पहले आपको Jan soochana Portel पर जाना है
  • यहा आपके सामने इस तरह से होम पेज ओपन होगा
  • यहा आपको सबसे पहले योजनाओ के लाभार्थी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
  • इसमें आपको कई तरह की योजना के ऑप्शन मिलेंगे
  • यहा इस पेज में आपको Labour Department पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
  • जिसमे आपको दो ऑप्शन मिलेंगे पहला Labour CardHolder Information दूसरा Trade Unione Detail
  • आपको इसमें पहले ऑप्शन पर क्लिक करना है Labour Cardholder Information पर
  • इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा
  • इस पेज में आपके सामने 5 ऑप्शन मिलेंगे
  • 1- अगर आप अपने श्रमिक कार्ड नंबर आधार कार्ड नंबर या जन आधार कार्ड से डिटेल चेक करना चाहते है
  • 2- अगर आप नाम से श्रमिक कार्ड लिस्ट चेक करना है तो
  • 3 – एम्प्लोयर के बारे में जानने के लिए
  • 4- लेबर कार्ड सेस जमा कर्ताओ की जानकारी के लिए
  • 5- श्रमिक कार्ड की योजनाओ के लाभ लाभार्थी की जानकारी
  • आपको इसमें नाम से श्रमिक कार्ड लिस्ट देखने के लिए 2 नंबर Know about Labour cardholder Information in your area पर क्लिक करना है

Labour Card Rajasthan

  • इसके बाद नया पेज ओपन होगा
  • यहा सबसे पहले क्षेत्र सेलेक्ट करे ग्रामीण या शहरी
  • इसके बाद आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद ब्लॉक ग्राम पंचायत सेलेक्ट करे अब खोजे पर क्लिक करे
  • अब एक और नया पेज ओपन होगा
  • इस लिस्ट में आपको आपकी ग्राम पंचायत में ग्राम की सूचि दिखाई देगी
  • आपको अपने गाँव के नाम के आगे लिखी संख्या पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने लिस्ट ओपन हो जायगी
  • इस तरह से श्रमिक कार्ड लिस्ट सूचि खोलेगी
  • अब इस लिस्ट में श्रमिक कार्ड नाम पिता का नाम व श्रमिक कार्ड नंबर आप देख सकते है
  • इस लिस्ट में आपको श्रमिक कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी मिल जायगी
  • आप इसी तरह से श्रमिक कार्ड लिस्ट नाम से चेक कर सकते है

श्रमिक कार्ड नंबर से लिस्ट कैसे देखे

राजस्थान के श्रमिक अपना नाम श्रमिक कार्ड लिस्ट में श्रमिक कार्ड नंबर से कैसे देख सकते है इसके लिए आप सबसे पहले जन सूचना पोर्टल पर जाए जहा आपको योजनाओ के लाभार्थी पर क्लिक करे जिसके बाद Labour Department ke option पर क्लिक करे इसके बाद Labour Cardholder पर क्लिक करे फिर आपको About Your Labour पर क्लिक करना है इसके बाद आपको अपने श्रमिक कार्ड नंबर दर्ज करना है इसके बाद खोजे अपर क्लिक करे अब आपके सामने श्रमिक कार्ड की जानकारी ओपन हो जायगी |

FQA Rajasthan Shrmik Card List

Q. क्या आधार कार्ड नंबर से श्रमिक कार्ड लिस्ट देख सकते है

Ans– राजस्थान के श्रमिक अपने आधार कार्ड नंबर से भी श्रमिक कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है jansoochana portel के माध्यम से Labour Department पर क्लिक करे About Labour Card Details पर क्लिक करके लिस्ट चेक कर सकते

Q. राजस्थान श्रमिक कार्ड लिस्ट किन किन तरीके से देख सकते है

Ans- shrmik Card List कई तरह से देख सकते है नाम से श्रमिक कार्ड लिस्ट देख सकते है जन आधार कार्ड नंबर से श्रमिक कार्ड लिस्ट देख सकते है आधार कार्ड नंबर से श्रमिक कार्ड लिस्ट देख सकते है व श्रमिक कार्ड नंबर से भी श्रमिक कार्ड लिस्ट देख सकते है इसके अलाव क्षेत्र वाइज श्रमिक कार्ड लिस्ट भी चेक कर सकते है

Q. श्रमिक कार्ड लिस्ट में किन श्रमिको के नाम सामिल है

Ans- rajasthan shrmik Card List में जिन श्रमिको ने श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन किया है और जिन श्रमिको का श्रमिक कार्ड बना चूका है या श्रमिक कार्ड रिजेक्ट हो गया है या फिर पेंडिंग है उन सभी की सूचि देख सकते है

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment