मुख्यमंत्री राजश्री योजना फॉर्म, mukhymantri Rajshri Yojana, राजश्री योजना ,राजश्री योजना के लाभ , राजश्री योजना के लिए पात्रता , राजश्री योजान ऑनलाइन आवेदन , राजश्री फॉर्म , mukhymantri rajshri yojana Online Application Form मुख्यमंत्री राजश्री योजना पंजीयन फॉर्म,

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू मुख्यमंत्री राजश्री योजना में बेटियों के जन्म पर 51000रु तक का लाभ दिया जात है राजस्थान के निवासी इस योजना का लाभ ले सकते है Rajshri Yojana के लिए पंजीयन फॉर्म कैसे भरे आवेदन कराने के लिए पात्रता दस्तावेज आदि जानकारी के लिए पोस्ट को लास्ट पढ़े
मुख्यमंत्री राजश्री योजना – Mukhymantri Rajshri Yojana
मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2016 में लागु की गई बेटियों के लिए वरदान है मुख्यमंत्री राजश्री योजना में बेटियों के जन्म पर 51000 रु मिलते है मुख्यमंत्री राजश्री योजना का मुख्य उद्श्य बेटियों की सही प्रवरिस ,स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए प्रोहत्सान करना बेटियों के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना बेटियों को अच्छी शिक्षा मिलना , बेटियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना इस योजना का मुख्य उद्श्य है आज बालिकाओ की कमी को देखते हुए और भूर्ण हत्या जैसी कई घटनाओ को रोकने के लिए सरकार अनेक प्रयास कर रही है इसी दिर में मुख्यमंत्री राजश्री योजना को शुरू किया गया इस योजना से बिना किसी परेशानी बेटियों को 51000 रु का लाभ सरकार की और से मिलता ही अगर आप भी राजश्री योजना का लाभ लेना चाहते ही और मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ कैसे लेते है
किसको मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ नहीं मिलता सम्पूर्ण जानकारी यहां हम जानेगे आपको बता दे की मुख्यमंत्री राजश्री योजना एक बहुत ही सरल योजना है इस योजना का लाभ बिना किसी परेशानी के मिल जाता है ये लाभ डायरेक्ट बैंक खाते में दिया जाता है
मुख्य उद्देश्य राजश्री योजना
आज के समय में समाज में बेटियों के लिए कुछ ख़ास जगह नहीं है लेकिन सरकार इस के बारे में प्रयास कर रही और साथ में लोग भी अब शिक्षा के साथ साथ अपनी बेटियों को हर काम में सक्षम बना रहे है सरकार ने बेटियों को शिक्षा प्रदान करने के लिए व समाज कि सोच को बदलने के लिए राजश्री योजना शुरू कि है जिससे गरीब परिवार जो अपने बच्चो को शिक्षा आर्थिक स्थिति के कारण स्कूल नहीं भेजते उन्हें अब सरकार बेटियों के लिए पिआसे मिलेगे जिससे उन्हें अपनी बेटियों को पढाना जरुरी होगा |
Rajshri Yojana लाभ Rajshri Yojana
मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ कई किस्तों में मिलता है जन्म से लेकर शिक्षा तक निम्न चरणों में दी जाती है।
बेटी के जन्म के समय 2500 रुपये
एक वर्ष का टीकाकरण होने पर 2500 रुपये
पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000 रुपये
कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 5000 रुपये
10वी में प्रवेश लेने पर 11000 रुपये
कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर 25000 रुपये
मुख्यमंत्री राजश्री योजना की पात्रता – Rajshri Yojana
राजश्री योजना का लाभ लेने के लिए राज्य का मूलनिवासी होना जरुरी है राजश्री योजना का लाभ लेने के लिए भामाशाह कार्ड होना जरुरी है राजश्री योजना की पहली दो किश्त उन सभी बालिकाओं को मिलेगी जिनका जन्म किसी सरकारी अस्पताल एवं जननी सुरक्षा योजना (जे.एस.वाई.) से रजिस्टर्ड निजी चिकित्सा संस्थानों में हुआ हो। ये दोनों किश्त उनके अभिभावकों को तब भी मिलेगी जिनके तीसरी संतान बालिका हो, किंतु योजना में आगे की किश्तों का लाभ उन्हें नहीं मिल पायेगा।अब राजश्री योजना का लाभ लाभार्थी को सीधा अपने बैंक खाते में मिले,
इसके लिए भामाशाह कार्ड से योजना को जोड़ा गया है।अब राजश्री योजना का लाभ सुविधापूर्वक अपने खाते में प्राप्त करने के लिए भामाशाह कार्ड ज़रूर बनवायें। योजना के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए अपने ज़िले में कार्यक्रम अधिकारी, महिला अधिकारिता या मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से सम्पर्क करें।
- ई श्रम कार्ड आवेदन फॉर्म
- स्माम किसान योजना
- स्किल इंडिया मिशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे
- श्रेष्ठ योजना 2022 : Shrestha Yojana
Rajshri Yojana की अनिवार्यता
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी का भामाशाह कार्ड अनिवार्य है।
- 15 मई, 2017 के बाद लाभार्थी का भामाशाह कार्ड होने पर भुगतान सीधे उसके बैंक खाते किया जायेगा।
- लाभ प्राप्त करने के लिए गर्भवती महिला प्रसव पूर्व जांच/एएनसी जांच के दौरान भामाशाह
कार्ड एवं भामाशाह कार्ड से जुड़ा हुआ बैंक खाते का विवरण निकटतम आंगनबाड़ी केन्द्र पर
ए.एन.एम./आशा/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अथवा राजकीय चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध
करवायें। - जिन लाभार्थी महिलाओं का भामाशाह नामांकन नहीं हुआ है, ऐसी महिलाएं अपने
निकटतम ई-मित्र केन्द्र से भामाशाह कार्ड बनवाकर निकटतम आंगनबाड़ी केन्द्र अथवा
राजकीय चिकित्सा संस्थान में विवरण उपलब्ध करवाये।
Rajshri Yojana का लाभ लेने से पहले इस नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ ले
पहली क़िस्त राजश्री योजना
Rajshri Yojana कि पहली क़िस्त बेटी के जन्म के समय दी जाती है जिसमे 2500रु सहायता राशी मिलती है
किसान स्मार्ट फ़ोन योजना |
जमीन नक़ल खेत कि जमाबंदी कैसे निकाले |
LIC कन्यादान पोलिसी ऑनलाइन पंजीयन |
राष्ट्रपति कि सैलरी कितनी होती है |
दूसरी क़िस्त राजश्री योजना
बालिका का जन्म होने के बाद एक वर्ष का टीकाकरण पूर्ण होने पर दूसरी क़िस्त प्राप्त कि जा सकती है इस योजना का लाभ दूसरी क़िस्त बैंक खाते में आ जाती है 2500रु
तीसरी क़िस्त राजश्री योजना
Rajshri Yojana कि तीसरी क़िस्त का लाभ बालिका 5 वर्ष कि होने पर जब पहली कक्षा में प्रवेश करवाया जाता है उसके बाद बाद दिया जाता है जिसमे बालिका को 4000रु का लाभ बैंक खाते में मिलता है
चोथी क़िस्त राजश्री योजना कब मिलती है
जब बालिका 5 कक्षा पास करके कक्षा 6 में प्रवेश लेती है उसके बाद 5000रु कि राजश्री योजना के तहत क़िस्त मिलती है
5 वी क़िस्त राजश्री योजना
जब बालिका कक्षा 10वी में प्रवेश लेती है तो उसे इस योजना के तहत 11000रु कलभ दिया जाता है
6 क़िस्त राजश्री योजना
राजश्री योजना कि लास्ट यानी छठी क़िस्त प्राप्त करने के लिए बालिका को 12वी कक्षा पास करने पर 25000रु कि सहायता राशी लाभ दिया जाता है
51000
51000 my not received