rashtriya vayoshri yojana scheme | rashtriya vayoshri yojana online apply |
rashtriya vayoshri yojana registration | रास्ट्रीय वयोश्री योजना ऑनलाइन पंजीयन |
rashtriya vayoshri yojana application form
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि केंद्र सरकार कि और से रास्ट्रीय वयोश्री
योजना का सुभारम्भ किया गया है इस योजना के तहत देश के वृदजनो को उनके जीवन में काम आने
वाले उपकरणों को प्रदान किया जाता है सरकार कि तरफ से ये उपकरण उन्हें किसी चिकित्सा सिविर
के माध्यम से प्रदान किये जाते है केंद्र सरकार कि और से इस योजना को देश में 2017 में लागू किया था
सरकार कि इस योजना के तहत वृद्धजनों को मिलने वाले उपकरण उच्च गुणवता के होते है तो आइये
जानते है इस योजना के ऑनलाइन पंजीयन और पंजीयन में लगने वाले दस्तावेजों के बारे में
रास्ट्रीय वयोश्री योजना ऑनलाइन पंजीयन (Rashtriya Vayoshri Yojana):-
इस योजना कि सुरुआत देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेत्रत्व में 2017 में कि गई
इस योजान का लाभ देश के उन वृद्धजन को दिया जाएगा जिनकी आर्थिक स्तिथि कमजोर है जो गरीबी
रेखा के निचे अपना जीवन यापन करते है उनको इस योजना से वृधावस्था में उनके काम आने वाली
वस्तुए सरकार कि और से मुफ्त प्रदान कि जाती है यानी वृधावस्था जीवन में उनकी सहायक वस्तुए
सरकार कि और से प्रदान कि जाती है जो भी वस्तुए वृद्धजनों को केंद्र सरकार कि और से मुफ्त प्रदान कि
जाती है उसका पूरा खर्चा केंद्र सरकार कि और से वहन किया जाता है
जो व्यक्ति इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ के लिए आवेदन करना चाहता है वो आसानी से
आवेदन कर सकता है देश में बहुत से वृद्ध नागरिक ऐसे है जिनको विकलांगता अपना शिकार बना लेती
है जिसके कारण उनको चलने फिरने में काफी समस्या उत्त्पन होती है ऐसे लोगों को सरकार कि और
से निशुल्क उपकरण प्रदान किये जाते है और देश में ऐसे और भी बहुत से गरीब वृद्धजन है जिनको
अपना जीवन यापन करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है
Yojana | Rashtriya Vayoshri Yojana |
Location | All India |
Yojana Type | Only Old Men,Women |
Official Website | https://www.alimco.in/ |
क्योंकि उनके परिवार के लोग उसे अपने उपर बोझ समझने लगते है ऐसे लोगों को अपनी वृधावस्था में
काम आने वाले उपकरण तक खरीदने में मुस्किल हो जाती है लेकिन मोदी सरकार कि इस योजना के
तहत अब ऐसे लोगों को वृधावस्था में मुफ्त उनके जीवन में काम आने वाले सहायक उपकरण दिए जाते
है इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ के बारे में जानने और इसका आवेदन करने किविधि जानने के
लिए इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े
रास्ट्रीय वयोश्री योजना का मुख्य उदेश्य क्या है?
केंद्र सरकार कि इस योजना का मुख्य उदेश्य है कि देश में ऐसे लोग जो 60 वर्ष कि आयु के बाद
वृधावस्था कि और अगर्सर हो जाते है उसके बाद उन्हें अपना जीवन जीने में काफी समस्याओं का
सामना करना पड़ता है ऐसे लोगों को इस आयु में सबसे अधिक सहारे कि आवश्यकता होती है मगर
उन्हें सहारा देने वाला कोई नही होता है
ऐसे लोगों को केंद्र सरकार कि और से शुरु कि गई इस योजना के तहत वृधावस्था में व्हीलचेयर तथा
और भी कई प्रकार के जरूरी सामान जो वृधावस्था में काम आते है वो सरकार कि तरफ से मुफ्त प्रदान
किये जाते है इस योजना का लाभ जो गरीबी रेखा से निचे अपना जीवन निर्वाह करते है उनको इस ]योजना का लाभ दिया जाता है क्योंकि इन लोगो को 60 वर्ष कि आयु के बाद चलने फिरने में दिक्कत
हो जाती है और कमजोर स्तिथि के चलते व्हीलचेयर और अन्य सामान नही खरीद पाते है
वृधावस्था जीवन में कोने कोनसे सामान इस योजना के तहत दिए जाते है?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि केंद्र सरकार कि और से शुरु कि गई इस योजान के तहत वृद्धजन
को जो उपकरण मुफ्त दिए जाते है वो निम्न प्रकार है
- व्हीलचेयर
- श्रवण यंत्र
- वोकिंग स्टिक्स
- क्वेडपोड
- कृषि मेड़ेंचर्स
- ट्राईपॉड्स
- स्पेक्टलस आदि
रास्ट्रीय वयोश्री योजना से होने वाले फायदे:-
अगर कोई भी व्यक्ति इस योजान के तहत मिलने वाले लाभ का इन्छुक है तो आपको बता दे कि इस
योजना के जरिये होने वाले लाभ निम्न प्रकार है
- इस योजना के तहत वृद्ध लोगों को चलने फिरने के काम आने वाले उपकरण मुफ्त प्रदान किये जाते है
- आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस योजना का लाभ परिवार में कितने सदस्य है इस योजना
के लायक उसके आधार पर दिया जाएगा - इस योजना का फायदा डॉक्टर कि जांच के बाद हि दिया जाएगा
- इस योजना का आवेदन ऑनलाइन भी किया जा सकता है
- जो गरीबी रेखा के निचे जीवन निर्वाह करते है जिनकी आर्थिक स्तिथि बहुत अधिक कमजोर है उनको इस योजना का पात्र माना जाएगा
- जो व्यक्ति विकलांगता का शिकार हो जाता है उनको भी इस योजना का फायदा मिलता है
- जैसा कि 75% लोगन गावों में रहते है और वहा उनको वृधावस्था के समय काम आने वाले उपकरण नही मिल पाते है जिसके कारण उनको चलने फिरने में बड़ी दिक्कत होती है उनको इस योजना का लाभ दिया जाएगा
- ऐसे और भी बहुत से लाभ इस योजना के तहत वृद्ध लोगों को दिए जायेगे
सरकारी योजना – Sarkari Yojana List 2021
रास्ट्रीय वयोश्री योजना के ऑनलाइन पंजीयन के लिए दस्तावेज:-
जो भी इन्छुक व्यक्ति इस योजना का ऑनलाइन पंजियन करना चाहता है उसको पंजीयन के लिए
निम्न प्रकार के दस्तावेजों कि जरूरत पड़ेगी
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र (वोटर आईडी)
- राशन कार्ड
- बैंक खाता संख्या
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आयु प्रमाण पत्र
- शारीरिक अक्षमता कि स्तिथि का प्रमाण पत्र या फिर मेडिकल जांच कि रिपोर्ट
- BPL और APL राशन कार्ड कि श्रेणी में आने वाले कमजोर वर्ग के लोगों को इस योजना का पात्र
माना जाएगा
रास्ट्रीय वयोश्री योजना का ऑनलाइन पंजीयन किस प्रकार होगा?
इन्छुक व्यक्ति यदि इस योजना का ऑनलाइन पंजीयन करना चाहे तो उसको हमारे इन स्टेपों को
फोलो करने से ऑनलाइन पंजीयन कि जानकारी मिल जायेगी
- सबसे पहले आपको इस योजना कि आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा जिसके बाद इस
योजना का मुख्य पृष्ठ ओपन हो जाएगा https://www.alimco.in/
- अब आपको इस पेज में Vayoshri Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद
इसका दूसरा पेज ओपन हो जाएगा ये पेज एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म के रूप में ओपन होगा जो इस प्रकार
का होगा
- अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी को सही सही भरना है और उसके बाद बताये गये
दस्तावेजो को इसी पेज में अपलोड करना है - इसके बाद आपको इस पेज के ठीक निचे Submit का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है
- और इस प्रकार आपका ऑनलाइन पंजीयन पूरा हो जाएगा
रास्ट्रीय वयोश्री योजना हेल्पलाइन नंबर:-
केंद्र सरकार कि और से शुरु कि गई इस रास्ट्रीय वयोश्री योजना के ऑनलाइन पंजीयन में आपको कोई
समस्या आ रही है या फिर आपको इस योजना से सम्बन्धित कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो आप
इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते है – 1800-180-5129