राशन कार्ड योजना ऑनलाइन,one nation one ration card scheme yojana online apply,one nation one ration card in hindi,one nation ration card yojana status,एक देश,एक राशन कार्ड, one nation ration one card yojana ragistration,one nation one ration card scheme,one nation one ration card letest update

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि एक देश,एक राशन कार्ड योजना क्या है और इसके क्या क्या फायदे है
एक देश एक राशन कार्ड(one nation one ration card):-
जैसा कि आपको मालुम है के गुरूवार को देश कि वित मंत्री श्री निर्मला सीता रमन ने इस कोरोना संकट के समय में एक 20 लाख के आर्थिक पैकेज का एलान किया था और उहोने जो ये एलान किया था और इससे किन किन लोगो को फायदा मिलेगा था ये आर्ठिक पैकेज राशि कितनी किस्तों में सिका उपयोग होगा इन सबका ब्यौरा एक प्रेंश कोंफ्रेंश के जरिये दिया था इस आर्थिक पैकेज के साथ साथ उन्होंने गरीबो के लिए एक विशेष योजना बनाई है जिससे देश के हर गरीब परिवार को इसका लाभ होगा वित् मंत्री ने बताया है कि
अब देश के सभी राज्यों के राशन कार्ड धारको को one nation one ration card स्कीम के तहत जोड़ा जाएगा और सरकार कि इस योजना को अगस्त 2020 तक देश के 23 राज्यों में इसको लागू कर दिया जाएगा तथा मार्च 2021 तक देश के सभी राज्यों में एक देश एक राशन कार्ड योजना का target पूरा कर लिया जाएगा
इस योजना के फायदे क्या क्या है:-
एक देश एक राशन कार्ड कि योजना के बारे में देश के केन्द्रीय खाद्य मंत्री श्री रामविलास पासवान ने बताया है की one nation one ration card yojana का फायदा सबसे ज्यादा गरीब लोगो को होगा क्योंकि ये लोग काम करने के लिए देश के हर राज्य में जाते है और वहा उनको राशन खरीदने में मुस्किल होती है क्योकि जो जिस राज्य का है उसको उसी राज्य में सरकारी राशन कि दुकानों पर राशन खरीदने कि अनुमति है लेकिन अब एसा नही होगा सरकार कि इस योजना से अब इन मजदूर परिवारों को किसी दुसरे राज्य में राशन खरीदने में दिक्क्क्त नही होगी
- प्रवासी मजदूर अब कही भी सरकारी राशन कि दुकानों से राशन खरीद पायेगे
- अगर किसी का राशन कार्ड उसके आधार कार्ड से लिंक नही है तो उसे इस योजना का लाभ
नही दिया जायेगा - one nation one ration card योजना को देश के लगभग 80% सरकारी राशन कि दुकानों पर लागू कर दिया जाएगा
- सरकार कि इस योजना में हर परिवार को तीन रूपये चावल तथा 2 रूपये किलो गेहू वितरित किये जायेगे
- राशन खरीदने वालो को इस योजना से सब्सिडी देने का प्रावधान रखा गया है
एक देश एक राशन कार्ड योजना का उदेश्य:-
इस योजना का मुख्य उदेश्य है कि इस योजना से जो खाद्य सब्सिडी दी जाती है उससे कोई भी गरीब परिवार वंचित न रह जाए कोई राशन कार्ड धारक अब अपने राशन से सामान खरीद कर जो सब्सिडी मिलती है वो प्राप्त कर सकता है आजकल हर सरकारी राशन कि दुकानों पर सरकार ने एक पोस मशीन दे कही है जिससे ये पता चल जाता है कि ये राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहि क्योंकि उस मशीन में आपके राशन कार्ड के खाद्य सामग्री वितरण का पूरा ब्यौरा फीड होता है
रास्ट्रीय खाद्य सुरक्षा आधिनियम 2013 के अनुसार:-
इस अधिनियम के अनुसार सरकार कि मनसा है कि देश में कोई महिला या बच्चा जिनकी कोई कोई भी खाद्य जरूरत है उसको पूरा किया जाए उनको हर हाल में सरकारी दुकानों से खाद्य सामग्री वितरित कि जानी चाहिए और सरकार ने 2015 में एक नियम भी लागू किया था जिसके अंतर्गत देश के लगभग 81.34 करोड़ लोगो को सरकारी राशन कि दुकानों से सिर्फ 2 रूपये किलो कि दर से गेंहू और तीन रूपये प्रति किलो चावल दिया जाता है
जिसका राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नही वो क्या करे:-
जिन लोगो के ration card उनके आधार कार्ड से लिंक नही है उसके लिए सरकार ने एक एलान किया है कि वो लोग अगस्त के महीने तक अपना राशन कार्ड आधार से लिंक करवा ले और अब यदि उनका राशन कार्ड लिंक नही है तो कोई बात नही है वो उचित मूल्यों कि दुकानों से राशन प्राप्त कर सकता है
एक फायदा यह भी:-
कभी कभी क्या होता है कि कुछ लोग जिस राज्य में रह रहे होते है उसको किसी कारण वंस छोड़ देते है और दुसरे राज्य में रहने लग जाते है और उसको उस राज्य के सभी दस्तावेज बनाने में काफी समय लग जाता है और इस कारण उस राज्य कि सरकारी राशन कि दूकान से उनको राशन नही मिल पाता है ऐसे में इस योजना के जरिये जब तक उसका राशन कार्ड रहने वाले राज्य का नही बन जाता है तब तक सरकारी ration कि दुकान से राशन सामग्री मिलती रहेगी