Samarth yojana in hindi, swami samarth jankalyan yojana, समर्थ योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म, samarth yojana online apply, समर्थ योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे,
Samarth yojana-आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे है कि केंद्र सरकार ने राज्य में वस्त्र ओधोगो को बढ़ावा देने तथा देश में बेरोजगार महिलाओं को रोजगार देने के उदेश्य से इस योजना को शुरु किया है इस योजना में महिलाओं कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा उन्हें वस्त्र उधोगो के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी और जब महिलाओं को इसके बारे में पूरी जानकारी हो जायेगी तो सरकार कि और से उन्हें नोकरी दिलाने में मदद कि जायेगी तो आइये जानते है इस योजना के आवेदन,दस्तावेज,उदेश्य,पात्रता और इस योजना से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी

Samarth Yojana (समर्थ योजना):-
वस्त्र मंत्रालय कि और से इस योजना को शुरु किया गया है इस योजना के तहत देश में वस्त्र उधोगों को बढ़ावा दिया जा रहा है विदेशी कम्पनियां अपना कारोबार देश में जमा रही है जिसमे भारत सरकार का हिसा भी होगा और सरकार चाहती है कि देश में वस्त्र कारोबार अधिक उन्ती करे और देश में जो बेरोजगार महिलाएं है जिनके पास काम धंधा नही होने के कारण घर का गुजारा नही चला पाती है या फिर अपने पति का कारोबार में हाथ नही बता पाती है एसी महिलाओं को इस योजना के तहत रोजगार के अवसर भी दिए जायेगे इस योजना में महिलाओं को कौशल विकास अभियान के तहत वस्त्र कारोबार के बारे में प्रसिक्षण दिया जाएगा और जब महिला प्रशिक्षण पूरा कर लेगी तो उनको नोकरि दिलाने में सरकार कि पूरी पूरी भूमिका रहेगी समर्थ योजना में देश के 18 राज्यों को शामिल किया गया है
Yojana | Samarth Yojana |
Location | All India Yojana |
Yojana Type | Only Women |
Official Website | https://samarth-textiles.gov.in/ |
Update | 2021 |
सरकारी सेवाओं के बारे में जानने के लिए क्लिक करे:-
जिसके नाम हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है तथा साथ में ये भी बतायेगे गे कि इस योजना के जरिये महिलाओं को वस्त्र उधोगों में कोन कोन से कार्य सिखाए जायेगे जैसा कि आपको बता दे कि देश में बहुत सि महिलाएं एशि है जिन पर घर कि सारी जिम्मेदारी उस पर होती है मगर खुद के पास कोई काम धंधा नही होने के कारण घर का खर्चा नही चला पाती है एसी महिलाओं को इस योजना से जोडकर उन्हें रोजगार के अवसर दिए जायेगे ताकि अपनी आजीविका आसानी से चला सके यदि आप भी इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहती है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े
समर्थ योजना का मुख्य उदेश्य:-
केंद्र सरकार कि और से शुरु कि गई इस समर्थ योजना का मेन उदेश्य है कि देश में वस्त्र उधोग को आगे बढाया जाए तथा बेरोजगार महिलाओं को रोजगार देने के लिए कौशल विकास मिशन के तहत वस्त्र उधोग के बारे में प्रशिक्षण दिया जाए ताकि महिलाए भी रोजगार प्राप्त कर सके और देश में बेरोजगारी जैसी समस्या को दूर किया जा सके अगर देश में बेरोजगारी दर में कमी आयगी तो भारत देश भी वैश्विक स्तर पर उन्ती करेगा आपकी जानकारी के लिए बता दे कि देश में वस्त्र उत्पादन में सबसे ज्यादा भूमिका महिलाओं कि होती है लगभग 75% महिलाएं वस्त्र उधोगो में काम करती है
और सरकार का कहना है कि आने वाले समय में देश में वस्त्र उधोग इतना विकसित होने वाला है कि लगभग 16 लाख कर्मचारियों कि वस्त्र उधोगों में जरूरत पड़ने वाली है और सरकार चाहती है कि महिलाएं इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा जुड़े उन्हें कौशल विकास मिशन के तहत वस्त्र उधोग के बारे में प्रशिक्षण मिले केंद्र सरकार का दावा है कि 3 वर्ष के अन्दर अन्दर देश में 10 लाख से भी ज्यादा महिलाओं को इस योजना से जोड़कर उन्हें वस्त्र उधों के बारे में प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाएगा ताकि उन्हें नोकरी मिलने में आसानी हो सके
योजना के जरिये महिलाओं को मिलने वाले प्रशिक्षण:-
समर्थ योजना के जरिये बेरोजगार महिलाओं को जिन जिनके बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा उनके नाम कुछ इस प्रकार है
- कालीन बनाना
- हस्तकला
- बुने हुए कपड़े बनाना
- हथ करघा
- धातु हस्त कला
- तैयार परिधान
- दरी निमार्ण
- कपड़े बनाना
- साड़ी बनाना आदि
जिन जिलों को इस योजना में शामिल किया गया है उनके नाम:-
समर्थ योजना में देश के जिन राज्यों कि महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा उनकी नोकरी में मदद कि जायेगी उन जिलों के नाम इस प्रकार है
- उत्तराखंड
- अरुणाचल प्रदेश
- हरियाणा
- केरला
- तेलंगाना
- झारखण्ड
- उड़ीसा
- कर्नाटक
- मणिपुर
- मिजोरम
- जम्मू&कश्मीर
- उत्तरप्रदेश
- त्रिपुरा
- मेघालय
- मध्यप्रदेश
- तमिलनाडू
- आंद्रप्रदेश
- असम
समर्थ योजना से होने वाले लाभ:-
Samarth Yojana से होने वाले लाभ निम्न प्रकार है
- इस योजना का लाभ देश कि कोई भी बेरोजगार महिला ले सकती है
- महिलाओं को इसमें कौशल विकास मिशन के तहत वस्त्र उधोगों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा
- देश में फ़ैल रही बेरोजगारी जैसी समस्या को दूर करने में आसानी होगी
- इस योजना में अभी देश में 18 राज्यों में लागू कर दिया गया है
- बेरोजगार महिलाओं को नोकरी मिलने में बहुत आसानी हो जायेगी
- केंद्र सरकार कि और से देश में 16 लाख महिलाओं को वस्त्र उधोगों में रोजगार मिलने वाला है
- इस योजना के जरिये देश में 3 वर्ष में 10 लाख महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा
- इस योजना को 20 दिसम्बर 2017 में शुरु कर दिया गया था
- देश में वस्त्र उधोग क्षेत्र में बढ़ावा होगा
Samarth Yojana के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए मुख्य दस्तावेज:-
समर्थ योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में काम आने वाले दस्तावेज कुछ इस प्रकार है
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक खाता संख्या
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
प्रधानमंत्री नई ग्रामीण आवास योजना सूचि~Online PMGAY List
समर्थ योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कि विधि:-
यदि आप भी केंद्र सरकार कि और से शुरु कि गई इस महिला विकास योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने कि इन्छुक है तो इस आर्टिकल में दिए गये तरीके को फोलो करके आसानी से आवेदन कर सकती है
- सबसे पहले आपको इस समर्थ योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा https://samarth-textiles.gov.in/
- इसके बाद आपके सामने इस योजना का मेन पृष्ठ ओपन हो जाएगा

- अब आपको इस मेन पृष्ठ में Candidate Registration का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका अगला पेज ओपन हो जाएगा

- अब आपको पेज में पूछी गई जानकारी को सही सही भरना है जैसे नाम,जन्म दिनाक,मोबाइल नंबर,ई-मेल आईडी,जिला,आदि
- इसके बाद आपको अपना पता दर्ज करना है
- अब आपको इसमें दिए गये Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपका इस योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा
हर घर नल योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन~Online Registration Form
समर्थ योजना हेल्पलाइन नंबर:-
- 18002587150