सरबत सेहत बिमा योजना पंजीयन, Sarbat Sehat Bima Yojana, सरबत सेहत बीमा योजना पंजाब 2022, Ayushman bharat Sarbat Sehat Bima Yojana, Sarbat Sehat Bima Yojana Registretion, पंजाब महात्मा गांधी सरबत सेहत बीमा योजना, (MGSSBY) सरबत सेहत योजना आवेदन फॉर्म, Sarbat Sehat Bima Yojana – लाभार्थी सूची में देखें, सरबत सेहत योजना आवेदन फॉर्म, Sarbat Sehat Bima Yojana, पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना ऑनलाइन पंजीयन, सरबत सेहत बीमा योजना लिस्ट चेक करे, SSBY Online Apply, सरबत सेहत बीमा योजना क्या है, SSBY List Check Online,

AB-SSBY पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना
पंजाब सरकार कि नई योजना Sarbat Sehat Bima Yojaa पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना की लाभार्थी सूची के अंतर्गत राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के निवासियों को चार वर्गों में वर्गीकृत करके सम्मिलित किया गया है | जिसमें 14.86 लाख लाभार्थी सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (SECC) 2011 के अनुसार, 20.43 लाख लाभार्थी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम राशन कार्ड के अनुसार, 2.38 लाख निर्माण करने वाले मजदूर तथा 5.50 लाख अन्य प्रकार के लाभार्थियों को शामिल किया है जिसमे इन लाभार्थियों को सरबत सेहत योजना का लाभ दिया जायगा |
आइए जानते है पंजाब सरकार द्वारा शुरू कि गई Sarbat Sehat Bima Yojana के बारे में सम्पूर्ण जानकारी कैसे इस योजना का पंजीयन करना है व कैसे आप इस योजना लाभ ले सकते है आवेदन के लिए पात्रता , दस्तावेज हेल्पलाइन नंबर आदि सम्पूर्ण जानकरी
Panjab Labour Card Online Apply
क्या है सरबत सेहत बिमा योजना
पंजाब के गरीब परिवारों के लिए 20 अगस्त 2019 को सरबत सेहत बिमा योजना शुरू कि गई जिसमे लाभार्थियों को 5 लाख रु तक का बिमा कवर दिया जाता है AB-MMSBY पंजाब की 65% आबादी को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगा। यह रुपये का पात्रता आधारित कैशलेस स्वास्थ्य बीमा कवर है। 5 लाख प्रति परिवार प्रति वर्ष। इस योजना के तहत सरकारी और पैनल में शामिल निजी अस्पतालों में कैशलेस और पेपरलेस इलाज कराने कि सुवधा मिलेगी | इस योजना में 14.65 लाख SECC लाभार्थी परिवारों का प्रीमियम केंद्र सरकार आयुष्मान योजना के अंतर्गत भरेगी और 24. लाख परिवारों का 60:40 के अनुपात से राज्य सरकार प्रीमियम जमा करवाएगी |
Yojana ka naam | सरबत सेहत बिमा योजना |
Location | पंजाब |
योजना शुरू कब हुई | 20 अगस्त 2019 |
लाभ | प्रति वर्ष 5 लाख का फ्री ईलाज |
पात्र | SECC लाभार्थी, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी, निर्माण करने वाले मजदूर व अन्य गरीब परिवार |
आवेदन शुल्क | लागु नहीं |
प्रमाण पत्र | Health Card |
सूचि | उपलब्ध है |
अधिकारिक वेबसाइट | sha.punjab.gov.in |
अपडेट | 2022 |
E-CARD GENERATION कैसे करे
अगर आप सरबर सेहत बिमा योजना के पात्र है तो इसके लिए अपना कार्ड जनरेट कर सकते है इसके लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज कि आवश्यकता होगी जिसमे आपको निम्न दस्तावेज तैयार रखे
- आधार कार्ड (ऑनलाइन केवाईसी के लिए अनिवार्य। आधार बीआईएस में कहीं भी अपलोड नहीं किया जाएगा)
- परिवार पहचान दस्तावेज
- राशन कार्ड (जहाँ परिवार के सदस्यों का नाम उपलब्ध हो)
- यदि राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है तो परिवार घोषणा पत्र सरपंच/नंबरदार/नगर पार्षद द्वारा हस्ताक्षरित और मुहर लगी है।
- निर्माण श्रमिक पंजीकरण कार्ड (यदि कार्ड में परिवार के सदस्य का विवरण उपलब्ध है)
SARBAT SEHAT BIMA YOJNA Check your eligibility
AYUSHMAN BHARAT MUKH MANTRI SEHAT BIMA YOJNA Check your eligibility – आपको इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं अपने परिवार कि पात्रता आप ऑनलाइन चेक कर सकते है जिसके बाद आप हेल्थ कार्ड GENERAT कर सकते है इसके लिए आप यहा दी गए निम्न स्टेप को फॉलो कर अपनी पात्रता चेक करे |
- सबसे पहले आपको अधिक वेबसाइट पर जाना है sha.punjab.gov.in
- इसके बाद आपके सामने इस योजना कि अधिकारिक वेबसाइट ओपन होगी
- इसमें आपको मेनू बार CITIZEN CORNER का ऑप्शन मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है
- अब लिस्ट ओपन होगी इसी पेज में इस तरह से
- यहा Go to पर क्लिक करने के बाद लिस्ट ऑपन होगी |
- इसमें आपको Check your eligibility पर क्लिक करना है
- इसके बाद नया पेज ओपन होगा
- जिसमे आप दो तरह से चेक कर सकते है
- राशन कार्ड नंबर से या नाम से
- इस तरह के फॉर्म में आप राशन कार्ड से भी चेक कर सकते है
- इसके अलावा अगर आपके पास राशन कार्ड नंबर नहीं है तो नाम से चेक करे
- यहा सही जानकारी दर्ज करे और Search पर क्लिक करे
- इसके बाद आपके सामने अगर पात्रता होगी वो सामने आ जायगी
- इसी तरह आप इस योजना कि पात्रता चेक कर सकते है
Check Active/Disabled status AB-MMSBY ecards
सरबत सेहत बिमा योजना ई कार्ड एक्टिव है डिसेबल्ड है ऑनलाइन चेक कर सकते है आपको लाभ मिलेगा या नहीं इसके लिए ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पता कर सकते है इसके लिए सबसे निम्न स्टेप फॉलो करे
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए https://sha.punjab.gov.in/
- इसके बाद आपको Cityzen Corner पर क्लिक करे
- इसके बाद Check Active/Disabled status पर क्लिक करे
- जिसके बाद इस तरह का फॉर्म ओपन होगा
- यहा आपको ecard ID दर्ज करनी है
- जिसके बाद आप कैप्चा कोड दर्ज करे
- फिर Check Status पर क्लिक करे
- अब आपके सामने आपके ecard का स्टेटस आ जायगा जिसमे आप अपनी जानकारी देख सकते है
Sarbat Sehat Bima Yojana eCard kaise banay
पंजाब सरकार के अनुसार आप सरबत सेहत बिमा योजना के तहत स्वय ecard के लिए आपली नहीं कर सकते है इसके लिए आपको अपने नजदीकी CSC Center या जान सेवा केंद्र पर जाना होगा वह से आप यह कार्ड बनवा सकते है इसके लिए आपको कुछ दस्तावेज कि आवश्यकता होगी जिनकी सूचि ऊपर दी गई है वो सभी दस्तावेज लेकर आप अपना कार्ड बनवा सकते है |
SSBY पात्रता सूची अथवा लाभार्थी सूची
पंजाब SSBY पात्रता सूची अथवा लाभार्थी सूची के अंतर्गत राज्य के 70% नागरिकों को सम्मिलित किया गया है इस योजना के अंतर्गत कुल 43.17 लाख परिवारों को सम्मिलित किया जाएगा और यह सभी लाभार्थी पंजाब और चंडीगढ़ के निजी और सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना की लाभार्थी सूची अब State Health Agency पंजाब के आधिकारिक पोर्टल पर https://sha.punjab.gov.in/ पर उपलब्ध है | अब इस पोर्टल के माध्यम से आयुष्मान भारत- सरबत सेवा बीमा योजना (AB-SSBY) पहल में अपनी पात्रता और नाम की जांच करें | राज्य स्वास्थ्य एजेंसी (SHA) इस सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने के लिए सर्वोच्च निकाय है
सरबत सेहत बीमा योजना की लाभार्थी सूची:-
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना के नामांकन की पुष्टि के लिए, लोग हेल्पलाइन नंबर 104 पर भी कॉल कर सकते हैं सभी ग्रामीण और शहरी लाभार्थी इस नई वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से यह जांच सकते हैं कि वे लाभार्थियों की सरबत सेवा बीमा योजना के लिए पात्र हैं या नहीं | आप अपना पंजीकृत आधार नंबर / राशन कार्ड नंबर / पैन नंबर / निर्माण श्रमिक आईडी नंबर दर्ज करके एबी-एसएसबीवाई की अंतिम लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते हैं |
- सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट https://sha.punjab.gov.in/ पर जाना होगा |
- इसके पश्चात Homepage पर, AB-SSBY पात्रता की जांच करने के लिए “क्या मेरा परिवार योग्य है?” tab पर क्लिक करें |
- इसके पश्चात आपके सामने एक नया पृष्ठ खुलेगा |
Panjab सरबत सेहत योजना
- यहां लोग अपने आधार नंबर, राशन कार्ड नंबर, पैन नंबर, कंस्ट्रक्शन वर्कर आईडी नंबर का उपयोग करके अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं |
- पंजाब सरबत सेवा बीमा योजना के तहत, सभी लाभार्थी empanelled अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का कैशलेस और पेपरलेस उपचार का लाभ उठा सकते हैं | पंजाब सरकार ने अस्पतालों और सामान्य सेवा केंद्रों से AB-SSBYलाभार्थियों के लिए ई-कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू करने का भी फैसला किया है |
FQA – Sehat Bima Yojana Panjab
Q-1. सेहत बीमा योजना (AB-MMSBY) क्या है?
Ans- सरबत सेहत बिमा योजना पंजाब राज्य सरकार द्वारा शुरू स्वास्थ्य बिमा कवर अभियान है जिसमे 40 लाख के लगभग परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रु का स्वास्थ्य बिमा कवर दिया जायगा |
Q-2. Sehat Bima Yojana में क्या लाभ मिलता है
Ans– सूचीबद्ध बीमारियों और चिकित्सा स्थितियों के इलाज के लिए माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती (इन-पेशेंट सेवाओं) के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर। जिसमे परिवार का कोई भी फ्रीइल्लाज करवा सकता है
Q-3. AB-MMSBY के तहत कोनसी स्वास्थ्य सेवाएं मिलती है
Ans- सरबत सेहत बिमा योजना में 1579 उपचार पैकेज शामिल हैं जिनमें अस्पताल में भर्ती होने का खर्च, डेकेयर सर्जरी, अस्पताल में भर्ती होने के 3 दिन पहले और 15 दिन बाद का खर्च और नवजात बच्चे का इलाज शामिल है। सेवाओं की विस्तृत सूची वेबसाइट www.sha.punjab.gov.in पर उपलब्ध है।
Q-4. सरबत सेहत बिमा योजना का लाभ लेने के लिए क्या करे
Ans- पंजाब सेहत बिमा योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले पात्रता चेक करे पात्र होने पर आपको ecard बनवाना होगा इसके लिए आप बताए गए दस्तावेज के साथ CSC center के माध्यम से अपना पंजाब हेल्थ कार्ड बनाए
Q-5. क्या हर व्यती को 5 लाख का लाभ मिलेगा ?
Ans- सरबत सेहत योजना में परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख का लाभ मिलता है अगर 5 सदस्य है और एक व्यक्ति 1 लाख का ईलाज करवाता है तो तो आगे अब परिवार के अन्य व्यक्ति 4 लाख तक का फ्री में ईलाज करवा पायगे