सरपंच कैसे बने || सरपंच कि सैलरी कितनी होती है | सरपंच कितना कमाता है |Sarpanch kaise bane |Sarpanch ki salary Kitni hoti hai | सरपंच के लिए पंजीयन कैसे करे | सरपंच कि सैलरी
नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेगे सरपंच बनने के बारे में सरपंच कि सैलरी कितनी होती है सरपंच कैसे बना जा सकता है सरपंच के लिए पात्रता क्या है आदि सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े

ग्राम सभा sarpanch चुनाव 2020
ग्राम सभा चुनाव नजदीक है जो 17 जनवरी से होने वाले है ये चुनाव ओर 29 जनवरी 2020 तक चलेगे अबकी बार सरपंच चुनाव तीन चरणों मे किए जायेंगे | ग्राम सभा चुनाव हर पाँच साल से होते है जिसमे सरपंच प्रतिनिधि व वार्ड पंच प्रतिनिधि जनता द्वारा वोट के माध्यम से चुने जाते है एसे मे अगर बात करे कि सरपंच बनने के लिए योग्यता सरपंच बनने के लिए डॉकयुमेंट व सरपंच व पंच पद के लिए खड़े होने कि प्रक्रिया क्या होती है व इसके लिए कब ओर कहा पर्चा भरवा सकते है
सरपंच चुनाव (ग्राम सभा चुनाव) के लिए सीटे तय होती है जैसे महिला सीट, SC, ST,OBC, General,आदि
ग्रामसभा सरपंच चुनाव कैसे होते है sarpnch Chunav kaise hote hai
ग्राम पंचायत कई ग्रामो का समूह भी हो सकती है या एक ग्राम भी ग्राम पंचायत हो सकता है ग्राम पंचायत जनसंख्या के आधार पर बनाई जाती है ओर ये ग्राम पंचायत के लिए प्रत्येक राज्य मे अलग अलग जनसंख्या तय कि गई है इन ग्राम पंचायतों मे कई वार्ड होते है जिनके प्रतिनिधि को वार्ड पंच कहते है ओर इन वार्डपंचो का एक प्रधान होता है सरपंच जो उस ग्राम पंचायत का मुखिया होता है वार्डपंच व सरपंच के चुनाव हर पाँच साल मे एक बार होते है ओर जिसे ज्यादा वोट मिलते है वो ग्राम पंचायत का सरपंच प्रतिनिधि बनता है
सरपंच के लिए पंचायत का मूलनिवासी होना अनिवार्य है जिस ग्राम पंचायत के लिए सरपंच बनना चाहते है
Sarpanchपद के लिय चुनाव कि प्रक्रिया Gramsabha chunab 2020
सरपंच का चुनाव होने से पहले सरकार की ओर से सीटे तय की जाती है जैसे महिला सीट तो इसमे सिर्फ महिला के नाम से सरपंच चुनाव प्रतिनिधि बन सकते है SC, ST, OBC, आदि सीटे जारी होने के बाद जिस केटेगरी कि सीट घोषित होती है वही चुनाव के लिए खड़े हो सकते है ओर ये प्रत्येक क्षेत्र मे अलग अलग तय कि जाती है sarpamch Chunav 2020 तीन श्रेणी में चुनाव किए जायंगे अगर बात करे सरपंच कि सैलरी कि तो आपको बता दे सरपंच कि सैलरी 3हजार से 35 रु तक होती है इसके अलावा सरपंच को ग्राम सभा भत्ता भी दिया जाता है जो 100रु होता है
sarpanch Chunav Eligibility सरपंच बनने के लिए योग्यता
जिस ग्राम पंचायत से सरपंच पद के लिए खड़े हो रहे है उस ग्राम पंचायत के मूलनिवासी होना अवश्यक है
- सरपंच बनने के लिए कम से कम 21 साल आयु होना जरूरी है अधिक कितनी भी हो सकती है
- भारत का नागरिक होना चाहिय
- जिस ग्राम पंचायत से सरपंच के लिए चुनाव पद का दावा कर रहे है उस ग्राम पंचायत कि मतदाता सूची मे नाम होना चहीय
- दो से ज्यादा बच्चे नहीं होने चाहिय
- सरकारी कर्मचारी सरपंच का चुनाव नहीं लड़ सकते
- अपनी संपति का विवरण होना चाहिय
- जमानत राशि पंचायत के हिसाब से देनी होगी आदि
- सरपंच बनने के लिए कई राज्यो मे अनपढ़ भी सरपंच बन सकते है ओर कई राज्यो मे 8 पास योग्यता तय कि गई है
इन नियमो को पूरा करने वाले सरपंच बन सकते है यानी सरपंच पद के लिए चुनाव मे खड़े हो सकते है
सरपंच बनने के लिए क्या क्या डॉकयुमेंट कि आवश्यकता होती है
- आधार कार्ड जिसपर जन्म तारीख लिखी हो
- मतदाता पहचान पत्र
- दो बच्चो का शपथ पत्र
- पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र
- मूल निवास
- जाति प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- शौचायल का शपथ पत्र (अगर आपके घर में शौचालय नहीं है तो आप चुनाव नहीं लड़ सकते)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- NOC यह आपको अपनी पंचायत से मि जायेगी।
इतने डॉकयुमेंट के साथ सरपंच पद के लिए पर्चा भरवा सकते है उमीद करेंगे सरपंच पद के लिए आपको जानकारी मिली होगी हमारी आशा रहेगी आप सरपंच पद के लिए जीत हासिल करे ओर अपनी ग्राम पंचायत को आगे भढ़ाए लोगो कि सेवा करे ये पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताए कई गलती हुई है तो क्षमा करे
Sarpanch chunav me mul niwas or cast me e-mitra wala chahiye ya rajasthan bala
E mitra vala hi manya hoga
Very good website
SHIVKATARA66@GMAIL very good news website
क्या किसी सरकारी विभाग में पंजीकृत ठेकेदार पंचायत राज का चुनाव लड़ सकता है?
sarpanch ki yougita kam se kam 10 th pass hona chahiye
kisi gaw me nivas kitnesal ka hona jaruri hai
Mahila sarpanch m kitna qualified jarori hai please answer