एसबीआई मुद्रा लोन केसे ले, SBI Mudra Loan Online Apply, SBI दे रही है, 50000 का लोन
एसबीआई मुद्रा लोन केसे ले, SBI Mudra Loan Online Apply, SBI दे रही है, 50000 का लोन, एसबीआई मुद्रा लोन केसे ले, 50000 का मुद्रा लोन कैसे लें?, महिलाओं के लिए मुद्रा लोन, sbi e mudra loan apply online 50,000, मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई, e mudra loan sbi 50,000 interest rate, एसबीआई मुद्रा लोन ऑनलाइन, मुद्रा लोन फॉर्म डाउनलोड SBI, मुद्रा लोन कैसे मिलेगा,

एसबीआई मुद्रा लोन केसे ले How to take SBI Mudra loan
केंद्र की मोदी सरकार दुवारा देश के नागरिको एवं किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उदेश्य से अनेक प्रकार की योजनाओ का संचालन किया जाता रहता है ऐसी की एक नई योजना सरकार दुवारा देश के नागरिको को सहायता प्रदान करने के उदेश्य से शुरू की गयी है जिसका नाम है एसबीआई मुद्रा लोन(SBI Mudra Loan) इसके अंतर्गत देश के जो भी छोटा-मोटा व्यापारी है जो व्यापार करना चाहते हैं या फिर अपने व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं उनको लोन दिया जाएगा इसी SBI e Mudra Loan के तहत स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मुद्रा लोन प्रोवाइड करती है जिसमें 50 हजार से लेकर 1 लाख तक की लोन प्रोवाइड की जाती है
अगर आप भी लोन लेने में इंटरेस्टेड है और लोन की आवश्यकता है तो आप मुद्रा के तहत50 हजार तक के लोन ऑनलाइन ले सकते हैं लेकिन अगर आपको 50000 से ज्यादा लोन चाहिए तो उसके लिए आपको ब्रांच से लोन लेना होगा एसबीआई मुद्रा लोन केसे ले,SBI Mudra Loan Online Apply,Highlights Off SBI Mudra Loan ,आवेदन करने के लिए किन दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी,एसबीआई मुद्रा लोन की पात्रता क्या है,मिलने वाला लोन कितना करना होगा वापस
SBI Mudra Loan Online Apply
एसबीआई मुद्रा लोन(SBI Mudra Loan) की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दुवारा वर्ष 2018 में की गयी थी इसके तहत जो भी छोटे-मोटे व्यापारी है या फिर बड़े व्यापारी है जो पैसे की आभाव में अपने बिजनेस को बढ़ा नहीं पाते हैं या फिर बिजनेस कर नहीं पाते हैं उनको बैंकों के द्वारा लोन दिया जाएगा देश के जो भी इच्छुक नागरिक लोन लेना चाहता है तो उनको आवेदन करना होगा
हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इससे जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेगे जेसे की -एसबीआई मुद्रा लोन केसे ले,SBI Mudra Loan Online Apply.लाभ ,ऑनलाइन आवेदन केसे करे ,जरूरी दस्तावेज क्या है ,पात्रता ,आदि अगर आप इससें जुड़ी जानकारी एवं लोन लेना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े
Highlights Off SBI Mudra Loan
आर्टिकल का नाम | एसबीआई मुद्रा लोन केसे ले |
Name of the Loan Scheme | Mudra Loan |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन |
Who Can Apply | All India Eligible Applicants Can Apply |
आधिकारिक वेबसाइट | https://emudra.sbi.co.in:8044/emudra |
Status | Notification Out |
आवेदन करने के लिए किन दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी
- जाती प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- बचत/चालू खाता संख्या तथा शाखा विवरण
- व्यवसाय का प्रमाण (नाम, आंरभ तिथि तथा पता)
- यूआईडीएआई – आधार संख्या (खाते में अपडेट होना चाहिए)
- अपलोड के लिए अन्य विवरण जैसे :जीएसटीएन एवं उद्योग आधार.
- जीएसटीएन एवं उद्यो ग आधार
- दुकान एवं स्थापना का प्रमाण या अन्य व्यवसाय रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़ (यदि उपलब्ध हैं)
सरकार दे रही है 10 हजार रूपए का लोन बिना ब्याज एसे करे आवेदन
आधार कार्ड से 1 लाख रूपए का लोन सिर्फ 12 घंटे में मिलेगा लोन
What is the eligibility for SBI Mudra loan? - एसबीआई मुद्रा लोन की पात्रता क्या है
- आवेदन करने वाला भारत का मूल निवासी हो
- आवेदक लघु (माइक्रो) उद्यमी होना चाहिए
- एसबीआई का कम से कम 6 माह पुराना चालू/बचत खाताधारक होना चाहिए
- अधिकतम ऋण पात्रता राशि – रुपये 1.00 लाख
- अधिकतम ऋण अवधि – 5 वर्ष
- बैंक के पात्रता मानदंडों के अनुसार रुपये 50,000/- तक ऋण की तुरंत उपलब्धता
- रुपये 50,000/- से अधिक ऋण राशि के लिए औपचारिकताएं पूरी करने ग्राहक को शाखा में आना पड़ेगा
- आवेदन करते समय आवेदक के पास सभी दस्तावेजो का होना जरूरी है
मिलने वाला लोन कितना करना होगा वापस
- SBI e-Mudra/Pm SVANidhi Loan के तहत 50 हजार तक राशी मिलने के बाद इस लोन को 9.5% ब्याज दर से sbi बैंक को 5 सालो में 57 आसन किस्तों में लोन मिलने के तिन महीने बाद से वापस करना है
- 9.5% ब्याज दर के हिसाब 5 सालो में लगभग 57 किस्तों में 64296 रूपए यानि की 1128 रूपए हर महीने आपके अकाउंट से काट लिए जायेगे
SBI मुद्रा लोन केसे ले
- सबसे पहले आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
- अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा
- यूआईडीएआई से ई-केवाईसी करने के लिए कृपया आधार नंबर उपलब्ध कराएं (यूजर सुनिश्चित करे कि उनका मोबाइल नंबर आधार से (ओटीपी के लिए) लिंक है), क्योंकि ई-केवाईसी में ओटीपी प्रमाणीकरण से प्रोसेसिंग एवं संवितरण के लिए ई-साइन की प्रक्रिया पूरी की जानी है
- अब आपके बैंक और आधार से लिंक मोबाइल नंबर, एसबीआई का कम से कम 6 माह पुराना चालू/बचत खता नंबर और आपको कितना पैसे चाहिए वो डाले
- ध्यान दे ऑनलाइन लोन लेने के लिए 50 हजार ही अमाउंट डाले उससे ज्यादा के लिए आपको ब्रांच जाना होगा
- अब आपके बैंक और आधार के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा जिसे डालकर वेरीफाई कर ले
- अब मांगे गए सभी जानकरी को स्टेप बाय स्टेप भरे और फॉर्म को फाइनल सबमिट करे
- आपको instant आपके अकाउंट में 50 हजार रूपए की राशी जमा कर दी जायेगा जिसे आप अपने जरुरत अनुसार खर्चे कर सकते है
- रु.50,000 से रु.1 लाख के ऋण के लिए आवेदक को उस शाखा में जाकर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने संबंधी औपचारिकताएं पूरी करनी हैं जहां उसका एसबीआई बचत/चालू खाता है
- औपचारिकताएं पूरी होने पर आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें आगे की कार्रवाई के बारे में सूचित किया जाएगा जैसे कि ई-मुद्रा पोर्टल पर जाकर खाता खोलना तथा ऋण का संवितरण। ऋण स्वीकृत होने का एसएमएस प्राप्त होने के 30 दिन में प्रोसेस पूरा करना होगा