
SBI Savings Account
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से SBI Savings Account से जुड़ी जानकारी आपको प्रदान करेगे अगर आप अपने बच्चों का ऑनलाइन अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आपके लिए यह सुविधा लेकर आया है.SBI ने माइनर के लिए पहला कदम (Pehla Kadam) और पहली उड़ान (Pehli Udaan) नाम से सेविंग एकाउंट खुलवाने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करवाई है इसके साथ ही इन अकाउंट में बच्चों के लिए रोजाना पैसे निकालने की लिमिट भी तय की गई है
हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से SBI Savings Account से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेगे जेसे की -आप अपने बच्चो का अकाउंट केसे खुलवा सकते है ,क्या है लाभ ,पात्रता ,आदि,अगर आप भी अपने बच्चो का अकाउंट SBI Bank में खुलवाना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े
SBI Savings Account,क्या है पहला कदम ,पहली उड़ान सेविंग अकाउंट ,मिलने वाला लाभ,Benefits Of SBI Savings Account,केसे खुलवाएं एसबीआई में घर बैठे बच्चों का बचत खाता,केसे मिलेगा लाभ
क्या है पहला कदम
इस अकाउंट के तहत किसी भी उम्र के नाबालिग बच्चों के साथ माता पिता या गार्जियन ज्वॉइंट एकाउंट खोल सकते हैं। इसे पैरेंट्स या गार्जियन या बच्चा खुद सिंगल रूप से ऑपरेट कर सकत है इस खाते में आपको ATM डेबिट कार्ड सुविधा भी मिलती है यह कार्ड नाबालिग और अभिभावक के नाम से जारी किया जाएगा। इसमें 5,000 रुपये तक निकाल सकते हैं इस अकाउंट पर मोबाइल बैंकिंग सुविधा मौजूद है, जिसमें सभी प्रकार के बिल का पेमेंट भी किया जा सकता है इसमें 2,000 रुपये तक रोजाना ट्रांजैक्शन करने की लिमिट है इंटरनेट बैंकिंग सुविधा में रोजाना 5,000 रुपये तक ट्रांजैक्शन करने की लिमिट है इससे आप सभी प्रकार के बिल जमा कर सकते हैं। पैरेंट्स के लिए पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर भी मिलता है
पहली उड़ान सेविंग अकाउंट
इस अकाउंट को 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे जो अपने साइन कर सकते हैं वो पहली उड़ान के तहत खाता खुलवा सकते हैं। यह एकाउंट पूरी तरह से नाबालिग के नाम से होगा वही उसको अकेले ऑपरेट कर सकता है इसमें भी ATM डेबिट कार्ड सुविधा मिलती है और रोजाना 5000 रुपये तक पैसे निकाल सकते हैं इसके साथ ही मोबाइल बैंकिंग सुविधा भी मिलती है जिसमें रोजाना 2000 रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं
मिलने वाला लाभ(Benefits Of SBI Savings Account)
- इसमें आपको ATM डेबिट कार्ड सुविधा मिलती है और रोजाना 5000 रुपये तक पैसे निकाल सकते हैं
- इसके साथ ही मोबाइल बैंकिंग सुविधा भी मिलती है. जिसमें रोजाना 2000 रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं
- इसके साथ तमाम तरह के पेमेंट भी कर सकते हैं
- इंटरनेट बैंकिंग सुविधा में रोजना 5,000 रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं
- इसमें चेक बुक की वही सुविधा मिलती है जो पहला कदम में मिलती है
- पहली उड़ान में नाबालिग को ओवर ड्रॉफ्ट की कोई सुविधा नहीं मिलती है
केसे खुलवाएं एसबीआई में घर बैठे बच्चों का बचत खाता
- सबसे पहले आपको SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- आब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा
- आपको इस होम पेज पर पर्सनल बैंकिंग पर क्लिक करना है
- अब अकाउंट्स टैब पर क्लिक कर सेविंग अकाउंट ऑफ माइनर्स का विकल्प चुनें
- इसके बाद अप्लाई नाउ पर क्लिक करें
- फिर आपको डिजिटल और इंस्टा सेविंग अकाउंट का एक पॉप अप फीचर्स दिखाई देगा
- अब आपको Open a Digital Account के टैब में क्लिक करना है
- इसके बाद Apply now क्लिक करके अगले पेज में जाएं
- अकाउंट ओपन करने के लिए अपनी पूरी जानकारी दर्ज करें
- यहां पर ध्यान दें कि इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक बार SBI के ब्रांच में जाना जरूरी है
- इसके अलावा आप ऑफलाइन तरीके से SBI के ब्रांच में भी जाकर अकाउंट ओपन कर सकते हैं
आयुष्मान कार्ड ऐसे बनाये : मिलेगा 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बिमा,जल्दी करे आवेदन
एसबीआई मुद्रा लोन केसे ले : SBI Mudra Loan Online Apply,SBI दे रही है,50,000 का लोन,ऐसे करे आवेदन
MP Free Laptop Yojana : फ्री में लैपटॉप चाहिए तो जल्दी से भर दे ये फॉर्म मिलेगा फ्री लैपटॉप
राशन कार्ड में नाम कैसे चेंज करें : Ration Card Name Change,यह है तरीका
Thanks for sharing this article regarding Parking spaces on campus, it was quite insightful.
Hoping to see more articles. Meanwhile refer
पंजाब नॅशनल बैंक में ऑनलाइन बैलेंस कैसे चेक करें.