शौचालय योजना सूचि,pm shauchalaya yojana list online check,pm shauchalaya yojana list in hindi,शौचालय योजना सूचि में नाम कैसे चैक करे,शौचालय योजना सूचि ऑनलाइन देखे
Sochalay List Check 2021–इस पोस्ट में दोस्तों हम आज आपको बताने वाले है की शौचालय योजना सूचि कैसे देखे स्वच्छ भारत अभियान के तहत मिलने वाले शौचालय बनाने के लिए 12000रु वाले लाभार्थियों की सूचि कैसे देखे भारत कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू योजना कि SBM लिस्ट ऑनलाइन जारी की गई है आज हम इस आर्टिकल में जानेगे की कैसे आप शौचालय योजना कि सूचि देख सकते है और कैसे इस योजना का लाभ लिया जाता है
आवेदन पात्रता दस्तावेज आदि शौचालय योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी क्योंकि अब आप अपने घर बैठे भी शौचालय योजना सूचि ऑनलाइन चैक कर सकते है इसके लिए सरकार की और से इसकी वेबसाइट जारी कर दी गई है ताकि लाभार्थी को सूचि में नाम चैक करने के लिए कही न जाना पड़े और अपना समय बर्बाद न करना पड़े तो चलिए जानते है-

शौचालय योजना सूचि (Shauchalaya Yojana List):-
Shochalay List Check – ग्रामीण परिवारों के लिए मोदी सरकार की शौचालय योजना जिसमे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार शौचालय बनाने के लिए आवेदन कर सकते है प्रधानमंत्री फ्री शौचालय योजना के तहत फ्री में शौचालय दिय जाते है आपको बता दे की फ्री शौचालय सूचि में अगर आपका नाम नहीं है तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है जिसके बाद सरकार की और से फ्री शौचालय सूचि में नाम जुड़ जायगा इसके लिए आपको सबसे पहले फ्री शौचालय सूचि में नाम देखना है
PM स्वनिधि योजना ऑनलाइन पंजीयन 2021
आप शोचालय योजना लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है अगर अगर आपके पास एंड्रॉड फ़ोन है तो आप आसानी से शौचालय की लिस्ट में नाम देख सकते है और शौचालय के लिए आवेदन भी कर सकते है मोदी सरकार की ये योजना पुरे देश में लागु है और फ्री शौचालय योजना से देश के दूर दूर तक ग्रामीण इलाको में आज शौचालय बन चुके है फ्री शौचालय योजना आने के बाद देश में अब हर घर में शौचालय बन गया सायद ही ऐसा गांव या गांव में कोई घर होंगे जिनमे शौचालय नहीं है मोदी सरकार की फ्री शौचालय लहर देश में इस कदर फैली की पुरे देश ने साथ दिया और घर घर शौचालय बनना शुरू हो गए
Yojana | Swachh Bharat Mission |
Location | All India (Rural) |
Yojana Type | PM Yojana |
Benefites | Rs, 12000 benefites |
Official Website | https://sbm.gov.in |
Update | 2021 |
शौचालय योजना का मुख्य उदेश्य क्या है?
केंद्र सरकार की तरफ से सुरु की गई इस शौचालय योजना के तहत अब हर परिवार को मुफ्त शौचालय सहायता राशि दी जाती है ताकि किसी भी परिवार की महिला या फिर बेटियों को शौच के लिए बाहर खुले में न जाना पड़े इस योजना का लाभ खास करके ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों को दिया जाएगा क्योंकि देश के प्रत्येक राज्य में आज भी ऐसे ग्रामीण परिवार है जिनके घरों में शौचालय नही है जिसके कारण परिवार के हर सदस्य को शौच के लिए हाब्र जाना पड़ता है जिसके कारण देश में बहुत सी बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है इर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के जीवन पर काफी ज्यादा बुरा असर पड़ता है
उनके जीवन सतार में सुधार लाने और बीमारियों को फैलने से रोकने के उदेश्य से इस शौचालय योजना की सुरुआत की गई है इसमें हर ग्रामीण क्षेत्र के परिवार को शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रूपये की आर्थिक धनराशी केंद्र सरकार की तरफ से प्रदान की जाती है तथा इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के आवेदन करना होगा
जिन लोगों ने इस शौचालय योजना में अपना आवेदन कर दिया है उन सभी लाभार्थियों की केंद्र सरकार की और से एक ऑनलाइन सूचि जारी की गई है जिसमे सभी लाभार्थी यानी इस योजना के लिए जिन जिन लोगों ने आवेदन कर दिए है उनके नाम शामिल है और उन्हें शौचालय निर्माण के लिए आर्थिक सहायता राशि दी जायेगी आप भी इस सूचि में अपना नाम चैक कर सकते है
[सूचि] शोचालय योजना सूचि में ऐसे देखे अपना नाम:-
अगर आपने इस शौचालय योजना में अपना आवेदन किया है और शौचालय योजना सूचि में अपना नाम देखना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में बताये गये स्टेपों को फोलो करते हुए आप अपना नाम ऑनलाइन सूचि में देख सकते है
- प्रधानमंत्री शौचालय लिस्ट में नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको फ्री शौचालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा http://sbm.gov.in/ जिसके बाद आपके सामने इस तरह का पेज खुलेगा

- जो आप निचे देख सकते है हूँ सकता है आपके मोबाइल में किसी और तरिके से खुले पर ऑप्शन यही होंगे
- इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको यहां पे report लिस्ट में [A03] Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On the Basis of Detail Entered पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने इस तरह का नया पेज ओपन होगा

- यहां आपको अपने राज्य का नाम उसके बाद जिले का नाम और ब्लॉक या तहसील का नाम सेलेक्ट करना है और उसके बाद View Report पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा जिसमे आपके ब्लॉक में जितने भी गाँव है सबकी लिस्ट आ जायगी जो इस तरह की होगी

- यहां आपको आपके गांव का नाम देखना है और आपके गांव के नाम के आगे नील कलर में जो संख्या लिखी होगी आपको उस पर क्लिक आप जैसे क्लिक करते हो आपके सामने आपके गांव की शौचालय सूचि आपकी सामने होगी जिसमे आप अपना नाम देख सकते है
- अगर शौचालय सूचि में नाम नहीं है तो किस तरह शौचालय सूचि में नाम जुड़वाँ सकते है
- स्व- च्छ भारत अभियान के तहत शोचालय योजना लिस्ट में नाम जुडवाने के लिए आप आवेदन भी कर सकते है जिसमे आपको आधार कार्ड राशन कार्ड जॉबकार्ड कि फोटो कॉपी लगनी होती है
- जिसके बाद आवेदन फॉर्म आपको अपनी पंचायत या पंचायत समिति में जमा करवाना होता है इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना चाहिय
भाग्य लक्ष्मी योजना पंजीयन फॉर्म 2021
शौचालय योजना सूचि से होने वाले फायदे:-
केंद्र सरकार की योजना शौचालय योजना और इस शौचालय योजना सूचि जो लाभ लोगों को होने वाले है वो निम्नलिखित है आइये जाने इसके बारे में
- शौचालय योजना को केंद्र सरकार की और से सुरु किया गया है
- इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र के सभी गरीब परिवार लाभ ले सकते है
- योजना में आवेदन करने के इन्छुक परिवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके अपना आवेदन कर सकते है
- जिन लोगों ने योजना में अपना आवेदन कर दिया है वह घर बैठे ही ऑनलाइन सूचि में अपना नाम चैक कर सकते है
- ऑनलाइन सूचि में आप ये भी चैक कर सकते है की कितने लोगों को इसका लाभ मिल चूका है कितने लोगों को और मिलने वाला है तथा अन्य प्रकार की जानकारी
- इस योजना के लाभ के लिए व्यक्ति को किसी प्रकार के धन का वय नही करना होता है क्योंकि इसका लाभ आपको बिना किसी शुल्क के दिया जाता है
- ऑनलाइन तरीके से सूचि में नाम चैक करने से लोगों के समय की बर्बादी होने से बच जायेगी
शोचालय योजना सूचि में संपर्क के लिए ऑनलाइन जानकारी:-
शोचालय योजना सूचि में संपर्क करने की विधि के बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार है
- सबसे पहले आप इस शोचालय योजना सूचि की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाए http://sbm.gov.in/ इसके बाद में आपके सामने इसका जो मेंन पेज ओपन होगा उसमे आपको Contact Us के ऑप्शन पर क्लिक करना है

- जैसे ही आप Contact Us पर क्लिक करेंगे आपके सामने इसके ठीक निचे एक List खुल जायेगी जिसमे आपको State Government के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद इसका अगला पृष्ठ आपके सामने खुल जाएगा

- इस पेज में आपको राज्य और केटेगिरी को सलेक्ट करना है तथा सबमिट पर क्लिक करना है जिसके बाद संपर्क सूत्र की सूचि ओपन हो जायेगी

{फॉर्म} वरिष्ट पेंशन बीमा योजना 2021
शोचालय योजना लिस्ट से जुड़े सवाल जबाब
1- graam panchayat toilet list
यहा ऊपर दिए गए तरके से आप टॉयलेट लिस्ट देख सकते है ग्रामीण क्षेत्र कि टॉयलेट लिस्ट किसी भी राज्य के लाभार्थी इस तरीके से देख सकते है आप देश के किसी भी राज्य के किसी भी ग्राम पंचायत की लिस्ट यहा देख सकते है