शताब्दी निजी नलकूप योजना-आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है कि किसानो कि आमदनी को बढाने के लिए इस योजना को शुरु किया गया है बिहार सरकार कि और से शुरु कि गई इस योजना के तहत राज्य में ऐसे किसान जो सूखे कि मार झेल रहे है जिनके पास फसल कि सिंचाई के लिए कोई साधन नही है उनको इस योजान में नलकूप खुदवाने के लिए अनुदान राशि दी जा रही है किसान अब अपना खुद का नलकूप खुदवा सकता है जिसके बाद वह अपनी फसल में सही समय पर पानी दे पायेगा और राज्य में जिन क्षेत्रों में सुखा सबसे ज्यादा पड़ता है वहां के किसान भी खेती कर पायेगे जिससे उनकी आर्थिक स्तिथि में सुधार आयेगा तो आइये जानते है इस शताब्दी निजी नलकूप योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,दस्तावेज,पात्रता,उदेश्य और इससे होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से

Shatabdi niji nalkoop yojana online apply | shatabdi niji nalkoop yojana registration | शताब्दी निजी नलकूप योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन | bihar shatabdi niji nalkup yojana online status | शताब्दी निजी नलकूप योजना क्या है
Shatabdi Niji Nalkoop Yojana (शताब्दी निजी नलकूप योजना):-
शताब्दी निजी नलकूप योजना कि सुरुआत बिहार राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार यादव ने कि इस योजना में राज्य के किसानो को नलकूप लगाने के लिए आर्थिक सहायता राशि सब्सिडी पर दी जा रही है राज्य में बहुत से किसान ऐसे है जो सूखे कि मार झेल रहे है जिसके कारण उन्हें फसलों का उत्पादन नही होता है किसान चाहता तो है कि उसके खेत में भी नलकूप हो ताकि फसल कि सिंचाई कर सके मगर घर कि आर्थिक हालत ठीक नही होने के कारण किसान अपने खेत में चाहकर भी नलकूप नही बनवा पाता है आज के इस युग में आधुनिक मशीनों कि सहायता से नलकूपों कि खुदाई कि जाती है
सरकारी योजनाओं कि सूचि देखने के लिए यहाँ क्लिक करे:-
मगर इनका खर्चा काफी अधिक होता है जिसके कारण किसान अपने खेत में नलकूप नही खुदवा पाता है ऐसे किसानो को अब बिहार सरकार कि और से नलकूप खुदाई के लिए सहायता राशि सब्सिडी पर दी जा रही है यदि कोई किसान 70 मित्र कि गहराई तक का नलकूप खुदावा चाहता है तो उसकी खुदवाई का खर्चा 328 रूपये प्रति मित्र के हिसाब से आता है जिसके लगभग 15 हजार रूपये होते है ये 15 हजार रूपये बिहार सरकार कि और से इस योजना के जरिये किसानो को अनुदान के रूप में मिल जाते है और यदि किसान 100 मित्र कि गहराई वाला नलकूप खुदवाना चाहता है तो 597 रूपये प्रति मीटर के हिसाब से खर्चा आता है
Location | Bihar |
Update | 2020-21 |
Official Website | http://minorirrigation.bihar.gov.in/ |
Yojana Type | Only Kisan Yojana |
Yojana | Shatabdi Niji Nalkoop Yojana |
जिसकी रकम लगभग 35 हजार रूपये होती है ये राशि भी किसानों को अनुदान राशि के रूप में मिल जाती है इसके अलावा 10 हजार रूपये बिहार सरकार कि और से मित्र फिटिंग के दिए जाते है इस योजना का लाभ वही किसान ले पायेगा जिसके पास 40 डीसीमॉल से ज्यादा जमीन है किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है इसके लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर किसान को जाना होगा बिहार राज्य के अब तक 843 किसानो ने इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करवा दिया है यदि आप भी इस योजना का लाभ लेने के इन्छुक है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े
Shatabdi Niji Nalkoop Yojana का मुख्य उदेश्य क्या है?
बिहार सरकार कि और से किसानो के हित के लिए शुरु कि गई इस Shatabdi Niji Nalkoop Yojana का मूल उदेश्य है कि राज्य में ऐसे किसान जो सुखाग्रस्त क्षेत्र में रहते है झा वर्षा इतनी कम होती है कि किसान फसलों में पानी कि सिंचाई नही कर पाता है ऐसे क्षेत्रों के किसानो को इस योजना के जरिये नलकूप खुदवाने के लिए उनकी आर्थिक मदद कि जाती है क्योंकि बहुत से किसान ऐसे है जो कृषि पर निर्भर रहते है और सिखाग्र्स्त क्षेत्र में रहने के कारण उनकी आर्थिक हालत इतनी मजबूत नही होती है
कि खुद के खेत में नलकूप खुदवा पाए आज के इस समय में नलकूप कि खुदवाई के लिए बहुत सारे धन राशि का वय करना पड़ता है जो किसान के पास नही होता है और कम फसल कि पैदवार होने के कारण उसकी आर्थिक हालत भी खराब हो जाती है ऐसे किसानो को अब नलकूप खुदवाने के लिए चिंता करने कि जरूरत नही है बिहार सरकार कि और से उनके खेत में नलकूप कि खुदवाई का खर्चा उठाया जाता है ताकि किसान सुखाग्रस्त क्षेत्र में होने के बावजूद भी फसल का अधिक उत्पादन कर सके जिससे उनकी कमजोर आर्थिक स्तिथि में सुधार आ सके और राज्य के कृषि क्षेत्र को बढ़ावा मिल सके इस योजना का लाभ लेने के लिए इसमें किसान को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा
Shatabdi Niji Nalkoop Yojana के फायदे क्या क्या है?
बिहार सरकार कि इस Shatabdi Niji Nalkoop Yojana से राज्य के किसानो को होने वाले लाभ कुछ इस प्रकार है
- इस योजना में किसानो को 15 हजार रूपये से लेकर 35 हजार रूपये तक कि अनुदान राशि किसानो को नलकूप खुदवाने के लिए दी जाती है
- 10 हजार रूपये कि धन राशि मोटर फिटिंग के लिए अलग से दी जाती है
- इस योजना का लाभ बिहार राज्य के किसान हि ले सकते है
- किसान इस योजना में अपने घर बैठा हि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है
- सूखाग्रस्त क्षेत्र के किसानो को इस योजना से लाभ होने वाला है
- किसानो को फसलों का उत्पादन अधिक होगा जिससे उनकी कमजोर आर्थिक स्तिथि में सुधार आयेगा
- अब तक 843 किसान इस योजना में आवेदन कर चुके है
- किसान के पास 40 डीसीमॉल से अधिक जमीन कृषि लायक होनी चाहिए
- इस योजना का लाभ राज्य में अनुसूचित जाती को दिया जा रहा है तथा 1% कृषकों को भी दिया जायेगा
कृषि इनपुट योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए करे इन दस्तावेजों का इस्तेमाल होगा लाभ~Online Document
Shatabdi Niji Nalkoop Yojana के रजिस्ट्रेशन के लिए मुख्य दस्तावेज:-
शताब्दी निजी नलकूप योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में काम आने वाले मुख्य दस्तावेज निम्न प्रकार है
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- जमीन कि जमाबंदी
- जमीन का नक्सा
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता संख्या
- सपथ पत्र
शताब्दी निजी नलकूप योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कि विधि:-
अगर आप भी बिहार राज्य के स्थाई निवासी है और सरकार कि और से शुरु कि गई इस शताब्दी निजी नलकूप योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल में बताये गये तरीके को फोलो करना होगा जिससे आप इसमें आसानी से आवेदन कर पायेगे
- सबसे पहले आपको इस शताब्दी निजी नलकूप योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा http://minorirrigation.bihar.gov.in/
- इसके बाद आपके सामने इस योजना का मेन पृष्ठ ओपन हो जाएगा




- इस मेन पृष्ठ में आपको आवेदन करे का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने इसका दूसरा पेज ओपन हो जाएगा




- अब आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपे पूछी गई जानकारी को भरना है
- फिर आपको बताये गये दस्तावेजों को इसमें अपलोड करना है
- इसके बाद आपको इसमें केप्चर कोड दर्ज करना है और अंत में इसमें दिए गये सबमिट के बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद इसमें आपका रजिस्ट्रेशन मानी हो जाएगा
शताब्दी निजी नलकूप योजना हेल्पलाइन नंबर:-
- 0612-2215605
- 0612-2217161
- 0612-221763
- 0622-2217451
सुकन्या समृद्धि योजना जुलाई तक कर सकते है निवेश – Sukanya Samriddhi Yojana