श्रमिक कार्ड लिस्ट दिल्ली, e Shramik Card List Dilhi Kaise Dekhe, दिल्ली के मजदुर श्रमिक कार्ड कैसे बना सकते है, नाम से श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखे, Shrmik Card list Check Mobile Phone, Shrmik Card or Eshram Card, श्रमिक कार्ड लिस्ट मोबाइल से देखे,

Shramik Card List Online Check – दिल्ली श्रमिक कार्ड लिस्ट
श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए जिन श्रमिको का श्रम कार्ड बना हुआ उन सभी दिल्ली के श्रमिको कि लिस्ट अब आप ऑनलाइन चेक कर सकते है असंगठित क्षेत्र में कम करने वाले मजदूरो के लिए दिल्ली सरकार द्वारा सभी सुविधा ऑनलाइन कर दी गई है जिसमे आप ऑनलाइन अपना श्रमिक कार्ड बना सकते है BOCW Department द्वारा ऑनलाइन श्रमिक पोर्टल से अब Shrmik Card List में नाम भी चेक कर सकते है श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आपका श्रमिक कार्ड बना हुआ है या नहीं इसके बारे में जन सकते है
दिल्ही के मजदुर अपना ई श्रम कार्ड लिस्ट दिल्ली भी ऑनलाइन चेक कर सकते है इसके बारे में हमने यह सम्पूर्ण जानकारी दी है कैसे आप Dilhi Shrmik Card List व Dilhi E Shram Card List Online Check कर सकते है इसके साथ ई श्रम कार्ड के लाभ व दिल्ली श्रमिक कार्ड के क्या क्या लाभ व कैसे लाभ मिलता है
दिल्ली ई श्रमिक कार्ड लिस्ट 2022
e Shramik Card लेबर कार्ड (श्रमिक कार्ड) कि तरह केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है जिसमे असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो कार्मिको के लिए शुरू की गई योजना है इसमें श्रमिक कार्ड की तरह ही कई सरकारी योजनाओ का लाभ मिलता है Shrmik Card के तरह राज्य सरकार लाभ प्रदान करती है और e Shram Card के तहत केंद्र सरकार द्वारा लाभ प्रदान किया जाता है कोई एसे व्यक्ति जो किसी छोटे संगठन व असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी पुरुष महिला जिनकी आयु 16-59 वर्ष है वो अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते है |
श्रमिक कार्ड क्या है व इसका उद्देश्य – Shrmik Card Object
Dilhi सरकार द्वारा श्रमिक कार्ड अधिनियम 1996 के तहत शुरू किया गया है जिसमे श्रमिको को एक कार्ड दिया जाता है जिसे हम श्रमिक डायरी या लेबर कार्ड के नाम से भी जानते है इस Shrmik Card से पंजीकर्त मजदुर कुछ अंशदान जमा करवाकर अपना Shrmik Card प्राप्त कर सकते है श्रमिक कार्ड योजना जो भवन निर्माण, कुआ खोदने वाले लुहार कुम्हार आदि जिनकी आय 15000रु तक है और अस्थाई नौकरी करते है वो अपना श्रमिक कार्ड बनवा सकते है |
दिल्ली श्रमिक कार्ड के कई तरह के लाभ होते है जैसे श्रमिको के बच्चो को छात्रव्रत्ति, महिला श्रमिको को प्रसव के लिए अनुदान , मजदूरो को टूलकिट के लिए सहायता , स्वास्थ्य से जुडी सहायता, राशन को खाद्य सुरक्षा में जोड़ना पेंशन आदि का लाभ मिलता है इसी श्रमिक ऑनलाइन स्वय पंजीयन भी कर सकते है जिन श्रमिको का Shrmik Card बना हुआ है वो ऑनलाइन अपने मोबाइल के जरीय अपना नाम श्रमिक कार्ड सूचि में चेक कर सकते है |
दिल्ली श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखे – Shrmik Card List Check in Name
shrmik Card List में नाम चेक करने के लिए दिल्ली में क्या प्रोसेस है इसके बारे यहा आपको स्टेप by स्टेप जानकारी दी गई है कैसे आप पता कर सकते है की आपका श्रमिक कार्ड बना हुआ है या नहीं अगर आपका श्रमिक कार्ड बना हुआ है तो आप किन किन योजना का लाभ ले सकते है आदि जानकारी देखे
- सबसे पहले आपको edistrict.delhigovt.nic.in ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद आपके सामने होम पेज ऑपन होगा
- इसमें आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा
- जिसके बाद login करना है

- अगर आपके पास पहले User Lign Id Password है login करे
- इसके बाद आपको सर्च करना है BOCW

- अब आपके सामने BOCW Registred Worker का ऑप्शन आयगा क्लिक करना है
- फिर आपको अपने श्रमिक कार्ड नंबर दर्ज करना है
- अगर आप एरिया वाइज लिस्ट देखनी है तो ऑप्शन सेलेक्ट करे
- फिर अपना एरिया सेलेक्ट करे
- सर्च करे और लिस्ट में अपना नाम चेक करे
Dilhi e Shram Card List kaise dekhe
- सबसे पहले आपको eshram.gov.in वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद आपके सामने इस तरह का होम पेज ऑपन होगा
- जो यहा इंगे में देख सकते है

- होम पर मेनू पर क्लिक करे
- जिसके बाद आपको DASHBOARD पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने एक डैशबोर्ड की तरह पेज ऑपन होगा
- इसमें आपको सबसे पहले अपना राज्य Dilhi सेलेक्ट कर करना है
- जिसके बाद अन्य जानकारी सेलेक्ट करे

- यहा आप अपना क्षेत्र सेलेक्ट करे
- इसके बाद आपके सामने ई श्रम कार्ड लिस्ट दिल्ली ऑपन हो जायगी
- इसी तरह आप Dilhi eshram card list online check कर सकते है
दिल्ली श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करे
अपना स्वय का श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने की आसान प्रोसेस जानने के लिए यहा देखे जिससे दिल्ली के पंजीयन किए गए श्रमिक कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड किए जा सकते है यह वो श्रमिक कार्ड ही डाउनलोड कर सकते है जिन्हें डिपार्टमेंट द्वारा अप्प्रूवल कर दिया गया है |
- सबसे पहले आपको edistrict.delhigovt.nic.in पर जाना है
- इसके बाद आपको Print/Download के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ऑपन

- इस पेज में आने के बाद सबसे पहले आपको डिपार्टमेंट सेलेक्ट करना है
- इसके बाद आपको Applied For Select करे
- इसके बाद एप्लीकेशन नंबर दर्ज करे
- अन्य जनकारी दर्ज करे Continue पर क्लिक करे
- अब आपके सामने एक PDF file ऑपन होगी
- इसके बाद file डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते है
- इसी तरह आप अपने श्रमिक कार्ड को डाउनलोड कर सकते है
दिल्ली श्रमिक कार्ड के लाभ – Shrmik Card Benefites
- Sewing Machine Assistance Scheme
- Bicycle support plan
- Mukhyamantri Ojar Sahayata Yojana
- Death Financial Assistance Scheme in Vishwakarma
- Navanihal Scholarship Scheme
- Marriage Assistance Scheme
- Sister Maternity Plan
- CM Bandak Nirman Mazdoor Rehabilitation Scheme
- Medical Assistance Scheme
- Disability Assistance Scheme
- Labor Pension Scheme
- Insurance policy premium payment assistance plan
Dilli श्रमिक कार्ड कैसे बनाए
दिल्ली के मजदुर अब ऑनलाइन अपना श्रमिक कार्ड बना सकते है इसके लिए श्रमिको को अपने मोबाइल से रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा भी उपलब्ध है जिसमे आपको आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता भी होती है जिसके बाद आपको दस्तावेज्की फोटो खींचकर ऑनलाइन अपलोड करनी होती है इसके लिए सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है होगा जिसके बाद आप अपना श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीयन कर कार्ड बना सकते है
- सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है
- इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज लगाए
- और ऑनलाइन edistrict.delhigovt.nic.in पोर्टल को पहले पंजियांक अरे
- इसके बाद सर्विस पर जाकर डिपार्टमेंट में BOCW सेलेक्ट करे
- फिर आपको अप्लाई का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करे
- आवेदन फॉर्म ऑपन हो जायगा जिसे भरकर आप दिल्ली श्रमिक कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है
Download Original Voter ID Card |
गाय भैंस लोन योजना पंजीयन |
प्रधानमंत्री सॉलर पैनल योजना फॉर्म |
आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे PDF |
FQA Dilhi Shrmik Card List
Q-1. श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देख
Ans- सबसे पहले edistrict.delhigovt.nic.in वेबसाइट पर जाए इसके बाद रजिस्ट्रेशन और login करे फिर आपको डिपार्टमेंट सील्क्ट करना होता है जिसके बाद अपने श्रमिक कार्ड नंबर से या एरिया वाइज लिस्ट चेक कर सकते है
Q-2. Dilli Shrmik Card List मोबाइल से कैसे देखे
Ans – सबसे पहले मोबाइल से सर्च करे editric portel Dilhi इसके बाद वेबसाइट पर जाए जहा रजिस्ट्रेशन व login कर BOCW Deparment पर जाए पंजीयन Worker डिटेल पर क्लिक करे इसके बाद नया पेज ऑपन जिसमे आप मोबाइल से लिस्ट देखे |
Q-3. shrmik card list में किन श्रमिको के नाम सामिल है
Ans- श्रमिक कार्ड लिस्ट दिल्ली में इसे श्रमिको के नाम सामिल होते है जिनका श्रमिक कार्ड बना होता है जिन्होंने अपना पंजीयन किया होता है उनका नाम श्रमिक कार्ड लिस्ट सामिल होता है
Q-4.- Shrmik Card बनाने के लिए आयु
Ans- दिल्ली श्रमिक कार्ड बनाने के लिए 18 से 59 वर्ष आयु के श्रमिक अपना श्रमिक कार्ड बना सकते है इसके अलावा ई श्रम कार्ड के लिए 16-59 वर्ष के श्रमिक अपना e shram card बनवा सकते है
Q-5 . श्रमिक कार्ड लिस्ट और ई श्रम कार्ड लिस्ट में क्या अंतर है
Ans- Shrmik Card List में उन श्रमिको का नाम श्रमिक होता है जिन्होंने राज्य सरकार द्वारा पंजीक्रत श्रमिको के नाम श्रमिक car लिस्ट में सामिल है होते है और केंद्र सरकार द्वारा जारी लिस्ट में ई श्रम कार्ड लिस्ट होती है जिसमे ई श्रम कार्ड पंजीयन कर्ता अपना नाम चेक कर सकते है