Shramik Chhatrwarti Yojana 2023 : श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति फॉर्म शुरू एसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Shramik Chhatrwarti Yojana 2023, Shramik Card Scholarship up to Rs.25000, श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति 25000 रु, श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति कैसे मिलती है, कक्षा 5 पास करने से लेकर 12th तक व डिग्री डिप्लोमा आदि के लिए श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति प्रदान की जाती BOCW विभाग द्वारा श्रमिको के बच्चो को शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करता है जिसके लिए प्रति वर्ष BOCW विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किए जाते है जिन छात्र छात्राओं ने कक्षा 5 से लेकर 12वीं तक पास की है वह Shrmik Card Chhatrwrati Yojana के लिए आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है |

श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति फॉर्म शुरू एसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
श्रमिको के बच्चो को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा श्रमिको के बच्चो को Chhatrwarti Yojana का लाभ दिया जाता है जिसमे कक्षा 6 से 12वीं कक्षा तक व डिग्री डिप्लोमा करने वाले श्रमिको के बच्चो छात्रवृत्ति दी जाती है सरकार का उद्देश्य श्रमिको के बच्चो की पढाई में किसी भी तरह की कम ना रहे और श्रमिको के बच्चे भी अपना भविष्य बना सके अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके और श्रमिको पर आर्थिक जोर ना पड़े इसके लिए सरकार हर साल श्रमिक छात्रवृत्ति योजना में आवेदन आमंत्रित करती है व पात्र पाए जाने वाले श्रमिको के बच्चो के बैंक खाते में छात्रवृत्ति दी जाती है Shramik Chhatrwarti Yojana के लिए प्रति वर्ष आवेदन करके योजना का लाभ लिया जा सकता है तो चलिए जानते है कोन श्रमिक छात्रवृत्ति योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है छात्रवृत्ति पात्रता, दस्तावेज , आवेदन फॉर्म आदि
श्रमिक छात्रवृत्ति योजना का आवेदन करने के जब आवेदन अप्प्रूव हो जाता है उसके बाद लाभार्थी के बैंक खाते में छात्रवृत्ति का पैसा भेजा जाता है Shrmik Scholarship के लिए यहा दी गई A to Z जानकारी को पढ़े -
Shramik Chhatrwarti Yojana Benefites - श्रमिक छात्रवृत्ति योजना के लाभ
श्रमिक छात्रवृत्ति योजना में कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक छात्रवृत्ति दी जाती है इसमें कक्षा 6 में शुरू होती है 8000 रुपये से और यह 25000 रु तक छात्र वृत्ति मिलती है जो मं प्रकार है
- कक्षा 6 वीं से 8 वीं तक 8000 रुपये
- कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक 9000 रुपये
- आईटीआई के छात्र 9000
- डिप्लोमा छात्र 10000 रुपये
- स्नातक (जनरल) छात्र 13000 रुपये
- स्नातक (व्यावसायिक) छात्र छात्र 18000 रुपये
- पोस्ट ग्रेजुएशन (जनरल) छात्र 15000 रुपये
- पोस्ट ग्रेजुएशन (प्रोफेशनल) छात्र छात्र 23000 रुपये
श्रमिक छात्रवृत्ति योजना पात्रता - Shramik Scholarship Scheme Eligibility
- 1. बोर्ड में लाभार्थी के रूप में पंजीकृत निर्माण श्रमिक हैं -
- 2. लाभार्थी के पुत्र/पुत्री/पत्नी ही शिक्षा सहायता (छात्रवृत्ति) योजना के पात्र होंगे। लाभार्थी के अधिकतम दो बच्चे अथवा केवल एक संतान व पत्नी छात्रवृत्ति के पात्र होंगे, परन्तु यदि पति-पत्नी दोनों पंजीकृत लाभार्थी हैं तो पति-पत्नी के अधिकतम दो बच्चे छात्रवृत्ति के पात्र होंगे। लेकिन मेधावी छात्रों को नकद पुरस्कार की कोई सीमा नहीं होगी।
- -4 केंद्र/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी सरकारी या निजी स्कूल या कॉलेज में कक्षा 6 से स्नातकोत्तर स्तर तक नियमित रूप से अध्ययनरत हो। या
- -5 राज्य में संचालित शासकीय अथवा मान्यता प्राप्त निजी आई.टी.आई. एवं पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों में नियमित रूप से अध्ययनरत हो।
- -6 मेधावी छात्रों को नकद पुरस्कार पाने के लिए कक्षा 8वीं से 12वीं की परीक्षा 7% अंक या समकक्ष ग्रेड के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षा (मेडिकल, इंजीनियरिंग या अन्य व्यावसायिक परीक्षा सहित) में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त/उत्तीर्ण होना चाहिए।
- -7 हितग्राही की पत्नी को छात्रवृत्ति की पात्रता हेतु उसकी आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा शिक्षण संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत हो।
- -8 किसी भी वर्ष की छात्रवृत्ति संबंधित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही दी जाएगी।
- -9 ग्रीष्मावकाश के उपरान्त शैक्षणिक/प्रशिक्षण संस्थान खुलने पर अगली कक्षा में प्रवेश प्राप्त करने पर ही छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति के पात्र होंगे। लेकिन 12वीं कक्षा की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण करने, डिप्लोमा, स्नातक या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की स्थिति में अगली कक्षा में प्रवेश लेने की आवश्यकता नहीं होगी।
- -10 अधिनियम की धारा 17 एवं नियमावली, 2009 के नियम 45 के प्रावधानों के अनुसार एक वर्ष की अवधि तक लगातार अंशदान जमा नहीं करने वाले हितग्राही लाभार्थी नहीं रहेंगे, अत: पुत्र/पुत्री ऐसे अंशदान जमा करने में चूक करने वाले निर्माण श्रमिक की पत्नी को योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति देय नहीं होगी। ,
आवश्यक दस्तावेज श्रमिक छात्रवृत्ति योजना रजिस्ट्रेशन - Required Documents Labor Scholarship Scheme Registration
- जिस कक्षा के लिए छात्रवृत्ति आवेदन किया जा रहा है उस उसका मार्कशीट कॉपी
- आधार कार्ड
- श्रमिक कार्ड (लेबर डायरी)
- राशन कार्ड
- बैंक खाता पास ब्बोक
- मोबाइल नंबर
- पास पोर्ट फोटो
- भरा हुआ फॉर्म
श्रमिक छात्रवृत्ति योजना का आवेदन कैसे करे - Online Apply Shrmik Card Chhatrwartti
- सबसे पहले आपको BOCW Department वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद आपको Scheme पर क्लिक करना है इसके बाद Apply / registration पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म ओपने हो जायगा जिसमे आपको सभी जानकारी सही सही भरनी है
- जानकारी भरने के बाद आप फॉर्म में सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट करे
- इसी तरह से आपको श्रमिक कार्ड छात्व्रात्ति योजना के लिए आवेदन करना होगा
आपको बता दे श्रमिक छात्र वृत्ति के लिए हर राज्य के लिए अलग अलग तरह से आवेदन किए जाते है इसी लिए आपको अपने राज्य की BOCW वेबसाइट पर जाना है जिसके बाद आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है व फॉर्म डाउनलोड करना है
FQAs - Shramik Chhatrwarti Yojana 2023
Q:- श्रमिक कार्ड छात्र वृत्ति योजना क्या है?
Ans:- मजदूरो के बच्चो को आर्थिक मदद करने के लिए है प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा श्रमिको के कक्षा 6 से 12वीं तक छात्रो को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है
Q:- लेबर कार्ड स्कॉलरशिप राजस्थान कैसे चेक करें?
Ans: राजस्थान के श्रमिक श्रम विभाग की वेबसाइट https://labour.rajasthan.gov.in/ कार्ड के होम पेज में “वेरिफाई रजिस्ट्रेशन नं../लाइसेंस नं./आवेदन स्थिति” के खाली बॉक्स में अपना आवेदन क्रमांक दर्ज कर सकते हैं। स्कॉलरशिप चेक कर सकते हैं।
Q:- राजस्थान में लेबर कार्ड से कितनी छात्रवृत्ति मिलती है?
Ans:- राजस्थान में मजदूरों के बच्चे अच्छे से पढ़ाई करें इसके लिए श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना में 8000 रुपये से लेकर 35000 रुपये तक की छात्रवृत्ति दी जाती है जिसमें कक्षा 6 से स्नातकोत्तर तक का कोर्स करने की सुविधा मिलती है.
Q:- श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Ans:- आप राजस्थान श्रम विभाग के अधिकारिक पोर्टल पर श्रम विभाग योजना के ओपनिंग में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिंक पर जाकर लेबर कार्ड से छात्रवृति प्राप्त करने का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।