श्रमिक कार्ड के फायदे राजस्थान, श्रमिक कार्ड कैसे बनाए Rajasthan Shrmik Card Kaise banay
राजस्थान श्रमिक कार्ड के फायदे, श्रमिक कार्ड कैसे बनाए, Shrmik Card Apply Rajasthan, Rajasthan Shrmik Card Apply, राजस्थान श्रमिक कार्ड के फायदे , राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे बनाए, श्रमिक कार्ड कि सम्पूर्ण जानकारी, LDMS Labour Card, श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे, Rajasthan LDMS Department, BOCW REgistration Rajasthan,

श्रमिक कार्ड के फायदे राजस्थान - Rajasthan Shrmik Card Kaise banay
Rajasthan LDMS Department द्वारा श्रमिक पंजीकरण होता है जिसके बाद श्रमिको को कई तरह की योजनाओ का लाभ प्रदान किया जाता है इसमें मुख्यत 8 योजनाए सामिल है जैसे छात्रवृत्ति, शुभ ह्स्क्ति योजना, श्रमिक सुलभ आवास योजना, टूल किट सहायता योजना आदि विभिन्न योजनाओ का लाभ Shrmik Card के तहत लाभार्थियों को दिया जाता है राजस्थान श्रमिक कार्ड – मजदूरों को लाभ देने के लिए राजस्थान सरकार ने एलडीएमएस (LDMS) विभाग स्थापित किया है यह विभाग असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को कई तरीके के फायदे देता है जो योजना के तहत जिन मजदूरों के पास श्रमिक कार्ड बना है उन्हें मिलता है
अगर आप नहीं जानते राजस्थान श्रमिक कार्ड के क्या-क्या फायदे हैं और इन फायदों को आप किस तरीके से प्राप्त कर सकते हैं तो इस आर्टिकल में हम राजस्थान श्रमिक कार्ड के संपूर्ण फायदे व फायदों के लिए किस तरीके से श्रमिक आवेदन कर सकता है आदी जानकारी जानेंगे आइए जानते हैं राजस्थान श्रमिक कार्ड क्या फायदा कैसे लें
राजस्थान श्रमिक कार्ड के बारे में About Rajasthan Shrmik Card
shrmik card Rajasthan – राजस्थान LDMS (Labour Department Manegment System) विभाग द्वारा मजदूरो को दिया जाने वाला मजदुर कार्ड होता है यह कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो को दिया है जैसे भवन निर्माण का कार्य करने वाले मजदुर, सड़क निर्माण का कार्य करने वाले मजदुर, कुम्हार लुहार , नाई , लकड़ी चीरने का काम करने वाले मजदुर आदि कई तरह के मजदुर श्रमिक कार्ड प्राप्त कर सकते है श्रमिक कार्ड के लिए पंजीयन करवाना होता है जो 5 वर्ष के लिए किया जाता है जिसके बाद श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण करवाना होता है |
इस आर्टिकल में हम जानेगे कैसे आप राजस्थान श्रमिक कार्ड बनवा सकते है श्रमिक कार्ड के क्या क्या फायदे आप ले सकते है व कैसे ले सकते है आवेदन फॉर्म आदि सम्पूर्ण जानकारी के बारे में |
Benefites Shrmik Card Rajasthan राजस्थान श्रमिक कार्ड के लाभ
राजस्थान श्रमिक कार्ड से कई तरह के लाभ मिलते है जैसे शुभ शक्ति योजना में मजदुर कि 2 बेटियों कि शादी पर 55-55 हजार रु सहायता राशी आवास बनाने के लिए लाभ बच्चो की पढाई के लिए छात्रवृत्ति आदि कई तरह के लाभ |
- प्रसूति सहायता योजना – लाभ ,,मजदुर महिला या मजद्य्र की पत्नी को दो प्रसव पर 16000-16000 हजार रु सहायता राशी दी जाती है
- राजस्थान श्रमिक टूलकिट योजना – लाभ मजदुर को टूलकिट खरीदने के लिए 2000रु सहायता राशी दी जाती है
- श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना – लाभ मजदुर के बच्चो को कक्षा 6 से डिग्री डिप्लोमा तक प्रति वर्ष छात्रवृत्ति दी जाती है
- सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना – लाभ इस योजना में १ लाख तक रु की सहायता राशी व म्रत्यु होने पर 3 लाख रु सहायता राशी दी जाती है
- राजस्थान निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना लाभ – फ्री में जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना का लाभ दिया जाता है
- राजस्थान दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना – इस योजना में श्रमिक की मर्त्यु होने पर 5 लाख स्थाई पूर्ण अपंगता होने पर 3 लाख रु अपंगता होने पर 1 लाख रु घायल होने पर 20 हजार रु साधरण रूप से घायल होने पर 5 हजार रु आदि
- राजस्थान निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना – घर बनाने के लिए 1.50 लाख रु की सहायता राशी
श्रमिक कार्ड कितने प्रकार के होते है – Type of Shrmik Card
shrmik card का कोई प्रकार नहीं होता है राजस्थान में श्रमिक कार्ड को मजदुर कार्ड व लेबर कार्ड के नाम से भी जाना जाता है पर यह एक दस्तावेज होता है जिसके अलग अलग नाम है जैसे मजदुर कार्ड लेबर कार्ड श्रमिक कार्ड जो राजस्थान के लेबर विभाग द्वारा जरी किया जाता है इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होता है जिसके बाद मजदुर को एक कार्ड दिया जाता है जिसे हम श्रमिक कार्ड कहते है |
राजस्थान श्रमिक कार्ड कि फीस कितनी लगती है
RAJASTHAN Shrmik Card Fees – श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए 120रु फीस लगती है जो ऑनलाइन जमा करवानी होती है इसके साथ श्रमिक कार्ड प्रिंट करने के 11 से 15 रु फीस लगती है





राजस्थान श्रमिक कार्ड कोन बनवा सकता है
राजस्थान का कोई भी मजदुर को असंगठित क्षेत्र में काम करता है श्रमिक कार्ड बनवा सकता है इसके लिए आप निम्न पात्रता देख सकते है
- मजदुर की वार्षिक आय 1.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिय
- आवेदक असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला मजदुर होना चाहिय
- आवेदन ऑनलाइन किया जायगा |
- आवेदक का बैंक खाता होना चाहिय
Rajasthan Shrmik Card Applu Documment राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए दस्तावेज
राजस्थान श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आपको निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होती है जो आप यहा देख सकते है
- बैंक खाता पास बुक
- आय प्रमाण पत्र
- आवेदन फॉर्म
- पास पोर्ट साइज़ फोटो
- ठेकेदार के हस्ताक्षर किया गया प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- जॉब कार्ड अगर बना हो तो
- 100 दिन कार्य करने का विवरण
- इन दस्तावेज के साथ राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है
राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे Apply Rajasthan shrmik card
राजस्थान श्रमिक कार्ड ऑनलाइन बनाया जाता है व ऑनलाइन ही नाविनिकर्ण किया जाता है आप किसी भी Emitra से या फिर स्वय भी आवेदन कर अपना श्रमिक कार्ड बनवा सकते है इसके लिए हम आपको यहा लिंक दे रहे है जहा जाकर आप सम्पूर्ण आवेदन प्रोसेस देख सकते है विडियो के साथ कैसे आवेदन करना है कोनसा फॉर्म डाउनलोड करना है आदि जानकारी के लिए आप यहा क्लिक कर देखे Rajasthan Shrmik Card Apply Online
राजस्थान श्रमिक कार्ड से जुड़े सवाल जबाब
Q- श्रमिक कार्ड क्या है?
Ans - श्रमिक कार्ड मजदूरी करने वाले मजदूरो को दिया जाने वाला कार्ड होता है जो भवन निर्माण , सड़क निर्माण व अन्य मजदूरी से सम्बन्धित कार्य करते है
Q- श्रमिक कार्ड कितने रुपए में बनता है?
Ans- राजस्थान श्रमिक कार्ड 120 रु में बनता है जो 5 साल के लिए पंजीयन किया जाता है जिसके बाद फिर से नवीनीकरण करवाना होता है
Q- राजस्थान श्रमिक कार्ड कि वैद्यता कितनी होती है
Ans- श्रमिक कार्ड को एक बार बनाने के लिए हर 5 वर्ष बाद नवीनीकरण करवाना होता है राजस्थान श्रमिक कार्ड की वैद्यता 5 वर्ष की होती है
Q- श्रमिक कार्ड में कौन-कौन सी योजनाएं
Ans- श्रमिक कार्ड में 8 से 10 योजनाएं हैं जिसमें शुभ शक्ति योजना प्रसूति सहायता योजना राजस्थान श्रमिक कार्ड टूलकिट योजना श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना राजस्थान निर्माण श्रमिक जीवन भविष्य सुरक्षा योजना निर्माण श्रमिक दुर्घटना मृत्यु योजना और सुलभ आवास योजना
श्रमिक कार्ड चेक कैसे करें - how to check labor card
राजस्थान श्रमिक कार्ड चेक करने के लिए आपको सबसे पहले एलडीएमएस की यानी लेबर कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके बाद वहां आपको श्रमिक कार्ड नंबर दर्ज कर अपना सर में कार्ड चेक करना होगा इसके अलावा आप जन सूचना पोर्टल के माध्यम से भी ग्राम पंचायत वाइज श्रमिक कार्ड सूची देख सकता है आज के इस आर्टिकल में हमने बताया है राजस्थान श्रमिक कार्ड के फायदे आशा है हमारी ओर से बताई गई जानकारी आपको पसंद आई है यदि आपको जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे आगे शेयर करें आगे भी हम आपको ऐसे ही नई नई जानकारी श्रमिक कार्ड से जुड़ी नए-नए आर्टिकल के माध्यम से बताते रहेंगे यदि आप श्रमिक कार्ड से जुड़ी किसी भी जानकारी को जानना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर सवाल पूछ सकते हैं






